Tuesday, January 28, 2020

· फरार भूमाफिया खलीलुर रहमान, क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में।



·        भूमाफिया शेख मुश्ताक के साथ मिलकर जमीन संबंधी धोखाधड़ी करता था आरोपी।
·        मयूर नगर शासकीय (नजूल) भूमि पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर अवैध कॉलोनी काटकर, धोखाधड़ी करता था भूमाफिया।
·        0प्र0 सहकारिता अधिनियम के साथ ही भारतीय दण्ड विधान के तहत की गई कार्यवाही।

इंदौर-  दिनांक 28 जनवरी 2020- शहर में माफियाओं के विरुद्ध जारी अभियान के अंतर्गत पंजीबद्ध किये गए विभिन्न्न प्रकरणों में फरार चल रहे भूमाफियाओं की तलाश कर धरपकड़ हेतु इंदौर पुलिस द्वारा विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही की जा रही हैं।

                इसी क्रम में क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि थाना आजाद नगर इन्दौर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 617/19 धारा 420,467, 468, 471,120 बी भा.द.वि. एवं म.प्र.सहकारिता अधिनियम 1960 के तहत धारा 72 डी के प्रकरण में भूमाफिया खलीलुर रहमान पिता हबीबुर रहमान खान उम्र 60 साल  निवासी 63/1 सुमित अपार्टमेन्ट फ्लेट नम्बर 101 स्नेहलता गंज इन्दौर घटना दिनांक से ही फरार चल रहा है तथा भेष बदलकर बड़ी-बडी दाड़ी मूँछ रखकर, शहर की विभिन्न मस्जिदों में छुपकर फरारी काट रहा है। खलीलुर्र की तलाश में टीम लगातार उसके छुपने के स्थानों की रैकी कर इन्दौर शहर के संभावित क्षेत्रों में दबिश दे रही थी, किंतु रैकी के दौरान ज्ञात सूचना पर से तलाश करने पर फरार आरोपी खलीलुर उर्फ रहमान, घंडी वाली मस्जिद के पास नजर आया जिसे टीम ने घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया।
                आरोपी ने बताया कि वह साथी भूमाफिया मुश्ताक शेख के साथ में मिलकर अवैध व अनाधित रुप से अपनी मालिकी की भूमि बताकर पुरानी तारीखो में नोटरी से मयुर नगर एवं मूसाखेडी में करीब 10 साल से प्लाट व मकान बेचने खरीदने का कारोबार कर रहा था। आरोपी का साथी शेख मुश्ताक जो मयूर नगर की अवैध कालोनी काटने के प्रकरण में आरोपी है तथा जिसके उपर अवैध कालोनियों के संबंध में 22 से अधिक अपराध पूर्व में पंजीबद्ध है। प्रकरण में फरार अन्य आरोपी जिसमें उसके परिवार के सदस्य एवं अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 109 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 28 जनवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 28 जनवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 109 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

10 आदतन व 28 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 28 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी एवं 135 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 जनवरी 2020 को 02  गैर जमानती 36 गिरफ्तारी एवं 135 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुआॅ/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संेट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 कों 1050 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वीआईपी गेट के सामने रेल्वे स्टेशन इन्दौर से सट्टे गतिविधियो मे लिप्त मिलें, 1 सालवी बाखल इन्दौर निवासी सलमान पिता मोहम्मद मुर्तजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्टे उपकरणं जप्त किये गये।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 कों 2030 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  एम वाय एच अस्पताल परिसर इन्दौर के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, एम वाय एच फूटपाथ इन्दौर निवासी जगदीश पिता नाथूराम  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 150 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 कों 2100 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ कम्पलेक्स नवलखा इन्दौर से ताश पत्तों के व्दारा हार-जीत का दांव लगाकर जंुआ खंेलते मिलें, नौशद अली, जितेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 500 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा  द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 कों 2130 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनी देवी काॅलेज परदेशीपुरा इन्दौर से ताश पत्तों के व्दारा हार-जीत का दांव लगाकर जंुआ खंेलते हुये मिले, सुनिल, मयूर ओर नितेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 500 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 कों 2020 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मीबाई नगर अनाज मण्डी मे बिजली के खम्बें के नीचंे इन्दौर से ताश पत्तों के व्दारा हार-जीत का दांव लगाकर जंुआ खंेलते हुये मिले, दिलीप, सन्तोष और आशीष, सोहन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 500 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआॅ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध शराब सहित, 16 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 को 1215 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाहरशाह वली दरगाह गेट के पास से शराब बेचतें/ले जाते मिले,    अशरफ नगर खजराना निवासी वसीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 03 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 को 1905 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मृदंग गार्डन के पीछे कांकड इन्दौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,  ग्राम भौरासा जिला देवास हाल मृदंग गार्डन के निवासी अजय चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हीरानगर रविदास नगर द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 को 2030 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 579/17 मेगदूत नगर इन्दौर निवासी संजीव को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतगत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, टिगरिया बादशाह कंाकड बाणगंगा निवासी नादा़न बाई पति राधेश्याम चैहान, रचना पति इन्दरलाल निवासी सदर, ज्योति पति संजू चैहान,राधाबाई पति कैलाश चैहान तथा अनिता पति विनोद चैहान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 को 1905 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आंगडवाडी के पास भील कालोनी मुसाखेडी से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, भील कालोनी मुसाखेडी पास निवासी कालू बाखला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 45 अंलकार पैलेस कालोनी इन्दौर पास निवासी सौैरभ यादव, 264 निहालपुर मंुंडी के सामने 264 निहालपुर मुंडी निवासी राहुल जाटव और सुधीर राठोैर पिता बंशीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से  अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 को 1755 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम हतुनिया से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम हतुनिया इन्दौर निवासी सालरावतसिंह पिता पर्वतसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 को 0.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पिपलौदा पुलिया के पास से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम पिपलौदा इन्दौर निवासी कमलसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 को 20.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हिगोंट मैदान के पास गौतपमुरा से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, देवारटोकरा गौतमपुरा इन्दौर निवासी दीपक परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर के पास से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, ग्राम कराडिया थाना बेटमा निवासी मांगीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1575 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना चदंन नगर  द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मजदुर चैक चदंन नगर चैराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियारलेकर घूमतें/ले जाते मिलें, जयश्री नगर सरकारी स्कुल के पास एरोड्रम इन्दौर निवासी राजु हरबल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध फालिया जप्त किया गया।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 कोें 16.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर के पास ग्राम बजरंगपुरा बेटमा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, बजरंगपुरा बेटमा निवासी जिगर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यु खिजराबाद कालोनी गार्डन के पास खजराना और दरगाह मैदान खजराना से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, यु खिजराबाद कालोनी गार्डन के पास खजराना इन्दौर निवासी मो नजीर और 61 तंजीम नगर खजराना निवासी शकील अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला ढाबे के पीछे से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 15/10 जैन मंदिर के पास परदेशीपुरा निवासी धर्मदास उर्फ धरम और 124 सोमनाथ की जुनी चाल निवासी सुनील पिता बाबूलाल बैरवा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

