इन्दौर - दिनांक २३ नवम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री कुमार सौरभ ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिंह के निर्देषन में थाना प्रभारी एमआयजी मोहनसिंह यादव के मार्गदर्षन में उपनिरीक्षक आर. के. सिंह, प्रआर. मुलायमसिंह, आर. देवेन्द्र, विनोद तथा प्रवीण द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर कल दिनांक २२ नवम्बर २०१० के २१.२० बजे पाटनीपुरा व एलआयजी चौराहा से चोरी के वाहनो पर घूमते हुये आषीष पिता दषरथराव मराठा (२२) निवासी महूॅ, सुभम पिता राकेष नीमा निवासी ११ ए सरस्वती नगर अन्नपूर्णा इन्दौर तथा उत्कृष्ठ पिता महेषचंद माहेष्वरी निवासी ३६ सी सुदर्षन नगर अन्नपूर्णा इन्दौर को पकडा। पुलिस द्वारा तीनो को थाने लाकर पूछताछ की गई तो इन्होने वाहन चोरी करना स्वीकार किया ।
पुलिस एमआयजी द्वारा तीनो आरोपियो की निषादेही पर हिरोहोन्डा स्टेनर कं्र. एमपी-०९/एमबी/६१२४, हिरोहोन्डा सीबीझेड क्रं. एमपी-०/एलडी/५८०८, बजाज पल्सर क्रं. एमपी-०९/जेझेड/१६६४, दो बजाज पल्सर मोटरसायकल बिना नंबर की, एक एक्टिवा क्रं. एमपी-०९/एसडी/११८९ के साथ ही एक एक्टिवा स्कूटर बिना नंबर का बरामद किया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में यह ज्ञात हुआ कि तीनो आरोपियान स्कूल में पढने वाले छात्र है । अपनी मौज मस्ती के लिये विभिन्न पार्किंग स्थानो से वाहन चोरी कर अपने घरो पर नही ले जाते हुये रात्री के समय पार्किंग स्थलो पर ही खडी कर दिया करते थे। पुलिस एमआयजी द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर उपरोक्त सभी वाहनो को जप्त कर धारा ४१ (२) १०२ जा.फौ. तथा ३७९ भादवि के तहत् प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। इनसे अभी और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल संभावना है।