Thursday, January 6, 2011

'' २२वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह '' सड़क सुरक्षा सप्ताह समापन समारोह की जानकारी

इन्दौर -दिनांक ०६ जनवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजय सिंह ने बताया कि दिनांक १ जनवरी-२०११ से दिनांक ७-जनवरी-२०११ तक इंदौर पुलिस व्दारा  आयोजित २२वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह दिनांक ७जनवरी-२०११ को प्रातः ११.३० बजे यातायात पार्क रेसीडेन्सी एरिया में सम्पन्न होगा । 
        सड़क सुरक्षा सप्ताह के छटे दिवस आज संस्थान के अधिकारियों के सहयोग से आय.टी.आय.नन्दानगर में यात्री वाहनों के चालकों का प्रषिक्षण षिविर का आयोजन किया गया। आज प्रातः११ बजे से ३ बजे तक संचालित इस प्रषिक्षण षिविर में ४७ यात्री वाहन चालकों को प्रषिक्षित किया गया ।  इस प्रषिक्षण षिविर में मुख्य प्रषिक्षण आर.के.शर्मा, तथा आर.आर.तिवारी, आय.टी.आय.नन्दानगर के समन्वयक अनिल शर्मा,यातायात विभाग के थाना प्रभारी यातायात पूर्वी एच.के.रधुवंषी,सउनि. जी.पाण्डे पूरे समय उपस्थित रहे।
        ग्रुप कमांडर सुश्री आरती मोर्य तथा राकेष शर्मा के नेतृत्व में  आर.आर.ग्रुप के बच्चों व्दारा एल.आय.जी.,विजय नगर,मालवामील पर यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार एवं आम वाहन चालकों एवं नागरिकों में यातायात नियमों की जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया । शहर के प्रमुख-प्रमुख चौराहों पर आर.आय.ग्रुप के ३० बच्चों व्दारा  बाद दोपहर ३ बजे से ५ बजे तक वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाईष दी गयी तथा यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट्स तथा स्टीकर्स का वितरण किया गया, शराब पीकर वाहन न चलाने बाबत्‌ समझाईष दी गयी ।  यातायात विभाग एवं नगरपालिक निगम के सहयोग से यातायात पूर्वी क्षेत्र में मोबाईल वाहन से प्रचार-प्रसार की कार्यवाही की गयी ।
        पूर्वीक्षेत्र में आर. ९३९ जगदीष व्दारा एम.जी.रोड़,मधुमिलन,रेल्वे स्टेषन,बस स्टैण्ड,,आर.एन.टी.मार्ग,ट्रेजर आयलैण्ड,पलासिया चौराहा,ए.बी.रोड़, मेगा मॉल,सायाजी,मंगल सिटी,पाटनीपुरा ,मालवामील तथा सेन्ट्रल मॉल पर यातायात नियमों का एनाउन्समेन्ट किया गया । इसी प्रकार पष्चिम क्षेत्र में चलित वाहन व्दारा प्र.आर.१६३० कामेष्वर व्दारा एम.जी.रोड़,राजबाड़ा,सुभाष मार्ग,जवाहर मार्ग,गंगवाल बस स्टैण्ड,प्रताप चौक,डी.एम.कार्यालय,भॅवरकुॅआ चौक,सपना संगीता रोड़,मोती तवेला,नन्दलालपुरा तथा फृ्रटमार्केट में यातायात नियमों का प्रचार किया गया ।        

