Tuesday, August 31, 2010

१३ आदतन अपराधी एवं ३० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३१ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १३ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ३० संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२ स्थाई, ५३ गिरफ्तारी व १५९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ३१ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में २ स्थाई, ५३ गिरफ्तारी व १५९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २ स्थाई, ५३ गिरफ्तारी व १५९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब के विभिन्न थाना क्षेत्र में कुल १८ प्रकरण कायम किये गये, करीब १५ हजार ७०० रूपये किमत की शराब जप्त

इन्दौर -दिनांक ३१ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर/देहात में कल दिनांक ३० अगस्त २०१० को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत्‌ कुल १८ प्रकरण दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके कब्जे से करीब १५ हजार ७०० रूपये किमत की २७७ क्वाटर तथा ६० लीटर देशी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
       

जुऑ खेलते २२ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ३१ अगस्त २०१०- पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक ३० अगस्त २०१० को ११.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्वर्णबाग कॉलोनी से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले बाबूलाल पिता गोपाल, दिलीप पिता चुन्नीलाल, कमल पिता प्रेम को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८५० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये ।
        पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ३० अगस्त २०१० को १८.०० बजे सलीमा फार्म हॉउस लिम्बोदी से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए राजेन्द्र, शंकर, दिनेश, दिपक, राजू, ईश्वर, अज्जू, विनोद, सुनिल, नारायण, राजेन्द्र, शिवनाथ, ठाकुरदास, अशोक, विनोद, टीकम, ओमप्रकाश को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५ हजार ४०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये ।
        पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक ३० अगस्त २०१० को १५.३० बजे पातालपानी से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मुकेश, राजेन्द्र को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २१०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये ।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित छह युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ३१ अगस्त २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ३० अगस्त २०१० को १८.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वाटर पंप के पास आजादनगर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सुमित सिंह पिता लाल बहादुर बघेल (२१) नि०७६ सीपीडब्लुडी रेड चर्च के सामने तथा ललित पिता रामपाल रावत (२३) नि०चर्च के सामने इदांैर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः १ चाकू व १ खंजर बरामद किया गया।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ३० अगस्त २०१० को ११.३० बजे जूनारिसाला इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले चुन्नू उर्फ रोहित पिता तेजंिसह ठाकुर (१९) निवासी जूनारिसाला को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ३० अगस्त २०१० को १२.०० बजे एबी रोड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम खातेगॉव निवासी तेजसिंह पिता जयसिंह (२०) कमलेश पिता देवीनारायण (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक ३० अगस्त २०१० को १५.४० बजे बस स्टैण्ड मानपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नयापुरा नालछा धार निवासी साकरिया पिता मुन्ना भील (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

दहेज प्रताडना के दो मामलो में छह के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर -दिनांक ३१ अगस्त २०१०- महीला थाना द्वारा कल दिनांक ३० अगस्त २०१० को अलग-अलग प्रकरण में फरियादिया श्रीमती सोनी पति सुरेश कश्यप (२६) निवासी बाणगंगा इंदौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति सुरेश पिता जयराम कश्यप तथा देवर कैलाश पिता जयराम कश्यप तथा अनिता पति चिंतामणी (२७) निवासी ४२३ स्कीम नं. ५१ की रिपोर्ट पर इसके पति चिंतामणी पिता विष्णु बामन, ससुर विष्णु पिता बिसन बामन, सास निशा पति विष्णु बामन तथा ननद रूपाली पति निरज के विरूद्ध धारा ४९८ ए भादवि तथा ३/४ दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
    पुलिस द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि फरियादिया श्रीमती सोनी तथा अनिता की शादी में इनके पिता द्वारा यथास्थिति दहेज दिया गया था। इसके बाबजूद उपरोक्त आरोपियान द्वारा आये दिन दहेज की मांग को लेकर फरियादिया के साथ मारपीट कर प्रताडित करते रहते है। पुलिस महिला थाना द्वारा प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।