Monday, October 9, 2017

डेवलपमेंट ऑफ टे्रंड मेनपावर इन फोरेंसिक साइंस विषय पर चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन



इन्दौर-दिनांक 09 अक्टूबर 2017- पुलिस महानिदेशक म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कांफ्रेस 2017 हेतु, कांफ्रेस के बिन्दु डेवलपमेंट ऑफ टे्रंड मेनपावर इन फोरेंसिक साइंस के क्रियान्वयन हेतु नये उप निरीक्षकों को प्रशिक्षित करने के उद्‌देश्य से, आज दिनांक 09.10.17 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर के सभागार में इन्दौर ज़ोन के प्रोबेशनरी उप निरीक्षकों का डेवलपमेंट ऑफ टे्रंड मेनपावर इन फोरेंसिक साइंस विषय पर चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ अति. पुलिस महानिदेशक (तकनीकी सेवाएं) पुलिस मुखयालय भोपाल श्री डी.सी. सागर द्वारा किया गया। उक्त कार्यशाला में उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, सहायक पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन कार्यालय श्रीमती सोनाली दुबे, सहायक पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन कार्यालय श्री विनय प्रकाश पाल, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी एफएसएल यूनिट इन्दौर श्री बी.एल. मण्डलोई, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी श्री ए.के. बड़ोनिया की उपस्थिति में इन्दौरज़ोन के सभी आठ जिलों के प्रोबेशनरी उप निरीक्षकों ने भाग लिया।

       इस कार्यशाला का शुभारंभ कर अति. पुलिस महानिदेशक श्री डी.सी. सागर द्वारा अपराध अन्वेषण में फोरेंसिक साइंस के महत्व व इस दौरान रखी जाने वाली सावधानियां व हमें किस प्रकार फोरेंसिक साइंस के द्वारा अपराधों की विवेचना की जाना चाहिये, बढ़े ही रोचक ढंग से समझाया गया। इस दौरान उन्होने उपस्थित प्रशिक्षुओं को कई अपराधों के केस स्टडी के माध्यम से उपरोक्त विषय पर आवश्यक जानकारियां देते हुए, एक नौ वर्षीय बच्ची के साथ हुए बलात्कार व हत्या के भोपाल के केस में फोरेंसिक साइंस द्वारा अपराध में किये गये अन्वेषण में सहयोग के माध्यम से उक्त केस में 9 दिन में फांसी की सजा सुनाएं जाने के प्रकरण की केस स्टडी को तथा उत्तर प्रदेश में हुए एक विदेशी महिला से संबंधित केस धर्मदेव यादव वर्सेस स्टेट ऑफ उ.प्र. के प्रकरण की केस स्टडी को पावर पाइंट प्रजेटेंशन के माध्यम से फोरेंसिक साइंस के महत्व को समझाया गया। साथ ही उपस्थित प्रशिक्षुओं को एक अपराध की केस स्टडी के फोटो दिखाकर, उनको गु्रपों में बांटकर ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से उक्त घटना पर फोरेंसिकसाइंस के दृष्टिकोण से उसका प्रजेटेशन, प्रशिक्षुओं से करवाया गया। इस दौरान अन्य वरिष्ठ अधिकारियों व वैज्ञानिक अधिकारीयों के द्वारा भी इस विषय पर प्रशिक्षुओं आवश्यक जानकारियां दी गयी।

कई वर्षो से फरार चल रहा स्थाई वारंटी पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त्‌ में।



इन्दौर-दिनांक 09 अक्टूबर 2017-इन्दौर शहर मे अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा सभी थानों पर विशेष अभियान चलाकर शहर के विभिन्न अपराधों मे फरार आरोपी, वारटियों की धरपकड़ करने के निर्देश दियें। उक्त अभियान के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना बाणगंगा थाना प्रभारी श्री तारेक सोनी व उनकी टीम द्वारा कई वर्षो से फरार चल रहें फरार आरोपी को पकड़ने मे सफलता प्राप्त की है।
                उक्त निर्देश पर कार्यवाही करनें हेतु पुलिस थाना बाणगंगा थाना प्रभारी द्वारा कई वर्षो से लंबीत वारटियों की धरपकड़ हेतु पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम को आसपास के शहरों के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए स्थाई वारन्टी राहुल उर्फ हजारी पिता बालाराम लोधी निवासी ग्राम बारोली थाना बरोठा जिला देवास को पकड़ा गया। जिस पर थाना बाणगंगा पर अपराध क्र. 595/2005 धारा 379 ताहि का पंजीबद्ध हुआ था। आरोपी न्यायालय से जमानत उपरांत कई वर्षो से फरार चल रहा था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री तारेक कुमार सोनी, उनि आर.एन. मिश्रा आर संजय की महत्वपुर्ण व सराहनिय भुमिका रही।