· अन्धे कत्ल का पुलिस थाना संयोगीतागंज ने किया पर्दाफाश,



·        आरोपियों ने शराब के नशे में की थी मरीज की हत्या

पुलिस थाना संयोगीतागंज को सूचना मिली थी कि सीआरपी लाईन निर्माणाधीन सुपर स्थेशिलीटी हास्पिटल बजपुरो के टापरो यो पास एका अज्ञात व्यक्ति मरा पडा । सूचना पर पुलिस बल तत्काल रवाना होकर सीपीआरपी लाईन में निर्माणाधीन सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल मजदुरो के टाॅपरों के पास पहुंचा । जहा पर देखा कि एक व्यक्ति चित्त अवस्था में पड़ा हुआ था जिसका सिर पिछले हिस्सो उपरी हिस्से पर गंभीर चोट दिखाई दे रही थी तथा आसपास खून लगी हुई मिट्टी व पत्थर  के  टुकडे पडे हुये थे । घटना स्थल परे परिष्ठ पुलिस अधिकारियो , पुलिस कन्ट्रोल रूम एवं एफ . एल एल युनिट को सूचना दी गई । घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया। थाने पर मर्ग पंजीवध्य कर मृतक अज्ञात पुरुष का पी.एम. करायाया गया । जाँच के दौरान मृतक की पहचान भीमराज पिता गुलाब सिंह पवार उम्र 35 साल नि . ग्राम खोडामोहाली तह , पानसेमल थाना सेतिया जिला बडवानी के रुप मे हुई ।

             अंधे कत्ल के आरोपी की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया । टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की दिनाया 24.01.2020 को 6- 7 लड़को का कुछ लोगो के साथ  झगड़ा हुआ था उनमे से एक लड़का एमवाय अस्पताल की भोजन शाला के पास खड़ा है, जिसे टीम द्वारा पकडकार पुछताछ की गई जिसने अपना नाम बाबी शिन्दे पताया । पूछताछ के दौरान बाबी ने बताया कि उस दिन मै अपने साथियो के साथ भोजनशाला के पास खडा था तभी यहाँ से 3 व्यक्ति भोजन करने वापस आ रहे थे कि उनमे से एक व्यक्ति मुझसे टकरा गया इस बात पर मै व मेरे साथियो का उनसे  झगडा हो गया फिर हम वहाँ से चले गये । रात को यही लडका हमको निर्माणाधीन सुपर स्पेशिलीटी हास्पिटल के मजदुरो के टापरो के पास घूमते मिला जिसे हम सभी ने लात घूसों व डंडो से मारा जिससे उसकी मौत हो गई । आरोपी बाबी की निशादेही पर उसके सभी 6 साधीयो शिवम पिल्ले , मोहनीष परदेशी , आयुष हंसराज , शुभम मतकर , विकास पासी व आशू उर्फ आशीष कुमार को गिरफ्तार किया गया घटना में उपयोग किये गये डंडे जप्त किया ।
                घटना का पर्दाफाश करने मे थाना संयोगितागंज के उप निरी . अक्षय कुशवाह , उप निरी , दीपसिंह परमा , आर . 93 संजय , आर 1481 रिकु छ आर . 3629 रामलखन का विशेष योगदान रहा ।