Tuesday, May 22, 2018

पैट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनातें हुए 05 बदमाश हथियारो सहित पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में।




इन्दौर-दिनांक 22 मई 2018- शहर में लुट/डकैती की वारदातों को रोकनें व आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेक कुमार सोनी व उनकी टीम द्वारा पेट्रोल पंप पर डकैती डालनें के योजना बनातें हुए 05 बदमाशो को मय हथियार पकडनें मे सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 21-22/5/18 की रात्रि को पुलिस थाना बाणगंगा पर मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षैत्र का आदतन अपराधी मनीष लखेरा अपने चार साथीयों के साथ कट्टे व धारदार हथियारों से लैस होकर मां पार्वती फ्यूल पाईन्ट पेट्रोल पम्प सांवेर रोड पर पंप के कर्मचारियो को गंभीर घायल कर डकैती डालने की योजना बना रहे है। उक्त सूचना को तत्काल थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेशकुमार सोनी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर पुलिस टीम का गठन कर बतायें हुएस्थान की ओर रवाना हुऐ। बदमाशो के एकत्रित होनें वाले स्थान मां पार्वती फ्यूल पाईन्ट पेट्रोल पम्प से सांवेर की और आगे की पुलिया से कुछ दूरी पर वाहन रोककर पार्टी न. 01 को पूर्व दिशा से व पार्टी न. 02 को पश्चिम दिशा से भेजकर दबिश दी गई। जिसमें बदमाशो ने भागने का प्रयास किया परन्तु बदमाशो को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। बदमाशो से पूछताछ करनें पर अपना नाम  (1). मनीष पिता महेश लखेरा उम्र 30 साल निवासी 112/2 शीतल नगर इन्दौर (2). अजय उर्फ अज्जू पिता मुन्नालाल प्रजापत उम्र 22 साल निवासी 551/ भगतसिंह नगर इन्दौर (3). आकाश पिता हीरालाल पंचोरे उम्र 22 साल निवासी फर्शीवाली गली भागीरथपुरा इन्दौर (4). आकाश पिता रमेश श्रीवास उम्र 20 साल निवासी 480 रफेली भागीरथपुरा इन्दौर (5). रवि पिता बच्चुलाल गोधरे उम्र 34 साल निवासी 154/2 बाणगंगा धोबी मोहल्ला इन्दौर का होना बताया। जिसमें मनीष के कब्जे से एक लोहे का धारदार धारिया तथा अजय उर्फ अज्जु के कब्जे से एक चाकू खटकेदार ,आकाश पिता हीरालाल पचोरे से एक धारदार तलवार, आकाश पिता रमेश श्रीवास के कब्जे से एक देशी कट्टा .32 बोर का तथा एक कारतूस तथा रवि पिताबच्चुलाल के कब्जे से एक लोहे की टामी एक चाबीयो का गुच्छा एवं एक पेचकस जप्त किये। आरोपीयान को मौके पर गिरफ्तार कर पुलिस थाना बाणंगगा पर अपराध क्रमांक 456/2018 धारा 399,402 भा.द.वि. व 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। पकड़े गये बदमाशो का पूर्व का अपराधिक रिकार्ड भी है, जिसमें आरोपी मनीष पिता महेश लखेरा पर लूट करने, नकबजनी करने, अवैधवसुली करने जैसे 12 अपराध पंजीबद्ध है। 2). अजय उर्फ अज्जू पिता मुन्नालाल पर हत्या करने, नकबजनी व अवैध वसुली करने जैसे 08 अपराध पंजीबद्ध है। आकाश पिता हीरालाल पंचोरें लूट करने व अवैध वसुली करने जैसे 03 अपराध पंजीबद्ध है। 4). आकाश पिता रमेश श्रीवास पर हत्या करना व अवैध हथियार रखने जैसे 02 अपराध पंजीबद्ध है और रवि पिता बच्चुलाल गोधरे पर लूट  करने, अवैध वसुली करने व मारपीट करने जैसे 04 अपराध पंजीबद्ध है ।                           
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री तारेक कुमार सोनी, उनि विनोद शर्मा, उपनि पी.सी.डाबर, उपनि आर.एन.मिश्रा, स.उ.नि. कप्तानसिंह यादव, प्र.आर. चन्द्रशेखर, आर. सौरभ, भुपेन्द्र. विक्रम, आर.राजकुमार की सराहनिय भुमिका रही।



थाना भवरकुआ क्षेत्र से मोबाईल छिन कर ले जाने 02 शातिर आरोपी क्राईम ब्राँच इन्दौर की गिरफ्त मे । आरोपियो से छिना हुआ मोबाईल भी जप्त ।




