Wednesday, March 21, 2018

चाकू मारकर फरार हुआ शातिर ईनामी बदमाश, पुलिस थाना खजराना की गिरफ्त में। आरोपी के कब्जें से एक चाकू बरामद




इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2019-दिनांक 9 जनवरी 2018 को फरियादी विकास पिता भगवान मराठा निवासी राम कृष्णबाग कॉलोनी खजराना इंदौर द्वारा पुलिस थाना खजराना पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि पड़ोसी राम पिता पुरुषोत्तम पारियां को दाहिने पैर से खून निकल रहा है मैंने पूछा क्या हुआ तो वह बोला कि विजय उर्फ काला मुझे चाकू मार कर भाग गया है। जो कि मुझसे शराब पीने के पैसे मांग रहा था तथा गाली गलोच कर रहा था। उक्त सुचना पर से आरोपी विजय उर्फ काला पिता कृपाराम करोडे निवासी 108 धीरज नगर खजराना इंदौर के विरुद्ध धारा 294,323,506,327 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी विजय उर्फ काला काफी शातिर था, जिसके विरुद्ध पूर्व से थाना खजराना पर 02 मारपीट के प्रकरण पंजीबद्ध है, जो घटना दिनांक से ही फरार था। जिसकी तलाश के हरसंभव प्रयास किए गए, किंतु आरोपी का पता नहीं चला। उक्त घटना के आरोपी की पतारसी कर आरोपी को गिरफ्तार करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दियें गयें। उक्त निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतू पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा 3000/- रूपयें का नगद पुरस्कार घोषित किया गया।
पुलिस टीम को आज दिनांक 21.03.18 को मुखबिर के माध्यम सें सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी विजय रामकृष्ण बाग कॉलोनी के सामने खड़ा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही कर आरोपी को मौके पर सें गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के कब्जे से एक तेजधार चाकू बरामद किया गया। तथा आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर न्यायिक हिरासत में निरुद्ध कराया गया।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना श्री कमलेश शर्मा, प्रधान आरक्षक 2419 प्रवेश सिंह, आरक्षक 824 रवि भार्गव व आरक्षक 2487 धर्मेंद्र की सराहनीय भूमिका रही।



मनचलो व असामाजिक तत्वो के विरुद्ध चलायें जा रहें अभियान के अंतर्गत, मनचलें व बंदमाश इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में। थाना बाणगंगा द्वारा 36 मनचलो को धर दबोचा, जिसमें एक बदमाश सें चाकू जप्त किया गया




इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2019- शहर मे माननीय मुखयमंत्री जी के निर्देशों के परिपालन मे पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डों व महिलाओ के विरुद्ध अपराध घटित करने वाले मनचलो के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डाँ. प्रशांत चौबे कें मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री हरीश मोटवानी के निर्देशन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री तारेक कुमार सोनी व उनकी टीम द्वारा 15 मनचलों व 26 बदमाशों को पकडनें में सफलता प्राप्त की है।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करनें के लिए थाना क्षैत्र के गुण्डों व मनचलो को पकड़ने के लिये पुलिस टीम का गठन कर जगह जगह दबिश दी गई। उक्त पुलिस टीमो व्दारा स्कुल व कालेज के सामने से 1. पंकज पिता रमेश चन्द चावला 28 साल निवासी 100 वृन्दावन कालोनी, 2. अक्षय उर्फ सन्नीपिता रामअवतार वर्मा 20 साल निवासी 858 छोटी कुम्हारखाडी, 3. ललित पिता राजाराम कछावा निवासी 1010 भागीरथपुरा इन्दौर, 3.रोहन पिता अशोक शर्मा 17 साल निवासी 953 भागीरथपुरा इन्दौर, 4. राहुल पिता भागीरथ वर्मा 26 साल निवासी 653 भागीरथपुरा इन्दौर, 5. शिक्त पिता सुरेश यादव 23 साल निवासी यादव नन्द नगर इन्दौर, 6. लक्की पिता महेन्द्रसिंह बुन्देला 21 साल निवासी राम नगर गली नं. 3 म.नं. 79 इन्दौर, 7. आबिद पिता गफूर खान उम्र 32 साल निवासी ग्राम अलवासा इन्दौर, 8. संतोष पिता बालकिशन चौहान उम्र 22 साल निवासी 51/1 महेश यादव नगर इन्दौर, 9. नवीन पिता नन्दकिशोर वर्मा निवासी न्यु शीतल नगर इन्दौर , 10. सुनिल पिता देवीलाल मालवीय उम्र 28 साल निवासी नई बारोली इन्दौर, 10. नानू कछावा पिता शोभाराम कछावा उम्र 17 साल निवासी भागीरथपुरा पुल के पास, 11. राहुल पिता मन्नुलाल अहिरवार उम्र 23 साल निवासी 28 वाल्मिकी नगर इन्दौर, 12. रोहित पिता मुकेश कुशवाह उम्र 24 साल निवासी 584 भागीरथपुरा इन्दौर, 13. हिमान्शु पिता मुकेश कुशवाह उम्र 24 साल निवासी 584 भागीरथपुरा इन्दौर, 14. दिनेश पिता हीरालाल काछी (सजनकार) उम्र 42 साल निवासी 45विशाल नगर कुशवाह नगर चौराहा इन्दौर, 15. सुनिल पिता श्रीकिशन नामदेव उम्र 35 साल निवासी 100 जयहिन्द नगर इन्दौर, 16. जमील पिता नदीम हुसैन उम्र 34 साल निवासी कब्रस्तान बाणगंगा कुम्हार खाडी इन्दौर, 17. अभिषेक पिता भरतलाल योगी 19 साल निवासी गली न. 3 शिवकण्ड नगर, 18. आशीष पिता धर्मेन्द्र सवनेर 20 साल निवासी 143 पेनजान कालोनी, 19. योगेश पिता प्रेमनारायण 25 साल निवासी महाराणा प्रताप नगर, 20. कमल पिता अमर कल्याणे निवासी 12 वाल्मिकी नगर गौरव पिता लेखराज कछावा निवासी गड्डा बस्ती भागीरथपुरा इन्दौर, 21. शुभम पिता पुरूषोत्तम दुबे उम्र 22 साल निवासी 87 लाला लाजपत राय देवास, 22. शुभम्‌ पिता कैलाश गुप्ता उम्र 22 साल निवासी 44 दामोदर नगर धार रोड इन्दौर, 23 प्रशांत पिता रूपचंद्र चौहान उम्र 18 साल निवासी 14 मडले कालोनी राऊ, 24. पुष्पेन्द्र पिता रमेश प्रसाद उम्र 20 साल निवासी गली नं. 3 मालवीय नगर इन्दौर, 25. सौरभ पिता मनोज मिश्रा उम्र 17 साल निवासी 56 मनपंसद कालोनी बिजासन रोड इन्दौर, 26. गब्बर पिता संतोष चौहान उम्र 21 साल निवासी ग्राम रेवती इन्दौर, 27. राहुल पिता जगदीश तायडे उम्र 18 साल निवासी जबरन कालोनी इन्दौर, 28. राहुलपिता जबरनसिंह नरगांव उम्र 17 साल निवासी जबरन कालोनी रेवती, 29. राजेश पिता अंतरसिंहचुडिया उम्र 21 साल निवासी बरदरी कांकड, 30. राजकुमार पिता लालसिंह प्रजापत उम्र 21 साल निवासी रेवती इन्दौर, 31. गोलू पिता निर्भयसिंह दशोरिया उम्र 19 साल निवासी रेवती इन्दौर, 32. सचिन पिता विक्रम कारयस्त उम्र 23 साल निवासी बरदरी कांकड इन्दौर, 33. सोनू पिता घनश्याम मालवीय उम्र 18 साल निवासी रेवती इन्दौर को पकड़ा गया। जिसमे से बदमाश अक्षय को चाकु रखे हुऐ पकड़ा गया जिससे आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई शेष मनचलो पर प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही शहर के अन्य थाना क्षेंत्रों में भी की जा रही है। इन्दौर पुलिस का गुण्डें, बदमाशों व मनचलो के विरुद्ध ये अभियान निरतंर जारी रहेगा ।




नाबालिक से अश्लील कॉल करवाकर परेशान करनें वाली परिचित छात्रा, व्ही केयर फॉर यू की गिरफ्त में,



    
इन्दौर-दिनांक 21 मार्च 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस थाना मल्हारगंज क्षेत्रांतर्गत रहनें वाली आवेदिका द्वारा एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया की मैं जंजीरवाला चौराहा पर स्थित कंपनी में मैंनेजर के पद पर कार्यरत्‌ हुॅ। मेरे मोबाईल नंबर पर अज्ञात मोबाईल नंबर 8109910122, 88717702530, 9009601952, 7000731614 सें लगातार पिछलें दो दिनों सें मेरा नाम लेकर गंदी गंदी गालीयॉ दे रहा है साथ ही मेरे चरित्र को लेकर अश्लील कॉल कर परेशान कर रहा है।
उक्त आवेदन पर टीम व्ही केयर फॉर यू द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए अनावेदक नाबालिक बालक व अनावेदिका कविता (परिवर्तित नाम) निवासी जनता कॉलोनी इन्दौर को पकडकर अग्रिम कार्यवाही करनें हेतू पुलिस थाना मल्हारगंज सुपूर्द किया गया है।

मां-बेटी को परेशान करनें वालें दो मनचलें, व्ही केयर फॉर यू की गिरफ्त में,



इन्दौर-दिनांक 21 मार्च 2018-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस थाना रावजी बाजार क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि, मै एक गृहणी हुं, मेरी शादी 2017 में हुई थी वर्तमान में अपनी मम्मी के साथ मे रहती हुं। मेरी पुर्व परिचित आकाश मालवीय कों मे पिछलें तीन साल सें जानती हुं। आकाश द्वारा मुझें वर्तमान में अपनें मोबाईल न. 8359810638 से मुझे अश्लील मैसेज कर परेशान कर रहा है व पुर्व मे आकाश मेरा पीछा भी करता है। एवं एक अन्य मोबाईल नं9300945084 से मेरी मम्मी के मोबाईल नं पर कोई अज्ञात व्यक्ति कॉल कर परेशान कर रहा है।
उक्त आवेदन पर पुलिस टीम व्ही केयर फॉर यु द्वारा त्वरीत कार्यवाही करतें हुए अनावेदक मो. न. 8359810638 आकाश पिता अशोक मालविय उम्र 21 साल निवासी गोविंद कालोनी मकान न. 110 बाणगंगा व एक अन्य मो न धारक 9300945084 गणेश पिता भगवान अटुके उम्र 29 साल निवासी राज नगर इन्दौर को पकडकर अग्रीम कार्यवाही हेतू पुलिस थाना रावजी बाजार के सुपुर्द किया गया है। अनावेदक आकाश से पुछताछ करनें पर बताया कि मेरे द्वारा आवेदिका को शादी का प्रस्ताव रखा था किंतू आवेदिका द्वारा शादी से मना कर दिया गया था। आवेदिका वर्तमान मे मुझे उसकी मम्मी के घर दिखाई दी थी इसलिए मेरा द्वारा मैसेज कियें गयें थें। अनावेदक गणेश ने पुलिस पुछताछ पर बताया कि आवेदिका का ससुराल हमारे घर के सामनें है, मेरी बहन के मोबाईल से मैने आवेदिका की मॉ का नम्बर लेकर रात्री में कॉल कर दोस्ती के लिए कहां व मिलनें के लियें बोल रहा था।



