Monday, November 16, 2015

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 147 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 16 नवम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 नवम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 39 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

02 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 16 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 नवम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती वारन्टी, 11 गिरफ्तारी तथा 79 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 16 नवम्बर2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 नवम्बर 2015 को 07 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 79 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ खेलते हुये मिले 10 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 16 नवम्बर 2015-पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 14 नवम्बर 2015 को 22.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बीमा नगर कम्यूटीहल के साईड से दीवाल की आड में इंदौर से ताश-पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, कन्हैया पिता श्रवण कुमार, मुकेश पिता नन्हे सिंह चौहान, बल्लू पिता ब्रजेश ठाकुर, अमरजीत पिता संतोष िसह, विजय पिता राधे शर्मा, सुनील पिता श्याम सिंह, विक्रांत पिता अशोक जैन, वीरेन्द्र पिता माधव ठाकुर तथा आशीष पिता मोतीलाल देशपाण्डे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 28 हजार 500 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 16 नवम्बर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 नवम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 108 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

42 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 16 नवम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 नवम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 42 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 फरारी, 16 गैर जमानती वारन्टी, 26 गिरफ्तारी तथा 83 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 16 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 नवम्बर 2015 को02 फरारी, 16 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 83 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 नवम्बर 2015-पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 15 नवम्बर 2015 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडगौंदा थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते/बेचत मिलें, ग्राम जामन्या बडगौदा निवासी सुरेश पिता अम्बाराम भील तथा ग्राम बटलाय थाना महेश्वर हाल मु. गंभीर नदी निवासी रामप्रसाद पिता कन्हैयालाल भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 15 नवम्बर 2015 को, देपालपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते/बेचत मिलीं, ग्राम सातेर निवासी भारत पिता भागीरथ बलाई तथा ग्राम खांडिया निवासी धमेन्द्र पिता भाव सिंह चावडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 41 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 15 नवम्बर 2015 को 22.30 बजे, बाडी मोहल्ला आरोपी का बाडा से अवैध शराब ले जाते/बेचत मिलें,यही के रहने वाले गोलू उर्फ लखन पिता नानू राम चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 15 हजार रूपयें कीमत की 75 लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 15 नवम्बर 2015 को 14.45 बजे, ग्राम मुरादपुरा से अवैध शराब ले जाते/बेचत मिली, यही के रहने वाले सुनील पिता राधेश्याम प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 13 बाटल बीयर जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 नवम्बर 2015-पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 15 नवम्बर 2015 को 01.30 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, भवानी नगर चौराहा हनुमान मंदिर के सामने इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 169 न्यू चित्रानगर वेलोसिटी टाकिज के पीछे खजराना निवासी विजय पिता बहादुर सिंह राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 15 नवम्बर 2015 को 16.45 बजे, भूतेश्वर मुक्ती पंचकुडया रोड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुएमिलें, 402 इन्द्रानगर इंदौर निवासी लखन उर्फ योगेश पिता अनिल हाण्डे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।  

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment