Sunday, July 3, 2016

''एक सूचना इन्दौर के लिये''


इन्दौर-दिनांक 03 जुलाई 2016- क्राईम वॉच पर इस सप्ताह में 239 सूचनाऍ आई जिसमें -
मादक पदार्थ विक्रय संबंधी   05%
यातायात व्यवस्था संबंधी 05 %
एटीएम पासवार्ड जानने संबंधी 15%
आवारा तत्वों की उपस्थिति संबंधी 10%
जुआ व सट्‌टा संबंधी 05%
रात को देर तक डीजे बजने संबंधी,                  05%
अज्ञात मोबाईल द्वारा फोन पर परेशान करने संबंधी      15%
सिटीजन कॉप की शिकायत का स्टेटस जानने संबंधी15%
अन्य 25%
           अन्य सूचनायें जैसे, अज्ञात वाहन खडे रहने संबधी , प्रापर्टी विवाद में कार्यवाही करवाने संबंधी, रूपये लेकर नौकरी न दिये जाने फ्रॉड संबधी, किरायेदार द्वारा मकान न खाली करने संबधी फरार आरोपियों की सूचना देने संबंधी, फेसबुक एण्ड व्हाट्‌स एप पर आपत्ति जनक पोस्ट की सूचना देने, प्रायवेट कंपनी द्वारा कई महिने तक नौकरी पर रखने के बाद वेतन न दिये जाने संबंधी, हुक्का बार, मोबाइल चोरी संबंधी  -

वाट्‌सअप से 30%मोबाईल से 45% लेंडलाईन से 25%
''प्रमुख सफलताऐं''
यूनाईटेड अरब अमीरात से लगाई शादी करवाने की गुहारः-यूएई निवासी युवक ने क्राईम वॉच पर 
कॉल कर लगाई प्रेम विवाह कराने की गुहार, कहा मै इंदौर में रहने वाली लडकी से शादी करना चाहता हूॅ, मेरी शादी कराने में मदद करें।
महाराष्ट्र शोलापुर से दी तस्करी की सूचनाः-चंदन के पेडों को अवैध रूप से काट कर तस्करी करने की सूचना शोलापुर महाराष्ट्र से कॉलर ने सूचना दी जिसे कार्यवाही हेतु संबंधित जिले के वरिष्ट अधिकारियों तक पहुचाया गया।

साहब मेरी ''भैंस''ढूंढ दोः-शाजापुर निवासी किसाान ने क्राईम वॉच पर दी सूचना साहब कल रात को मेरी भैंस चोरी हो गई है चोर को तो पुलिस ने पकड लिया लेकिन भैंस नही मिल रही है। आपका बहुत नाम सुना है। आप मेरी भैंस वापस दिलवा दो।
टाटा मैजिक चालक ने की बदतमीजीः- सूचनाकर्ता ने बताया कि मुझे टाटा मैजिक चालक ने पीछे से टक्कर मारी व अपशब्द कहे व भाग गया सूचना पर हमने ढूंढ निकाला मैजिक चालक को कार्यवाही हेतु सूचनाकर्ता को किया फोन, इस पर सूचनाकर्ता ने कहा धन्यवाद आपकी सर्विस बहुत अच्छी है।
इंदौर की जनता दे रही ट्राफिक सुधार संबंधी सुझाव :- इंदोैर में बढते हुए ट्राफिक की समस्या का  सुधारने हेतु इंदौर की जनता ने क्राईम वॉच कोअपना दोस्त बनाया है । क्राईम वॉच के नम्बर्स पर लोग ट्राफिक सुधार संबंधी सुझाव व्हाट्‌स एप एवं फेसबुक, पर भी दे रहे है।