विंध्या इंस्टिट्यूट में स्टे्रेस मैनेजमेंट पर कार्यषाला

इन्दौर -दिनांक ०६ जनवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजय सिंह ने बताया कि विंध्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड साईन्स खण्डवा रोड द्वारा सामुदायिक सेवा अभियान तहत तीन दिवसीय कार्यषाला का समापन हुआ । इसमें स्थानीय पुलिस के अधिकारियों और जवानों को मानसिक तनाव से निपटने का प्रषिक्षण दिया  जा रहा था । स्ट्रेस मैनेजमेन्ट मुख्यवक्ता प्रो. आषीष ग्वाल,हेल्दी लिविंग मुख्यवक्ता प्रो.अमित विजय पाटिल,टाईम मैनेजमेंट मुख्यवक्ता प्रो. डॉ. टी.एस.सिंघटवाडिया तथा चाईल्ड एज्युकेषन मुख्यवक्ता प्रो.ए.जे. सिध्दीकी ने अपने विषय से सम्बधित गुर सीखाये । कार्यक्रम का संचालन प्रो. अंकिता नीमा व्दारा किया । आयोजन के अंतिम दिवस जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों और ट्राफिक थाने से ३८ं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे । इस आयोजन में श्री श्रीनिवास वर्मा,आय.पी.एस.पुलिस अधीक्षक पष्चिम इंदौर विषेष रूप से उपस्थित रहे साथ ही  डी.एस.पी.प्रदीपसिंह चौहान पूर्वीक्षेत्र, तथा थाना प्रभारी पष्चिम क्षेत्र एच.के.कन्हौआ तथा विभिन्न थानों से पुलिस कर्मियों ने भागीदारी की ।
        गीताभवन तथा बड़ागणपति यातायात विभाग एवं प्रदूषण विभाग के व्दारा संयुक्त रूप से निःषुल्क वाहन परिक्षण केम्प का आयोजन कर १९८ वाहनों को चेक किया गया,प्रदूषित वाहनों के चालकों एव ंवाहन स्वामियों को अपने वाहन दुरूस्त रखने की समझाईष दी गयी । गॉधी चौक,पटेल प्रतिमा, तथा द्ययषवन्त प्लाजा  यातायात एज्युकेषन विंग व्दारा फिल्म प्रदर्षन किया गया।
        यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार के तहत,षहार के ६मुख्य चौराहों पर पी.ए.सिस्टम के व्दारा यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा अनाउन्समेंट करके लोगों को व्यवस्थित रूप से वाहन चलाने की समझाईष दी गई।
        यातायात के अधिकारियों व्दारा बीट क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूलों में पहुूॅच कर अध्ययनरत बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी तथा पम्पलेट्स स्टीकर्स साहित्य वितरण किया । यह कार्यवाही  पूर्वीक्षेत्र में सउनि.सी.पी.सोलंकी व्दारा सेन्टर स्कूल,सउनि.राजपालसिंह यादव व्दारा माउन्ट कान्वेन्ट श्याम नगर  तथा पी.एस.यादव व्दारा न्यु लाईफ कान्वेन्ट नार्थतोड़ा  में, स्कूल में  उपरोक्त कार्यक्रम संचालित किया गया।
नगर पालिक निगम के रिम्वुअल अधिकारी श्री अरोरा एवं यातायात विभाग के डीएसपी प्रदीपसिंह चौहान,निरीक्षक एच.एस.रधुवंषी, यातायात की क्रेन वाहन एवं नगरपालिक के अमले सहित संयुक्त रूप से मुहिम चलायी गयी । रेसकोर्स रोड़ ,बंगाली चौराहा तथा उसके आसपास रिंगरोड़ पर अवैध रूप से लगी गुमटी तथा अनाधिकृत रूप से लगे सभी अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गयी ।
        उपनिरीक्षक डॉ. मनोज दीक्षित तथा सउनि.सी.पी.सोलंकी व्दारा यातायात पार्क में आनन्द मूकबधिर के २३ बच्चों की यातायात नियमों पर आधारित चित्रकला  प्रतियोगिता आयोजित की गयी तथा इन बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी तथा प्रषिक्षण कार्यवाही सांकेतिक भाषा  प्रदाय की गयी । मालवी पैट्रोल पम्प ,एम.आर.०९ खजराना चौराहा तथा बंगाली चौराहे पर यातायात एज्युकेषन विंग व्दारा यातायात नियमों पर आधारित फिल्म प्रदर्षन किया गया ।

चोरी करने की नियत से घुसा बदमाश रंगे हाथ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०६ जनवरी २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०५ जनवरी २०११ के १४.३० बजे फरियादी मार्तण्डराव पिता बलवंतराव बारगल (६०) निवासी ७७५ द्वारकापुरी इंदौर की रिपोर्ट पर कंडीलपुरा इंदौर निवासी लालाराम पिता बद्रीलाल (३५) के विरूद्व धारा ४५७ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया । पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक ०५ जनवरी २०११ के ११.३० बजे फरियादी के निवास स्थान ७७५ द्वारकापुरी इंदौर में मौका पाकर चोरी करने की नियत से आरोपी लालाराम ने प्रवेश किया। आसपास के लोगो द्वारा देख लेने पर आरोपी लालाराम भागने का प्रयास करने लगा जिसे आसपास के लोगो की मदद से मौके पर पकड लिया गया ।
        पुलिस चंदननगर द्वारा आरोपी लालाराम पिता बद्रीलाल (३५) निवासी कंडीलपुरा इंदौर को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