महिला को परेशान करने वाला भोपाली पंडित व्ही केयर फॉर यु की गिरफ्त्‌ में।



इन्दौर-दिनांक 09 अक्टूबर 2017- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी द्गिाकायतों वप्रकरणों पर त्वरीत निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) अमरेन्द्र सिंह के द्वारा  व्ही केयर फॉर यू अपराध शाखा इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरीत कार्यवाही करने हुए समुचित दिशा निर्देश दिये। 
                       पुलिस थाना तिलक नगर क्षेंत्रातर्गत रहनें वाली आवेदिका द्वारा कार्यालय आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेद्गा किया जिसमें बताया कि मैं एक शादीद्गाुदा महिला हुॅ। मेरा पुर्व परिचित मित्र अमित शर्मा निवासी भोपाल जिससें मेरी नार्मल बातचीत होती थी, मेरे द्वारा अमित सें बातचीत बंद कर दी गई थी। उसके बाद अमित द्वारा मेरे मोबाईल नंबर पर कॉल कर अद्गलील बातें करने लगा। मेरे द्वारा मना करने पर मेरे पति के मोबाईल नंबर पर अमित शर्मा द्वारा व्हाट्‌अप पर मेरे चरित्र को लेकर अद्गलील मैसेज कर रहा है साथ ही गाली गलौज कर रहा है। अमित द्वारा मुझसें जबरन बातचीत करने का बोल रहा है बातचीत नही करने पर मेरी पर्सनल फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है।
               उक्त द्गिाकायत पर पुलिस टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए अनावेदक अमित शर्मा पिता श्यामचन्द्र शर्मा उम्र 27 साल नि बालविहार माता मंदिर आनंद नगर रायसेन रोड भोपाल को पकडकर अग्रिम कार्यवाही करने हेतू पुलिस थाना तिलक नगर के सुपूर्द किया गया। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करने पर अनावेदक अमित शर्मा ने बताया कि मै पिछलें दो साल सें भोपाल में रह कर पंडित का काम करता हुॅ मुलरूप सें मैं राजगठ का रहने वाला हु, साथ ही मैने बीएससी किया है। मेरी फेसबुक आईडी पर आवेदिका द्वारा फ्रेण्ड रिक्वेस्ट भेजी गई थी जिससें हमने एक दुसरे मोबाईल नंबर प्राप्त हो गयें फिर हमारी व्हाट्‌अप पर बातचीत होने लगी मुझें नही पता था के महिला पहले सें शादीद्गाुदा है और वह मोबाईल नंबर आवेदिका के पति का है।





