Tuesday, November 23, 2010

मौज मस्ती के लिये वाहन चुराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी के सात दो पहिया वाहन बरामद

इन्दौर - दिनांक २३ नवम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री कुमार सौरभ ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिंह के निर्देषन में थाना प्रभारी एमआयजी मोहनसिंह यादव के मार्गदर्षन में उपनिरीक्षक आर. के. सिंह, प्रआर. मुलायमसिंह, आर. देवेन्द्र, विनोद तथा प्रवीण द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर कल दिनांक २२ नवम्बर २०१० के २१.२० बजे पाटनीपुरा व एलआयजी चौराहा से चोरी के वाहनो पर घूमते हुये आषीष पिता दषरथराव मराठा (२२) निवासी महूॅ, सुभम पिता राकेष नीमा निवासी ११ ए सरस्वती नगर अन्नपूर्णा इन्दौर तथा उत्कृष्ठ पिता महेषचंद माहेष्वरी निवासी ३६ सी सुदर्षन नगर अन्नपूर्णा इन्दौर को पकडा। पुलिस द्वारा तीनो को थाने लाकर पूछताछ की गई तो इन्होने वाहन चोरी करना स्वीकार किया ।
        पुलिस एमआयजी द्वारा तीनो आरोपियो की निषादेही पर हिरोहोन्डा स्टेनर कं्र. एमपी-०९/एमबी/६१२४, हिरोहोन्डा सीबीझेड क्रं. एमपी-०/एलडी/५८०८, बजाज पल्सर क्रं. एमपी-०९/जेझेड/१६६४, दो बजाज पल्सर मोटरसायकल बिना नंबर की, एक एक्टिवा क्रं. एमपी-०९/एसडी/११८९ के साथ ही एक एक्टिवा स्कूटर बिना नंबर का बरामद किया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में यह ज्ञात हुआ कि तीनो आरोपियान स्कूल में पढने वाले छात्र है । अपनी मौज मस्ती के लिये विभिन्न पार्किंग स्थानो से वाहन चोरी कर अपने घरो पर नही ले जाते हुये रात्री के समय पार्किंग स्थलो पर ही खडी कर दिया करते थे। पुलिस एमआयजी द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर उपरोक्त सभी वाहनो को जप्त कर धारा ४१ (२) १०२ जा.फौ. तथा ३७९ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। इनसे अभी और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल संभावना है।

एक लाख रूपये की मांग कर मकान खाली कराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २३ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्रांतर्गत कल दिनांक २२ नवम्बर २०१० को १४.१५ बजे ४४१ व्यंकटेष विहार कॉलोनी इंदौर निवासी श्रीमति संगीता पति सुनील शर्मा की रिपोर्ट पर अमित पिता अनिल नाहर (१८) निवासी धर्मराज कॉलोनी इन्दौर, निलेष उर्फ कांचा पिता मुन्नालाल नामदेव (१८) निवासी कालानी नगर इंदौर तथा अमित पिता विनोद (१९) निवासी धर्मराज कॉलोनी इंदौर तथा एक अन्य के विरूद्व धारा ३२७,४५१,२९४,५०६,३४ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक २१ नवम्बर २०१० को १७.३० बजे फरियादी संगीता शर्मा के निवास स्थान ४४१ व्यंकटेष विहार कॉलोनी इंदौर की बाउन्ड्री वाल में आरोपियो ने प्रवेष कर फरियादी के साथ लात ठूसो से मारपीट की तथा अष्लील गालिया दी तथा तोडफोड कर बोले कि यह मकान हमने खरीद लिया है या तो आप लोग यह मकान खाली कर दो या हमे एक लाख रूपये नगद दे दो ऐसा कहकर जान से मारने की धमकी दी।
        पुलिस एरोड्रम द्वारा फरियादीया की रिपोर्ट पर तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चाकू, तलवार व लाठी बरामद कर लिये गये है तथा इनके फरार साथी की तलाष करते हुये प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

