इन्दौर-दिनांक
20 अगस्त 2017- शहर में हो रही चोरी की घटनाओं पर
अकुंश लगाने व अपराधियों पर कार्यवाही
करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र दियें
गयें। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश गोस्वामी व
अति. पुलिस अधीक्षक जोन-3 श्री सम्पत उपाध्याय के मार्गदर्शन
में नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर सुश्री पारुल बेलापुरकर के निर्देशन में पुलिस
थाना तेजाजी नगर द्वारा दिनांक 20.08.17 को
प्राईम पार्क लिम्बोदी से चोरी की योजना बनातें हुए 3 बदमाश को औजार
सहित पकङने में को सफलता प्राप्त की हैं।
पुलिस थाना तेजाजी नगर पर दिनांक 19.08.17 व 20.08.17 की
दरमियानी रात्री को सुचना मिली कि प्राईम पार्क लिम्बोदी के खेत में झाङियों में
छिपकर 4 बदमाश चोरी की योजना बना रहे है, तथा अपने साथ
चोरी करनेके लिये औजार लिये हुए है। उक्त सुचना पर थाना तेजाजी नगर के थाना
प्रभारी श्री गिरीश कुमार कवरेती द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का
गठन कर कार्यवाही के लिया भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा काफी सजगता से कार्य करते
हुए रात्री में ही प्राईम प्रार्क लिम्बोदी मे खेत से 3 बदमाशो को औजार
सहीत धरदबोचा तथा एक बदमाश प्रेम बंजारा मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पुछताछ करनें पर अपना नाम 1.अजय पिता
प्रेमचन्द्र यादव उम्र 21 साल निवासी गली नं.03
शिव पार्वती नगर थाना भंवरकुंआ इंदौर 2.संजय
उर्फ संजु पिता देवा राठौर जाति बंजारा उम्र 19 साल निवासी गली
नं. 01शिव पार्वती नगर थाना भंवरकुंआ इंदौर 3. महेश पिता राजू
राठौर उम्र 27 साल निवासी सदर 4. प्रेम पिता
प्रहलाद बंजारा नि.गली नं.01 शिव पार्वती नगर थाना भंवरकुंआ इंदौर
का होना बताया। आरोपीगण आदतन अपराधी होकर चोरी करने के आदि है। पुलिस टीम को
आरोपीगण से पुछताछ पर थाना तेजाजी नगर क्षेत्र में 4 अन्य जगह पर
नकबजनी के अपराध क्र.- 31/2017 धार-454, 380 भादवि, अप
क्र, 76/2017 धारा- 457,380 भादवि, अप
क्र-141/2017 धारा 457,380 भादवि ,
अप
क्र.-261/2017 धारा- 457 भादवि के अपराध
करना कबुला है।
पुलिस
टीम द्वारा उक्त आरोपीगण से अन्य अपराधों के संबंध में पुछताछ की जा रही है। तथा
फरार आरोपी प्रेम पिता प्रहलात पंवार जाति बंजार नि.शिव पार्वती नगर इंदौर की तलाश
जारी है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी
तेजाजी नगर श्री गिरीश कवरेती, उनि राजेश डावर ,सउनि दिनेश,
आर.
2269 मोहन पाटीदार, आर. गजेन्द्र, आर. यशवंत भाटी
एवं नगर सुरक्षा समिती के सदस्य तरुण बंसल, यादव सिंह, जितेन्द्र नागर, मोहन कोली,
अखिलेश
बैरागी, अशोक रजक,
अशोक
कुमार सेकपुरे , विशाल राठौर, दिनेश राठौर,
भूपेन्द्र,
जीवन
खैर की सराहनीय व महत्वपुर्ण भुमिका रही।
No comments:
Post a Comment