Saturday, April 6, 2019

गुमशुदा बच्चों की तलाशी व इन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के संबंध में, एसएसपी इंदौर ने एक प्रशिक्षण सेमिनार के माध्यम से अधिकारियों व सभी थाना प्रभारियों को दिये दिशा-निर्देश


इन्दौर- दिनांक 06 अप्रेल 2019- पुलिस मुखयालय के निर्देशानुसार, जिला इन्दौर में गुमशुदा बच्चों की पतारसी एवं उनकी दस्तयाबी कर प्रकरण के त्वरित निराकरण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के मद्‌देनजर विगत दिनों 20 बच्चें भिक्षावृत्ति से मुक्त कराये गये थे, जिसमें जिला इन्दौर की बाल कल्याण समिति, विशेष बाल किशोर इकाई तथा थाना छोटी ग्वालटोली पुलिस की विशेष भूमिका रही थी। 
इसी गुमशुदा बच्चों के विशेष अभियान व किशोर न्याय (बाल देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 (जे.जे. एक्ट) के प्रावधानों के और बेहतर क्रियान्वयन हेतु कल दिनांक 05.04.19 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में इन्दौर पुलिस के  अधिकारियों व सभी थाना प्रभारियों का एक प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन किया गया। 
उक्त सेमिनार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र की विशेष उपस्थिति में, पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्री यूसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक पश्चिमइन्दौर श्री सूरज कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अवधेश गोस्वामी व बाल कल्याण समिति इन्दौर की अध्यक्ष सुश्री माया पाण्डे सहित, जिला इन्दौर के सभी अति. पुलिस अधीक्षकगण, सभी नगर पुलिस अधीक्षकगण/एसडीओपी तथा समस्त थाना प्रभारीगण इसमें उपस्थित रहे। 
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर ने, गुमशुदा बच्चों से संबंधित प्रकरणों पर विशेष जोर देते हुए, उक्त बच्चों के प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ लेते हुए, इनकी पतारसी हेतु विशेष प्रयास करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए मिसिंग चाइल्ड संबंधी वेबसाइट के बारें मे भी बताया गया। साथ ही सभी को किशोर न्याय (बालदेखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 के प्रावधानों, बाल आयोग के निर्देश आदि के विषय मे विस्तृत रूप से जानकारी साझा की गयी।

इस अवसर पर स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना द्वारा किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यो की रूप रेखा की एक वार्षिक बुकलेट का विमोचन भी किया गया।





टोल नाके पर डकैती डालने की योजना बनाते हुए, 05 शातिर बदमाशो का गिरोह, पुलिस थाना बाणगंगा इन्दौर की गिरफ्त में।


  बदमाशो से एक पिस्टल मय कारतुस, गुप्ती, टॉमी व चाकु-छुरे हुए जप्त।
✔ पूछताछ पर आरोपी निकले वाहन व मोबाइल चोरी करने वाले बदमाश।
✔ दोपहिया वाहन चुराकर करते थे लूट-पाट व मोबाईल चोरी की वारदात।
✔ पूछताछ पर कई वाहन चोरी एवं मोबाईल चोरी की वारदात कबूली।
✔ आरोपीयों के कब्जे से चोरी किये गए 11 दोपहिया वाहन एवं चोरी किये गये 10 मोबाईल फोन सहित कुल मश्रुका लभगभ 4,00,000 रुपये का जप्त। 
✔ वाहन एवं मोबाईल फोन चुराकर रखते थे स्वंय के घर में छुपाकर।

इन्दौर-दिनांक 06 अप्रेल 2019 - शहर में लूट एवं मोबाईल चोरी एवं वाहन चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने एवं वाहन चोरों की धरपकड़ करने एवं चोरी गये वाहनो की बरामदगी हेतु,  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रुचि वर्द्धन मिश्र द्वारा विशेष अभियान चलकर प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक इन्दौर(पूर्व) श्री युसुफ कुरैशी, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व झोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में  नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी के द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा इन्दौर के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया था । उक्त विशेष अभियान के दौरान् मुखबीर सूचना के आधार पर पुलिस थाना बाणगंगा की टीम द्वारा इन्दौर-उज्जैन टोल नाका के ऑफिस को लूटने की योजना बनाते हुए 05 बदमाशो को हथियारो के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है, जिनसे चोरी के 11 दोपहिया वाहन एवं 10 मोबाईल फोन भी जप्त किये गये है ।

