Wednesday, January 28, 2015

पुलिस फिजियोथेरेपी सेन्टर का शुभारंभ







इन्दौर-दिनांक 28 जनवरी 2015- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री विपिन कुमार माहेश्वरी के कर कमलों द्वारा पुलिस फिजियोथेरेपी सेन्टर का शुभारंभ डीआरपी लाईन स्थित खेल प्रशाल में किया गया। इस अवसर पर डीआईजी इंदौर श्री राकेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र इंदौर श्री ओ.पी. त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक पश्चम क्षैत्र इंदौर श्री आबिद खान, समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, सभी थाना प्रभारी एवं रक्षित निरीक्षक श्री मोहित वरवंडकर उपस्थित रहे।
         म.प्र. पुलिस में जिला पुलिस इंदौर पहली इकाई होगी जहां फिजियोथेरेपी सेन्टर की शुरूआत की गई है, इसमें शार्ट वेव डायथरमिक, ट्रेक्शन यूनिट, आईएफटी, अल्ट्रासाउंड यूनिट, टेन्स, मसल्स स्टीमुलेटर, सॉल्डर रोटरी व्हील, टी पुलिंग, इन्फ्रारेड लैम्प, वैक्स बॉथ, हॉट एण्ड कोल्ड थैरेपी तथा मैन्युअल थैरेपी की सुविधाये प्रारंभ की गई है।
    महिलाओं हेतु महिला फिजियोथेरेपिस्ट को उपलब्ध करवाया गया है। फिजियोथेरेपी की सुविधा पुलिसकर्मियों हेतु काफी रियायती दरों में उपलब्ध करवायी जायेगी,पैरालिसिस हुये पुलिसकर्मियों को निशुल्क सुविधा उपलब्ध करवायी जायेगी।
       रक्षित निरीक्षक श्री मोहित वरवंडकर द्वारा बताया गया कि वर्तमान में यह सेन्टर प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक खुला रहेगा तथा पुलिसकर्मियों की आवश्यकतानुसार इसे सायंकाल भी प्रारंभ किया जा सकेगा।

No comments:

Post a Comment