दिलवाई प्रायवेट कर्मचारियों को उनकी रूकी हुई तन्खाः-इंदौर स्थित आईटी कम्पनी में कार्यरत कर्मचारियों का नही मिली थी कई महिनों से सैलरी, कर्माचारियों ने सूचना दी क्राईम वॉच को हमारे द्वारा तत्काल कम्पनी से बात कर उनकी रूकी हुई सैलरी दिलवाई गई।
वायु प्रदूषण फैला रही बस पर की कार्यवाहीः- इंदौर-बुरहानपुर चलने वाली एसी बस फैला रही थी भारी मात्रा में धुॅआ, सूचना दी बस मे ंबैठे यात्री ने जिस पर तत्काल ट्राफिक पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई। अपार्टमेंट की पार्किंग में करते थे नद्गााखारी और खेलते थे जुआः- बोम्बे हास्पीटल के पास अपार्टमेंट की पार्किंग में कुछ लोग नशाखोरी करके जुआ खेलते थे सूचना पर तत्काल थाना लसूडिया पर कार्यवाही की गई।
छात्रों की बदमाशियों से परेद्गाान रहवासियो ने सूचना दी क्राईम वॉच पर :-  कालानी नगर स्थित अपार्टमेंट में कोचिंग पढने आने वाले लडके आते जाते कालोनी में रहने वाली लडकियों से छोडछाड करते थे व रहवासियों के घर की डोर बेल बजाकर भाग जाने जैसीबदमाशिया करते  थे जिससे परेशान होकर रहवासियों ने क्राईम वॉच को दी सूचना जिस पर थाना एरोड्रम पर कार्यवाही की गई।
दूरदर्शन के द्वारा तैयार की गई क्राईम वॉच डॉक्यूमेंट्री प्रसारितः-लगातार दूसरे सप्ताह भी दूरदर्शन पर क्राईम वॉच डाक्यूमेंट्री प्रसारित होने के बाद म.प्र. के कई जिलों तथा  भारत के विभिन्न शहरों से क्राईम वॉच पर लोग सूचना दे रहे है तथा क्राईम वॉच सुविधा अपने जिले व शहर में शुरू करने की गुहार लगा रहे है।
मोबाइल फोन पर युवती को अश्लील मैसेज करने वाले पकडायें:-अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन पर परेशान करने के संबंध में 33 शिकायते प्राप्त हुई जिन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचनाकर्ताओं की समस्या का समाधान किया गया।
थाना लसूडिया क्षेत्र निवासी युवती को उसी का क्लासमेट कर रहा था फोन पर परेशान शिकायत पर कार्यवाही करते हुए युवती के क्लासमेट को पकडकर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
थाना द्वारिकापुरी निवासी महिला को अन्जान व्यक्ति कर रहा था कॉल कर परेशान, महिला ने लगाई मदद के लिये क्राईम वॉच से गुहार सूचना पर कार्यवाही करते हुए महिला को कॉल कर परेद्गाान करने वाला एक आरोपी को पकडकर थानाद्वारिकापुरी पर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
आवारातत्व :- 1.थाना द्वारिकापुरी गांधी चौक बगीचे में आवारातत्व आकर नशा करते है। सूचना पर 
थाना द्वारिकापुरी पर कार्यवाही की गई।
2. धार रोड स्थित सरकारी स्कूल में रात के समय आवारातत्व करते है शराबखोरी सूचना पर थाना चंदननगर पर कार्यवाही की गई।
3. राजीव गांधी आवास विहार स्कीम नम्बर 114 स्थित दुकान पर आवारा लडके जमा होकर आने- जाने वाली महिलायों को करते थे परेद्गाान सूचना पर तत्काल थाना लसूडिया पर कार्यवाही की गई।
4. रंजीत कॉलेज वाली रोड पर लडके शराब पीकर कर रहे थे हंगामा सूचना पर तत्काल थाना भंवरकुआ पर कार्यवाही की गई।
5. खंडवा रोड तेजाजीनगर स्थित पान की दुकान खुली रहती है जहॉ पर लगा रहता है आवारातत्वों का जमावडा तत्काल सूचना पर थाना तेजाजी नगर पर कार्यवाही की गई।
एटीएम फ्रॉडः-कई सूचनाकर्ताओंने की सूचना अज्ञात कॉलर द्वारा स्ंवय को बैंक अधिकारी बताते हुए  अकाउंट व एटीएम पिन की जानकारी लेने की कोशिश जा रही है, सभी सूचनाकर्ताओं को दी गई उचित समझाईस ऐसे फ्रॉड कॉल्स पर कोई जानकारी न दे व अज्ञात मोबाइल नम्बरों को डाटा बेस मे सर्च  परडालें।
देर रात तक डीजे बजने संबंधी सूचना :- देर रात्रि में तेज आवाज में चल रहे डीजे को बंद कराने के लिए सूचनाकर्ताओं ने मांगी मदद। क्राईम वॉच टीम द्वारा अलग अलग स्थानों पर तत्काल कार्यवाही कर डीजे बंद कराकर रहवासियों को पहुंचाई मदद।
यातायात :-यातायात से संबधित कई सूचनाओं प्राप्त हुई जिसमें अवैध पार्क्गि, बिना नंबर प्लेट की गाडी चलाना, बिना हेलमेट पेट्रोल देना, तेज गति से गाडी चलाते हुये कट मारकर निकलने जैसी कई सूचनायें प्राप्त हुई, जिनपर हमारे द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये सूचनाकर्ता को संतुष्ट किया ।
क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचनाओं के माध्यम से  06 दर्जन से अधिक आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही की गई।

No comments:

Post a Comment