फेसबुक पर महिला को अश्लील मैसेज करने वाला जेठ व्ही केयर फॉर यु की गिरफ्त्‌ में।


इन्दौर-दिनांक 09 अक्टूबर 2017- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी द्गिाकायतों वप्रकरणों पर त्वरीत निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) अमरेन्द्र सिंह के द्वारा  व्ही केयर फॉर यू अपराध शाखा इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरीत कार्यवाही करने हुए समुचित दिशा निर्देश दिये।       
               पुलिस थाना मल्हारगंज क्षेत्रांतर्गत रहनें वाली आवेदिका द्वारा कार्यालय आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेद्गा किया जिसमें बताया की मेरा और मेरे पति का तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है, जिससें हमारें बीच रिद्गते खराब चल रहे है। मेरे द्वारा एक फेसबुक पर आईडी बनाई थी जिस पर मेरे पति सूरज मिश्रा के दोस्त मनोज साहु नें दोस्ती के लिए रिक्वेस्ट सेंट किया जिसकों मैंने एक्सेप्ट कर लिया। क्योंकि मनोज साहु मेरे पति का मित्र था, इसीलिए जिस पर मेरी फेसबुक पर नार्मल बातचीत मेरे पति के संबंध में होती थी। मनोज साहू ने बातचीत के बाद मेरी जानकारी फेसबुक सें निकाल कर किसी अज्ञात व्यक्ति को दी उक्त व्यक्ति द्वारा मुझसें फेसबुक परमेरे चरित्र को लेकर अद्गलील बातें की गई और साथ ही उसने मुझें फेसबुक मैसेजर्‌ पर अद्गलील गालिया दी।
उक्त द्गिाकायत पर पुलिस टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए अनावेदक दीपक मिश्रा पिता पंचानन मिश्रा उम्र 29 साल निवासी 83/1 सुदंर नगर बाणगंगा इन्दौर को पकड़कर अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना मल्हारगंज के सुपूर्द किया गया। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ पर अनावेदक दीपक मिश्रा द्वारा बताया कि मैं बाणगंगा में रह कर प्राईवेट कंपनी में सीम बेचनें का काम करता हु मेरे पिताजी प्राईवेट जॉब करते है। दीपक मिश्रा नें बताया की हमारे सभी रिद्गतेदारों के पास जिया शर्मा नाम सें फेसबुक आईडी सें फेण्ड्‌स रिक्वेस्ट आ रही है और हमारे परिवार की जानकारी मांगी जा रही थी तभी मेरे द्वारा मेरी फेसबुक आईडी सें जिया शर्मा को फेण्ड रिक्वेस्ट भेजी और इसके संबंध में फेसबुक मैसेजर्‌ पर हमारी बातचीत होने लगी, मुझें नही पता था कि उक्त फेसबुक आईडी मेरे भाई की पत्नि की है।



फर्जी आधार कार्ड बनाकर विभिन्न स्थानों पर धोखाधडी़ करने वाले दो आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 09 अक्टूबर 2017- शहर में फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपराधों को अंजाम देने वाले गिरोह की पतारसी कर आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें। उक्त निर्देशों के तारतम्स में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रॉच की समस्त टीमों कोइस दिद्गाा में योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देद्गा दिये।

उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति रेलवे स्टेद्गान राऊ के पास से फोटोकॉपी व कम्पूयटर की दुकान संचालित करता है, जो अवैधानिक फर्जी कागजात बनाने का कार्य भी कर रहा है। क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना की तस्दीक करने के लिए पुलिस थाना राऊ के साथ संयुक्त कार्यवाही करतें हुए एक व्यक्ति को रेलवे स्टेद्गान राऊ के पास स्थित मां जयंती फोटोकापी की दुकान पर फर्जी आधार कार्ड बनवाने हेतु भेजा फोटोकॉपी दुकान संचालन करने वाले व्यक्ति ने पहले मना करने के बाद 700 रूपये लेकर फर्जी आधार कार्ड बनाने को तैयार हो गया। और उसने उस व्यक्ति का फर्जी आधार कार्ड 30 मिनिट में तैयार कर उसे दे दिया। फर्जी आधार कार्ड बनने के पश्चात्‌ पुलिस टीम ने उस व्यक्ति को पकडकर पुछताछ करने पर अपना नाम 1. अमन उर्फ गोलू पिता संजय चौरसिया उम्र 32 साल निवासी 12/54 स्टेद्गान रोड राऊ का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि मैने वर्ष 2014 में फोटो कापी व कम्पुयटर कार्य की दुकानखोली थी। जिसमें प्रतिदिन 100 से 200 रूपये कमाता था। जिससे मेरा व मेरी दुकान का खर्च नहीं चल पाता था। इसी बीच एक दिन दो व्यक्ति मेरे पास फोटोकापी कराने आया और उसने बातों-बातों में मुझसे कहा की मेरा फर्जी आधारकार्ड बना दोगे क्या? तो मैने कहा कि मै कोद्गिाद्गा कर सकता हु, तुम तुम्हारा एक फोटो मुझे दे दो। इसके बाद मैने कम्पूयटर पर अपना आधार कार्ड स्कैन कर उस व्यक्ति का फोटो नाम पता व आधार नम्बर बदल कर चेंज कर दिया और दूसरे दिन उस व्यक्ति के आने पर उसे फर्जी आधार कार्ड 500 रूपये लेकर दे दिया। उस व्यक्ति ने अपना नाम राकेद्गा पिता कपुरचंद भार्गव निवासी 464 निरंजनपुर देवास नाका व मोबाईल नम्बर 9722875921 बताया था। राकेद्गा बोला था कि मैं आपके पास और ग्राहक फर्जी आधार कार्ड बनाने हेतु भेजूॅगा आप उससे अपनी फीस व हमारा कमीद्गान लेकर फर्जी अधार कार्ड बना कर दे देना उक्त कार्य हम लोग मिलकर खूब पैसा कमाएंगे। इसके बाद राकेद्गा द्वारा मेरे पास कई महिला व पुरूषो को फर्जी आधार कार्ड बनवाने भेजा गया जिनके मैने फर्जी आधार कार्ड बनाकर दिये एवं स्वंय राकेद्गा भी मेरे पास से कई महिला व पुरूषो को फर्जी आधार कार्ड बनवाकरलेकर गया है। आरोपी राकेद्गा ने पूछताछ में बताया कि वह जाली आधार कार्ड आरोपी अमन की दुकान से 300 रूपये में बनवाता था जिनका उपयोग वह लड़कियों की शादी कराने हेतु करता था तथा उन्हीं नकली आधार कार्डों द्वारा वह मकान किराये से दिलाता था एवं लडके वालों को आधार कार्ड दिखाकर विद्गवास में लेता था बाद में वे लड़किया (जिनकी नकली आधार कार्ड का इस्तेमाल कर शादी कराते थे) अपने ससुराल से कीमती सामान व नगदी लेकर भाग आती थी, जिन्हें आरोपीगण आपस में बॉट लेते थे व किराये का मकान छोड देते थे। जिससे पीडित व्यक्ति फर्जी आधार कार्ड पर डले नाम व पते के कारण आरोपियों तक नही पहुच पाते थे। पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों व्यक्तियो अमन व राकेद्गा को पकड़कर इनसे एक कम्पुयटर मय सी.पी.यु प्रिंटर स्कैनर जब्त कर अग्रिम कार्यवाहीे हेतु पुलिस थाना राऊ के सुपुर्द किया गया है। पुलिस टीम द्वारा  आरोपियों से अन्य प्रकरण में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 75 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफत्‌ में