          पुलिस थाना बाणगंगा पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि अज्जू उर्फ अजय राठौर नामक बदमाश अपने साथी अभिषेक उर्फ गुरु, आनंद ठाकुर, योगेश ठाकुर, व उमा ठाकुर के साथ हथियारो से लैस होकर बारोली शमशान के पास बैठकर इन्दौर-उज्जैन रोड स्थित टोल नाका के आफिस पर डाका डालने की योजना बना रहे है। उक्त सूचना की तस्दीक कर पुलिस टीम द्वारा  घेराबंदी कर के बारोली शमशान के पास से आरोपी-  (01.) अज्जू उर्फ अजय पिता कमल राठौर उम्र 19 साल निवासी हनुमान मंदिर के सामने भवानी नगर चौराहा के पास इन्दौर, (02.) अभिषेक उर्फ गुरु पिता कैलाश मैहरा हरिजन उम्र 19 साल निवासी 558 शिवकण्ठ नगर चाकलेट कंपनी के पास इन्दौर, (03.) आनंद पिता प्रेमसिंह ठाकुर उम्र 19 साल निवासी अवंतिका गैस प्लांट के पास भवानी नगर इन्दौर, (04.) योगेश उर्फ योगेश्वर पिता चैनसिंह गौड ठाकुर उम्र 19 साल निवासी सरकारी अस्पताल के पीछे वाली गली शिवकण्ठ नगर इन्दौर एवं (05.) उमेश उमा उर्फ माया ठाकुर पिता लक्ष्मणसिंह ठाकुर उम्र 21 साल निवासी 649 भागीरथपुरा इन्दौर को पकडा जिनके कब्जे एक पिस्टल मय जिंदा कारतुस, एक गुप्ती, एक लोहे की टॉमी एवं चाकु-छुरे जप्त किये गये तथा आरोपीगणो से चोरी की गई 05 मोटर साईकले जप्त की गई, आरोपीगणो को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया गया । 
        आरोपीगणो से पूछताछ पर अन्य वाहन चोरी एवं मोबाईल फोन चोरी की वारदाते भी कबुली जिनसे चोरी किये गए कुल 11 दोपहिया वाहन तथा चोरी किये गये 10 मोबाईल फोन सहित कुल मश्रुका 4,00,000 रुपये के जप्त किये गये है। जिनमें 02 एक्टीवा, 01 होण्डा एनएक्सजी, 05 बजाज पल्सर, 03 पैशन जप्त की गई है। 
       आरोपीयों से जप्त किये गये वाहनो में 01. थाना बाणगंगा इन्दौर के अपराध क्रमांक 342/19 का चोरी गया वाहन मो.सा. रजि. क्र. MP09NS0713 के फरियादी दीपक यादव पिता रामआधार यादव निवासी कुशवाह नगर इन्दौर का होना पाया गया। 02. थाना अन्नपूर्णा इन्दौर के अपराध क्रमांक 269/18 का चोरी गया वाहन मो.सा. रजि .क्र.  MP11MG0631 के फरियादी रविन्द्र पिता जगदीशचंद्र राठौर निवासी सुदामा नगर इन्दौर का होना पाया गया । 03. थाना एरोड्रम इन्दौर के अपराध  क्रमांक 522/17 का चोरी गया वाहन मो.सा. रजि. क्र. MP09SM2169 के फरियादी अखिलेश पिता प्रकाशचंद्र शर्मा निवासी स्किम नं 51 एरोड्रम इन्दौर का होना पाया गया । 04. थाना परदेशीपुरा इन्दौर के अपराध  क्रमांक 531/16 का चोरी गया वाहन मो.सा. रजि. क्र. MP09QA0498 के फरियादी विजय पिता बद्रीलाल कुशवाह निवासी मालवा मिल अनाज मंडी इन्दौर का होना पाया गया । आरोपीयो से जप्त अन्य वाहन एवं मोबाईल फोन के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है तथा इनकी अन्य वारदातों व इनके आपराधिक रिकार्ड के बारे में पूछताछ की जा रही है।

         उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा इन्द्रमणि पटेल, उनि स्वराज डाबी, उनि अर्जुन सिंह राठौर, सउनि महेश चौहान, प्र.आर.99 चंद्रशेखर पटेल, आर. 865 विक्रम सिंह जादौन, आर. 3714 मालाराम सिकरवार,  आर. 280 सौरभ सिंह, आर. 1691 राजीव यादव, आर. 3500 हीरामणि मिश्रा, आर. 3313 प्रदीप शर्मा, आर. 3132 भूपेन्द्र सिंह, आर.1000 सुनील सेंगर, आर. 3144 रविन्द्र रघुवंशी का सराहनीय योगदान रहा ।




· इंदौर शहर में सिलसिलेवार गोलीबारी की वारदातों को अंजाम देने वाले कुखयात आरोपी अंकित शर्मा के 4 साथीगण थाना चंदन नगर एवं जूनी इन्दौर की कार्यवाही में गिरफ्तार। · आरोपीगण ने राजा पेट्रोल पंप सिरपुर व खातीवाला टैंक स्थित गोकुलदीप अपार्टमेंट सहित अन्य जगहों पर भी गोलीबारी करने की वारदातों में दिया था आरोपी अंकित शर्मा का साथ।




इन्दौर-दिनांक 06 अप्रैल 2019- दिनांक 25.03.2019 व दिनांक 27.03.2019 की रात्रि में राजा पेट्रोल पंपसिरपुर पर बदमाश अंकित शर्मा एवं उसके साथीगण द्वारा जान से मारने की नियत से दो बार गोली चालन किया गया था घटना दिनांक से ही लगातार आरोपीगण की तलाश की जा रही थी ।  
            दिनांक 04.04.2019 को प्रकरण के मुखय आरोपी अंकित शर्मा की थाना खुडैल के अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफतारी पश्चात आरोपी से पूछताछ एवं मुखबिर से मिली सूचना व जानकारी अनुसार दिनांक 05.04.2019 को आरोपी जीवन परमार पिता गणेश परमार निवासी व्यासपाला चन्द्रभागा रावजी बाजार इन्दौर एवं आरोपी अभिषेक ऊर्फ कालू पंडित पिता भेरूलाल निवासी विद्या पैलेस छोटा बांगडदा इन्दौर को क्रमशः सिरपुर तालाब के पास व चंदूवाला रोड नाले के पास से मय 12 बोर के दो कटटे व दो जिंदा कारतूस के गिरफतार किया गया। उक्त दोनों आरोपीगण द्वारा पूछताछ में फायर आर्म्स से गोली चलाने की दोनों घटनाओं में अंकित शर्मा के साथ होना स्वीकार किया है। आरोपियों से गोली चलाने की दोनों घटनाओं में प्रयुक्त वाहन- मोटर सायकल एफजेड, व एक्टिवा जब्त की गई है ।   
            दोनों आरोपीगण अंकित शर्मा के साथ ही नशा करने के आदी हैं जो कि नशे की जुगाड के लियेओंकारश्वर एवं उज्जैन अक्सर जाया करते थे। इन लोगों के द्वारा अपनी आपराधिक गतिविधियों के प्रचार प्रसार हेतु एक व्हाटसप ग्रुप का भी संचालन किया जाता है दोनों आरोपियों को गिरफतार कर अवैध हथियार एवं अवैध मादक पदाथोर्ं के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।
                इसी प्रकार पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा दिनांक 23/03/2019 को 1048, खातीवाला टैंक फ्लेट नंबर 202 गोकुलदीप अपार्टमेन्ट इन्दौर पर आरोपी अंकित शर्मा व उसके साथियो मोहित भाट व कृष्णा कटारे व्दारा मय हथियारबंद होकर फरियादी हन्नी उर्फ हरप्रीत मैकन के खातीवाला फ्लेट पर जाकर गोलियां चलाकर दहशत फैलाई गयी थी। जिस पर थाना जूनीइन्दौर पर अप.क्रं 149/2019 धारा 452,336,294,506,34 भादवि व 25,27 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया था। 
उक्त सनसनीखेज घटना करने वाले आरोपियो की निरंतर तलाश की गई।  दिनांक 5/4/2019 को आरोपी कृष्णा कटारे की तलाश प्रजापत नगर उसके घर के आसपास की सूचना मिली कि आरोपी माणिकबाग ब्रिज के आसपास घूम रहा है जिसे मौके पर जाकर घेराबंदी कर पकडा गया जिसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया। बाद आरोपी मोहित भाट को दिनांक 5/4/2019 को महांकालचौराहा मंदिर के पास खातीवाला टैक मे सफेद रंग की स्कार्पियो वाहन क्रं एमपी-09-बीडी-2762 की ड्रायवर सीट पर बैठा दिखा जिसके हाथ मे एक फालियेनुमा चाकू लिये हुए था जो पुलिस को देखकर स्कार्पियो वाहन से भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया। जिससे पूछताछ करते उसके व्दारा अपना नाम मोहित भाट होना बताया जो पूर्व मे गोलीकाण्ड का भी आरोपी होना पाया गया सबब आरोपी से फालियेनुमा चाकू जप्त किया जाकर मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर पृथक से प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
                पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा खातीवालाटैक पर हुए गोलीकांण्ड का भी खुलासा कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। उक्त आरोपियो के कब्जे से एक स्कार्पियो वाहन, एक फालियेनुमा चाकू, व गोलीकाण्ड मे प्रयुक्त चाकू जप्त किया गया । 