इन्दौर-दिनांक 22 मई 2018- शहर मे मोबाईल व लैपटाप चोरी की वारदातों पर अंकुश लगानें व आरोपियों पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राँच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा थाना प्रभारी क्राईम ब्राँच इंदौर को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए क्राईम ब्राँच की पुलिस टीम द्वारा मोबाईल छीनने वाले आरोपियो की पतारसी की जा रही थी, इसी दौरान काईम ब्रांच की पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली की दो लडके पुलिस थाना भंवरकुआ क्षेत्र मोबाईल छिनने की घटनाये कर रहे है। सूचना की तस्दीक करते हुये क्राइम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना भंवरकुआ के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये 1. रोहित पिता दिलीप उम्र 24 साल नि. सरस्वती नगर बडवाह  हाल मुकाम एकता नगर पानी की टंकी के पास भवरकुआ इंदौर 2. अनस पिता अशलम उम्र 18 साल नि. एरीकेशन कालोनी सरकारी क्वाटर न. आई 20 बडवाह को पकङा। जिससे पुछताछ करने पर आरोपियो ने थाना भंवरकुआ मे मोबाईल छीनने की घटना स्वीकार की व घटना मे एक मोबाईल एम आई रेडमी नोट 4 बरामद कराया। उक्त घटना की एफआईआर थाना भवरकुआ पर अप. क्रं. 91/18 धारा 356 भादवि मे पंजीबद्ध होकर विवेचनाधीन है। आरोपी रोहित ने पूछताछ पर बताया की पूर्व मे भी थाना भंवरकुआ मे लैपटाप चोरी मे पकडा जा चुका है, वर्तमान में एस.बी.आई. बैंक के क्रेडिट कार्ड बनाने का काम करना बतायाहै आरोपी मूल रुप से बडवाह का रहने वाला है एवं छः माह एकता नगर इंदौर मे रह रहा है। आरोपियो ने पुछताछ मे बताया की वह दोनो बडवाह के रहने वाले है व दोनो एक दुसरे को बचपन से जानते है। दोनो गाँजा पीने के आदि अपना शौक पूरा करने के लिये मोबाईल छीनते है आरोपियो से अन्य घटनाओ के संबंध मे पुछताछ की जा रहा है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 100 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में




इन्दौर-दिनांक 22 मई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 21 मई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 52 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 48 आरोपियों, इस प्रकार कुल 100 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

04 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 22 मई 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 21 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी एवं 68 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 22 मई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 मई 2018 को 06 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी एवं 68 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 मई 2018-पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 21 मई 2018 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर के पास सबनीस बाग से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, अशोक पिता बाबूलाल यादव तथा अभिषेक पिता रतन गौड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 21 मई 2018 को 12.15 बजे,रैकवार गार्डन के पास से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, अवधेश पिता रमेशचंद्र तथा आकाश पिता कैलाश कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 मई 2018 को 20.45 बजे, परदेशीपुरा देशी कलाली के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 3322 ई सेक्टर सुदामा नगर इंदौर निवासी अभिषेक पिता गयाप्रसाद शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 450 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 मई 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 21 मई 2018 को 0.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ शौचालय के पास रूस्तम का बगीचा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 139 रूस्तम का बगीचा इंदौर निवासी मनीष पिता गोपाल जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।      
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21मई 2018 को 21.45 बजे, सुकलिया चौराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम सुकलिया इंदौर निवासी हरि पिता देवीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।  
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 22 मई 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 21 मई 2018 को 13.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रूस्तम का बगीचा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 299 रूस्तम का बगीचा इंदौर निवासी रेहित उर्फ काला पिता शिवकुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक धारदार बका जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

02 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 22 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक21 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनीआजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 59 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 22 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक21 मई 2018 को 03 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 59 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 मई 2018-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 21 मई 2018 को 14.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नूर किराना दुकान के सामने चंदन नगर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 71 गणेश नगर इंदौर निवासी समीर पिता जहीर खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 5000 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 22 मई 2018-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 21 मई 2018 को 12.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भोई मोहल्ला माता मंदिर के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 30 भोई मोहल्ला इंदौर निवासी गणेश पिता नारायण गौड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।  पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 21 मई 2018 को 19.10 बजे, ग्राम गंगाघाटी पुलिया के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम गंगाघाटी थाना क्षिप्रा इंदौर निवासी अरविंद पिता अन्तकरण सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रू. कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।  
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 21 मई 2018 को 21.25 बजे, देपालपुर इन्दौर रोड़ बाबा की दरगाह के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, जैन मंदिर के पास देपालपुर इंदौर निवासी जगदीश पिता माधव लाल परिहार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रू. कीमत की 25क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चंद्रावतीगंज द्वारा कल दिनांक 21 मई 2018 को 23.15 बजे, ग्राम टुमनी मेन रोड़ से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम पोटलोद इंदौर निवासी राजेश पिता रामप्रसाद सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4900 रू. कीमत की 48 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।