Thursday, March 14, 2013

क्राईम ब्रांच द्वारा करोडों की ब्राउन शुगर मादक पदार्थ जप्त

इन्दौर -दिनांक 14 मार्च 2013- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को इंदौर शहर में मादक पदार्थो की तस्करी की घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु उप पुलिस अधीक्षक अपराध एस. आर. यादव के निर्देशन में उनि कैलाश पाटीदार की टीम गठित की गई। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बडी मात्रा में ब्राउन शुगर की तस्करी इंदौर में की जाना है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना प्रभारी चंदन नगर शिवपाल सिंह कुशवाह संयुक्त टीम के द्वारा चंदन नगर थाना क्षेत्र में जिला अस्पताल के पास से योजना बद्ध तरीके से घेराबंदी कर 2 लोगों को पकडा गया। क्राईम ब्रांच द्वारा सखती से पूछताछ किए जाने पर उक्त आरोपियों ने अपने नाम 1. साबिर अली पिता सरदार अली (65) नि शेर सराय हाट की चौकी हफीज भाई का मकान रतलाम 2 अब्दुल सलाम पिता मो. तस्लीम (31) नि 26/2 मोती तबेला थाना रावजी बाजार स्थाई ग्राम बनाउलथाना नानपुर जिला सीतामणी बिहार रहना बताया। साबिर अली के पास एक हरे रंग के थेले में ब्राउन शुगर रखी मिली जिसकी भौतिक सत्यापन किया गया जो मादक पदार्थ ब्राउन शुगर होना पाई गई। मादक पदार्थ की तौल कराई जाने पर लगभग 480 ग्राम पाई गर्र्र्र्र्ई जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2 से 2 करोड 50 लाख रूपये है। मादक पदार्थ की विधीवत भौतिक तरीके से जप्ती एवं सीलबंद करने की कार्यवाही की गई।
         मुखय आरोपी साबिर अली ने पूछताछ पर बताया की वह पेंटिंग का काम करता है। इंदौर शहर में करीब 6-7 सालों से आ रहा है। इसी बीच अब्दुल सलाम से इसकी मुलाकात हुई और ब्राउन शुगर  की डील करने की बात भी हुई। अब्दुल सलाम मुखय रूप से बिहार का रहने वाला है यहां इंदौर में 25 वर्षो से मोती तबेला में रह रहा है और घर घर जाकर बच्चों को कुरान तथा अरबी पढाता है।
        उपरोक्त कार्यवाही में क्राईम ब्रांच के सउनि विजेन्द्र जाट, सउनि गणेश राम सोलंकी, प्रआर रजाक खान, रामअवतार दीक्षित, आर. धर्मेन्द्र शर्मा, रमेश योगेश्वर, इफ्तिकार खान, श्याम पटेल, विजय मिश्रा, रामप्रकाश बाजपेयी, रामपाल का सराहनीय योगदान रहा।

22 आदतन व 29संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 14 मार्च 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 मार्च 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 22 आदतन व 29  संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

17 स्थायी, 78 गिरफ्तारी व 235 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 14 मार्च 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 मार्च 2013 को 17 स्थायी, 78 गिरफ्तारी व 235 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 14 मार्च 2013- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कलदिनांक 13 मार्च 2013 को 16.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बड़ी भमोरी इंदौर से ताद्गा पत्तियों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें जितेन्द्र, संजय तथा मनोज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1235 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
         पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 13 मार्च 2013 को 19.30 बजे  चोईथराम सब्जी मंडी इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें 807 घनगौर नगर निवासी रमेद्गा पिता दुर्गाप्रसाद वर्मा को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।  
        पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 13 मार्च 2013 को 19.10 बजे राधागोविंद का बगीचा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहने वाले राजू पिता छगनलाल भीलाला (35) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 330 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।  
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब ले जाते हुए 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 14 मार्च 2013- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 13मार्च 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लसूड़िया थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले रविदास नगर निवासी कान्हा पिता जगन भील (19), मनोज पिता रमेद्गा ठाकुर (22), राहुल गांधी नगर निवासी लवकुद्गा पिता किद्गाोर राठौर (22) तथा लसूड़िया मोरी निवासी नरेद्गा पिता तोताराम गुप्ता (42) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3320 रूपये कीमत की 82 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
          पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 13 मार्च 2013 को 22.15 बजे राजीव गांधी चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले भावना नगर निवासी जितेन्द्र पिता कैलाद्गा (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
         पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 13 मार्च 2013 को 19.10 बजे बरलाई जागीर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले सरदार सिंह पिता पदमसिंह कलोता (42) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
          पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 मार्च 2013 को 19.20 बजे सरस्वती नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले कृष्णबाग कॉलोनीनिवासी मनीष पिता पंचम सिंह गोयल (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 620 रूपये कीमत की 21 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 14 मार्च 2013- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 13 मार्च 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पलासिया थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले विदुर नगर झोपड़पट्‌टी निवासी अजय उर्फ अज्जू पिता नोवद राठौर (19) तथा अहिरखेड़ी झोपड़पट्‌टी निवासी गजानंद पिता बंगली पारदी (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 चाकू जप्त किये गये।
          पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 13 मार्च 2013 को 15.20 बजे रामनगर कलाली पुलिया के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले आदर्द्गा मालवीय नगर निवासी अतिद्गा पिता राजेन्द्र यादव (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की जा रही है।