इन्दौर -दिनांक 09 जनवरी 2014 - आज दिनांक 09 जनवरी 2014 को यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह 2014 के अन्तर्गत स्कूली बच्चों की अन्तविद्यालयीन प्रतियोगिता नेहरू स्टेण्डियम में आयोजित की गई। जिसका विधिवत् शुभारंभ निर्णायक मण्डल की उपस्थिति में प्रातः 10 बजे किया गया। इस प्रतियोगिता में इन्दौर शहर के 54 स्कूलों के 850 बच्चों द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया गया, इसके अतिरिक्त लगभग 50 मुख-बधिर बच्चों की पृथक से चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
चित्रकला प्रतियोगिता दो वर्गो में आयोजित की गई, प्रथम वर्ग जिसमें 5 वी से 8 वी तक के बच्चे एवं द्वितीय वर्ग जिसमें 9 वी से 12 तक के बच्चे शामिल थे । बच्चों द्वारा अपने-अपने वर्ग के विषयों पर चित्रकला बनाई गई ।
जुनियर बच्चों हेतुः- ''इकोफ्रेण्डली यातायात'' कक्षा 8वी तक के लिए,
सीनियर बच्चों हेतुः- ''ध्वनि प्रदुषण'' कक्षा 9 वी से 12 वी तक के लिए।
इसी स्थान पर पोस्टर/मॉडल अन्तविद्यालयीन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें लगभग 25 बच्चों द्वारा अपनी-अपनी कृतियां जमा की गई ।
कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका का निर्वाहन प्रसिद्ध काटूनिस्ट श्री ईस्माइल लहरी, खयाती प्राप्त चित्रकार सुश्री भारती सरवटे एवं श्रीमती शोभा वैद्य द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में बच्चों को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिये श्री विपिन माहेश्वरी, पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोन, इन्दौर, श्री अनिल शर्मा, पुलिस अधीक्षक, मुखयालय जिला इन्दौर, सुश्री अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात, इन्दौर, श्री विक्रम सिंह रघुवंशी उप पुलिस अधीक्षक, यातायात जिला इन्दौर उपस्थित रहें। श्री विपिन माहेश्वरी, पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोन द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता में शामिल बच्चों से बातचीत की और उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया ।
चयनित कृतियो का प्रदर्शन भी प्रदर्शनी के माध्यम से किया जावेगा साथही उत्कृष्ट कृतियों को पुरूस्कृत किया जायेगा ।