इन्दौर-दिनांक 09 अक्टूबर 2017 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 अक्टूबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
05 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 35 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 09 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 अक्टूबर 2017 को 02 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 35 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 11 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 09 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2017 को 18.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खटके वाली गली नाले के पास बिजली की स्टीट लाईट के नीचे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राजेश पिता सुरेश द्रारती, अनिल पिता कन्हैयालाल माली, शुभम पिता मानसिंह चौहान, आकाश पिता लल्लु वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 660 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2017 को 03.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विनय होटल केपास बिजली की स्ट्रीट लाईट के नीचे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, प्रेमसिंह पिता द्रगवानसिंह, राज पिता ओमप्रकाश राठौर, नरेश पिता परसराम अहिरवार, संजय पिता हरिचंद्र द्रोते, मनोज पिता हरिसिंह अहिरवार, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3010 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2017 को 19.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामकृष्णबाग चौराहे के पर मंदिर के बगल खाली जगह इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मदन पिता श्याम सुंदर बघेल और आमिन पिता उसमान पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3010 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।


                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।





इन्दौर- दिनांक 09 अक्टूबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 अक्टूबर 2017 को फरार एवं स्थायीवारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 41 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

07 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 09 अक्टूबर  2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 34 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 09 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 अक्टूबर 2017 का 08 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी तथा 34 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टें/जुऑ की गतिविधियों मेलिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 09 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, दिनेश पिता कैलाश राठौर, अमजद पिता हमीद खान, मोतीसिंह पिता राधेश्याम राजपुत, मुकेश पिता बाबुलाल दुबे, संजय पिता कैलाश मालवीय, प्रकाश पिता गंगाराम बारिया, शिवा पिता गब्बुलाल बसोड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।
               
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2017 को 14.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फोरलेन रोड बेटमा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, सनावद थाना बदनावर धार निवासी नवलसिंह पिता हटेसिंह तवंर और राजेंद्र पिता कालुसिंह तवंर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 212400 रूपयें कीमत की 7 पेटी व 48 क्वाटर अवैधशराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 08 अक्टूबर 2017 को 14.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निर्माणाधिन ब्रिज के पास नावदापंथ धार रोड इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, जवाहर टेकरी धार रोड इन्दौर निवासी मुकेश पिता रूपसिंह चौहान और विजय पिता तुलासीराम ओसारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 07 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।