Sunday, August 20, 2017

शहर में सिलसिलेवार चैन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहा शातिर बदमाश हितेश पंजाबी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में । लगभग दो दर्जन लूट की वारदातों का हुआ खुलासा।


इन्दौर-दिनांक 20 अगस्त 2017-शहर में हो रही चैन स्नैचिंग की घटनाओं को रोकनें व अपराधियों को पकडनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र दियें गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम को ऐसे बदमाशो की धरपकड़ के लिए योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया था।
उक्त निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा इस प्रकार की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया व साथ ही इंदौर शहर में होने वाली लूट की वारदातों का भी विश्लेषण किया जा रहा था। इसी दरमियान थाना द्वारकापुरी क्षेत्र में एक्टिवा से वारदात करते हुए आरोपी कैमरे मे कैद हुआ था। जिस पर थाना द्वारकापुरी द्वारा अप क्र. 229/17 कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया था। पुलिस टीम द्वारा सदर अपराध की घटना के वीडियों फुटेज प्राप्तकर आरोपी की तलाश जारी कर दी, जिसके चलते पुलिस टीम को थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र निवासी हितेश पंजाबी पर संदेह हुआ तथा उसकी वर्तमान गतिविधियों पर नजर रख उसको गिरफ्त मे लिया। पुलिस टीम द्वारा संदेही हितेश पिता प्रकाश पंजाबी नि. 13 ए.जयजगत कालोनी अन्नपुर्णा मैन रोड इंदौर से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उसने लूट की वारदातें करना कबूल किया। आरोपी ने बताया कि उसने इंदौर शहर के विभिन्न  थाना क्षेत्रों मे वारदातें की है ।
                                आरोपी हितेश इंदौर में किराये के मकान में परिवार सहित रहता है, एवं  आरोपी वर्तमान समय बैराठी कालोनी इंदौर में लेडिस कपडों की दुकान भी चलाता है। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ में आरोपी हितेश पंजाबी से पता चला कि व्यापार में भारी नुकसान के चलते वह कुछ सालों से लाखों के कर्ज में था। जिसके चलते सन्‌ 2014 आर.के. फेशन को  14/1 बाजार राजप्लाजा इंदौर सराफा थाना इंदौर के पास स्थित को गोविन्द सोनी व सोनू सोनी के पास गिरवी रखना पडा था। जिसके बाद आरोपी पर लगातार कर्ज लौटाने का दबाव बनता रहा आरोपी द्वारा लिये गये कर्जे का मूल रुपये के साथ ब्याज भी लौटा दिया गया था। किन्तु ब्याज दर कीबहुत अधिकता होने से कर्ज चुकाने के लिये आरोपी ने लूट की वारदातें करना शुरु कर दिया। आरोपी स्वंय की एक्टिवा एम.पी.09 एस.वी. 3622 से ही वारदातें करता था। पूछताछ में यह भी बताया कि वारदात करते करते वह चैन लूटने लगा था तथा चैन लूटने में वह बहुत ही दक्ष हो गया था वारदात के समय भी उसे किसी प्रकार का डर नही होता था।
                                आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देने के लिये इंदौर शहर की कालोनियों के मंदिरों व सुनसान इलाके में अपनी सफेद एक्टिवा क्र. एम.पी.09 एस.वी. 3622 व बिना नम्बर की मोटर साईकिल से रैकी करता था। तथा महिलाओं को अकेला पाकर उनके  गले से चैन बडे ही शातिर तरीके से लूट लेता था। आरोपी ने अपनी एक्टिवा के नम्बर प्लेट  से कुछ नम्बरों को भी मिटा दिया था ताकि कोई उसका पूरा नम्बर ना जान सके ।
                                आरोपी ने सन्‌ 2015 से अभी तक इंदौर शहर के विभिन्न थानों द्वारकापुरी, अन्नपूर्णा, .चंदन नगर,. छत्रीपुरा,. पलासिया, मल्हारगंज,. एमआईजी,. भंवरकुआ,.एरोड्रम, .लसुडिया के अन्तर्गत लूट की कूल 22 घटनाओं को अंजाम दिया। तथा पुलिस टीम द्वारा इन थाना के अपराधों में आरोपी हितेश की गिरफ्तारी की जा चुकी है। वआरोपी से अपराधों मे लूट का माल भी बरामद कर जप्त किया चा चुका है आरोपी की पत्नी निहारिका  व उसके परिचित शन्नी परिहानी निवासी एरोड्रम द्वारा हितेश द्वारा लूटे गये माल को घटना की जानकारी होने के बावजूद लूटी गई सम्पत्ति को अपने पास रखने के जुर्म धारा 411 भादवि के अन्तर्गत आरोपी सूची में शामिल किया गया है। आरोपी हितेश की पत्नी निहारिका पंजाबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, तथा शेष आरोपी सन्नी परिहानी पुलिस कार्यवाही के डर से सूचना पाकर फरार हो गया है।
पुलिस टीम द्वारा अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी हितेश को पुलिस रिमाण्ड में लिया जाकर और पूछताछ की जायेगी। पूछताछ में कई अन्य लूट के मामलों का खुलासा होने की संभावना है ।



