Sunday, July 3, 2016

जुआ खेलते पांच आरोपी चंदन नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार   इंदौर पुलिस दिनांक 03 जुलाई 2016 :- आज दिनांक 03.07.2016 को पुलिस थाना चंदननगर की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की कुछ लोग मारूती पैलेस बगीचे में जुआ खेल रहे है | सूचना पर थाना प्रभारी चन्दन नगर श्री योगेश सिंह तोमर एवं  उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मारूती पैलेस बगीचे के पीछे से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुए मिलने पर आरोपी 1. नितिन पिता रामसेवक उम्र 35 वर्ष निवासी जबरन कालोनी इंदौर 2. दिनेश पिता द्वारका सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी जबरन कालोनी इंदौर 3. सुधीर पिता छेदालाल उम्र 36 साल निवासी जबरन कालोनी इंदौर 4. कल्लू पिता हरिनारायण उम्र 52 वर्ष निवासी सिरपुर भट्टा के पास इंदौर 5. दराव् पिता पदम सिंह राजपूत उम्र 45 वर्ष निवासी तीन इमली उद्द्योग नगर पालदा इंदौर को पकड़ा गया | पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से ताश पत्ते व 26,500 रूपये नगदी जप्त किये गए तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीवद्ध कर कार्यवाही की जा रही है|  उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदननगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में उनकी टीम के उनि. वाय एस रघुवंशी, आर.आरिफ, चंद्रशेखर ,जितेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही है ।       

जुआ खेलते पांच आरोपी चंदन नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार  

इंदौर पुलिस दिनांक 03 जुलाई 2016 :- आज दिनांक 03.07.2016 को पुलिस थाना चंदननगर की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की कुछ लोग मारूती पैलेस बगीचे में जुआ खेल रहे है | सूचना पर थाना प्रभारी चन्दन नगर श्री योगेश सिंह तोमर एवं  उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मारूती पैलेस बगीचे के पीछे से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुए मिलने पर आरोपी 1. नितिन पिता रामसेवक उम्र 35 वर्ष निवासी जबरन कालोनी इंदौर   2. दिनेश पिता द्वारका सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी जबरन कालोनी इंदौर 3. सुधीर पिता छेदालाल उम्र 36 साल निवासी जबरन कालोनी इंदौर 4. कल्लू पिता हरिनारायण उम्र 52 वर्ष निवासी सिरपुर भट्टा के पास इंदौर 5. दराव् पिता पदम सिंह राजपूत उम्र 45 वर्ष निवासी तीन इमली उद्द्योग नगर पालदा इंदौर को पकड़ा गया | पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से ताश पत्ते व 26,500 रूपये नगदी जप्त किये गए तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीवद्ध कर कार्यवाही की जा रही है|

 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदननगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में उनकी टीम के उनि. वाय एस रघुवंशी, आर.आरिफ, चंद्रशेखर ,जितेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही है ।       

करोडो की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेचने वाला संगठित गिरोह क्राईम ब्रांच की गिरफत में


