Wednesday, January 28, 2015

इंजिनियरिंग का छात्र नशे की लत के कारण बना अपराधी


इन्दौर-दिनांक 28 जनवरी 2015- थाना हीरानगर क्षैत्रांतर्गत इंदौर में आज दिनांक 28.01.15 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सहाय के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर श्री शशीकान्त चौरसिया व उनकी टीम के प्रआर. रमजान, आर. राजेन्द्र सिंह रघुवंशी, देवेन्द्र सिंह जादौन, प्रवीण सिंह ने एक ऐसे अपराधी गिरोह का पर्दाफाश किया जो कि नशे की हालत में राह चलते लोगों को रोककर चाकू की नोक पर उनसे मोटरसायकल, मोबाईल, पर्स आदि लूट लेते थे तथा सूने मकानों को भी अपना निशाना बनाते थे। गिरोह का मुखय आरोपी अमित उर्फ कालू पिता राजेन्द्र यादव निवासी ए सुखलिया इंजिनियरिंग का छात्र है जिसने कि गांजे की लत के कारण पैसों की कमी को पूरा करने के लिये सोनू पिता सीताराम यादव निवासी आदर्श मौलिक नगर एवं चिम्पांजी उर्फ कान्हा पिता मन्नु यादव निवासी सोमनाथ की नई चाल एवं शक्तिमान उर्फ जय पिता दिनेश सुरिया निवासी सोमनाथ की नई चाल के साथ मिलकर गिरोह तैयार किया तथा सभी आरोपी नद्गाा करने के बाद (नक्षत्र गार्डन) सिक्का स्कूल के पासपहुॅचे और वहॉ से गुजर रहे फरियादी विवेक जायसवाल निवासी राजीव आवास विहार को रोककर चाकू से वार कर घायल कर दिया एवं उसकी मोटरसायकल पेशन, 02 मोबाईल फान, 01 अंगूठी तथा नगदी 800 रूपयें छीनकर भाग गये थे।
    मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर मश्रुका बरामद किया जा रहा है तथा आरोपियों द्वारा अवंतिका गैस कंपनी के ऑफिस में भी चोरी करना स्वीकार किया गया है जिसमें चोरी गया मश्रुका लेपटॉप व अन्य सामान पुलिस द्वारा जप्त किया जाकर आरोपियों से पूछताछ जारी है। आरोपियों से और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है, इनसे अब तक करीबन 02 लाख रूपयें का माल बरामद हो चुका है। पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र इंदौर श्री ओ.पी. त्रिपाठी द्वारा पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

पुलिस फिजियोथेरेपी सेन्टर का शुभारंभ







इन्दौर-दिनांक 28 जनवरी 2015- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री विपिन कुमार माहेश्वरी के कर कमलों द्वारा पुलिस फिजियोथेरेपी सेन्टर का शुभारंभ डीआरपी लाईन स्थित खेल प्रशाल में किया गया। इस अवसर पर डीआईजी इंदौर श्री राकेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र इंदौर श्री ओ.पी. त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक पश्चम क्षैत्र इंदौर श्री आबिद खान, समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, सभी थाना प्रभारी एवं रक्षित निरीक्षक श्री मोहित वरवंडकर उपस्थित रहे।
         म.प्र. पुलिस में जिला पुलिस इंदौर पहली इकाई होगी जहां फिजियोथेरेपी सेन्टर की शुरूआत की गई है, इसमें शार्ट वेव डायथरमिक, ट्रेक्शन यूनिट, आईएफटी, अल्ट्रासाउंड यूनिट, टेन्स, मसल्स स्टीमुलेटर, सॉल्डर रोटरी व्हील, टी पुलिंग, इन्फ्रारेड लैम्प, वैक्स बॉथ, हॉट एण्ड कोल्ड थैरेपी तथा मैन्युअल थैरेपी की सुविधाये प्रारंभ की गई है।
    महिलाओं हेतु महिला फिजियोथेरेपिस्ट को उपलब्ध करवाया गया है। फिजियोथेरेपी की सुविधा पुलिसकर्मियों हेतु काफी रियायती दरों में उपलब्ध करवायी जायेगी,पैरालिसिस हुये पुलिसकर्मियों को निशुल्क सुविधा उपलब्ध करवायी जायेगी।
       रक्षित निरीक्षक श्री मोहित वरवंडकर द्वारा बताया गया कि वर्तमान में यह सेन्टर प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक खुला रहेगा तथा पुलिसकर्मियों की आवश्यकतानुसार इसे सायंकाल भी प्रारंभ किया जा सकेगा।

नवनिर्मित पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र इंदौर कार्यालय तथा इन्डियन कॉफी हाउस का शुभारंभ






इन्दौर-दिनांक 28 जनवरी 2015- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री विपिन कुमार माहेश्वरी के कर कमलों द्वारा पलासिया स्थित नवनिर्मित पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र इंदौर कार्यालय तथा डीआईजी ऑफिस रीगल स्थित इन्डियन कॉफी हाउस का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डीआईजी इंदौर श्री राकेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र इंदौर श्री ओ.पी. त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक पश्चम क्षैत्र इंदौर श्री आबिद खान, समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, सभी थाना प्रभारी एवं रक्षित निरीक्षक श्री मोहित वरवंडकर उपस्थित रहे। डीआईजी ऑफिस रीगल स्थित इन्डियन कॉफी हाउस में पुलिसकर्मियों को रियायती दरों पर सुविधा उपलब्ध करवायी जायेगी।

01 आदतन, 10 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 28 जनवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 स्थायी, 53 गिरफ्तारी, 169 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 28 जनवरी 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 जनवरी 2015 को 08 स्थायी, 53 गिरफ्तारी व 169 जमानतीय वारन्ट तामील कये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 27 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 28 जनवरी 2015-पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2015 को 19.05 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, राजकुमार मील कंपाउंड इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीतका जुऑ खेलतें मिलें विद्गााल, दीपक, सुनील, सलीम, सोनू, महेद्गा, बाबूलाल, लव, अमित, मो. हुसैन, लोकेद्गा, रफीक, साकिर, हरीद्गा, केजार, यासीन, निर्भयसिंह, राहुल, शरीफ तथा मुकेद्गा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 21 हजार 150 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2015 को 14.15 बजे, सहयोग नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलतें मिलें रासीद, जहूर, हनीफ, राजा उर्फ शाहरूख, दीपक तथा सोयेब को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4990 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2015 को 16.30 बजे, जूनापीठा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले मुजफ्फर पिता मो. हनीफ को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2570 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।