अपराधों की सूची


क्र     अप.क्र          थाना                      नाम फरियादी
1              772/15                  अन्नपूर्णा       करुणा पति विनोद जैन नि.नैमी नगर इंदौर
2              761/15                  अन्नपूर्णा
3              678/15                  अन्नपूर्णा       रौशनी पति कमल शर्मा नि. सुदामा नगर
4              262/17                  अन्नपूर्णा       प्रीति पिता राहुल बिरथरे नि 70 गौपुर कालोनी
5              315/15                  छत्रीपुरा         अंजली पिता जगदीशभूरीया 21 साल छत्रीपुरा
6              95/15                     छत्रीपुरा         रानी पति नवीन रत्नाकर नि भागीरथ कालोंनी महू
7              240/15                  छत्रीपुरा        निशा पति मुकेश कालरा 40 जयरामपुरी जूनी इंदौर
8              347/15                  छत्रीपुरा         कु.पलक पिता द्वारकादास महाजन नि. छत्रीबाग इंदौर
9              180/15       .पलासिया        उर्मिलादेवी पति सीताराम वर्मानि. टेलीफोन नगर
10           143/15       .पलासिया       अंजू पति रामकिशन राठी नि.कैलाश पार्क  इंदौर
11           175/17  चंदन नगर          ऋतु पति राजेन्द्र काबरा नि.स्कीम न.71 चंदन नगर
12           193/17  चंदन नगर           मीनाक्षी पति आशीष महाजन नि.कलानी नगर
13           37/17     चंदन नगर           मनकूबाई पति मदनलाल जैन नि. स्कीम न. 71                                                                                        श्रीजीवाटिका
14           234/15  मल्हारगंज      गीता नेमा पति हरमोहन नेमानि.  महेश नगर इंदौर
15           275/15  मल्हारगंज      गीताजंलि पति विपिन शर्मा नि. विन्धान्चल अपार्टमैंट नार्थ राजमोहल्ला
16           391/16  मल्हारगंज      रितु पति अनिल व्यास नि. रामचन्द्र नगर एक्सं इंदौर
17           304/17  मल्हारगंज     
18           229/17  द्वारकापुरी      श्रीमति संतोष पति हरिश नि. गोपुर एक्स. द्वारकापुरी
19           492/16                 एरोड्रम      मनीष कुमार पिता प्रभुलाल जैन नि. द्वारकादीश     कालोनी इंदौर
20           327/17                 भंवरकुआ              रजनी पति नरेन्द्र खण्डेलवाल नि. 21जानकीनगर
21           565/17 एमआईजी शारद23ी पति ओमप्रकाश जोशी नि. शापिंग काम्पलैक्स सुखलिया इंदौर
22           136/17  लसुडिया       लक्ष्मीबाई पति आनन्दराव मुले नि. स्कीम न. 114

