Tuesday, August 1, 2017

फर्जी डीएसपी भोपाल बन, नौकरी लगवाने के नाम पर दो लाख रूपयें की मांग करने वाला आरोपी, वी केयर फोर यू द्वारा गिरफ्तार आरोपी रास्ते में पड़ी हुई सिम का कर रहा था उपयोग, जिससे अक्सर महिलाओं को करता था अश्लील कॉल


इंदौर 01 अगस्त 2017- शहर में लोगों को फर्जी व अनावश्यक कॉल कर परेशान करने वाले आरोपियों को पकड़कर उनके विरूद्ध सखत व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दिये गये है। जिस पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा वी केयर फोर यू शाखा को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक महिला को उसके लड़के की नौकरी लगवाने के नाम पर दो लाख रू. की मांग करने वाले, फर्जी डीएसपी भोपाल बनकर कॉल करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
                पुलिस थाना एरोड्रम़ क्षेत्रांतर्गत रहने वाली आवेदिका ने अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा के समक्ष में पेश होकर, एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर शिकायतदर्ज कराई, कि मेरे पति स्व. घरभरन यादव, जो कि पुलिस रेडियो टे्रनिंग सेन्टर में काम करते थे, जिनका निधन दो माह पूर्व हो गया है। मेरे पति के स्थान पर मेरे पुत्र को अनुकंपा नियुक्ति के लिये दो दिन पूर्व में पुलिस महानिरीक्षक महोदय के पास गयी थी। उसके उपरांत मेरे मोबाईल नम्बर पर अज्ञात मोबाईल नम्बर 9098634672 से कॉल आया और बोला कि मैस डीएसपी भोपाल बोल रहा हूं, तुम्हारे बच्चें की वॉयरलेस में जॉब नहीं लगेगी क्योकि तुम्हारे पति दैनिक वेतन भोगी थे। अगर तुम्हे अपने बेटे की नौकरी लगवाना है तो आपको मुझे 2,00,000/- रू. देना होगें तो मैं तुम्हारे बेटे की जॉब लगवा दूंगा, और इसी तरह उसके फोन बार-बार आने लगे। मेरे द्वारा बार-बार मना करने पर भी अज्ञात मोबाईल धारक द्वारा मुझे बार बार कॉल किया जा रहा है और पैसे नहीं देने पर मुझसे काफी अश्लील भाषा का उपयोग कर मेरे चरित्र को लेकर अश्लील बातें कर रहा है तथा मुझे मिलने के लिये दबाव बना रहा है और मुझे अलग-अलग जगहों पर बुला रहा है। उक्त शिकायत पर अति. पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण में त्वरित व उचित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
                उक्त शिकायत प्राप्तहोने पर व्ही केयर फॉर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी हेमन्त पिता बलवन्तसिंह चौहान (27) निवासी 158 पंचवटी नगर इन्दौर को पकडा गया। आरोपी हेमंत ने बताया कि मैं हम्माली का काम करता हू, मेरे पिता एसएएफ में आरक्षक के पद पर पदस्थ थे जो रिटायर्ड हो गये है। मुझे कुछ दिन पहले बिजासन माता मंदिर के पास सड़क पर मिलीं थी, जिसकों मेने अपनी पत्नी के मोबाईल में डालकर, आवेदिका को कॉल कर, उसके लड़के को नौकरी लगवाने के नाम पर दो लाख रूपयों की मांग की थी। आवेदिका का लड़का मेरा दोस्त है, इसी आधार पर मैनें आवेदिका का मोबाईल नम्बर प्राप्त कर लिया था व आवेदिका द्वारा पैसे नहीं देने पर अश्लील बातें भी की गयी थी। टीम द्वारा जांच पर पाया कि आरोपी हेमंत ने एरोड्रम क्षेत्र में संचालित ब्यूटी पार्लरों के बोर्ड से नम्बर प्राप्त कर महिलाओं से अक्सर रात को अश्लील बातें करता था और उन्हे परेशान करता था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना एरोड्रम़ के सुपुर्द किया गया है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


प्रिन्टर व स्केनर मशीन के जरिये नकली नोट बनाने वाला होम्योपैथिक डॉक्टर व उसका कंपाउण्डर, पुलिस थाना परदेशीपुरा की गिरफ्त में दोनों आरोपियों के कब्जे से स्केनर/प्रिन्टर मशीन व नकली नोट जप्त