      सम्पूर्ण कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्द्धन मिश्र, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सूरज कुमार वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन 2 श्री मनीष खत्री अति. पुलिस अधीक्षक श्री गुरुप्रसाद पाराशर व नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री के.सी.मालवीय व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री अखिलेश रैनवाल के मार्गदर्शन में की गयी। जिसमें थाना चंदन नगरके प्रकरण में थाना प्रभारी चंदन नगर राहुल शर्मा, उनि रमेश जाट, उनि बी.डी. भारती, सउनि सुरेश भायल, प्रआर राकेश, आर. जितेन्द्र, आर. विनोद, आर. दीपेन्द्र, आर. प्रताप, आर. कमलेश चावडा, आर. प्रताप एवं आर. विजय कटारे की टीम तथा थाना जूनी इन्दौर के प्रकरण में थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार, उनि अनिल गौतम, उनि आकाश आर्य, प्र.आर. सतीश, आर. 207नीरज, आर. 250राजू, आर. सचिन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।





· आगामी लोकसभा चुनाव के मद्‌देनजर क्राईम ब्रांच इन्दौर की अवैध हथियारों के विरूद्ध कार्यवाही। · अवैध हथियारों की खरीद फरोखत करने वाले 08 आरोपी गिरफ्तार। · आरोपियों से कुल 11 हथियार एवं 07 जिन्दा कारतूस बरामद। · बरामद हथियारों में पिस्टल, रिवाल्वर व कट्‌टे हैं शामिल। · आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में भी दर्ज है कई अपराध। · चार पहिया वाहनों से करते थे हथियारों की तस्करी, वेगनआर कार जप्त। · धार, खरगौन, बड़वानी, खण्डवा के सिकलीगरों से खरीदकर लाते थे आरोपीगण, अवैध हथियार ।




