Saturday, November 21, 2009

यातायात थाने पर टै्रवल्स तथा बस संचालक व कामर्शियल वाहन चालको/परिचालको के परिचय पत्र २७ नवम्बर तक बनाये जावेगें

यातायात डीएसपी श्री संजयसिह ने बताया कि सुरक्षा एवं सुविधा की दृष्टि से सभी कॉमर्शियल वाहनो के चालको व परिचालको के परिचय पत्र बनाये जा रहे है, टै्रवल्स एवं बस संचालको के अनुरोध पर इसकी अंतिम दिनांक २७ नवम्बर २००९ तक बढा दी गई है, अतः समस्त संचालको से अनुरोध हे कि वे अपने सभी चालक एवं परिचालको के परिचय पत्र सात दिनो के अन्दर बनवा लेवें । परिचय पत्र बनवाने के लिये ड्रायविंग लायसेन्स, बीमा, परमिट, फिटनेस, की फोटो कॉपी संलग्न करें तथा इसका समय प्रातः १० बजे से शाम ५ बजे तक, यातायात थाना, एमटीएच कम्पाउण्ड में रखा गया है, इसी अवधि में शहर के सभी स्कूल एवं कॉलेजो के संचालक भी अपने यहां के चालक/ परिचालक के परिचय पत्र बनवा सकते है।

५७८ वाहनो को चेक कर ३०६ वाहनो के चालान बनाये गये

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मुख्य-मुख्य चौराहो पर पुलिस द्वारा वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत ५७८ वाहनो को चेक कर २०२ दुपहिया वाहन, ३५ तीन पहिया वाहन तथा ३२ चार पहिया वाहनो को चैक कर ३०६ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई, तथा बिना कागजात के मिले ०३ वाहनो को विभिन्न थानो पर खड़ा किया जाकर ४ संदिग्ध व्यक्तियो को विभिन्न थानो पर बैठाकर पूछताछ की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की,जिसके तहत ५७८ वाहनो को चेक कर २०२ दुपहिया वाहन, ३५ तीन पहिया वाहन तथा ३२ चार पहिया वाहनो को चैक कर ३०६ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई, तथा बिना कागजात के मिले ०३ वाहनो को विभिन्न थानो पर खड़ा किया जाकर ४ संदिग्ध व्यक्तियो को विभिन्न थानो पर बैठा कर पूछताछ की जा रही है।

१० गुण्डे एवं २३ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत गुण्डो की धरपकड करते हुए १० गुण्डो को व अपराध करने की नियत से शहर में घूमते हुए मिले २३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए १० गुण्डो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नियत से घूमते हुए मिले २३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध शराब बेचते हुए एवं सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीते १२ गिरफ्तार

पुलिस द्वारा दिनांक २० नवम्बर २००९ को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से शराब बेचते हुए एवं सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीते हुए १२ लोगो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से अवैध शराब बरामद की। पुलिस खुडैल द्वारा कल दिनांक २० नवम्बर २००९ को गुराडिया फाटा खुडैल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम पिवडाय निवासी जितेन्द्र पिता मांगीलाल बागरी(३०), तथा दिनेश पिता मदनसिह बागरी (२४) को पकडा तथा इसके कब्जे से पॉच हजार ५०० रूपये कीमत की ५० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक २० नवम्बर २००९ को ग्राम मिर्जापुर चौराहा देपालपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए ग्राम कछालिया सांवेर निवासी नरेन्द्र पिता लक्ष्मीनारायण जायसवाल (३५) को पकडा तथा इसके कब्जे से दो हजार २०० रूपये कीमत की ३५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। इसी प्रकार देपालपुर बस स्टेण्ड के पास सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए ग्राम तकीपुरा निवासी मुंशी पिता हिन्दूसिह पारदी, गजराज पिता हिन्दूसिह पारदी, कालू पिता गिरधारी पारदी, तथा कालूपिता राजाराम पादी को पकडा। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २० नवम्बर २००९ को मटन मार्केट गली लाबरिया भैरू इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले पारस पिता सुरेश भील (४६) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक हजार ४०० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २० नवम्बर २००९ को सुदामानगर झोपडपट्टी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले रमेश पिता कन्हैयालाल (३२) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक हजार १०० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस बेटमा द्वारा दिनांक २० नवम्बर २००९ को ग्राम काली बिल्लौर बेटमा मे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए ग्राम खेडा निवासी रमेश पिता रामसिह (४२), पीथमपुर निवासी सुरेश पिता पे्रमसिह पटेल तथा बनेसिह पिता रामकिशन खारोल को पकडा। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित चार गिरफ्तार

पुलिस द्वारा दिनांक २० नवम्बर २००९ को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए चार लोगो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो छुरा, एक तलवार तथा एक चाकू बरामद किया है। पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक २० नवम्बर २००९ को ग्राम धरमपुरी सांवेर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही छोटा रावला सांवेर निवासी निशार पिता इलियास (२१), तथा ग्राम पंचढेरिया सांवेर निवासी दिलीप पिता विक्रमसिह (२५) को पकडा तथा इनके कब्जे से एक-एक छुरा बरामद किया। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक २० नवम्बर २००९ को लक्ष्मी मेमौरियल हास्पीटल के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही रूस्तम का बगीचा इन्दौर निवासी जितेन्द्र पिता बद्रीप्रसाद कश्यप (२१) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस बडगोदा द्वारा कल दिनांक २० नवम्बर २००९ को ग्राम जामली ताबाल के पास बडगोदा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही ग्राम नाहरखेडा मानपुर निवासी प्रतापसिह पिता मोरसिह भील (२३) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।