मुख्य सरगना पूर्व से है फरार तथा एक साथी पूर्व से जेल में

इन्दौर-दिनांक 03 जुलाई 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा ग्राम मिर्जापुर की करोडो रूपयें मूल्य की जमीन को फर्जी दस्तावेजो के आधार पर औने-पौने दामों में बेचने वाले एक संगठित गिरोह को बेनकाब करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गयी है।
आवेदिका पुष्पा शर्मा तथा उनकी मॉ श्रीमती गीताबाई पति स्व. मांगीलाल पेढीवाल उम्र 88 वर्ष द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर के समक्ष में आवेदन देकर बताया कि उनके स्वामित्व एवं अधिपत्य की जमीन को किसी व्यक्ति द्वारा फर्जी तौर पर विक्रय अनुबंध लेख के आधार पर, जाहिर सूचना प्रकाशित कर कृषि भूमि को बेचने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर द्वारा क्राईम ब्रांच इन्दौर को आवेदिका की वृृद्वावस्था को दृष्टिगत रखते हुए त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। क्राईम ब्रांच टीम द्वारा एक संगठित गिरोह को हिरासत में लिया,जिसमें उनके द्वारा गीताबाई के स्थान पर लगभग 85 वर्ष की एक महिला को गीताबाई बनाकर प्रस्तुत करना एवं उनके फर्जी वोटर आय.डी. कार्ड के आधार पर सौदा चिटठी लेख करना पाया गया। 
क्राईम ब्रांच टीम द्वारा की गई कार्यवाही में यह तथ्य प्रकाश में आये कि जमीनों के घोटाले करने का मुखय सूत्रधार विक्की उर्फ वीरेन्द्र घोष पिता गुमान सिंह है जिसने आवेदिका की ग्राम मिर्जापुर रालामण्डल स्थित सर्वे क्रमांक 259 स्थित 1.436 हेक्टेयर रकबा भूमि की खसरा नकल प्राप्त की गई, जिसमें पाया गया कि यह भूमि श्रीमती गीताबाई पति स्व. मांगीलाल पेढीवाल के नाम से है जो काफी वृृृद्व होकर देवास में निवास करती है। विक्की द्वारा अपने दो साथियों को श्रीमती गीताबाई के पास भेजा जाकर उनका हुलिया डील डौल इत्यादि की जानकारी प्राप्त की गई। करोडो रूपयें मूल्य की इस जमीन को हथियाने के लिए उसके द्वारा अपने दो प्रापर्टी ब्रोकर्स साथी बाबूलाल कैथवास उर्फ बाबू एवं अमरदीप बौरासी उर्फ पहलवान को ग्राम मिर्जापुर में इस कृषि भूमि से सटी कोई भूस्वामी से सम्पर्क करने एवं उससे अनुबंध करने के लिए पाबन्द किया गया। 
दोनो प्रापर्टी ब्रोकर्स विक्की उर्फ विरेन्द्र घोष के कहने परग्राम मिर्जापुर में इस भूमि के आसपास के भूस्वामी को तलाशते हुए कृष्णा भाटी एवं उनके पिता सीताराम भाटी के पास पहुंचे और इस भूमि से लगी उनकी लगभग 1 बीघा जमीन का सौदा रूपयें 17,11,000-00 में तय किया गया। सौदा तय करते समय अपने सरगना विक्की उर्फ वीरेन्द्र की मुलाकात सीताराम एवं उसके बेटे कृष्णा से कराने पर उसे यह मालूम हुआ कि जिस जमीन पर उसकी निगाह है उसकी चौकीदारी एवं खेतीबाडी कृष्णा भाटी ही काफी समय से करता है। तब सौदा तय करते समय विक्की एवं उसके साथियों द्वारा कृष्णा को इस जमीन का कब्जा 4-5 लाख रूपयें में उनके नाम करने का भी प्रलोभन दिया गया किन्तु कृृष्णा भाटी ने यह सौदा नहीं माना एवं स्वयं की जमीन का तय सौदे अनुसार विक्रय अनुबंध पत्र विनय उर्फ वरूण कसेरा पिता महेश कसेरा निवासी 79/2 मल्हार पल्टन इन्दौर एवं अनिमेष शर्मा पिता सुरेश शर्मा निवासी 20/1 चौरसिया नगर इन्दौर के नाम से लेख किया, इस एग्रीमेन्ट में भी इस गिरोह द्वारा भूमि संबंधी जानकारी जैसे सर्वे क्रमाक,रकबा, चतुःसीमा इत्यादि इन्द्राज नहीं करते हुए उसे रिक्त रखा गया। 
इस एग्रीमेन्ट को आधार बनाकर विक्की उर्फ वीरेन्द्र घोष एवं उनके साथियोंबाबूलाल कैथवास, अमरदीप बौरासी एवं विनय तथा अनिमेष ने मिलकर एक फर्जी महिला की तलाश की गई जो लगभग 85 साल की होकर गीताबाई जैसी दिखती हो। इस तलाश में उनके साथी सोनू उर्फ अभिषेक तिवारी निवासी सांवेर रोड इन्दौर को रूपयें 20,000-00 का प्रलोभन दिया जाकर उसकी 85 वर्षीय दादी कनकलता तिवारी के फोटो प्राप्त किये और उनका एक फर्जी वोटर आई.डी. कार्ड बनाया गया जिसमें उनका पता रूप नगर इन्दौर दर्शाया गया जबकि आवेदिका गीता बाई 7 बहादुर मार्ग देवास की निवासी है।  
