Tuesday, April 24, 2018

मारपीट एवं धमकाने के प्रकरण में फरार व ईनामी बदमाश, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में



इन्दौर- दिनांक 24 अप्रेल 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर के थानों के विभिन्न प्रकरणों में फरार चल रहे आरोपियो व इनामी बदमाशों की धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसूफ कुरैशी के मार्गदर्द्गान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना जूनी इंदौर के अपराध क्रमांक 361/17 के मारपीट के प्रकरण में फरार आरोपी भूपेन्द्र भिलाला उम्र 19 साल निवासी 01 स्नेह नगर इंदौर घटना दिनांक से ही फरार चल रहा है। उक्त प्रकरण के फरार आरोपी की तलाश हेतु हरसंभव प्रयास किये गये किंतु आज दिनांक तक वह पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पश्चिम जिला इंदौर द्वारा आरोपी को पकड़नेया उसके संबंध में पुलिस को विशवसनीय सूचना देने वाले, आरोपी की पतारसी अथवा गिरफतारी करने पर 2 हजार रूपये से पुरस्क्‌त करने हेतु उदघोषणा की गई थी।
उपरोक्त प्रकरण के फरार ईनामी आरोपी की तलाश क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा की जा रही थी। फरार आरोपी की पतारसी करते हुये आरोपी भूपेन्द्र पिता राजू नाथ जाति भिलाला उम्र 19 साल निवासी 01 स्नेह नगर को थाना जूनी इंदौर क्षेत्र से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी ने पूछताछ में उक्त अपराध करना स्वीकार किया है। आरोपी ने बताया कि आरोपी का आपसी झगड़े में विवाद होने से, फरियादी के साथ मारपीट की गयी थी जिस पर फरियादी द्वारा थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाकर अपराध कायम कराया गया था। आरोपी ने बताया कि वह, विजय नगर, लसूड़िया एवं क्षिप्रा क्षेत्र में मजदूरी कर पुलिस से छिपकर फरारी काट रहा था। आरोपी ने बताया कि उस पर थाना जूनी इंदौर में मारपीट व अवैध शराब बेचने के पूर्व में भी कई प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। थाना क्राईम बा्रंच इंदौर की टीम द्वारा उक्त फरार आरोपी भुपेन्द्र को पकडकर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना जूनी इंदौर के सुपुर्द किया गया।




No comments:

Post a Comment