Tuesday, June 16, 2020

· नकली नोट बनाने वाली गैंग का फरार आरोपी व 20 हजार रुपये का इनामी रमजान मंसूर को किया गया गिरफ्तार



·        आरोपी के कब्जे से 2000 रुपये के 78 नकली नोट कुल 1 लाख 56 हजार रुपये , एक कोंपैक कंपनी का लेपटाप व एक एचपी कंपनी का प्रिंटर किया गया जप्त।
·        आरोपीगण के अन्य साथी फिरोज , अकरम , गोलू उर्फ शहजाद , फिरोज तथा नकली नोट छापने के लिये जगह देने वाला महिन्द्रा टाकीज का मालिक निमेष जैन पूर्व मे हो चूके हैं गिरफ्तार।
·        पूर्व मे अन्य आरोपीगण से किये गये थे करीब 21 लाख 22 हजार रुपये एवं नकली नोट छापने के लिये इस्तेमाल करने वाला पी सी  , प्रिंटर , पेपर कटर , केमिकल , डिकोटिंग पेंट व इंक , हायड्रोलिक जैक ,कटिंग प्लाटर व अन्य सामग्री हुई है बरामद।
·        जिला इंदौर मे विगत दस वर्षों मे नकली नोट की तस्करी के संबंध मे कुल 19 अपराध पंजीबध्द हुये हैं जिसमे से अब तक की सबसे बडी राशि की हुई बरामदगी।
·        अब तक आरोपीगण से कुल करीब 23 लाख रुपये के नकली नोट किये जा चुके हैं जप्त।

इंदौर- दिनांक 16 जून 2020- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन श्रीमान विवेक शर्मा इन्दौर व्दारा इन्दौर तथा झोन के समस्त  जिलो में नकली नोट बनाने व चलाने वाले तस्करों पर अंकुश लगाने तथा उनकी धरपकड करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के व्दारा इन्दौर शहर मे सक्रिय नकली नोट बनाकर प्रचलित करने वाले गिरोह के संबंध मे आसूचना संकलित कर कार्यवाही करने हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। बाद पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री राजेश दंडोतिया व्दारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच आलोक शर्मा एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच के नेतृत्व मे टीम का गठन कर नकली नोट गिरोह की धरपकड करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।

                दिनांक 18/3/2020 को थाना क्राईम ब्राँच एवं किशनगंज थाना प्रभारी श्री शशिकांत चौरसिया की टीम को सूचना मिली थी की अकरम , गोलू उर्फ शहजाद , फिरोज नामक व्यक्ति नकली नोट बनाकर बाजार मे खपा रहे हैं जो की इन्दौर मानपुर फोरलेन रोड पर राजपूत ढाबे के आगे टोल नाके तरफ नकली नोट की बडी खेप की सप्लाय करने के लिये खडे है। सूचना पर क्राईम ब्रांच व थाना किशनगंज की टीम व्दारा तत्काल संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना से ज्ञात मौके पर पहुंचकर तलाश की तो मुताबिक सूचना के तीन व्यक्ती खडे दिखे एक व्यक्ती के हाथ मे काले रंग का बैग था तथा दो अन्य व्यक्ती हाथ मे पोलिथिन लिये थे जिन्हे घेराबंदी कर पकडा तथा नाम पता पूछा तो अपना अपना नाम (1) फिरोज पिता अजीज खान उम्र 38 साल नि.पंचायती बाडी थाना राजपूर जिला बडवानी (2)अकरम पिता रमजान मंसूरी उम्र 25 साल नि.ग्राम ओझर नांगलवाली बडवानी एवं (3) गोलू उर्फ शहजाद अली पिता रफीक अली उम्र 35 साल नि. ग्राम ओझर नांगलवाडी थाना जिला बडवानी का होना बताये जिनसे सख्ती से पूछताछ करने पर उनके व्दारा बताया गया की वह यहाँ पर नकली नोट की बडी खेप सप्लाय करने के लिये आये थे। आरोपी फिरोज के हाथ मे मौजूद पोलिथिन की तलाशी लेने पर उसके पास से 2000 रुपये के नोट की 6 गड्डी (कुल 600 नोट) मिली जिसमे कुल 12,00,000(12 लाख रुपये) मिले, आरोपी अकरम पिता रमजान के हाथ मे मौजूद काले रंग के बैग की तलाशी लेने पर 500 रुपये के नोट की 13 गड्डी (कुल 1325 नोट) जिसमे कुल 6,62,500 (छ लाख बासट हजार पांच सौ रुपये ) के नोट मिले तथा आरोपी गोलू उर्फ शहजाद के पास मौजूद पोलिथिन की तलाशी लेने पर 200 रुपये के नोटो की 07 गड्डी (जिसमे कुल 701 नोट) 1,40,200 रुपये मिले तीनो आरोपीगण के पास से कुल 20,02,700(बीस लाख दो हजार सात सौ रुपये) रुपये के नोट मिले जिनकी आरबीआई गाईड लाईन के मुताबिक गुणवत्ता की परख करने पर पाया गया की उक्त सभी नोट उच्च गुणवत्ता के नकली नोट हैं ।              आरोपीगण का कृत्य धारा 489, 489 बी , 489 सी व 120 बी भादवि से दंडनीय होने से आरोपीगण के कब्जे से कुल 20,02,700(बीस लाख दो हजार सात सौ रुपये) रुपये के नकली नोट विधिवत् जप्त किये गये तथा आरोपीगण को उक्त अपराध मे विधिवत् गिरफ्तार कर किशनगंज थाने लाया गया तथा आरोपीगण के विरुध्द अपराध क्रमाँक 192/2020 धारा 489, 489 बी , 489 सी व 120 बी भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया था।

                दिनाँक 22/03/2020 को मामले मे नोट छपाई करने के लिये जगह देने वाले आरोपी (1) निमेष जैन पिता नरेन्द्र कुमार जैन उम्र 44 साल नि. महेन्द्र टाकिज बडवानी हाल पता फ्लैट नं 704 स्टरलिंग स्कायलाईन बिचोली हप्सी रोड इंदौर (2) दाउद खान पिता गन्नी मोहम्मद उम्र 50 साल नि. ग्राम राजपुर कलाली मोहल्ला बडवानी (3) साफि पिता मुसाजी खत्री उम्र 40 साल नि. ग्राम राजपुर बडवानी को गिरफ्तार किया गया था तथा आरोपीगण से कुल 1 लाख 20 हजार रुपये के नकली नोट जप्त किये गये थे । मामले मे आरोपी रमजान मंसूरी , सुनील पाटिल व श्रीराम गुप्ता फरार थे।

                दिनांक 13/06/2020 को आरोपी रमजान पिता उसमान मंसूरी उम्र 50 साल नि. ग्राम ओझर थाना नांगलवाडी बडवानी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी व्दारा पूछताछ मे बताया गया की वह वर्ष 2017 मे जेल मे बंद था तब उसकी मुलाकात सुनील पाटिल नाम के व्यक्ती से बडवानी जेल मे हुई थी । सुनील ने ही उसे नकली नोट छापने का काम बताया था तथा उनकी डिल हुई थी की जेल से बाहर आते ही वह बडवानी मे नकली नोट छापने का काम करेंगे । आरोपी रमजान व सुनील पाटिल जब जेल से छुटे तो उन्होने नकली नोट बनाने के लिये प्लानिंग की तब उन्हे अच्छी क्वालिटी के प्रिंटर तथा कंप्यूटर व लेपटाप की आवश्यकता थी तथा उक्त प्रकरण खरीदने मे काफी पैसे लग रहे थे तथा उन्हे एक सुरक्षित स्थान भी चाहिये था इसलिये उन्होने नकली नोट बनाने के लिये फंडिंग जुटाने के लिये फिरोज से संपर्क किया था। फिरोज ने उन्हे सभी उपकरण खरीदवाये थे उसके बाद फिरोज ने अफने साथी दाउद के साथ मिलकर निमेष जैन को लालच देकर इस काम मे शामिल किया । निमेष जैन ने आरोपीगण को खुद की महिन्द्रा टाकिज जो की बडवानी मे स्थित है उसमे एक रुम दे दिया था । आरोपीगण के व्दारा करीब 02 माह तक वहाँ पर नकली नोट करीब 23 लाख रुपये के छापे गये। फिर निमेष जैन के पिता को संदेह हुआ तो उसने वह टाकिज वाला रुम खाली कर दिया था तथा उसके बाद रमजान ने श्रीराम गुप्ता को उक्त प्लान मे शामिल कर उसके परदेशीपुरा स्थित किराये के मकान मे नकली नोट बनाने का काम शुरु कर दिया था । नकली नोट बनाने की पूरी टेकनीक सुनील पाटिल को पता थी वह पहले भी नकली नोट बनाने के केस मे जेल मे बंद रह चुका है।
                आरोपी रमजान जिसके उपर 20 हजार रुपये का इनाम भी था उसके पास से 2000 रुपये के कुल 78 नकली नोट , एक कोंपेक कंपनी का लेपटाप व एचपी कंपनी का प्रिंटर जप्त किया गया है।
                आरोपीगण (1) अकरम (2) गोलू उर्फ शहजाद एवं (3) फिरोज से दिनांक 18/03/2020 को 20 लाख 02 हजार 700 रुपये के नकली नोट , आरोपीगण (4) निमेष जैन (5) दाउद एवं (6) साफि से कुल 01 लाख 20 हजार रुपये के नकली नोट तथा आरोपी (7) रमजान मंसूरी से तीन दिन पूर्व कुल 01 लाख 76 हजार रुपये के नकली नोट अब तक कुल 22 लाख 98 हजार 700 रुपये के नकली नोट व नकली नोट बनाने के लिये उपयोग मे आने वाले प्रिंटर , लेपटाप व अन्य केमिकल जप्त किये जा चूके हैं।

                मामले मे अब सिर्फ दो आरोपी सुनील पिता बाबूराव पाटिल व श्रीराम गुप्ता फरार है जिनकी गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 30 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 16 जून 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 15 जून 2020 के सुबह से आज दिनांक 16 जून 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 30 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

08 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 जून 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन एंव 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती व 01 गिरफ्तार वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 जून 2020 को 07 गैर जमानती, 01 गिरफ्तार वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
यी हैं।

अवैध शराब सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 जून 2020 को 16.0 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अर्जून मल्टी धर्मशाला के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 62 बारह भाई काम्पलेक्स के पास इंदौर निवासी चेतन पिता सोहन राजौरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12 लीटर कच्ची जहरीली अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना बडगोंदा द्वारा कल दिनांक 15 जून 2020 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महामंडेलेश्वर रोड के पास बडगांेदा इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, कैलौद निवासी पूनमचंद भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 04 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 15 जून 2020 को 21.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 9/2 नार्थ हरसिध्दी के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 9/2 नार्थ हर सिध्दी इंदौर निवासी प्रितीबाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गई।
               

               
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।