फर्जी आय.डी. तैयार करने की कवायद के दौरान ही इस गिरोह का एक साथी अनिमेष क्राईम ब्रांच के हत्थे चढा जो फर्जी दस्तावेजो के आधार पर अपने साथी अमित शर्मा पिता सुरेश शर्मा के साथ मिलकर फायनेंस पर नकली दस्तावेजो का प्रयोग कर गाडिया, एसी, फ्रीज इत्यादि का गबन किया करता था। जिस पर से अनिमेष को थाना ऐरोड्र्रम के अपराध क्र 305/16 में गिरफतार किया जाकर न्यायालय निरूद्व किया गया है। 
इसी दौरान थाना क्राईम ब्रांच द्वारा ग्रीन कॉटेज राजेन्द्र नगर की जमीन में हुई करोडो रूपयें की धोखाधडी में केस रजिस्टर्ड कर विक्की उर्फ वीरेन्द्र घोष के साथियों कोहिरासत में लिया जाने पर विक्की अपने परिवार के साथ इन्दौर शहर छोड कर फरार हो गया जिसकी गिरफतरी पर रूपयें 10,000-00 का ईनाम घोषित किया गया है। 
विनय कसेरा का एक साथी जेल मे जाने एवं मुखय सरगना शहर से फरार होने पर उसके द्वारा अपने एक साथी ललित चौरसिया को साथ में लिया और दोनो के द्वारा गीताबाई की फर्जी आय.डी. के आधार पर एवं कृष्णा भाटी की जमीन के अनुबंध को आधार बताकर गीताबाई की जमीन को बेचने के लिए एक प्रापर्टी ब्रोकर योगश अग्रवाल निवासी कालानी नगर इन्दौर को सहमत किया और फर्जी आई.डी. के आधार पर यह जमीन बेचने के लिए पार्टी की तलाश करने के लिए तैयार किया। प्रापर्टी ब्रोकर अग्रवाल ने यह सौदा एक और प्रापर्टी ब्रोकर सचिन पाटिल पिता श्रीकृष्ण पाटिल को बताया जिस आधार पर एक सौदा चिटठी तैयार की गई जिसमें भूमि का विवरण चतुःसीमा इत्यादि कॉलम रिक्त रखे गये और ना ही गवाहों के हस्ताक्षर प्राप्त किये गये। इस फर्जी सौदा चिटटी पर गीताबाई के हस्ताक्षर के लिए पूर्व से तैयार किये गये फर्जी वोटर आय.डी. कार्ड की महिला को लाने के लिए अपने मित्र अभिषेक तिवारी उर्फ सोनु को उसकी दादी कनकलता तिवारी कोदिनांक 16.6.2016 को बुलाया गया। करोडो रूपयें मूल्य की मालकिन गीताबाई को ललित ने अपने नाम की होण्डा सिटी कार एम.पी. 09-एच.डी.-7356 में बैठाकर लालबाग पैलेस ले गया तथा सौदा चिटठी पर उनसे गीताबाई के हस्ताक्षर कराये गये और दस्तावेज के रूप में उनका फर्जी वोटर आई.डी. कार्ड सचिन पाटिल को दिया गया। 
सचिन पाटिल पिता श्रीकृष्ण पाटिल निवासी नन्दानगर द्वारा इस फर्जी सौदा चिटठी के आधार पर यह सौदा उत्तम तौलानी प्रापर्टी ब्रोकर, निवासी खातीवाला टेैंक, थाना जूनी इन्दौर से किया। उत्तम तौलानी द्वारा इस फर्जी सौदा चिटठी के आधार पर कोई लिखापढी किये बगैर ही अपने वकील से मिलकर रूपयें 8500-00 की अदायगी उपरांत दैनिक भास्कर एवं अग्निबाण समाचार पत्रों में जाहिर सूचना प्रकाशित कराई गई और जमीन को हडपने में आरोपियों का साथ दिया गया। 
क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा प्रकरण के आरोपीगण 1. विनय उर्फ वरूण कसेरा पिता महेश कसेरा निवासी 79/2 मल्हारपल्टन हाल पल्हरनगर इन्दौर 2. बाबुलाल उर्फ बबलू कैथवास पिता रामचन्द्र कैथवास (37) निवासी 10 लालाराम नगर, आठलिया सदन फलैट नं. 401, सेन्ट पॉल स्कूल के पास इन्दौर पूर्व पता 336/1 बडी ग्वालटोलीबारहपत्थर चौराहे के पास इन्दौर 3. अमरदीप बौरासी पिता कन्हैयालाल बौरासी (42) निवासी 72-73 बडी ग्वालटोली, सीतलामाता मन्दिर के पास, थाना पलासिया इन्दौर 4. ललित चौरसिया पिता कमल चौरसिया (34) निवासी म.न.0 61 सुखदेव नगर, एक्सटेंशन-1, ऐरोड्र्रम रोड इन्दौर, 5. अभिषेक तिवारी उर्फ सौनु तिवारी पिता शेखर तिवारी (36) निवासी 134 ग्राम रेवती उज्जैन रोड इन्दौर 6. कनकलता तिवारी पति स्व. लक्ष्मीनारायण तिवारी (80) निवासी 134 ग्राम रेवती उज्जैन रोड इन्दौर  7. योगेश अग्रवाल पिता पृृथ्वीराज अग्रवाल, (42) निवासी म.न. 41 कालानी नगर, जैन स्वीटस के पीछे इन्दौर 8. सचिन पाटिल पिता श्रीकृष्ण पाटिल निवासी 155/9 नन्दानगर इन्दौर 9. उत्तम तोलानी पिता स्व. श्री खिमनदास तोलानी (52)  व्यवसाय-प्रापर्टी ब्रोकर, निवासी म.न. 161-एम, खातीवाला टेैंक, थाना जूनी इन्दौर को हिरासत में लिया गया है। प्रकरण का मुखय सूत्रधार विक्की उर्फ वीरेन्द्र घोष पूर्व से फरार है जबकि उसका एक साथी अनिमेष शर्मा निवासी कालानी नगर वर्तमान में जेल में है। आरोपियों का पूर्व अपराधिक इतिहास रहा है। इस प्रकार जमीन के घोटाला करने वाले एक और संगठित गिरोह को बेनकाब करने में क्राईम ब्रांच द्वारा उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।