मोबाईल चोर गिरफ्तार, चोरी का मोबाईल बरामद

इन्दौर दिनांक ०६ जनवरी २०११ - पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०५ जनवरी २०११ को १५.३० बजे फरियादिया श्रीमति नवनीत पति राहुल खण्डेलवाल निवासी ९८ व्यकंटेष मेनरोड की रिपोर्ट पर आरोपी लक्ष्मण पिता रघुनाथ (३६) निवासी ५१ जयश्री नगर इंदौर के विरूद्व धारा ३७९ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया।
        पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक ०५ जनवरी २०११ को करीब १४.३० बजे फरियादिया श्रीमति नवनीत किसी काम से कालानी नगर चौराहा इंदौर गई थी इसी बीच मौका पाकर आरोपी लक्ष्मण ने उनका मोबाईल फोन चुरा लिया। फरियादिया द्वारा देख लेने पर आसपास के लोगो की मदद से आरोपी लक्ष्मण को मौके पर ही पकड लिया गया। पुलिस एरोड्रम द्वारा आरोपी लक्ष्मण पिता रघुनाथ (३६) निवासी ५१ जयश्री नगर इंदौर को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से फरियादिया का चुराया गया उक्त मोबाईल फोन बरामद कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

१० किलोग्राम गांजा कीमती ३० हजार रूपये का बरामद, दो आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर दिनांक ०६ जनवरी २०११ - पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक ०५ जनवरी २०११ को ८/२ षिवषक्ति नगर कुलकर्णी का भट्टा इंदौर निवासी धीरज पिता सुदंर तथा ४९ षिवषक्ति नगर इंदौर निवासी गोलू उर्फ नरेन्द्र पिता दिनेष चौहान के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।    
        पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कनाडिया रोड जैन मंदिर इंदौर के पास से अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये उपरोक्त दोनो आरोपियो को पकडा गया तथा इनके कब्जे से १० किलोग्राम हरा गांजा कीमती ३० हजार रूपये का बरामद किया गया। पुलिस पलासिया द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपी धीरज पिता सुदंर तथा गोलू उर्फ नरेन्द्र पिता दिनेष चौहान निवासी षिवषक्ति नगर कुलकर्णी का भट्टा इंदौर को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्ध ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०३ आदतन २३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०६ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०५ जनवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा २३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

४८ गिरफ्तारी व १२० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०६ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०५ जनवरी २०११ को ४८ गिरफ्तारी व १२० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०५ गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०६ जनवरी २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक ०५ जनवरी २०११ को २०.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमआर-९ रोड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले पिपलराव निवासी रूपसिंह पिता नरेन्द्रसिंह कंजर (२५) तथा मुकेष पिता सरतसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०८ हजार रूपये कीमत की ६२ लीटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक ०५ जनवरी २०११ को २०.३० बजे १८३ साउथ गाडराखेडी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले संतोष पिता ठाकुरसिंह कौषल (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२ हजार रूपये कीमत की ६० लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक ०५ जनवरी २०११ को २०.३० बजे जबरन कॉलोनी चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले दीपक पिता भीमराव मराठा (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक ०५ जनवरी २०११ को १०.३० बजे ग्राम रालामण्डल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले जगदीष पिता भैरूलाल बागरी (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५७० रूपये कीमत की १९ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त २७ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०६ जनवरी २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा दिनांक ०४ जनवरी २०११ को २२.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भूसा मण्डी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले जगदीष, कमल, भैरू, संजू, जितेन्द्र तथा अब्दुल रईस को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ लाख २७ हजार रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०५ जनवरी २०११ को १६.३० बजे ई सेक्टर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अनीस, अहमदनूर, रईस, हाजी मंजूर, अब्दुल जब्बार, प्रवेष, भैय्‌यू तथा सद्दाम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५९ हजार २६० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ०५ जनवरी २०११ को १४.१० बजे ग्राम पिगडम्बर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले ओमप्रकाष, राजेष, किषोर, मनोज, हितेष, चंद्रषेखर तथा सचिन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४३० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक ०५ जनवरी २०११ को १५.२० बजे एनटीसी ग्राउन्ड इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले फिरोज तथा ओमप्रकाष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३५० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०५ जनवरी २०११ को १०.३५ बजे भागीरथपुरा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले आकाष, दीपक, दिलीप तथा राजू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३५० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०६ जनवरी २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०५ जनवरी २०११ को ०९.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मूसाखेडी रिंगरोड चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले राजूरतन कॉलोनी इंदौर निवासी दिनेष पिता मनोहर (२०) तथा संजय पिता नकुल (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०५ जनवरी २०११ को २०.२० बजे प्रतिक्षा ढाबे के पास रिंगरोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ८८ सुदंरनगर इंदौर निवासी दीपक पिता शांतीलाल बलाई (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक गुप्ती बरामद की गई।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०५ जनवरी २०११ को १३.०० बजे उषानगर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ४० जयजगत कॉलोनी निवासी चेतन पिता नरबहादुर (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।