Thursday, July 21, 2011

महिला के गले से मंगलसूत्र छिनकर भागने वाला आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ जुलाई २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि कल दिनांक २० जुलाई २०११ को थाना रावजी बाजार क्षेत्रांतर्गत सरस्वती नगर जबरन कॉलोनी इंदौर निवासी रोषनी पति मनीष वर्मा (२७) ने रिपोर्ट की कि फूलमाली धर्मषाला के सामने से वह जा रही थी तभी जबरन कॉलोनी निवासी विषाल उसके गले से मंगलसूत्र छिनकर भागा, चूंकि आरोपी उसी की कॉलोनी का था अतः उसने उसे पहचान लिया था। फरियादीया की रिपोर्ट पर थाना रावजी बाजार पर अपराध धारा ३९२ भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्षन में, नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर बिट्टू सहगल के निर्देषन में थाना प्रभारी रावजी बाजार घनष्याम दुबे व उनकी टीम द्वारा घेराबंदी कर महिला के गले से मंगलसूत्र छिनकर भागने वाले आरोपी विषाल को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई है।
        पुलिस रावजी बाजार द्वारा पकड़े गये आरोपी का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विषाल पिता मुन्नालाल (२२) निवासी जबरन कॉलोनी इंदौर का बताया तथा उक्त महिला रोषनी के गले से मंगलसूत्र छिनना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपी विषाल को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उक्त छिना गया मंगलसूत्र बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है अभी इससे और भी लूट की वारदातो के संबंध में पता लगाया जा रहा है।

०४ आदतन, २१ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २० जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा २१ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१२ स्थाई, ७४ गिरफ्तारी व १९५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २१ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २० जुलाई २०११ को १२ स्थाई, ७४ गिरफ्तारी व १९५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
         पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ जुलाई २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २० जुलाई २०११ को २३.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुभाष नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले अषोक, मनीष, अषोक, सोनू तथा नरेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२ हजार रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक २० जुलाई २०११ को १३.३० बजे मेवाती मोहल्ला इंदौर से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहने वाले अप्पू उर्फ सौरव पिता बालकृष्ण धानक (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१३० रूपये नगदी, १३ मोबाईल फोन तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ जुलाई २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २० जुलाई २०११ को १०.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सांवेर रोड़ इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले कुषवाह नगर इंदौर निवासी राहुल पिता भुजबल (२१) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२४० रूपये कीमत की ३४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २० जुलाई २०११ को १६.२० बजे ग्राम खुड़ैल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मेहरबान पिता कालू मालवीय (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ जुलाई २०११- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २० जुलाई २०११ को ११.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुड़ाना फांटा उज्जैन से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पोलाई थाना बड़गौंदा निवासी जितेन्द्र पिता गुलाब (३०) तथा ग्राम कछालिया निवासी हुकुम सिंह पिता मानसिंह बागड़ी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ छुरे बरामद किये गये।
          पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक २० जुलाई २०११ को ०९.४५ बजे जूना रिसाला इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राधाकिषन पिता मंगलजी नागर (४२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरी बरामद की गई।
           पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।