इन्दौर-दिनांक 01 अगस्त 2017- शहर में अपराध नियंत्रण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर  शहर श्रीहरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये क्षेत्र में मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, सघन चैकिंग गश्त कर अपराधियों एवं संदिग्धों के विरूद्ध प्रभावी व सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अति.पुलिस.अधीक्षक झोन-3 श्री सम्पत उपाध्याय के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा प्रिन्टर/स्केनर के द्वारा नकली नोट बनाते हुए, दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
उपरोक्त निर्देशों के पालन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन द्वारा थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री राजीव त्रिपाठी को क्षेत्र में वारदातो पर प्रभावी नियंत्रण करने हेतु थाना क्षेत्र मे संघन चैकिंग व गश्त करने तथा शहर मे हो रही घटनाओ के आरोपियो की पतारसी कर माल मुल्जिम कि बरामदगी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान थाना परदेशीपुरा की टीम को दिनांक 01.08.17 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि होम्योपैथिक का डॉक्टर दीपेश कुमार एवं उसका कम्पाउण्डर कृष्णा दोनो मिलकर स्केनर व प्रिन्टर मशीन से 500-500 रुपये के नकलीनोट बना रहे है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान 1339/25 नन्दानगर इंदौर पर पहुंचे तो वहां पर दो व्यक्ति स्केनर प्रिन्टर मशीन से स्केन फोटो कॉपी करते मिले जिन्हे मौके पर हमराही फोर्स व पंचानो कि मदद से घेराबन्दी कर पकडा गया। पूछताछ करने पर उन्होने अपने अपने नाम  (1) दीपेश कुमार पिता शिवकुमार यादव उम्र 34 साल निवासी 8/2 परदेशीपुरा इंदौर हाल- 1339/25 नन्दानगर इंदौर, जो कि होम्योपैथिक का डॉक्टर है एवं उसका कम्पाउण्डर (2) कृष्णा पिता कन्हैयालाल राठौर उम्र 21 साल निवासी ग्राम लसुडिया मौरी इंदौर का होना बताया। आरोपियो से मौके पर 500-500 रुपये के नकली नोट प्रिन्ट किये हुये मिले जिनके बारें मे पूछने पर, दोनो ने स्केनर व प्रिन्टर से नोटो को स्केन कर फोटो कॉपी करना बताया तथा दोनो ने अपना अपराध स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा मौके से आरोपी दीपेश यादव के कब्जे से HP Deskjet GT 5810 कम्पनी का स्केनर/प्रिन्टर कीमती 10,000 रुपये का तथा कूटकरण किया एक नकली नोट 500/रु. का जिसका नम्बर 9UP145467 है तथा 500/रु. नम्बरी नोट 9UP145467 के छोटे बडे 15 कागजो पर कलर व काले कलर के कूटरचित तथा दो कूटरचित नोट 500/रु.के पीछे काहिस्सा के जप्त किये गये। आरोपी कृष्णा राठौर के कब्जे से 500/रु. का नोट नम्बर 6US810040 जो असली नोट जैसा दिखता है। इसके कूटकरण किये गये सफेद तीन कागजो पर 500/.रु. के नकली नोट जप्त किये गये। आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा 489(घ) भा.द.वि. का घटित किया जाने से आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपीयो से स्केन प्रिन्टर मशीन व फोटो कॉपी व नकली 500/.रु. के नोट जप्त किये गये। आरोपी कृष्णा ने पुछताछ में बताया कि मैने एक 500 रुपये का नोट लसुडिया क्षेत्र मे मोबाईल रिचार्ज करने में खर्च कर दिया है। आरोपीयो के विरुद्ध धारा 489(घ) भा.द.वि. का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया। आरोपीयो से नकली नोट बनाने व रखने के बारें मे पूछताछ कि जा रही है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री राजीव दीक्षित के नेतृत्व में उनि.एन.एस.चौहान, सउनि.देवेन्द्र सिह पंवार, सउनि. के.के.तिवारी, प्रआर. 779 अनिल पाटिल, आर. 2041 जगदीश दांगी तथा आर. 3431 राघवेन्द्र सिह की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 115 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 01 अगस्त 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 31 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 31 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
11 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 103 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 01 अगस्त2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 जुलाई 2017 को 01 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 103 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

इन्दौर- दिनांक 01 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 31 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 84 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

22 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 01 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए22 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 93 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 01 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 जुलाई 2017 का 04 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 93 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टें/जुएं की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 01 अगस्त 2017-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2017 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर यादव ढाबे के पीछे खेत मे इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, छोटा बागंडदा रोड महावीर नगर इन्दौर निवासी कमलेश पिता दिनेश निहाले और मुंडला दोस्तदार थाना खुडैल इन्दौर निवासी शेरू पिता प्रेमसिंह सेंगर और सरवन मोहल्ला मंहु इन्दौर निवासी आत्माराम पिता मुन्नालाल और 55 पालदातेजाजी चौक थाना भंवरकुआ इन्दौर निवासी बाबुलाल पिता मयाराम बारिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 9780 रूपयें नगदी, 06 सट्‌टा पर्ची, एक लीड पेन व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना बडगोंदा द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2017 को 17.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गम्भीर पुलिया के पास गवली पलासिया इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रामेश्वर पिता गिरधारी राजपुत, गंगाराम पिता भागीरथ मालवीय, जुगल पिता हरिचंद यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 52 ताश पत्तें जप्त किये गये।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 अगस्त 2017- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2017 को 19.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम चिकलोंडा तालाब किनारे इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम चिकलोंडा इन्दौर निवासी गोर्वधन पिता मानसिह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 38 क्वाटर अवैध शराब जप्तकी गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सनावहदया खदान, जामनिया धुलघाटी और तैलियाखेडी रोड किनारे टपरे इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, सनावदिया खदान इन्दौर निवासी बाबुलाल पिता भेरूलाल, और तैलियाखेडी इन्दौर निवासी जितेंद्र पिता इन्दरसिंह भुरिया और जामनिया धुलघाटी इन्दौर निवासी संतोष पिता पैमालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1050 रूपयें कीमत की 67 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नावदा रोड किनारें, बारवी क्यु ढाबा के पास गायकवाड और आर्य वाटिका के सामनें नावदा रोड इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम नावदा इन्दौर निवासी राधेश्याम पिता शकंरलाल पटेल और 14 गायकवाड इन्दौर निवासी राधेश्याम पिता मंजा वर्मा और बोरखेडी काकड इन्दौर निवासी भुरसिंह पिता गोविंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2900 रूपयें कीमत की 58 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2017 को 20.05बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांवेर रोड ठच्ब्स् टर्मिनल के सामनें मांगलिया इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, गारी पिपल्या इन्दौर निवासी राजु पिता स्व. मांगीलाल सोनानें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 31 जुलाई 2017 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पेंशनपुरा नदी के किनारे धारनाका मंहु इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, भंगी मोहल्ला धारनाका मंहु इन्दौर निवासी मंधु पिता भगवान सिंह बामनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1250 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।