चोरी की मोटरसायकल पर एमपीईबी के मीटर चुराकर ले जाते हुये आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २३ नवम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री कुमार सौरभ ने बताया कि कल दिनांक २२ नवम्बर २०१० को ०५.३० बजे पुलिस थाना विजयनगर क्षेत्रांतर्गत फूडलैण्ड चौराहा इंदौर में प्रभात गस्त कर रहे प्रआर. राकेष, भारतसिंह, आर. छितरमल तथा सैनिक नवीन गाडगे व बाज स्कवॉड के जवानो द्वारा मोटरसायकल हिरोहोन्डा सीडी डान क्रं. एमपी-४५/बी/६७२१ पर बोरे में एमपीईबी कार्यालय स्कीम नं. ५४ से ९ नग मीटर ले जाते हुये पवन कुमार पिता सीताराम मोची (४१) निवासी स्कीम नं. ७८ इंदौर को रोका। पुलिस द्वारा पवन कुमार को थाने लाकर एमपीईबी के मीटरो के संबंध में पूछताछ की गई तो पवन कुमार ने उक्त मीटर स्कीम नं. ५४ स्थित एमपीईबी कार्यालय से चोरी करना बताया तथा उपरोक्त मोटरसायकल के कागजात के संबंध में पूछताछ की गई तो यह भी उसने चोरी की होना बतायी।
        पुलिस द्वारा की गई जांच में ज्ञात हुआ कि यह मोटरसायकल फरियादी श्यामलाल पिता लक्ष्मीनारायण शाहू निवासी स्कीम नं. ७८ इंदौर की है जो दिनांक १९.११.१० को करीब ११.०० बजे मंगल सिटी के सामने विजयनगर इंदौर से चुरा ली गई थी। पुलिस द्वारा आरोपी पवन कुमार पिता सीताराम मोची (४१) निवासी स्कीम नं. ७८ इंदौर को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उक्त मोटरसायकल हिरोहोन्डा सीडी डान क्रं. एमपी-४५/बी/६७२१ तथा एमपीईबी के ९ नग मीटर सहित कुल कीमती करीब ६० हजार रूपये का मश्रुका बरामद किया गया। आरोपी से अभी अन्य चोरियो के संबंध में खुलासा होने की प्रबल संभावना है। पुलिस विजयनगर द्वारा प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

१२ आदतन १९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २३ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २२ नवम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १२ आदतन तथा १९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

४५ गिरफ्तारी व १३४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २३ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ४५ गिरफ्तारी व १३४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ४५ गिरफ्तारी व १३४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०६ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २३ नवम्बर २०१०-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २२ नवम्बर २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टिगरिया बादषाह इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही टिगरिया बादषाह बाणगंगा के रहने वाले कैलाष पिता मैनाजी (२०), गणपत पिता सुभाषराम (४८), सुनिल पिता राधेष्याम (२०) तथा विक्रम पिता मानजी (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की ०८ लीटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २२ नवम्बर २०१० को १७.३० बजे ग्राम बेगमखेडी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले जगदीष पिता कालूसिंह भील (२९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २२ नवम्बर २०१० को १२.४० बजे २२५ घनष्याम नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले गब्बर पिता शंकरलाल (३१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २३ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २२ नवम्बर २०१० को १३.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर लाल अस्पताल के पीछे मल्हारगंज इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले १०१४ मल्हारगंज इंदौर निवासी दीपक पिता गोपाल (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६२० रूपये नगदी, एक नोकिया मोबाईल फोन व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व ४ क जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २३ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २२ नवम्बर २०१० को १०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मार्डन तिराहा बाणगंगा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १०१० कुलकर्णी का भट्टा इंदौर निवासी मनिया पिता बंषीलाल इंगले (५२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २२ नवम्बर २०१० को ११.०० बजे मेघदूत उपवन के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले जबरन कॉलोनी इंदौर निवासी असलम पिता अनवर खान (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू  बरामद किया गया।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २२ नवम्बर २०१० को १३.१५ बजे चंदूवाला रोड नाले के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नंदननगर ई सेक्टर इंदौर निवासी जुबेद पिता मोहम्मद युसूफ (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २२ नवम्बर २०१० को १६.५० बजे मंडी के पास बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले रावद बेटमा निवासी बाबूलाल पिता छीतू पारदी (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।