इन्दौर-दिनांक
21 मार्च 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें
संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को
पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री
मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री
अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस
प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये
गये है।
पुलिस
थाना मल्हारगंज क्षेत्रांतर्गत रहनें वाली आवेदिका द्वारा एक आवेदन पत्र प्रस्तुत
किया जिसमें बताया की मैं जंजीरवाला चौराहा पर स्थित कंपनी में मैंनेजर के पद पर
कार्यरत् हुॅ। मेरे मोबाईल नंबर पर अज्ञात मोबाईल नंबर 8109910122,
88717702530, 9009601952, 7000731614 सें लगातार पिछलें दो दिनों सें मेरा
नाम लेकर गंदी गंदी गालीयॉ दे रहा है साथ ही मेरे चरित्र को लेकर अश्लील कॉल कर
परेशान कर रहा है।
उक्त
आवेदन पर टीम व्ही केयर फॉर यू द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए अनावेदक नाबालिक
बालक व अनावेदिका कविता (परिवर्तित नाम) निवासी जनता कॉलोनी इन्दौर को पकडकर
अग्रिम कार्यवाही करनें हेतू पुलिस थाना मल्हारगंज सुपूर्द किया गया है।
No comments:
Post a Comment