इन्दौर- दिनांक ०६ मई २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि दैनिक समाचार पत्रो मे आये दिन मसाज पार्लर के नाम पर व फ्रेण्डशीप के नाम पर प्रकाशित हो रहे विज्ञापनो मे माध्यम से लोगो के साथ ठगी कर धोखाधडी की शिकायतें प्राप्त हो रही थी, इस शिकायत पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व महेशचन्द्र जैन के निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा जयवीरसिह भदौरिया के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी हीरानगर यू.आर. वामन, के नेतृत्व मे एक टीम का गठन कर सउनि पी.एस.तिलगांव, प्रधान आरक्षक प्रतापसिह, वी.केयर०फॉर.यू. की प्रभारी दिपिका शिन्दे च आरक्षक प्रशान्त को शामिल किया गया। उक्ट टीम द्वारा दैनिक समाचार पत्रो मे प्रकाशित विज्ञापन कोमल मसाज पार्लर पर फ्रेन्डशीप , व मेम्बर शीप के लिये प्रकाशित विज्ञापन मे दिये गये मोबाइल नम्बरो पर ओमप्रकाश शुक्ला निवासी जिला देवास के द्वारा चर्चा की गई तो उधर से उक्त मोबाइल नम्बर पर लीना गेहलोद नामक लडकी ने ओमप्रकाश शुक्ला को बताया कि हमारे बैंक अकाउन्ट मे आप १५०० रूपये जमा करवा दे, जिस पर ओमप्रकाश को लगा कि ये लोग विज्ञापन के जरिये व मसाज पार्लर आड मे लोगो से ठगी कर धोखाधडी कर रहे है। इसकी शिकायत ओमप्रकाश शुक्ला ने वरिष्ठ अधिकारियो को करते हुए वी.केयर.फॉर यू. प्रभारी दिपिका शिन्दे को की जिन्होने तस्दीक हेतु अपने अधिनस्थ आरक्षक प्रशान्त को साथ भेजा तथा उपरोक्त कोमल मसाज पार्लर के मोबाइल नम्बर ९९९३३-९०८३० पर चर्चा की तो लीना गेहलोद नामक लडकी ने १५०० रूपये बैंक अकाउन्ट मे जमा करवाये जाने हेतु कहा गया जब बैंक मे १५०० रूपये जमा करवाने के बाद उक्त मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया गया तो इनके मोबाइल बन्द आये। इस प्रकार ठगी व धोखाधडी का मामला पाये जाने पर पुलिस हीरानगर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए लीना पुत्री विक्रमसिह गेहलोद निवासी सागर, हाल ६. एम वीणानगर इन्दौर, माया पुत्री रामस्वरूप मिश्रा निवासी उज्जैन तथा इनके साथी जितेन्द्र पारासर पिता कृष्णकुमार पारासर निवासी सागर को हिरासत मे लिया जाकर इनके कब्जे से कई मोबाइल फोन, कई सिमकार्ड, नगद रूपये बैंक पासबुक, एटीएम, पेनकार्ड आदि सामाग्री बरामद की गई। आरोपीगणो पूछताछ ने पूछताछ मे बताया कि ७-८ माह से इन्दौर मे किराये का मकान लेकर रह रहे है,तथा मोबाइल पर ही ग्राहको से चर्चा कर उनसे बैंक अकाउन्ट मे रूपये जमा करवाकर ठगी का कार्य करते है हमारो कोई मसाज पार्लर नही है, मात्र विज्ञापन पर भ्रामक प्रचार कर लोगो से ठगने का काम कर अवैध लाभ कमा रहे थे, पुलिस हीरानगर द्वारा उपरोक्त दोनो लडकियों के साथ इनके साथी जितेन्द्र पारासर को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध धारा ४२० भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए पूछताछ की जा रही है।
Thursday, May 6, 2010
०१ आदतन अपराधी एवं १५ संदिग्ध गिरफ्तार
.इन्दौर- दिनांक ०६ मई २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०१ स्थाई, ४७ गिरफ्तारी व १४८ जमानतीय वारन्ट तामील
.इन्दौर- दिनांक ०६ मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ४७ गिरफ्तारी व १४८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ४७ गिरफ्तारी व १४८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित चार युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ०६ मई २०१०- पुलिस .खजराना द्वारा कल दिनांक ०५ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महक वाटिका के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ३४० राजनगर हाल मुकाम मालवीयनगर इन्दौर निवासी राजू पिता मदनलाल बलाई (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० हजार रूपये कीमत की ६० देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०५ मई २०१० को भगतसिह नगर बाणगंगा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मूसाखेडी इन्दौर निवासी रोहित पिता राजू राजकवंर (१८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ हजार ४४० रूपये कीमत की ४८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस खुडैल द्वारा कल दिनांक ०५ मई २०१० को ग्राम सेमलया चाऊ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम खेमाना निवासी धर्मेन्द्र पिता पुंजराज (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार रूपये कीमत की ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०५ मई २०१० को बक्षीबाग बोहरा कब्रस्तान के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ४८ इमलीबाजार इन्दौर निवासी इन्दरसिह पिता पूरणलाल (५३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ खेलते हुऐ ११ जुऑरी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ०६ मई २०१०- पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक ०५ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम पिगडम्बर सोमानी ट्रान्सपोर्ट के सामने इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले राज पिता सुगमणी, राजेश, जुम्मा तथा राजा को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से तीन हजार ५७०रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किया किया। पुलिस मानपुर द्वारा कल दिनांक ०५ मई २०१० को ग्राम हासलपुर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले रसुल, सत्यनारायण, मेहबूब, माधवसिह, असलम, फारूक, तथा आशिक को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८२० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किया किये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ०६ मई २०१०- पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ०५ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लक्ष्मी मैमोरियल हास्पीटल के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही १५२/२ सोमनाथ की जूनीचाल इन्दौर निवासी निर्मल पिता रमेश (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से छुरा बरामद किया गया।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)