Tuesday, April 24, 2018

हॉस्टल में रहने वाली छात्रा के फोटो फेसबुक पर अपलोड कर परेशान करने वाला मनचला, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में शराब पी कर हॉस्टल पहुच जाता था मनचला और अपने हाथ की नस काट कर बना रहा था शादी का दबाव



इन्दौर- दिनांक 16 अप्रैल 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका द्वारा एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि, मैं जोबट जिला धार की रहने वाली हू और इंदौर में हॉस्टल में रहकर 12 वी क्लास की पढ़ाई कर रही हूं। मेरे पूर्व क्लासमेट का दोस्त दीपेश  जो कि बाणगंगा में रहता है, दिपेश सें मेरी नार्मल दोस्ती थी। दीपेश मेरे हॉस्टल के बाहर शराब पी कर आता है और अपनी हाथ ही नस काट लेता है और मुझें बार बार कोर्ट मैरेज करने का बोलता है। दीपेश की इन्ही हरकतों के कारण में हॉस्टल सें बाहर भी निकल नही पा रही हूं। दिपेश के पास मेरी कुछ पर्सनल फोटो है जिसको दिपेश सोशल साईट पर वायरल करने की धमकी दे रहा है इसी कारण सें मैंने उसे मिलने सें मना कर दिया तो दिपेश नें मेरी फोटो फेसबुक पर पोस्ट कर दी है।
उक्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वी केयर फॉर यू की पुलिस टीम द्वारा अनावेदक दीपेश पिता दुर्गेश राजगुरू उम्र 20 साल निवासी मकान नंबर 78 वृदांवन कॉलोनी बाणगंगा इंदौर मोबाईल नंबर 7000962161 को पकड कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना अन्नपूर्णा इंदौर के सुपूर्द किया गया। अनावेदक द्वारा पूछताछ में बताया की वह इंदौर में पटेल कॉलेज रालामडंल सें पॉलोटेक्निक कॉलेज सें सिविल फर्स्ट ईयर का छात्र है।




मारपीट एवं धमकाने के प्रकरण में फरार व ईनामी बदमाश, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में



इन्दौर- दिनांक 24 अप्रेल 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर के थानों के विभिन्न प्रकरणों में फरार चल रहे आरोपियो व इनामी बदमाशों की धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसूफ कुरैशी के मार्गदर्द्गान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना जूनी इंदौर के अपराध क्रमांक 361/17 के मारपीट के प्रकरण में फरार आरोपी भूपेन्द्र भिलाला उम्र 19 साल निवासी 01 स्नेह नगर इंदौर घटना दिनांक से ही फरार चल रहा है। उक्त प्रकरण के फरार आरोपी की तलाश हेतु हरसंभव प्रयास किये गये किंतु आज दिनांक तक वह पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पश्चिम जिला इंदौर द्वारा आरोपी को पकड़नेया उसके संबंध में पुलिस को विशवसनीय सूचना देने वाले, आरोपी की पतारसी अथवा गिरफतारी करने पर 2 हजार रूपये से पुरस्क्‌त करने हेतु उदघोषणा की गई थी।
उपरोक्त प्रकरण के फरार ईनामी आरोपी की तलाश क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा की जा रही थी। फरार आरोपी की पतारसी करते हुये आरोपी भूपेन्द्र पिता राजू नाथ जाति भिलाला उम्र 19 साल निवासी 01 स्नेह नगर को थाना जूनी इंदौर क्षेत्र से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी ने पूछताछ में उक्त अपराध करना स्वीकार किया है। आरोपी ने बताया कि आरोपी का आपसी झगड़े में विवाद होने से, फरियादी के साथ मारपीट की गयी थी जिस पर फरियादी द्वारा थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाकर अपराध कायम कराया गया था। आरोपी ने बताया कि वह, विजय नगर, लसूड़िया एवं क्षिप्रा क्षेत्र में मजदूरी कर पुलिस से छिपकर फरारी काट रहा था। आरोपी ने बताया कि उस पर थाना जूनी इंदौर में मारपीट व अवैध शराब बेचने के पूर्व में भी कई प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। थाना क्राईम बा्रंच इंदौर की टीम द्वारा उक्त फरार आरोपी भुपेन्द्र को पकडकर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना जूनी इंदौर के सुपुर्द किया गया।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 94 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 24 अप्रेल 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 अप्रेल 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 45 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 49 आरोपियों, इस प्रकार कुल 94 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

02 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 24 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 अप्रेल  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी एवं 69 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 24 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 अप्रेल 2018 को 01 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी एवं 34 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 अप्रेल 2018-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 23 अप्रेल 2018 को 16.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पीयु 4 के पास जूस की दुकान के बाहर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, प्रकाश पिता रमेश दरगुडे, अर्पित पिता राजेंद्र गुप्ता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 23 अप्रेल 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानोंपर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, पार्वती पेट्रोल पंप के पास निपानिया इन्दौर निवासी अर्जुन पिता गंगाराम और गोलू पिता सुखराम और थाने के पीछे एच आई जी कालोनी इन्दौर निवासी भागीरथ पिता लक्ष्मण राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 24 अप्रेल 2018-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 अप्रेल 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल दरवाजा खजराना और बडा दरवाजा चमार मोहल्ला इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, पटेल नगर खजराना इन्दौर निवासी लीलाबाई पति घनश्याम और बडा दरवाजा चमार मोहल्ला खजराना इन्दौर निवासी अनीताबाई पति विष्णु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 04 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

03 आदतन व 18 संदिग्धबदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 24 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 54 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 24 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 अप्रेल 2018 को 03 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 54 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 24 अप्रेल 2018- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 23 अप्रेल 2018 को 13.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कंडीलपुरा इन्दौरसे अवैध भांग ले जाते/बेचते हुये मिलें, 12/1 कंडिलपुरा इन्दौर निवासी गणेश पिता ग्यारसीपुरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।    
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 23 अप्रेल 2018 को 13.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्मृति टाकीज के पास नेताजी मार्ग के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 141 के सामनें बजरंग नगर पीथमपुर धार निवासी महेश पिता तुलसीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 23 अप्रेल 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर सें अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम सोनवाय इन्दौर निवासी रामनिवास पिता नागजी कोहली और नत्थुलाल पिता ओंकार और पिगडम्बर इन्दौर निवासी ईश्वर पिता गौरीशकंर और ग्राम उमरिया इन्दौर निवासी अर्जुन पिता कृष्ण ठाकूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।