Sunday, September 19, 2010

भडकाउ एसएमएस करने वालो के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जावेगी

इन्दौर -दिनांक १९ सितम्बर २०१०-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवासराव ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति के पास भडकाउ एसएमएस आता है और वह इसे किसी अन्य को फारवर्ड करता है तो ऐसे व्यक्तियों के विरूद्व १५३ (क) भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया जावेगा। जिसमें कठोर कारावास का प्रावधान है। ऐसे व्यक्तियों की पतारसी करने के लिए क्राईम ब्रांच की सायबर टीम को लगाया गया है।
        नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज के एक मुखबिर के पास, एक भडकाउ एसएमएस आया था जिससे पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूद्व १५३ (क) भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज कर क्राईम ब्रांच द्वारा विवेचना कर अज्ञात आरोपी की पतारसी करते हुए, कुछ संदिग्धो से पूछताछ की जा रही है।

रेडिएटर चुराकर ले रहा आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १९ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक १८ सितम्बर २०१० को ०९.३० बजे हरिसिंह पिता मोकमसिंह (२६) गुरूद्वारा जवाहर मार्ग इंदौर की रिपोर्ट पर लक्ष्मीनारायण पिता राजाराम फूलमाली (३६) के विरूद्व धारा ३८० भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार जवाहर मार्ग स्थित इमली साहब गुरूद्वारा में रखे जनरेटर पर लगा रेडिएटर आरोपी लक्ष्मीनारायण मौका पाकर चुराकर ले जा रहा था। जिसे फरियादी तथा अन्य लोगो द्वारा देख लेने पर रंगे हाथो पकड लिया गया। आरोपी लक्ष्मीनारायण फूलमाली इंदौर रेल्वे फूटपाथ पर घूमता तथा गुजर बसर करता है। पुलिस पंढरीनाथ द्वारा आरोपी लक्ष्मीनारायण पिता राजाराम फूलमाली (३६) को गिरफ्‌तार कर इसके कब्जे से उक्त रेडीएटर कीमती ५०० रूपये का बरामद किया गया तथा प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १८ सितम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ स्थाई, १७ गिरफ्तारी व ४० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १९ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, १७ गिरफ्तारी व ४० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १ स्थाई, १७ गिरफ्तारी व ४० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित दो गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १९ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १८ सितम्बर २०१० के ११.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ५६ दुकान के पास से अवैध शराब बेचते हुये १२५/२ नेहरूनगर इंदौर निवासी विजय कुमार पिता नंदलाल जायसवाल (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई। इसी प्रकार १४.३० बजे राजकुमार ब्रीज के पास से अवैध शराब बेचते हुये १८/४ परदेशीपुरा इंदौर निवासी झूपतसिंह पिता रामसिंह चौहान (४४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३२३४ रूपये कीमत की १४ बॉटल अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त ५ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १९ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक १८ सितम्बर २०१० को १८.२५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नार्थ तोडा इंदौर से  सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त १८० नार्थ तोडा निवासी राजू पिता परमानंद (२२) तथा ७७ न्य कॉम्पलेक्स लोधीपुरा निवासी दिनेश पिता हुकुमचंद्र पवार (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १८ सितम्बर २०१० को १०.३० बजे भागीरथपुरा इंदौर से जुऑ खेलते सोनू उर्फ सुरेन्द्र तथा अप्पू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५२० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १८ सितम्बर २०१० को १२.०० बजे व्यासनगर इंदौर से सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त यही के रहने वाले महेश पिता बलराम (४२) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।