''एक सूचना इन्दौर के लिये''


इन्दौर-दिनांक 03 जुलाई 2016- क्राईम वॉच पर इस सप्ताह में 239 सूचनाऍ आई जिसमें -
मादक पदार्थ विक्रय संबंधी   05%
यातायात व्यवस्था संबंधी 05 %
एटीएम पासवार्ड जानने संबंधी 15%
आवारा तत्वों की उपस्थिति संबंधी 10%
जुआ व सट्‌टा संबंधी 05%
रात को देर तक डीजे बजने संबंधी,                  05%
अज्ञात मोबाईल द्वारा फोन पर परेशान करने संबंधी      15%
सिटीजन कॉप की शिकायत का स्टेटस जानने संबंधी15%
अन्य 25%
           अन्य सूचनायें जैसे, अज्ञात वाहन खडे रहने संबधी , प्रापर्टी विवाद में कार्यवाही करवाने संबंधी, रूपये लेकर नौकरी न दिये जाने फ्रॉड संबधी, किरायेदार द्वारा मकान न खाली करने संबधी फरार आरोपियों की सूचना देने संबंधी, फेसबुक एण्ड व्हाट्‌स एप पर आपत्ति जनक पोस्ट की सूचना देने, प्रायवेट कंपनी द्वारा कई महिने तक नौकरी पर रखने के बाद वेतन न दिये जाने संबंधी, हुक्का बार, मोबाइल चोरी संबंधी  -

वाट्‌सअप से 30%मोबाईल से 45% लेंडलाईन से 25%
''प्रमुख सफलताऐं''
यूनाईटेड अरब अमीरात से लगाई शादी करवाने की गुहारः-यूएई निवासी युवक ने क्राईम वॉच पर 
कॉल कर लगाई प्रेम विवाह कराने की गुहार, कहा मै इंदौर में रहने वाली लडकी से शादी करना चाहता हूॅ, मेरी शादी कराने में मदद करें।
महाराष्ट्र शोलापुर से दी तस्करी की सूचनाः-चंदन के पेडों को अवैध रूप से काट कर तस्करी करने की सूचना शोलापुर महाराष्ट्र से कॉलर ने सूचना दी जिसे कार्यवाही हेतु संबंधित जिले के वरिष्ट अधिकारियों तक पहुचाया गया।