चोरी की योजना बनाते हुए चोरों की टोली थाना तेजाजीनगर की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 20 अगस्त 2017- शहर में हो रही चोरी की घटनाओं पर अकुंश लगाने व  अपराधियों पर कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र दियें गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक जोन-3 श्री सम्पत उपाध्याय के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर सुश्री पारुल बेलापुरकर के निर्देशन में पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा  दिनांक 20.08.17 को प्राईम पार्क लिम्बोदी से चोरी की योजना बनातें हुए 3 बदमाश को औजार सहित पकङने में को सफलता प्राप्त की हैं। 
                पुलिस थाना तेजाजी नगर पर दिनांक 19.08.1720.08.17 की दरमियानी रात्री को सुचना मिली कि प्राईम पार्क लिम्बोदी के खेत में झाङियों में छिपकर 4 बदमाश चोरी की योजना बना रहे है, तथा अपने साथ चोरी करनेके लिये औजार लिये हुए है। उक्त सुचना पर थाना तेजाजी नगर के थाना प्रभारी श्री गिरीश कुमार कवरेती द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिया भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा काफी सजगता से कार्य करते हुए रात्री में ही प्राईम प्रार्क लिम्बोदी मे खेत से 3 बदमाशो को औजार सहीत धरदबोचा तथा एक बदमाश प्रेम बंजारा मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पुछताछ करनें पर अपना नाम 1.अजय पिता प्रेमचन्द्र यादव उम्र 21 साल निवासी गली नं.03 शिव पार्वती नगर थाना भंवरकुंआ इंदौर  2.संजय उर्फ संजु पिता देवा राठौर जाति बंजारा उम्र 19 साल निवासी गली नं. 01शिव पार्वती नगर थाना भंवरकुंआ इंदौर 3. महेश पिता राजू राठौर उम्र 27 साल निवासी सदर 4. प्रेम पिता प्रहलाद बंजारा नि.गली नं.01 शिव पार्वती नगर थाना भंवरकुंआ इंदौर का होना बताया। आरोपीगण आदतन अपराधी होकर चोरी करने के आदि है। पुलिस टीम को आरोपीगण से पुछताछ पर थाना तेजाजी नगर क्षेत्र में 4 अन्य जगह पर नकबजनी के अपराध क्र.- 31/2017 धार-454, 380 भादवि, अप क्र, 76/2017 धारा- 457,380 भादवि, अप क्र-141/2017 धारा 457,380 भादवि , अप क्र.-261/2017 धारा- 457 भादवि के अपराध करना कबुला है।
पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपीगण से अन्य अपराधों के संबंध में पुछताछ की जा रही है। तथा फरार आरोपी प्रेम पिता प्रहलात पंवार जाति बंजार नि.शिव पार्वती नगर इंदौर की तलाश जारी है।


                  उक्त कार्यवाही में वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजी नगर श्री गिरीश कवरेती, उनि राजेश डावर ,सउनि दिनेश, आर. 2269 मोहन पाटीदार, आर. गजेन्द्र, आर. यशवंत भाटी एवं नगर सुरक्षा समिती के सदस्य तरुण बंसल, यादव सिंहजितेन्द्र नागर, मोहन कोली, अखिलेश बैरागीअशोक रजक, अशोक कुमार सेकपुरे , विशाल राठौर, दिनेश राठौर, भूपेन्द्र, जीवन खैर की सराहनीय व महत्वपुर्ण भुमिका रही।

अंधे कत्ल का फर्दाफाश कर चंदन नगर पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 20 अगस्त 2017- पुलिस थाना चदंन नगर क्षेत्रांतर्गत स्कीम न. 71 एचपी गैस गोदाम में दिनांक 13-08-2017 की रात को अज्ञात आरोपियों द्वारा गैस गौदाम में चौकीदारी कर रहे रामबाबू पिता मेवालाल दिवाकर उम्र 58 वर्ष निवासी प्रजापत नगर इंदौर को पत्थर, लठ से मारपीट कर सिर कुचल कर निर्मम हत्या की गई। उक्त घटना की जांच कर अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर उन्हे पकडने के निर्देश उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह तथा अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्वेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील कुमार पाटीदार द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करते हुये, पुलिस थाना चंदन नगर से पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करतें हुए आसूचना संकलन प्राप्त कर मृतक के परिजनों से पुछताछ करने पर पता चला कि पुरानी चौकीदारी एवं जमीन का विवाद होकर रंजिशवश चौकीदार रामबाबू की हत्या की शंकाजाहिर की। पुलिस टीम कों कार्यवाही कें दौरान  दिनांक 19.08.2017 को मुखबिर से सूचना मिली की घटना करने वाला मुखय आरोपी अमित शर्मा अंबिका पुरी कालोनी में है, व कही जाने के लिये अपने साथियों का इंतजार कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अंबिकापुरी पहुंचकर आरोपी अमित शर्मा व उसके साथियों की घेराबंदी की गई जिस पर आरोंपी पुलिस को देखकर भागे। पुलिस टीम द्वारा एक नाबालिक सहित तीन आरोपियों को पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा तीनो आरोपियो से पुछताछ करनें पर  अपने नाम 1. अमित पिता मनोज शर्मा निवासी न्यू अंबिकापुरी कालोनी थाना एरोड्रम इंदौर, 2. अमन पिता अशोक जोगपाल निवासी सांवरिया नगर थाना एरोड्रम इंदौर के होना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से घटना के संबंध में बारिकी से पुछताछ करने पर आरोपी अमित द्वारा बताया कि मेरे नाना रामबाबू दिक्षीत स्कीम 71 एचपी गैस गौदाम में चौकीदारी करते थ,े उस समय से मै अपनी मां व नानी के साथ गौदाम में स्थित मकान में रहता था। मेरे नानाजी के देहांत के पश्चात्‌ नानी चौकीदारी करने लगी उनका भी करीब दो वर्ष पूर्व देहांत होने से उक्त मकान से मुझे व मेरी मम्मी शशि शर्माको निकाल दिया गया तथा दूसरा चौकीदार रख लिया मै तथा मेरी मम्मी शशि शर्मा जब भी उक्त मकान में आते तो चौकीदार रामबाबू दिवाकर मुझे व मेरी मम्मी को चिल्ला चोट कर भगा दिया करता था। इसी बात की रंजिश मैने तथा मेरी मम्मी शशी शर्मा ने रखी थी। फिर मैने अपनी मम्मी शशी शर्मा व मेरे साथी अमन जोगपाल के साथ मिलकर चौकीदार रामबाबू दिवाकर की हत्या करने की योजना बनाई थी एवं घटना दिनांक को मेरी मेस्ट्रो मोपेड से मै व मेरे साथी तनमय व अमन जोगपाल एचपी गैस गौदाम स्कीम 71 में रात्री में पहुंचे एवं बाऊंडी दिवार से कुदकर पलंग पर सो रहे चौकीदार रामबाबू दिवाकर की पत्थर व डंडे से मारकर हत्या कर भाग गये थे। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त डंडा, पत्थर तथा वाहन मेस्ट्रो भी जप्त किया जाकर आरोपियों को न्यायालय पेश किया जा रहा है। 
                 प्रकरण में आरोपी अमित शर्मा पूर्व से शातिर अपराधी है। जिसके द्वारा थाना लसुडिया क्षेत्र में भी इसी प्रकार पत्थर से कुचलकर हत्या की गई थी। जिसमें वह मुखय आरोपी था।

