इन्दौर-दिनांक
09 अक्टूबर 2017-इन्दौर शहर मे अपराध नियत्रंण हेतु,
पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा सभी थानों पर विशेष
अभियान चलाकर शहर के विभिन्न अपराधों मे फरार आरोपी, वारटियों की धरपकड़ करने के
निर्देश दियें। उक्त अभियान के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश कुमार
गोस्वामी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना बाणगंगा थाना प्रभारी श्री तारेक सोनी व
उनकी टीम द्वारा कई वर्षो से फरार चल रहें फरार आरोपी को पकड़ने मे सफलता प्राप्त
की है।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करनें हेतु
पुलिस थाना बाणगंगा थाना प्रभारी द्वारा कई वर्षो से लंबीत वारटियों की धरपकड़ हेतु
पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम को आसपास के शहरों के लिए रवाना किया गया। पुलिस
टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए स्थाई वारन्टी राहुल उर्फ हजारी पिता बालाराम लोधी
निवासी ग्राम बारोली थाना बरोठा जिला देवास को पकड़ा गया। जिस पर थाना बाणगंगा पर
अपराध क्र. 595/2005 धारा 379 ताहि का
पंजीबद्ध हुआ था। आरोपी न्यायालय से जमानत उपरांत कई वर्षो से फरार चल रहा था।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री तारेक कुमार सोनी, उनि आर.एन.
मिश्रा आर संजय की महत्वपुर्ण व सराहनिय भुमिका रही।
No comments:
Post a Comment