Wednesday, January 28, 2015

इंजिनियरिंग का छात्र नशे की लत के कारण बना अपराधी


इन्दौर-दिनांक 28 जनवरी 2015- थाना हीरानगर क्षैत्रांतर्गत इंदौर में आज दिनांक 28.01.15 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सहाय के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर श्री शशीकान्त चौरसिया व उनकी टीम के प्रआर. रमजान, आर. राजेन्द्र सिंह रघुवंशी, देवेन्द्र सिंह जादौन, प्रवीण सिंह ने एक ऐसे अपराधी गिरोह का पर्दाफाश किया जो कि नशे की हालत में राह चलते लोगों को रोककर चाकू की नोक पर उनसे मोटरसायकल, मोबाईल, पर्स आदि लूट लेते थे तथा सूने मकानों को भी अपना निशाना बनाते थे। गिरोह का मुखय आरोपी अमित उर्फ कालू पिता राजेन्द्र यादव निवासी ए सुखलिया इंजिनियरिंग का छात्र है जिसने कि गांजे की लत के कारण पैसों की कमी को पूरा करने के लिये सोनू पिता सीताराम यादव निवासी आदर्श मौलिक नगर एवं चिम्पांजी उर्फ कान्हा पिता मन्नु यादव निवासी सोमनाथ की नई चाल एवं शक्तिमान उर्फ जय पिता दिनेश सुरिया निवासी सोमनाथ की नई चाल के साथ मिलकर गिरोह तैयार किया तथा सभी आरोपी नद्गाा करने के बाद (नक्षत्र गार्डन) सिक्का स्कूल के पासपहुॅचे और वहॉ से गुजर रहे फरियादी विवेक जायसवाल निवासी राजीव आवास विहार को रोककर चाकू से वार कर घायल कर दिया एवं उसकी मोटरसायकल पेशन, 02 मोबाईल फान, 01 अंगूठी तथा नगदी 800 रूपयें छीनकर भाग गये थे।
    मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर मश्रुका बरामद किया जा रहा है तथा आरोपियों द्वारा अवंतिका गैस कंपनी के ऑफिस में भी चोरी करना स्वीकार किया गया है जिसमें चोरी गया मश्रुका लेपटॉप व अन्य सामान पुलिस द्वारा जप्त किया जाकर आरोपियों से पूछताछ जारी है। आरोपियों से और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है, इनसे अब तक करीबन 02 लाख रूपयें का माल बरामद हो चुका है। पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र इंदौर श्री ओ.पी. त्रिपाठी द्वारा पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

No comments:

Post a Comment