इन्दौर-दिनांक 06 अप्रैल 2019- शहर इंदौर में अवैध हथियारो की खरीद/फरोखत, परिवहन व उनके विनिर्माण कोरोकने के लिये तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त आरोंपियों की धरपकड़ कर उन पर विधिसंगत कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रूचिवर्धन द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में क्राईम ब्रांच की टीमों को इस बिन्दु पर योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
       विगत दिनों में अवैध हथियारों के विरूद्ध लगातार इंदौर पुलिस द्वारा की जा रही प्रभावी कार्यवाही तथा अवैध हथियारों के विनिर्माण/खरीद-फरोखत करने वाले आरोपियों की धरपकड़ होने से इंदौर के आसपास के सामावर्ती जिलों के सिकलीगरों द्वारा पकड़े जाने के भय से इंदौर शहर में आकर अवैध हथियारों की सप्लाय करने में आनाकानी की जाने लगी थी जिसके चलते इंदौर के आपराधिक तत्वों एवं स्थानीय निवासी तस्करों द्वारा स्वयं अन्य जिलों के सिकलीगरों के पास जाकर हथियार खरीदकर, शहर में सप्लाय किये जा रहे थे। ऐसे लोग जोकि अन्य जिलों जैसे धार, खरगौन, बड़वानी, देवास, खण्डवा निवासी सिकलीगरों से अवैध हथियार खरीदकर लाकर इंदौर में सप्लाय कर रहे थे उनकी धरपकड़ हेतु क्राईम ब्रांच द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया था।
इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक चार पहिया वाहन से कुछ लोग धार रोड से इंदौर आ रहे हैं जोकि अवैध हथियारों की डिलिवरी देने के लिये निकले हैं। क्राईम ब्रांच की टीम ने प्राप्त सूचना के आधार पर थाना भंवरकुआ पुलिस के साथ चेकिंग पाइण्ट लगाकर चार पहिया वाहनों की तलाशी लेना शुरू की जिसमें चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन वेगन आर की तलाशी लेने पर उसमें से कुल 06 हथियार जिनमें दो 12 बोर के कट्‌टे तीन पिस्टल, एवं एक रिवाल्वर, 04 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। उक्त वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे जिन्होंनें अपने नाम 1. इमरान उर्फ गब्बर पिता रफीक खान नि. 33 बाबा मनसब नगर खजराना (2) अनीस पिता अब्दुल सत्तार निवासी 175 ममता कालोनी खजराना (3) अमीरूद्‌दीन उर्फ गुल्लू पिता मजमुद्‌दीन शेख निवासी 15 मल्हारगंज इंदौर बताये। उपरोक्त तीनों आरोपियों ने पूछताछ में अवैध रूप से धार के सिकलीगरों से हथियार खरीदकर इंदौर शहर में बेचना कबूल किया जिसके पिरपेक्ष्य में आरोपियों का कृत्य धारा25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने आरेपियों के विरूद्ध थाना भंवरकुआं में अपराध क्र 259/19  धारा 25,27 आयुध अधिनियम  के तहत पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
           आरोपी अनीस पिता अब्दुल सत्तार ने बताया कि वह खजराना क्षेत्र में ही भंगार का ठेला लगाता है। आरोपी की अन्य लोगों से झगड़े को लेकर हुई दुश्मनी के चलते अवैध हथियार खरीदकर लाया था। अनीस पूर्व में 02 बार चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।

            आरोपी अमीरूद्‌दीन उर्फ गुल्लू पिता मजमुद्‌दीन शेख वर्तमान में ऑटो चलाता है जोकि आरोपी इमरान उर्फ गब्बर द्वारा चोरी किये गये सामान को खरीद कर बाजार में खपा देता था तथा लोगों में रौब जमाने की नियत से अपने पास अवैध हथियार रखता था।       

          आरोपी इमरान पर अलग-अलग थानों में कई अपराध पंजीबद्ध हैं जोकि चोरी के कई मामलों में थाना खजराना, थाना जूनी इंदौर, एवं थाना कन्नौद जिला देवास के द्वारा की गई वैधानिक कार्यवाही में जेल में निरूद्ध कराया जा चुका है। चोरी के अलावा आरोपी इमरान अवैध हथियारों की खरीद फरोखत भी करने लगा था जिसेसूचना ज्ञात होने पर पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया। आरोपी ने धार के सिकलीगर से हथियार खरीदकर लाकर इंदौर शहर में अपनी जान-पहचान वाले लोगों को ऊँंची कीमत पर बेचना स्वीकार किया है। आरोपी ने किन किन लोगों को पूर्व में अवैध हथियार बेचे हैं इस संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी इमरान उर्फ गब्बर से प्राप्त जानकारी के आधार पर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा थाना कनाड़ियापुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये (1) आजाद उर्फ अजहर उर्फ टाकी पिता एजाज निवासी शेर शाह सूरी कालोनी खजराना (2) आदिल पिता सलीम अली निवासी 304 छोटी खजरानी इंदौर (3) जावेद अली पिता नूर अली निवासी 80 हिना पेलेस कालोनी खजराना (4) मेहमूद उर्फ बेबी पिता मुमताज अली निवासी 29 शराफत नगर खजराना (5) सुनील पिता राजू मराठा निवासी ई ब्लॉक आईडिया मल्टी खजराना को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से कुल 05 अवैध हथियार एवं 04 जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं। उपरोक्त उल्लेखित पांचो आरोपियों ने हथियार इमरान उर्फ गब्बर से खरीदे थे जिनको पकड़कर अवैध हथियार बरामद कर, थाना कनाड़िया में अपराध क्रमांक 185,186,187,188,189/2019 धारा 25, 27 आयुध अधिनियमके तहत पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। अरोपियों से बरामद किये गये हथियारों में खास बात यह है कि यह देशी दिखने की बजाय Foregan made हथियार दिखते हैं जिसमें हथियारों को बड़ी सफाई से सिकलीगरों द्वारा बनाया गया हैं बरामद पिस्टल की मैग्जीन तथा उसके लीवर भी स्टायलिश पैटर्न के हैं जिनसे कि आरोपीगण उन्हें बेचकर अच्छी मोटी रकम कमाते हैं। बरामद जिंदा कारतूसों के संबंध में ज्ञात हुआ कि वे किसी अनुज्ञापित लायसेंस के माध्यम से किसी दुकान से खरीदे गये हैं, इस प्रकार लायसेंसी कारतूस आपराधिक तत्वों को उपलब्ध कराने वाले लोगों के संबंध में तस्दीक की जाकर उनकी तलाश की जायेगी जिससे चुनाव के दौरान किसी अप्रिय घटना की स्थिति निर्मित ना हों।