इन्दौर शहर के थाना क्षेत्रों में वाहनचोरी के अपराधों में लिप्त 02 शातिर वाहन चोर क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में, वारदातों में शामिल एक फरार आरोपी की तलाश जारी। आरोपियान, चोरी के वाहनों से किया करते थे अवैध शराब तस्करी




इन्दौर- दिनांक 21 मार्च 2018- शहर में बढ रही वाहन चोरी की वारदातों कों रोंकनें व आरोपियों की पतारसी चोरी गये वाहनों कों जप्त करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो. युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को इस दिशा में कार्यवाही करनें के लियें योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना एमजी रोड व सदर बाजार साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए थाना एमजी रोड व सदर बाजार क्षेत्र से चोरी गए वाहनों की पतारसी करतें हुए दो वाहन चोर 01. पप्पु उर्फ खेमचंद पिता भगवत सिंह चौहान उम्र 38 साल निवासी रायसेन बगतरा गांव, जिला रायसेन हाल मु. 113 लक्षमणपुरा 51 नम्बर रोड इन्दौर,02. रजत सिंह पिता कैलाश झरेले उम्र 22 साल निवासी न्यू मार्केट पंचशील नगर, भोपाल हाल मु. 207 साहू रेस्टोरेंट, लक्षमणपुरा 51 नम्बर रोड इन्दौर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया कि आरोपी पप्पू उल्लेखित पते पर निवास करता है व रेडीमेड कपडों की फेक्ट्री पर काम करता है। आरोपी रजत इंदौर के लक्ष्मणपुरा, में अवैध शराब बेचने का काम भी करता था साथ ही लोहामण्डी में हम्माली का काम भी किया करता था। दोनों आरोपी लक्ष्मणपुरा इंदौर में निवास ही करते है, जिसके कारण दोनो एक-दुसरे को अच्छी तरह से जानते-पहचानते है। इनके अलावा इनके साथ वाहन चोरी की वारदातों में 01 और आरोपी संलिप्त है, जिसका नाम जुब्बी उर्फ जुबेर निवासी-भिस्ती मोहल्ला थाना-सदर बाजार इंदौर का होना ज्ञात हुआ है, उक्त आरोपी घटना दिनांक से फरार है, जिसकी पतारसी के लिय पुलिस टीम द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। आरोपियों द्वारा बताया गया कि वे लोग घटना को अंजाम देने के पूर्व घटना स्थल की पहले अच्छी तरह से रैकी करते थे, उसके बाद घटना को अंजाम देते थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जें से 05 मोटरसायकल वाहन 01. हीरो होण्डा स्प्लेण्डर 02. होण्डा ड्रीम योगा 03. होण्डा ट्‌वीस्टर 04. होण्डा ट्‌वीस्टर व 5. होण्डा एक्टीवा कुल कीमती मश्रुका करीबन 3,00,000/- रूपये का बरामद किया गया है। उक्त वाहनों को आरोपियों ने थाना एम.जी. रोड व थाना सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत चोरी करना बताया है, उक्त सभी आरोपी रामराज जग्गा नामक व्यक्ति के अवैध शराब की तश्करी का काम इन्हीं चोरी के वाहनों से करते थे। आरोपी पप्पू उर्फ खेमचंद ने बताया कि वह घटना करने के बाद कुछ दिनों के लिए अपने गांव चला जाता था तथा उसे वापस इन्दौर आने पर ज्ञात हुआ की हमने जो चोरियॉ की है वो पुलिस को पता चल गयी है और पुलिस हमें ढुंढ रही है, तब आरोपी पप्पू व उसके साथियों ने दुपहिया वाहनों को अलग-अलग स्थानों पर छुपा दिया था, जिनके खिलाफ कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच पुलिस ने आरोपियों कब्जे से वाहन बरामद कर लिए है। उक्त आरोपियों से अन्य वाहन चोरियों के संबंध में पूछताछ जारी हैं। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना एमजी रोड के अपराध क्र.-76/18 धारा-379 भादवि की मो.सा. क्र.- एमपी08/एमएच1622, एवं अपराध क्र.-101/18 धारा-379 भादवि मो.सा. क्र.-एमपी09/क्युसी 7588 तथा अपराध क्र.-483/11 धारा-379 भादवि मो.सा. को आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया है। इसी प्रकार थाना सदर बाजार के अपराध क्र.-46/18 धारा-379 भादवि में चोरी गई मो.सा. क्र.- एमपी09/एनडी 4265, एवं अपराध क्र.-48/18 धारा-379 भादवि मो.सा. क्र.-एमपी09/एनएस 5441 के अपराध में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहन बरामद किये गये हैं। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु संबंधित थाना एम0जी0 रोड व सदर बाजार के सुपुर्द किया गया है।



