इन्दौर-दिनांक
16 नवम्बर 2015-पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपराधों एवं अपराधियों
पर नियत्रंण हेतु, विभिन्न प्रकरणों में फरार चल रहे
ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु, क्राईम
ब्रांच को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में क्राईम ब्रांच के
अति. पुलिस अधीक्षकद्वय श्री देवेन्द्र पाटीदार एव श्री विनय प्रकाश पॉल द्वारा
टीमों का गठन कर, आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक
दिशा निर्देश दिये गये।
इस
दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पुलिस थाना
एरोड्रम के अप. क्रं 653/15 धारा 399, 402, 212
भादवि, 25,27 आर्म्स एक्ट एवं 51-क
वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के प्रकरण का फरार ईनामी आरोपी रिंकू वर्मा पिता
ओमप्रकाश वर्मा (37) निवासी गणेशपुरी खजराना इन्दौर, आज
सफेद एक्सयूवी कार से हरदा से मनावर रोड़ के रास्ते अपने रिश्तेदार के यहां महूं
जाने वाला है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईमब्रांच
एवं पुलिस थाना एरोड्रम की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर, देवगुराड़िया
चौराहा बायपास रोड़ पंजाबी ढाबे के पास से, ईनामी
बदमाश रिंकू वर्मा एवं उसके साथी योगेन्द्र उर्फ पप्पू पिता अमरसिंह (32) निवासी
गणराज नगर को पकड़ा गया।
आरोपी
रिंकू वर्मा ने पूछताछ में बताया कि अनिल पाटीदार को पैसो की कमी हो रही थी, इसलिये
गोलू के माध्यम से उसने शूटरो की व्यवस्था की थी। रिंकू ने बताया कि वह रियल
इस्टेट का काम करता है तथा रेत के व्यापार में अपना दबदबा कायम कर, सस्ती
दरों पर रेत खरीदना चाहता था, इसके लिये होशंगाबाद क्षेत्र के एक बड़े
व्यापारी को दबाकर, रेत व्यापार में अपनी धाक जमाना चाहता
था, जिसके लिये वह शूटरो के माध्यम से एक रेत
व्यापारी की हत्या करवाना चाहता था। ज्ञातव्य है कि पूर्व में थाना एरोड्रम के इसी
प्रकरण में सुपारी किलर गोलू एवं अनिल पाटीदार को पकड़ा जा चुका है, जिसमें
आरोपी रिंकू फरार चल रहा था। होशंगाबाद जिले के बाबई थाना क्षेत्रान्तर्गत माह
सितम्बर में नीतेश कंजर का मर्डर सुपारी किलर द्वारा कमल चौहान ने करवाया था, इसलिये
रिंकू वर्मा भी इन्ही शूटरों के माध्यम से रेत व्यापारी की हत्या करवाना चाहरहा था, जिसे
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। अपनी फरारी के दौरान रिंकू अपने आप को छिपाने
के लिये टूरिस्ट बनकर यहां-वहां घूमता रहा । रिंकू ने बताया कि वह फरारी के दौरान
दमनद्वीव ,माउण्ट आबू, कान्हा-किसली, नासिक
आदि स्थानों पर घूमता रहा । आज कान्हा-किसली से हरदा के रास्ते मनावर रोड़ होते
हुये महूं अपने रिश्तेदारों के यहां जा रहा था तो पुलिस ने पकड़ लिया। रिंकू के
साथी पप्पू उर्फ योगेन्द्र ने पूछताछ में बताया कि वह मूलतः ड्रायवर है तथा 10-12
दिनों से पैसों के लालच में रिंकू के साथ में घूम रहा है। रिंकू वर्मा के पकड़े
जाने की सूचना होशंगाबाद पुलिस को भी दे दी गई है। रिंकू वर्मा एक शातिर बदमाश है, जिस
पर करीब एक दर्जन आपराधिक मामले इंदौर शहर में पंजीबद्व है। आरोपियों के विरूद्ध
वैधानिक कार्यवाही कर, विस्तृत पूछताछ जारी है, जिनसे
और भी सनसनीखेज मामलों का खुलासा होने की संभावना है।
उक्त
आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, क्राईम
ब्रांच इन्दौर एवं पुलिस थाना एरोड्रम की टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान
रहा।
No comments:
Post a Comment