इन्दौर-दिनांक
21 मार्च 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी
एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 मार्च
2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध
कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में आरोपियों,
इस
प्रकार कुल अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
17 आदतन व 68
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 21 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2018
को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी
जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध
विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिककार्यवाही करते हुए 17 आदतन व 68 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक
कार्यवाही की गई।
07 गैर जमानती,
13 गिरफ्तारी एवं 88 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 21 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 मार्च 2018 को 07 गैर जमानती, 13
गिरफ्तारी एवं 88 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
21 मार्च 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2018 को 21.35
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाले के पास फिरोजगांधी नगर से ताश
पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, छोटू उर्फ साजन
पिता ताराचंद रैगर, गोलू उर्फ जितेन्द्र पिता सुरेश सोनोने तथा रवि
पिता रघुनाथ अवर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें
बरामद कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसकेविरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर
कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 21 मार्च 2018- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 20 मार्च
2018 को 11.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 121 नार्थ
तोड़ा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 121 नार्थ तोड़ा
इंदौर निवासी कान्तीलाल पिता मुन्नालाल रोहीदास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2018 को 13.15 बजे, न्याय नगर
खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, थाना मोघटरोड़
जिला खण्डवा निवासी चेतन पिता मायाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5
लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2018 को 13.50 बजे, गंगाबाग कालोनी
से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 51 गंगाबाग कालोनी इंदौर निवासी सुमित
थापा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही कीगयी है।
अवैध हथियार
सहित 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
21 मार्च 2018- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2018 को
22.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हाथीपाला राम
मंदिर के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, भारत रघुवंशी
ग्राम जामोदी जिला धार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से तीन देशी कट्टे
मय एक जिंदा कारतूस के जप्त किये गये।
पुलिस
थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2018 को 22.30 बजे, पत्थर
गोदाम कलाली के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 599
गोटू महाराज की चाल इंदौर निवासी संजय पिता परसराम गांधी को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2018 को थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न
स्थानों से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 50 सुखलिया
इंदौर निवासी अमित उर्फ कालू पिता राजेन्द्र सिंह, मेघदूत नगर
इंदौर निवासी पंकज पिता गावेर्धन परमार तथा कुशवाह नगर इंदौर निवासी पप्पू उर्फ
रितेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः पृथक-पृथक एक चाकू, एक-
एक छुरा जप्त कियागया।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2018 को थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न
स्थानों से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गोविंद नगर
खारचा इंदौर निवासी संदीप उर्फ बीड़ी, 38 वाल्मिकी नगर इदांैर निवासी शुभम
जाटव, देवश्री कालोनी ग्राम सुखलिया इंदौर निवासी विक्रम, राधाकृष्ण
कालोनी बाणगंगा इंदौर निवासी धर्मेन्द्र पिता अवधराम चौहान तथा यादवनंद नगर इंदौर
निवासी जितेन्द्र पिता पप्पू चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
क्रमशः पृथक-पृथक एक- एक छुरा, एक चाकू, एक छुरा व एक
फालिया जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
09 आदतन व 33
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 21 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2018
को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी
जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध
विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 33
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तारकिया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के
तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02 गैर जमानती,
20 गिरफ्तारी तथा 65 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 21 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 मार्च 2018 को 02 गैर जमानती, 20
गिरफ्तारी तथा 65 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
21 मार्च 2018- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2018 को 22.20
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महावर नगर श्रीराम मंदिर के पास से
ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, परमानंद पिता
हुकुमचंद पड़ोनिया, नंदकिशोर पिता नाथूराम मुंगेलवाल तथा नारायण
पिता लखखा जी मुंगेलवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश
पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस
थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2018 को 21.00 बजे, न्यू गुराड़िया
से ताश पत्तोंद्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, राहुल पिता
सिद्धू, राजकुमार पिता छोटेलाल कैथवास, संतोष पिता
केसरसिंह, मुन्नालाल पिता नत्थूलाल वाल्मिकि, नरेन्द्र पिता
गणेश पासी तथा लखन पिता बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2470
रू. नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर
कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 21 मार्च 2018- पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2018 को
15.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नया बसेरा
गांधीनगर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, दुर्गा नगर
भोलेनाथ मंदिर के पास इंदौर निवासी सुनिल पिता रामराज को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2018 को 20.30 बजे, ग्राम लालबाई
फूलबाई सिमरोल से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, लालबाई फूलबाई
सिमरोल निवासी कंचनबाई पति राधेश्याम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05
लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना खुडै़ल द्वाराकल दिनांक 20 मार्च 2018 को थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न
स्थानों से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम पिवड़ाय
निवासी देवकरण उर्फ करण पिता अमराजी बागरी, रेणुका टेकरी
निवासी मंशाराम पिता नत्थु भील तथा चुन्ना भट्टी दूधिया निवासी संजय पिता मनोहर
कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना महूं द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2018 को 21.00 बजे, बदख मोहल्ला
कुएं के पास महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बदख मोहल्ला
महूं निवासी राहुल पिता गोरेलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 16
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment