·
आरोपियों ने शराब
के नशे में की थी मरीज की हत्या
पुलिस थाना संयोगीतागंज को सूचना मिली थी कि सीआरपी लाईन
निर्माणाधीन सुपर स्थेशिलीटी हास्पिटल बजपुरो के टापरो यो पास एका अज्ञात व्यक्ति
मरा पडा । सूचना पर पुलिस बल तत्काल रवाना होकर सीपीआरपी लाईन में निर्माणाधीन
सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल मजदुरो के टाॅपरों के पास पहुंचा । जहा पर देखा कि एक
व्यक्ति चित्त अवस्था में पड़ा हुआ था जिसका सिर पिछले हिस्सो उपरी हिस्से पर
गंभीर चोट दिखाई दे रही थी तथा आसपास खून लगी हुई मिट्टी व पत्थर के
टुकडे पडे हुये थे । घटना स्थल परे परिष्ठ पुलिस अधिकारियो , पुलिस कन्ट्रोल रूम एवं एफ . एल एल युनिट को सूचना दी गई ।
घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया। थाने पर मर्ग पंजीवध्य कर मृतक अज्ञात पुरुष
का पी.एम. करायाया गया । जाँच के दौरान मृतक की पहचान भीमराज पिता गुलाब सिंह पवार
उम्र 35 साल नि . ग्राम खोडामोहाली तह , पानसेमल थाना सेतिया जिला बडवानी के रुप मे हुई ।
अंधे कत्ल के आरोपी की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन
किया गया । टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की दिनाया 24.01.2020 को 6- 7 लड़को का कुछ
लोगो के साथ झगड़ा हुआ था उनमे से एक
लड़का एमवाय अस्पताल की भोजन शाला के पास खड़ा है, जिसे टीम द्वारा पकडकार पुछताछ की गई जिसने अपना नाम बाबी शिन्दे पताया ।
पूछताछ के दौरान बाबी ने बताया कि उस दिन मै अपने साथियो के साथ भोजनशाला के पास
खडा था तभी यहाँ से 3 व्यक्ति भोजन करने वापस आ रहे थे कि
उनमे से एक व्यक्ति मुझसे टकरा गया इस बात पर मै व मेरे साथियो का उनसे झगडा हो गया फिर हम वहाँ से चले गये । रात को
यही लडका हमको निर्माणाधीन सुपर स्पेशिलीटी हास्पिटल के मजदुरो के टापरो के पास
घूमते मिला जिसे हम सभी ने लात घूसों व डंडो से मारा जिससे उसकी मौत हो गई । आरोपी
बाबी की निशादेही पर उसके सभी 6 साधीयो शिवम
पिल्ले , मोहनीष परदेशी , आयुष हंसराज , शुभम मतकर , विकास पासी व आशू उर्फ आशीष कुमार को गिरफ्तार किया गया घटना में उपयोग
किये गये डंडे जप्त किया ।
घटना का पर्दाफाश करने मे थाना संयोगितागंज के उप निरी .
अक्षय कुशवाह , उप निरी , दीपसिंह परमा , आर . 93 संजय , आर 1481 रिकु छ आर . 3629 रामलखन का विशेष
योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment