Thursday, October 7, 2010

उषाराजे क्रिकेट मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट तथा खेल प्रषाल में नौ दिवसीय गरबा उत्सव आयोजन पर विषेष यातायात प्रबन्ध

इन्दौर -दिनांक ०७ अक्टूबर २०१०- उप पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि दिनांक ८-१०-२०१० से ११-१०-२०१० तक स्थानीय उषाराजे क्रिकेट मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट एवं इसके साथ ही साथ खेल प्रषाल दिनांक ८-१०-२०१० से आगामी नौ दिवसीय गरबा उत्सव आयोजित किया जा रहा है।  उपरोक्त दोनों ही आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए रेसकोर्स रोड को जंजीर वाले चौराहे से माल गोदाम टर्निग तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किग के लिये अस्थाई रूप से प्रतिबंधित किया गया है। इसके साथ ही साथ रात्रि २१ बजे से २४ बजे तक जब इस मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव बना रहता है,इस अवधि में सभी प्रकार के वाहनों का लेन्टर्न चौराहे से जंजीरा चौराहे के बीच आवागमन भी अस्थाई रूप प्रतिबंधित किया जाकर परिवर्तित व्यवस्था के अन्तर्गत यातायात संचालित किया जावेगा ।
            आम दर्षकों से अपील है तीन दिवसीय क्रिकेट मैच के साथ ही साथ गरबा स्थल पर आने के पूर्व अपने वाहन निर्धारित स्थान पर पार्क करने उपरान्त पैदल ही आयोजन स्थल पर पहुॅचे । उपरोक्त दोनों ही आयोजन दिवसों मे ंयातायात पुलिस की क्रेन वाहन लगातार पैट्रोलिंग कर मार्ग में बाधक वाहनों पर कार्यवाही की जावेगी । 

०६ आदतन १७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०७ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०६ अक्टूबर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

४३ गिरफ्तारी व १२१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०७ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ४३ गिरफ्तारी व १२१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४३ गिरफ्तारी व १२१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित पॉच युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०७ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०६ अक्टूबर २०१० के २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पेंशनपुरा महूॅ से यही पेंशनपुरा महूॅ निवासी रविन्द्र पिता श्रीराम यादव, मनीष पिता श्रीराम यादव तथा भोई मोहल्ला महूॅ निवासी मुकेश पिता लेखराम सोनकर (४२) को हिरोहोन्डा मोटरसायकल पेशन नं. एमपी-०९/एमबी/७४२२ पर अवैध रूप से शराब ले जाते हुए पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल मश्रुका ५२ हजार ५०० रूपये कीमत का जिसमें ७० लीटर देशी शराब मय पेशन मो.सा. के बरामद की गई।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक ०६ अक्टूबर २०१० के २०.०० बजे ग्राम पालडी नाला देपालपुर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले सुमेरसिंह पिता नारायण सिंह (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक ०६ अक्टूबर २०१० के १९.३० बजे ग्राम कोदरिया से अवैध शराब बेचते हुये मिले ग्राम आशापुरा निवासी जितेन्द्र पिता रामेश्वर जाट (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त चार युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०७ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक ०६ अक्टूबर २०१० को १७.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर शिवाजी मार्केट के नीचे इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले रमेश, शेख रसीद तथा गौरव को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२५० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक ०६ अक्टूबर २०१० को १८.१० बजे जनता क्वार्टर इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त यही के रहने वाले मुकेश पिता हीरालाल सोनी (५२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १९५० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित पॉच बदमाश गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०७ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०६ अक्टूबर २०१० को १६.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सम्राट नगर खजराना इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले डायमंड कॉलोनी झोपडपट्टी इंदौर निवासी इरशाद पिता निसार अहमद (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ देशी कट्टा तथा २ जिवित कारतूस बरामद किये गये।
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०६ अक्टूबर २०१० को १३.३० बजे इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पलेक्स के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही यशोदा नगर इंदौर निवासी अनिल पिता तुलसीराम विश्वकर्मा (१८), दिनेश पिता रामनाथ विश्वकर्मा (२३) तथा कैलाश पिता नंदराम (३१) को पकडा। पुलिस द्वारा तीनो के कब्जे से १-१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक ०६ अक्टूबर २०१० को १४.५० बजे मालवा मील चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम बिलौदा थाना निलगंगा जिला उज्जैन निवासी जितेन्द्र पिता दयाराम (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।