अवैध गांजे की तस्करी करने वाला पंचायत सचिव क्राईम ब्रांच, इन्दौर की गिरफ्त में, आरोपी के कब्जे से 2 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा व मोटर सायकल बरामद




इन्दौर- दिनांक 21 मार्च 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में अवैध माद्‌क पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वाले व इनकी गतिविधियों मेंसंलिप्त आरोपियों कि धरपकड हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच, इन्दौर श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिए गए।
क्राईम ब्रांच एवं थाना-तेजाजी नगर की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दिनांक 19.03.18 को अरूण कुमार पिता जुगल किशोर कानुनगो उम्र 48 साल निवासी-मेला मैदान मनावर, जिला-धार को विंध्या इंजीनियरींग कॉलेज के पास से पकडा गया, जिसके पास से प्लास्टिक की बोरी में 2 किलो 500 ग्राम गांजा पाया गया। आरोपी अरूण कुमार से पूछतांछ पर ज्ञात हुआ कि दिनांक 27.10.1995 से ग्राम पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत है। आरोपी ने बताया की वह गांजा उमरबंद पाडला मैं बल्लु व मुहाली मनावर में जगदीश पिता मुकुट नाम के व्यक्ति से 3000 से 8000 रुपये किलो ग्राम के हिसाब से गांजा खरीदता है । इन्दौर से गंगाराम एवं उसकी पत्नि द्वारा हर 4 से 5 दिन में आरोपी से दुरभाष के जरिए गांजा बुलाया जाता है, जिस पर वह अपनी मो.सा. (MP11MI1831) से इन्दौर में गंगाराम को गांजा देने आता हैं। आरोपी अरूण इन्दौर के गंगाराम को 5000 से 12000 हजार रूपये किलो ग्राम के भाव से बेच देता है। आरोपी पिछले 03 साल से गंगाराम को गांजा बेच रहा है। कल दिनांक 18.03.2018 को भी आरोपी प्लास्टीक के बोरे में लगभग 2.5 किलो गांजा कुल किमत 30,000 रूपये अवैध रूप से रखकर गंगाराम को बेचने आया था, तभी आरोपी अरूण कानूनगो को गंगाराम के घर के पास से विंध्या इंजीनीयरींग कॉलेज के सामने से माल समेत गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा अन्य आरोपी गंगाराम की धरपकड़ हेतु भी प्रयास किये गये लेकिन वह मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश कर गिरफ्तार किया जायेगा।
आरोपी द्वारा शहर में अन्य किन जगहों व कहां-कहां गांजा दिया जाता है, इस संबंध में आरोपी से पूंछतांछ कर अन्य लोगो के खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना तेजाजी नगर के सुपुर्द किया गया है, जिस पर अपराध क्रमांक 111/18 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 121 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में




इन्दौर-दिनांक 21 मार्च 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 मार्च 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में आरोपियों, इस प्रकार कुल अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