         आरोपी आजाद उर्फ अजहर उर्फ टाकी ने पूछताछ में बताया कि वह ट्रक चलाने का काम करता है जिसके चलते वह देश के विभिन्न प्रदेशों में आता जाता रहता है, आरोपी ने ट्रक में साथ रखने के लिये अवैध हथियार खरीदा था। आरोपी आदिल पिता सलीम अली की कबाड़ का काम करता है जोकि आदतन आपराधिक प्रवृत्ति का है इसलिये लोगों धाक जमाने के उद्‌देश्य से वह अपने पास अवैध हथियार रखता था। आरोपी कबाढ़ के व्यापार की आढ़ में अवैध हथियारों की खरीद फरोखत भी करने लगा था जोकि देशी हथियारों को फोरेजन मेड बताकर मंहगें दामों में बेचा करता था।

                     विगत कुछ वर्षों में हुई आपराधिक वारदातों में जानकारी सामने आई थी कि इन वारदातो मे ज्यादातर अवैध हथियारों की सप्लाई शहर की सीमा से जुडे अन्य जिलों से की जाती रही है। इसी के मद्देनजर क्राइम ब्रांच इन्दौर द्वारा अपने आसूचना संकलन के माध्यम से उपरोक्त 08 बदमाशों को पकड़कर उनके कब्जे से 11 अवैध हथियार  एवं 07 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। इस कार्यवाही मे थाना भंवरकुआ, थाना कनाडिया के द्वारा क्राइम ब्रांच के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियों को पकडे़ जाने मे योगदान प्रदान कर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया। लोकसभा चुनाव के मद्‌देनजर, शहर मे कुखयात अपराधियों द्वारा हथियार खरीद कर उनका दुरुपयोग किया जा सकता है इसीलिये क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड़ लगातार जारी है।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 243 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 06 अप्रैल 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 243 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

92 आदतन व 41 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 06 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 92 आदतन व 41 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

28 गैर जमानती, 50 गिरफ्तारी एवं 133 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 06 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को 28 गैर जमानती, 50 गिरफ्तारी एवं 133 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अप्रैल 2019- पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंगा मैरिज गार्डन के पास ग्राम लिम्बोदी से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, दीपु पिता महेश सुर्यवंशी, संदीप पिता सेवाराम मुंडे और जयपाल पिता जगदीश गिनारें, सुरज पिता रामबखश धुपलें, कृष्ण पिता ब्रजभान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 4100 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को 20.40 बजें, मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर नंदलालपुरा चौराहा आईडिया बैंक के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 6 रघुवंशी कालोनी इंदौर निवासी प्रकाश पिता मुन्नालाल रायकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को 16.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांईबाग कालोनी पानी की टंकी के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, एमआर 9 पारसी मोहल्ला खजराना इंदौर निवासी मंशाराम पिता गिरधारी राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 720 रूपये ंनगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अप्रैल 2019- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 कों 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा सुलभ काम्पलेंक्स के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, उमरिया खुर्द नेमावर रोड इंदौर निवासी लाडसिंह पिता शकंरसिंह को पकडा गया।पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 950 रूपयें कीमती की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर परदेशीपुरा चौराहा और कल्याण मिल के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नेहरू नगर नरसिंह की चाल एमआईजी इंदौर निवासी रामराज पिता उदयराज और 19/1 छोटी भमौरी हुनमान मंदिर निवासी लखन पिता राजकुमार ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2250 रूपयें कीमत की 41 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बैरवा धर्मशाला के पास नेहरू नगर रोड न 9 और अहिरवार धर्मशाला सुलभ काम्पलेक्स से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 54/9 नेहरू नगर निवासी अरूण पिता दिनेश राठौर और 932/9 नेहरू नगर निवासी गोलू पिता अशोक बोराडें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 36 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 कों 22.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बर्फानीधाम पानी की टंकी के पास मालविय नगर अवैध शराबबेचते/ले जाते हुए मिलें, मुमताज बाग कालोनी निवासी रोहित पिता दिलीप लिमोलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1540 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 कों 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उर्दु स्कुल गोया रोड खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, हाई टेंशन पोल के पास बल्ला कालोनी खजराना इंदौर निवासी इमरान पिता शरीफ पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 कों 13.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सुखलिया पानी की टंकी के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 61/2 ऋषि कालोनी इंदौर निवासी सुनील पासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को 23.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दिग्विजय मल्टी के सामनें खाली मैदान मे से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, जे 3 दिग्विजय मल्टी इंदौर निवासी विक्की पिता दिनेश मालविय कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बदरखां रोड़ ढाबें के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बदरखां थाना हातोद निवासी त्रिलोक पिता भेरूलाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रूपयें कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को 10.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर राज मोहल्ला मंहु से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 2074 राज मोहल्ला मंहु निवासी राहुल पिता गोरेलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाबूलाल बागरी के घर के पास अटाहेडा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम अटाहेडा इंदौर निवासी अमरसिंह पिता नंदुसिंह बोडाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1610 रूपयें कीमत की 23 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 13 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अप्रैल 2019-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को 21.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्नेंहलतागंज क्षेंत्र राजकुमार ब्रिज के नीचें से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, लक्ष्मीबाई मार्ग गडी सोनकच्छा देवास निवासी विकास पिता विनोद धारीवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को 23.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 145/2 मालवा मिल कबीट चौराहा इंदौर निवासी विशाल पिता खेमचंद सेसरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त की गई।
                पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टेंड के पीछे सायकल स्टेंड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, बांदा कंपाउंड निवासी वसीम पिता रसीद खां को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गई।
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को 23.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पाटीदार पेटौल पंप के पास डायमंड कालोनी के पीछें से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 197 नई जीवन की फैल मालवा मिल इंदौर निवासी राकेश पिता बैजनाथ रैकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नालें के पास सर्वहारा नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 151/11 लाल गली परदेशीपुरा निवासी चेतन पिता नत्थु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवकंठ नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 134 शिवकंठ नगर निवासी आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को 01.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार परअसारीबाग कालोनी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, हनुमान मंदिर के पास मुसाखेडी निवासी बालू पिता संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को 01.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महांकाल चौराहा खातीवाला टैंक से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मोहित पिता मोहन चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध फालिया जप्त किया गया।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आईटीपार्क चौराहा और पालदा तिराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 91 राहुल गांधी नगर निवासी निलेश पिता मदन तवंर और ग्राम माचला तेजाजी नगर निवासी निखिल पिता जगदीश ठाकूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा और एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर तालाब के पास और चंदुवाला रोड नालें के किनारें चदंन नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, व्यासफला चद्रभलानिवासी जीवन पिता गणेश परमार और विध्यापैलेस छोटा बांगडदा निवासी अभिषेक पिता भेरूलाल शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक -एक अवैध देशी कट्‌टा जप्त किया गया।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को 13.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फुटी कोठी चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, व्द्वारकापुरी साठ फीट रोड निवासी जितेंद्र पिता जगदीश सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक कटार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।