Tuesday, May 22, 2018

थाना भवरकुआ क्षेत्र से मोबाईल छिन कर ले जाने 02 शातिर आरोपी क्राईम ब्राँच इन्दौर की गिरफ्त मे । आरोपियो से छिना हुआ मोबाईल भी जप्त ।




इन्दौर-दिनांक 22 मई 2018- शहर मे मोबाईल व लैपटाप चोरी की वारदातों पर अंकुश लगानें व आरोपियों पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राँच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा थाना प्रभारी क्राईम ब्राँच इंदौर को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए क्राईम ब्राँच की पुलिस टीम द्वारा मोबाईल छीनने वाले आरोपियो की पतारसी की जा रही थी, इसी दौरान काईम ब्रांच की पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली की दो लडके पुलिस थाना भंवरकुआ क्षेत्र मोबाईल छिनने की घटनाये कर रहे है। सूचना की तस्दीक करते हुये क्राइम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना भंवरकुआ के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये 1. रोहित पिता दिलीप उम्र 24 साल नि. सरस्वती नगर बडवाह  हाल मुकाम एकता नगर पानी की टंकी के पास भवरकुआ इंदौर 2. अनस पिता अशलम उम्र 18 साल नि. एरीकेशन कालोनी सरकारी क्वाटर न. आई 20 बडवाह को पकङा। जिससे पुछताछ करने पर आरोपियो ने थाना भंवरकुआ मे मोबाईल छीनने की घटना स्वीकार की व घटना मे एक मोबाईल एम आई रेडमी नोट 4 बरामद कराया। उक्त घटना की एफआईआर थाना भवरकुआ पर अप. क्रं. 91/18 धारा 356 भादवि मे पंजीबद्ध होकर विवेचनाधीन है। आरोपी रोहित ने पूछताछ पर बताया की पूर्व मे भी थाना भंवरकुआ मे लैपटाप चोरी मे पकडा जा चुका है, वर्तमान में एस.बी.आई. बैंक के क्रेडिट कार्ड बनाने का काम करना बतायाहै आरोपी मूल रुप से बडवाह का रहने वाला है एवं छः माह एकता नगर इंदौर मे रह रहा है। आरोपियो ने पुछताछ मे बताया की वह दोनो बडवाह के रहने वाले है व दोनो एक दुसरे को बचपन से जानते है। दोनो गाँजा पीने के आदि अपना शौक पूरा करने के लिये मोबाईल छीनते है आरोपियो से अन्य घटनाओ के संबंध मे पुछताछ की जा रहा है।




No comments:

Post a Comment