साहब मेरी ''भैंस''ढूंढ दोः-शाजापुर निवासी किसाान ने क्राईम वॉच पर दी सूचना साहब कल रात को मेरी भैंस चोरी हो गई है चोर को तो पुलिस ने पकड लिया लेकिन भैंस नही मिल रही है। आपका बहुत नाम सुना है। आप मेरी भैंस वापस दिलवा दो।
टाटा मैजिक चालक ने की बदतमीजीः- सूचनाकर्ता ने बताया कि मुझे टाटा मैजिक चालक ने पीछे से टक्कर मारी व अपशब्द कहे व भाग गया सूचना पर हमने ढूंढ निकाला मैजिक चालक को कार्यवाही हेतु सूचनाकर्ता को किया फोन, इस पर सूचनाकर्ता ने कहा धन्यवाद आपकी सर्विस बहुत अच्छी है।
इंदौर की जनता दे रही ट्राफिक सुधार संबंधी सुझाव :- इंदोैर में बढते हुए ट्राफिक की समस्या का  सुधारने हेतु इंदौर की जनता ने क्राईम वॉच कोअपना दोस्त बनाया है । क्राईम वॉच के नम्बर्स पर लोग ट्राफिक सुधार संबंधी सुझाव व्हाट्‌स एप एवं फेसबुक, पर भी दे रहे है।

