Wednesday, May 6, 2020

महालक्ष्मीनगर मे हुई मोबाईल लूट के तीन आरोपी पुलिस थाना लसुडिया द्वारा गिरफ्तार।


आरोपियों से लूटा गया मोबाईल व घटना मे प्रयुक्त सफेद कलर की स्कुटी जप्त ।


इन्दौर दिनांक 06 मई 2020 - पुलिस थाना लसुडिया क्षेत्रांतर्गत महालक्ष्मीनगर मे दिनांक 03.05.2020 को शाम करीब 08.00 बजे फरियादी नारायण पाटीदार (रिटायर्ड राजस्व अधिकारी) अपने घर के बाहर खडे होकर मोबाईल से बात कर रहे थे। इसी समय दो अज्ञात बदमाश स्कूटी पीछे से आये तथा उनके हाथ से मोबाईल छपट कर ले गये। फरियादी की सूचना पर पुलिस थाना लसुडिया पर प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच मे लिया गया।
उक्त घटना की गंभीरता को देखतें हुए पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा मोबाईल लुट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मो युसुफ कुरैशी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री अजय जैन के द्वारा थाना प्रभारी लुसडिया श्री संतोष दुधी के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमों का गठन कर बदमाशांे की पतारसी कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित कर कार्यवाही के लिए लगाया।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के विडियो फोटेज देखे जिसमे बदमाशो के जाने की दिशा मालवीय नगर खजराना पायी गयी। लूटे गये मोबाईल की टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम द्वारा खजराना के मालवीय नगर पहुंच कर घेराबंदी कर मोबाईल धारक राहुल पिता शिवमनेराम उम्र 20 साल नि, मालवीय नगर खजराना इन्दौर को पकडा। जिसने पूंछताछ मे बताया कि उक्त मोबाईल आरोपी 1. आकाश पिता संतोष चैहान उम्र 18 साल नि. मालवीय नगर इन्दौर व 2.गोलू उर्फ अवधेश पिता विनोद वर्मा उम्र 19 साल नि. एम आर 11 देवास नाका इन्दौर ने 2500 रूपये मे बेचा है। राहुल की निशादेही से आरोपी आकाश तथा गोलू उर्फ अवधेश को घटना मे प्रयुक्त सफेद रंग की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगण के विरूध्द पुर्व मे भी मारपीट एवं अवैध शराब परिवहन के पंजीबद्ध पाये गये है। आरोपीयो ने पूछताछ मे बताया कि स्वंय के खर्च एवं गर्ल फ्रेन्ड के खर्चे के लिये वारदात करना बताया  ।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसुडिया श्री संतोष दुधी, उनि अरूण मलिक, प्रआर 159 भूपेन्द्र गुर्जर, आर 846 धीरेन्द्र राठौर, आर 3321 नरेश चैहान, आर 3412 अंकुश दांगी एवं आर 654 नीरज तोमर की सराहनीय भुमिका रही।



