इन्दौर-
दिनांक 21 मार्च 2018- शहर में बढ रही वाहन चोरी की वारदातों
कों रोंकनें व आरोपियों की पतारसी चोरी गये वाहनों कों जप्त करनें के निर्देश
पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो. युसूफ कुरैशी के
मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा
क्राईम ब्रांच की टीम को इस दिशा में कार्यवाही करनें के लियें योजनाबद्ध तरीके से
लगाया गया।
उक्त
निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना
एमजी रोड व सदर बाजार साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए थाना एमजी रोड व सदर
बाजार क्षेत्र से चोरी गए वाहनों की पतारसी करतें हुए दो वाहन चोर 01. पप्पु
उर्फ खेमचंद पिता भगवत सिंह चौहान उम्र 38 साल निवासी रायसेन बगतरा गांव,
जिला
रायसेन हाल मु. 113 लक्षमणपुरा 51 नम्बर रोड
इन्दौर,व 02. रजत सिंह पिता कैलाश झरेले उम्र 22
साल निवासी न्यू मार्केट पंचशील नगर, भोपाल हाल मु. 207
साहू रेस्टोरेंट, लक्षमणपुरा 51 नम्बर रोड
इन्दौर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से
पूछताछ करने पर बताया कि आरोपी पप्पू उल्लेखित पते पर निवास करता है व रेडीमेड
कपडों की फेक्ट्री पर काम करता है। आरोपी रजत इंदौर के लक्ष्मणपुरा, में
अवैध शराब बेचने का काम भी करता था साथ ही लोहामण्डी में हम्माली का काम भी किया
करता था। दोनों आरोपी लक्ष्मणपुरा इंदौर में निवास ही करते है, जिसके
कारण दोनो एक-दुसरे को अच्छी तरह से जानते-पहचानते है। इनके अलावा इनके साथ वाहन
चोरी की वारदातों में 01 और आरोपी संलिप्त है, जिसका नाम
जुब्बी उर्फ जुबेर निवासी-भिस्ती मोहल्ला थाना-सदर बाजार इंदौर का होना ज्ञात हुआ
है, उक्त आरोपी घटना दिनांक से फरार है, जिसकी पतारसी के
लिय पुलिस टीम द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। आरोपियों द्वारा बताया गया
कि वे लोग घटना को अंजाम देने के पूर्व घटना स्थल की पहले अच्छी तरह से रैकी करते
थे, उसके बाद घटना को अंजाम देते थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जें
से 05 मोटरसायकल वाहन 01. हीरो होण्डा स्प्लेण्डर 02. होण्डा
ड्रीम योगा 03. होण्डा ट्वीस्टर 04. होण्डा ट्वीस्टर
व 5. होण्डा एक्टीवा कुल कीमती मश्रुका करीबन 3,00,000/- रूपये
का बरामद किया गया है। उक्त वाहनों को आरोपियों ने थाना एम.जी. रोड व थाना सदर बाजार
क्षेत्रांतर्गत चोरी करना बताया है, उक्त सभी आरोपी रामराज जग्गा नामक
व्यक्ति के अवैध शराब की तश्करी का काम इन्हीं चोरी के वाहनों से करते थे। आरोपी
पप्पू उर्फ खेमचंद ने बताया कि वह घटना करने के बाद कुछ दिनों के लिए अपने गांव
चला जाता था तथा उसे वापस इन्दौर आने पर ज्ञात हुआ की हमने जो चोरियॉ की है वो
पुलिस को पता चल गयी है और पुलिस हमें ढुंढ रही है, तब आरोपी पप्पू
व उसके साथियों ने दुपहिया वाहनों को अलग-अलग स्थानों पर छुपा दिया था, जिनके
खिलाफ कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच पुलिस ने आरोपियों कब्जे से वाहन बरामद
कर लिए है। उक्त आरोपियों से अन्य वाहन चोरियों के संबंध में पूछताछ जारी हैं।
क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना एमजी रोड के अपराध क्र.-76/18
धारा-379 भादवि की मो.सा. क्र.- एमपी08/एमएच1622,
एवं
अपराध क्र.-101/18 धारा-379 भादवि मो.सा.
क्र.-एमपी09/क्युसी 7588 तथा अपराध
क्र.-483/11 धारा-379 भादवि मो.सा.
को आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया है। इसी प्रकार थाना सदर बाजार के अपराध
क्र.-46/18 धारा-379 भादवि में चोरी गई मो.सा. क्र.- एमपी09/एनडी
4265, एवं अपराध क्र.-48/18 धारा-379 भादवि मो.सा.
क्र.-एमपी09/एनएस 5441 के अपराध में
लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहन बरामद किये गये हैं। आरोपियों को अग्रिम
कार्यवाही हेतु संबंधित थाना एम0जी0 रोड व सदर
बाजार के सुपुर्द किया गया है।
No comments:
Post a Comment