                 उपरोक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारीचंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि विशाल यादव, उनि श्याम सुंदर राजपूत, प्रआर. राकेश सिंह, आर. पंकज सावरिया , आर, आरीफ खान, आर, अरविन्द सिंह व आर, संजीव, की महत्वपुर्ण व सराहनीय भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 74 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर- दिनांक 20 अगस्त 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 35 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 52 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 20 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्रद्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 अगस्त 2017 को 01 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 52 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 20 अगस्त 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2017 को 15.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर-04 भागीरथपुरा से सट्‌टे के गतिविधियों में लिप्त मिलें, 55 भागीरथपुरा इन्दौर निवासी यशवन्तराव पिता राजाराम देशमुख तथा संतोष पिता यशवन्तराव देशमुख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1800 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 अगस्त 2017-पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थानाक्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 370 रूस्तम का बगीचा मालवा मिल निवासी लखन पिता सुंदरलाल ऐरवार, 341 रूस्तम का बगीचा निवासी हरीश पिता मोहनलाल अहिरवार, शाहीबाग कालनी पिता उस्मान गेट खजराना निवासी अरबाज पिता अनीस शेख तथा तंजीम नगर खजराना निवासी चांद उर्फ मोसीन पिता परदेशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक चाकू जप्त किये गये।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2017 को 13.20 बजें, रामकृष्णबाग चौराहा मालवीय नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 118/2 स्वर्णबाग कालोनी इन्दोर निवासी अरबाज खान पिता शनब्बर अली खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 अगस्त 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2017 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणेश्वरी कुंड के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 38 वाल्मिकी नगर इंदौर निवासी मनीषपिता बबलू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर- दिनांक 20 अगस्त 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 अगस्त 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 39 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

09 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 20 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 37जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 20 अगस्त 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 अगस्त 2017 का 01 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 37 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टें/जुऍ की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 10 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 20 अगस्त 2017-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रजापत नगर एवं विदुर नगर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, विजय पिता बाबूलाल, गनी पिता सीताराम, योगेश पिता यादव राम मराठा, संजू पिता हंसराज, मनीष पिता रामस्वरूप, संजय पिता मोहन यादव, तथा राहुल पिता सुनिल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 550 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2017 को 16.30 बजें, सोनू ढाबे के पीछे राऊखेड़ी से सट्‌टे के गतिविधियों में लिप्त मिलें, रईसशेख पिता ईसार शेख, राजेश पिता गंगाधर बघेल, मुकेश पिता नाथूलाल पाठक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1280 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 अगस्त 2017-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2017 को 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हिंकारगिरी के पास मेन रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 122 मनपसंद कालोनी इंदौर निवासी लोकेश पिता अशोक सोनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 105 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 19 अगस्त 2017 को 17.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गवला रोड़ ग्राम मांचल से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम मांचल निवासी कमल उर्फ नाना पिता महेश खाती को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 28 हजार रू. कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्वकर कार्यवाही की गयी है।