17 आदतन व 68 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 21 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिककार्यवाही करते हुए 17 आदतन व 68 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 88 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 21 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 मार्च 2018 को 07 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 88 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 मार्च 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2018 को 21.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाले के पास फिरोजगांधी नगर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, छोटू उर्फ साजन पिता ताराचंद रैगर, गोलू उर्फ जितेन्द्र पिता सुरेश सोनोने तथा रवि पिता रघुनाथ अवर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसकेविरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 21 मार्च 2018- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2018 को 11.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 121 नार्थ तोड़ा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 121 नार्थ तोड़ा इंदौर निवासी कान्तीलाल पिता मुन्नालाल रोहीदास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2018 को 13.15 बजे, न्याय नगर खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, थाना मोघटरोड़ जिला खण्डवा निवासी चेतन पिता मायाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2018 को 13.50 बजे, गंगाबाग कालोनी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 51 गंगाबाग कालोनी इंदौर निवासी सुमित थापा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही कीगयी है।

अवैध हथियार सहित 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 मार्च 2018- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2018 को 22.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हाथीपाला राम मंदिर के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, भारत रघुवंशी ग्राम जामोदी जिला धार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से तीन देशी कट्‌टे मय एक जिंदा कारतूस के जप्त किये गये।  
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2018 को 22.30 बजे, पत्थर गोदाम कलाली के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 599 गोटू महाराज की चाल इंदौर निवासी संजय पिता परसराम गांधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2018 को थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 50 सुखलिया इंदौर निवासी अमित उर्फ कालू पिता राजेन्द्र सिंह, मेघदूत नगर इंदौर निवासी पंकज पिता गावेर्धन परमार तथा कुशवाह नगर इंदौर निवासी पप्पू उर्फ रितेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः पृथक-पृथक एक चाकू, एक- एक छुरा जप्त कियागया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2018 को थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गोविंद नगर खारचा इंदौर निवासी संदीप उर्फ बीड़ी, 38 वाल्मिकी नगर इदांैर निवासी शुभम जाटव, देवश्री कालोनी ग्राम सुखलिया इंदौर निवासी विक्रम, राधाकृष्ण कालोनी बाणगंगा इंदौर निवासी धर्मेन्द्र पिता अवधराम चौहान तथा यादवनंद नगर इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता पप्पू चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः पृथक-पृथक एक- एक छुरा, एक चाकू, एक छुरा व एक फालिया जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

09 आदतन व 33 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 21 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 33 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तारकिया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी तथा 65 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 21 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 मार्च 2018 को 02 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी तथा 65 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 मार्च 2018- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2018 को 22.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महावर नगर श्रीराम मंदिर के पास से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, परमानंद पिता हुकुमचंद पड़ोनिया, नंदकिशोर पिता नाथूराम मुंगेलवाल तथा नारायण पिता लखखा जी मुंगेलवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2018 को 21.00 बजे, न्यू गुराड़िया से ताश पत्तोंद्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, राहुल पिता सिद्धू, राजकुमार पिता छोटेलाल कैथवास, संतोष पिता केसरसिंह, मुन्नालाल पिता नत्थूलाल वाल्मिकि, नरेन्द्र पिता गणेश पासी तथा लखन पिता बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2470 रू. नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 21 मार्च 2018- पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2018 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नया बसेरा गांधीनगर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, दुर्गा नगर भोलेनाथ मंदिर के पास इंदौर निवासी सुनिल पिता रामराज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2018 को 20.30 बजे, ग्राम लालबाई फूलबाई सिमरोल से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, लालबाई फूलबाई सिमरोल निवासी कंचनबाई पति राधेश्याम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडै़ल द्वाराकल दिनांक 20 मार्च 2018 को थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम पिवड़ाय निवासी देवकरण उर्फ करण पिता अमराजी बागरी, रेणुका टेकरी निवासी मंशाराम पिता नत्थु भील तथा चुन्ना भट्‌टी दूधिया निवासी संजय पिता मनोहर कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2018 को 21.00 बजे, बदख मोहल्ला कुएं के पास महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बदख मोहल्ला महूं निवासी राहुल पिता गोरेलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 16 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।