Saturday, November 21, 2009
यातायात थाने पर टै्रवल्स तथा बस संचालक व कामर्शियल वाहन चालको/परिचालको के परिचय पत्र २७ नवम्बर तक बनाये जावेगें
५७८ वाहनो को चेक कर ३०६ वाहनो के चालान बनाये गये
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की,जिसके तहत ५७८ वाहनो को चेक कर २०२ दुपहिया वाहन, ३५ तीन पहिया वाहन तथा ३२ चार पहिया वाहनो को चैक कर ३०६ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई, तथा बिना कागजात के मिले ०३ वाहनो को विभिन्न थानो पर खड़ा किया जाकर ४ संदिग्ध व्यक्तियो को विभिन्न थानो पर बैठा कर पूछताछ की जा रही है।
१० गुण्डे एवं २३ संदिग्ध गिरफ्तार
अवैध शराब बेचते हुए एवं सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीते १२ गिरफ्तार
अवैध हथियार सहित चार गिरफ्तार
पुलिस द्वारा दिनांक २० नवम्बर २००९ को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए चार लोगो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो छुरा, एक तलवार तथा एक चाकू बरामद किया है। पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक २० नवम्बर २००९ को ग्राम धरमपुरी सांवेर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही छोटा रावला सांवेर निवासी निशार पिता इलियास (२१), तथा ग्राम पंचढेरिया सांवेर निवासी दिलीप पिता विक्रमसिह (२५) को पकडा तथा इनके कब्जे से एक-एक छुरा बरामद किया। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक २० नवम्बर २००९ को लक्ष्मी मेमौरियल हास्पीटल के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही रूस्तम का बगीचा इन्दौर निवासी जितेन्द्र पिता बद्रीप्रसाद कश्यप (२१) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस बडगोदा द्वारा कल दिनांक २० नवम्बर २००९ को ग्राम जामली ताबाल के पास बडगोदा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही ग्राम नाहरखेडा मानपुर निवासी प्रतापसिह पिता मोरसिह भील (२३) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।