· इंदौर में लॉकडाउन और कर्फ्यू के प्रावधानों का सख्ती से पालन कराया जायेगा





·         बगैर पास और अनाधिकृत रूप से घूमने वालों के विरूद्ध की जायेगी सख्त कार्यवाही--
·         पास के संबंध में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय
इंदौर दिनांक 05 मई 2020 -  इंदौर में लॉकडाउन और कर्फ्यू के प्रावधानों का सख्ती से पालन कराया जायेगा। बगैर पास, अनाधिकृत पास और बेवजह घूमने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। इंदौर में पास के संबंध में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं।
                यह जानकारी आज यहां पास के संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम में ली गई बैठक में दी गई। बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह, डीआईजी श्री हरिनारायणचारी मिश्र, एसपी द्वय श्री सूरज वर्मा तथा मोहम्मद युसूफ कुरैशी, एडीएम श्री बीबीएस तोमर सहित विभिन्न एडिशनल एसपी मौजूद थे। बैठक में पास के संबंध में निम्नलिखित निर्णय लिये गये :-
*29 मार्च के उपरान्त कलेक्टर इंदौर की ओर से जारी वाहन/व्यक्ति पास को मान्य किया जायेगा। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों महू, सांवेर, देपालपुर में एसडीएम द्वारा जारी पास स्वीकार्य होंगे। नगर निगम सीमा क्षेत्र इंदौर में 29 मार्च 2020 के एसडीएम/तहसीलदार/नायब तहसीलदार/थाना प्रभारी आदि के द्वारा जारी सभी पास निरस्त कर दिये गये हैं तथा पुलिस को निर्देश दिये गये हैं कि ऐसे जारी पासधारियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाये।
*अशासकीय संस्थाओं जैसे राधास्वामी सत्संग आदि समाजसेवी संस्था/अन्य शासकीय/अर्द्धशासकीय संस्था द्वारा जारी निजी व्यक्तियों के पास मान्य नहीं किये जायेंगे।
*नगर निगम इंदौर में संलग्न एनजीओ अथवा अन्य संलग्न तकनीकी विशेषज्ञों को आयुक्त नगर निगम द्वारा नगर निगम संबंधी शासकीय कार्य हेतु पास जारी किये जाएंगे। इसमें आने-जाने की तिथि एवं समय अंकित करना अनिवार्य रहेगा।
*मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में संलग्न व्यक्तियों को उनके द्वारा जारी अधिकृत पास के आधार पर चिकित्सा सुविधा के लिये आने-जाने की अनुमति रहेगी।
*दवा दुकानदारों को दवा विक्रय के साथ प्रमाणिकरण देना होगा, जिसमें दिनांक, समय का उल्लेख होगा। ताकि दवा खरीदने के बहाने अनाधिकृत रूप से घूमने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस कार्यवाही की जा सके।
*दवा व्यापार एवं दवा निर्माण में संलग्न सभी व्यक्तियों को अपने संस्थान का अधिकृत पत्र रखना अनिवार्य रहेगा। उन्हें सैनिटाइजेशन, पीपीई किट, दवा पैकेजिंग, लेबल निर्माण इकाईकर्ता भी शामिल रहेंगे।
* केन्द्र एवं राज्य शासन के विभिन्न विभागों एवं बैंक के कर्मियों को अधिकृत पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा।
*दूध विक्रेताओं को वाहनों में दूध के कंटेनर रखना अनिवार्य रहेगा तथा पृथक से कलेक्टर द्वारा उन्हें जारी पास की आवश्यकता नहीं होगी।
*सभी अशासकीय व्यक्ति जो गरीब व्यक्तियों को किराना सामान बांट रहे हैं या वार्डवार किराना या सब्जी वितरण कर रहे हैं, ऐसे वाहनों/व्यक्ति के पास 29 मार्च के बाद जारी कर्फ्यू पास होना तथा उसे प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा।
*वैध सब्जी विक्रेताओं को कलेक्टर द्वारा पास दिये गये हैं, वह मान्य रहेंगे। 
*सभी प्रकार की औद्योगिक गतिविधि में संलग्न व्यक्ति/पैसेंजर वाहन को कलेक्टर द्वारा पास प्रदाय किये गये हैं, वह भी मान्य रहेंगे।
*सभी श्रेणी के डॉक्टर, अस्पतालकर्मी, पैरामेडिकल स्टॉफ, चतुर्थ श्रेणी स्टॉफ आदि को उनके द्वारा प्रदायित पहचान पत्र रखा जाना अनिवार्य होगा।
*आसपास के जिलों में रहने वाले ऐसे कर्मचारी जो इंदौर में कार्यरत हैं और इंदौर में रहने वाले ऐसे कर्मचारी जो अन्य जिलों में पदस्थ हैं तथा अपडाउन कर रहे हैं उन्हें एक जिले से दूसरे जिले में जाने की अनुमति नहीं रहेगी। उन्हें पदस्थापना के मुख्यालय में ही रहना होगा। उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
*मीडिया संस्थानों द्वारा जारी किये गये अधिकृत पहचान पत्र (आईडी कार्ड) मान्य किये जायेंगे।
--

CHAMPION OF THE DAY 05 MAY 2020 Mr. Bharat Modi




👨🏻🏅
Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.🏆

कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों की सुरक्षा हेतु सेनिटाईजर, Sanitizer, mosquito repellent onitment & Homeopathy medicine उपलब्ध करवाने वाले श्री भरत मोदी जी को किया CHAMPIONS of the Day 🏆 के रूप मे सम्मानित

 वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते  संकटपूर्ण समय में सभी प्रशासन पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी जो दिन-रात घर से बाहर रहके अपने समाज की सुरक्षा और देख रेख कर रहे है। इन कोरोना फाइटर्स की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए श्री भरत मोदी जी, द्वारा जिला पुलिस बल इंदौर को उक्त महामारी से बचाव हेतु 500 Ltr.Sanitizer,  Homeopathy medicine Camphora- 500 packs उपलब्ध करवाये तथा वे पुलिसकर्मी जो इस समय में घर नहीं जा पा रहें वो मच्छरों से बहुत परेशान थे, अतः उनको मच्छरो से सुरक्षित रखना भी बहुत ज़रूरी था, इसका ध्यान रखते हुए उन्होंने तत्काल 3000 mosquito repellent onitment उपलब्ध कराई।

श्री मोदी जी ने कहा कि इस महामारी से लड़ने वाले समाज के इन योद्धाओं का सुरक्षित व सेहतमंद रहना बहुत महत्वपूर्ण हैं, अतः इनकी सुरक्षा व सेहत का ध्यान रखना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी बनती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए समाज के इन रक्षकों की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु उनका ये छोटा सा प्रयास हैं। साथ ही उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि इस महामारी से जीतने के लिए, इन योद्धाओं का साथ देते हुए लॉकडाउनका सख़्ती से पालन करें व प्रशासन को सहयोग कर अपने परिवार व समाज को बचाएं |

👮🏻👮🏻🏅इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री भरत मोदी जी द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day  के रूप में सम्मानित करती हैं।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 22 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 06 मई 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 05 मई 2020 के सुबह से आज दिनांक 06 मई 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 22 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 मार्च 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
जुएं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05 मई 2020 को 19.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोशन नगर खजराना इंदौर सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलें हुए मिले, सिंकदाराबाद कालोनी निवासी नवाब, सिंकदराबाद कालोनी निवासी अफजल, इलियास कालोनी निवासी अजगर, रोशन नगर निवासी शाहरुख, सुहाना पार्क खजराना निवासी शहीद, गांधीनगर बंगाली खजराना निवासी जफर तथा दौलत बाग निवासी शकील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ताश पत्ते जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।