Saturday, April 6, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 243 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 06 अप्रैल 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 243 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

92 आदतन व 41 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 06 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 92 आदतन व 41 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

28 गैर जमानती, 50 गिरफ्तारी एवं 133 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 06 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को 28 गैर जमानती, 50 गिरफ्तारी एवं 133 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अप्रैल 2019- पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंगा मैरिज गार्डन के पास ग्राम लिम्बोदी से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, दीपु पिता महेश सुर्यवंशी, संदीप पिता सेवाराम मुंडे और जयपाल पिता जगदीश गिनारें, सुरज पिता रामबखश धुपलें, कृष्ण पिता ब्रजभान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 4100 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को 20.40 बजें, मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर नंदलालपुरा चौराहा आईडिया बैंक के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 6 रघुवंशी कालोनी इंदौर निवासी प्रकाश पिता मुन्नालाल रायकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को 16.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांईबाग कालोनी पानी की टंकी के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, एमआर 9 पारसी मोहल्ला खजराना इंदौर निवासी मंशाराम पिता गिरधारी राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 720 रूपये ंनगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अप्रैल 2019- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 कों 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा सुलभ काम्पलेंक्स के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, उमरिया खुर्द नेमावर रोड इंदौर निवासी लाडसिंह पिता शकंरसिंह को पकडा गया।पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 950 रूपयें कीमती की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर परदेशीपुरा चौराहा और कल्याण मिल के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नेहरू नगर नरसिंह की चाल एमआईजी इंदौर निवासी रामराज पिता उदयराज और 19/1 छोटी भमौरी हुनमान मंदिर निवासी लखन पिता राजकुमार ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2250 रूपयें कीमत की 41 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बैरवा धर्मशाला के पास नेहरू नगर रोड न 9 और अहिरवार धर्मशाला सुलभ काम्पलेक्स से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 54/9 नेहरू नगर निवासी अरूण पिता दिनेश राठौर और 932/9 नेहरू नगर निवासी गोलू पिता अशोक बोराडें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 36 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 कों 22.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बर्फानीधाम पानी की टंकी के पास मालविय नगर अवैध शराबबेचते/ले जाते हुए मिलें, मुमताज बाग कालोनी निवासी रोहित पिता दिलीप लिमोलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1540 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 कों 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उर्दु स्कुल गोया रोड खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, हाई टेंशन पोल के पास बल्ला कालोनी खजराना इंदौर निवासी इमरान पिता शरीफ पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 कों 13.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सुखलिया पानी की टंकी के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 61/2 ऋषि कालोनी इंदौर निवासी सुनील पासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को 23.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दिग्विजय मल्टी के सामनें खाली मैदान मे से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, जे 3 दिग्विजय मल्टी इंदौर निवासी विक्की पिता दिनेश मालविय कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बदरखां रोड़ ढाबें के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बदरखां थाना हातोद निवासी त्रिलोक पिता भेरूलाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रूपयें कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को 10.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर राज मोहल्ला मंहु से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 2074 राज मोहल्ला मंहु निवासी राहुल पिता गोरेलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाबूलाल बागरी के घर के पास अटाहेडा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम अटाहेडा इंदौर निवासी अमरसिंह पिता नंदुसिंह बोडाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1610 रूपयें कीमत की 23 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वाराआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 13 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 अप्रैल 2019-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को 21.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्नेंहलतागंज क्षेंत्र राजकुमार ब्रिज के नीचें से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, लक्ष्मीबाई मार्ग गडी सोनकच्छा देवास निवासी विकास पिता विनोद धारीवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को 23.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 145/2 मालवा मिल कबीट चौराहा इंदौर निवासी विशाल पिता खेमचंद सेसरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त की गई।
                पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टेंड के पीछे सायकल स्टेंड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, बांदा कंपाउंड निवासी वसीम पिता रसीद खां को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गई।
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को 23.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पाटीदार पेटौल पंप के पास डायमंड कालोनी के पीछें से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 197 नई जीवन की फैल मालवा मिल इंदौर निवासी राकेश पिता बैजनाथ रैकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नालें के पास सर्वहारा नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 151/11 लाल गली परदेशीपुरा निवासी चेतन पिता नत्थु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवकंठ नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 134 शिवकंठ नगर निवासी आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को 01.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार परअसारीबाग कालोनी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, हनुमान मंदिर के पास मुसाखेडी निवासी बालू पिता संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को 01.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महांकाल चौराहा खातीवाला टैंक से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मोहित पिता मोहन चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध फालिया जप्त किया गया।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आईटीपार्क चौराहा और पालदा तिराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 91 राहुल गांधी नगर निवासी निलेश पिता मदन तवंर और ग्राम माचला तेजाजी नगर निवासी निखिल पिता जगदीश ठाकूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा और एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर तालाब के पास और चंदुवाला रोड नालें के किनारें चदंन नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, व्यासफला चद्रभलानिवासी जीवन पिता गणेश परमार और विध्यापैलेस छोटा बांगडदा निवासी अभिषेक पिता भेरूलाल शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक -एक अवैध देशी कट्‌टा जप्त किया गया।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 05 अप्रैल 2019 को 13.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फुटी कोठी चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, व्द्वारकापुरी साठ फीट रोड निवासी जितेंद्र पिता जगदीश सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक कटार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।






No comments:

Post a Comment