दिलवाई प्रायवेट कर्मचारियों को उनकी रूकी हुई तन्खाः-इंदौर स्थित आईटी कम्पनी में कार्यरत कर्मचारियों का नही मिली थी कई महिनों से सैलरी, कर्माचारियों ने सूचना दी क्राईम वॉच को हमारे द्वारा तत्काल कम्पनी से बात कर उनकी रूकी हुई सैलरी दिलवाई गई।
वायु प्रदूषण फैला रही बस पर की कार्यवाहीः- इंदौर-बुरहानपुर चलने वाली एसी बस फैला रही थी भारी मात्रा में धुॅआ, सूचना दी बस मे ंबैठे यात्री ने जिस पर तत्काल ट्राफिक पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई। अपार्टमेंट की पार्किंग में करते थे नद्गााखारी और खेलते थे जुआः- बोम्बे हास्पीटल के पास अपार्टमेंट की पार्किंग में कुछ लोग नशाखोरी करके जुआ खेलते थे सूचना पर तत्काल थाना लसूडिया पर कार्यवाही की गई।
छात्रों की बदमाशियों से परेद्गाान रहवासियो ने सूचना दी क्राईम वॉच पर :-  कालानी नगर स्थित अपार्टमेंट में कोचिंग पढने आने वाले लडके आते जाते कालोनी में रहने वाली लडकियों से छोडछाड करते थे व रहवासियों के घर की डोर बेल बजाकर भाग जाने जैसीबदमाशिया करते  थे जिससे परेशान होकर रहवासियों ने क्राईम वॉच को दी सूचना जिस पर थाना एरोड्रम पर कार्यवाही की गई।
दूरदर्शन के द्वारा तैयार की गई क्राईम वॉच डॉक्यूमेंट्री प्रसारितः-लगातार दूसरे सप्ताह भी दूरदर्शन पर क्राईम वॉच डाक्यूमेंट्री प्रसारित होने के बाद म.प्र. के कई जिलों तथा  भारत के विभिन्न शहरों से क्राईम वॉच पर लोग सूचना दे रहे है तथा क्राईम वॉच सुविधा अपने जिले व शहर में शुरू करने की गुहार लगा रहे है।
मोबाइल फोन पर युवती को अश्लील मैसेज करने वाले पकडायें:-अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन पर परेशान करने के संबंध में 33 शिकायते प्राप्त हुई जिन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचनाकर्ताओं की समस्या का समाधान किया गया।
थाना लसूडिया क्षेत्र निवासी युवती को उसी का क्लासमेट कर रहा था फोन पर परेशान शिकायत पर कार्यवाही करते हुए युवती के क्लासमेट को पकडकर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
थाना द्वारिकापुरी निवासी महिला को अन्जान व्यक्ति कर रहा था कॉल कर परेशान, महिला ने लगाई मदद के लिये क्राईम वॉच से गुहार सूचना पर कार्यवाही करते हुए महिला को कॉल कर परेद्गाान करने वाला एक आरोपी को पकडकर थानाद्वारिकापुरी पर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
आवारातत्व :- 1.थाना द्वारिकापुरी गांधी चौक बगीचे में आवारातत्व आकर नशा करते है। सूचना पर 
थाना द्वारिकापुरी पर कार्यवाही की गई।
2. धार रोड स्थित सरकारी स्कूल में रात के समय आवारातत्व करते है शराबखोरी सूचना पर थाना चंदननगर पर कार्यवाही की गई।
3. राजीव गांधी आवास विहार स्कीम नम्बर 114 स्थित दुकान पर आवारा लडके जमा होकर आने- जाने वाली महिलायों को करते थे परेद्गाान सूचना पर तत्काल थाना लसूडिया पर कार्यवाही की गई।
4. रंजीत कॉलेज वाली रोड पर लडके शराब पीकर कर रहे थे हंगामा सूचना पर तत्काल थाना भंवरकुआ पर कार्यवाही की गई।
5. खंडवा रोड तेजाजीनगर स्थित पान की दुकान खुली रहती है जहॉ पर लगा रहता है आवारातत्वों का जमावडा तत्काल सूचना पर थाना तेजाजी नगर पर कार्यवाही की गई।
एटीएम फ्रॉडः-कई सूचनाकर्ताओंने की सूचना अज्ञात कॉलर द्वारा स्ंवय को बैंक अधिकारी बताते हुए  अकाउंट व एटीएम पिन की जानकारी लेने की कोशिश जा रही है, सभी सूचनाकर्ताओं को दी गई उचित समझाईस ऐसे फ्रॉड कॉल्स पर कोई जानकारी न दे व अज्ञात मोबाइल नम्बरों को डाटा बेस मे सर्च  परडालें।
देर रात तक डीजे बजने संबंधी सूचना :- देर रात्रि में तेज आवाज में चल रहे डीजे को बंद कराने के लिए सूचनाकर्ताओं ने मांगी मदद। क्राईम वॉच टीम द्वारा अलग अलग स्थानों पर तत्काल कार्यवाही कर डीजे बंद कराकर रहवासियों को पहुंचाई मदद।
यातायात :-यातायात से संबधित कई सूचनाओं प्राप्त हुई जिसमें अवैध पार्क्गि, बिना नंबर प्लेट की गाडी चलाना, बिना हेलमेट पेट्रोल देना, तेज गति से गाडी चलाते हुये कट मारकर निकलने जैसी कई सूचनायें प्राप्त हुई, जिनपर हमारे द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये सूचनाकर्ता को संतुष्ट किया ।
क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचनाओं के माध्यम से  06 दर्जन से अधिक आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही की गई।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही69 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 03 जुलाई 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 19 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती वारन्टी, 04 गिरफ्तारी तथा 75 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 03 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्रद्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 जुलाई 2016 को 03 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 75 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते मिलें 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 03 जुलाई 2016-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 02 जुलाई 2016 को 23.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्रीराम नगर खजराना, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, बंटी उर्फ चिंटू पिता जगमोहन सोनकर, परवेश पिता जगमोहन, तथा प्रशांत पिता शिवनारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4000 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
     पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।


अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 जुलाई 2016-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 02 जुलाई 2016 को, 15.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमोरी कलाली केपास इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 10 अंजनी नगर बड़ी भमौरी इंदौर निवासी कालू उर्फ जितेन्द्र पिता लक्ष्मण पौड तथा तुलसामाता मंदिर के पास राम नगर इंदौर निवासी रामकुमार पिता राम दयाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6 हजार रूपये कीमत की अवैध 144 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 02 जुलाई 2016 को 19.10 बजे, छोटी भमोरी पुल के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 247 संजय गांधी नगर इंदौर निवासी अभिषेक पिता राकेश भास्कर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की अवैध 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर 03 जुलाई 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही ककरते हुए कुल 50 आरोपियो कोगिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती वारन्टी, 21 गिरफ्तारी तथा 64 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 03 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 जुलाई 2016 को 08 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 64 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।


                                                                   जुऑ खेलते मिलें 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 03 जुलाई 2016-पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 02 जुलाई 2016 को 13.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार परट्रान्सपोर्ट नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, प्रेम पिता गंगाराम, मुकेश पिता संतोष नन्नोरे, जितेन्द्र पिता कैलाश पांचाल तथा कुलजीत पिता दर्शन सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4600रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।