Wednesday, March 23, 2011

७३ अपारदर्षी फिल्म लगी वाहनों सहित कुल ३६३ वाहनों पर ४३,८०० रूपये अर्थदण्ड

इन्दौर - दिनांक २३ मार्च २०११-  यातायात उप पुलिस अधीक्षक पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा विगत दो दिवस पूर्व नगर के समस्त चार पहिया वाहन चालकों को केन्दीय मोटरयान अधिनियम की धारा १०० (२) के मानक के अनुसार चार पहिया वाहनों की खिड़कियों में पारदर्षिता वाली फिल्म लगाने हेतु अपील की थी । यातायात विभाग व्दारा स्पष्ट किया गया था कि दो दिवस उपरान्त बिना मानक के चार पहिया वाहनों की खिड़की में लगी फिल्मों पर मो.व्ही.एक्ट के प्रावधान के अन्तर्गत अर्थदण्ड की कार्यवाही की जावेगी । उपरोक्त अपील की अवधि समाप्त होने पर यातायात विभाग व्दारा ए.बी.रोड़,रिंगरोड़ तथा नगर के आन्तरिक मार्गो पर अभियान चलाकर कार्यवाही करते हुए ७३ चार पहिया वाहनों में अपारदर्षी फिल्क लगी पायी जाने पर कार्यवाही की गयी ।
              इसके साथ ही साथ नगर के आन्तरिक मार्गो पर चलने वाले टाटा मैजिक/सिटी वेन वाहनों के विरूध्द चलाये गये अभियान में १ टाटा मैजिक बिना परमिट सवारी ढोते हुए पकड़ी गयी तथा, ७ टाटा मैजिक ,७ सिटीवेन तथा ३ आटोरिक्षा वाहनों में रॉग पार्क होने पर उनको जप्त कर यातायात अभिरक्षा में खड़ा किया गया ,बाद अर्थदण्ड  कर छोड़ा गया
           आज की गयी कार्यवाही  के अन्तर्गत कुल ३६३  वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ४३,८०० रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया है । जिसमें १४५ रॉग पार्क होने पर, ११ वाहनों में नियमानुसार नम्बर प्लेट लगी न होने पर, दुपहिया वाहनों पर तीन सवारी चलते २४ वाहनों पर कार्यवाही की गयी, ४२  दुपहिया वाहन चालकों व्दारा हेलमेट का उपयोग न करने, २६ चार पहिया वाहन चालकों व्दारा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर तथा जानबूझ कर चौराहों पर स्टाप लेन का उल्लंघन करने पर २७ वाहन चालकों पर अर्थदण्ड किया गया ।

०३ आदतन, २७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २३ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २२ मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा २७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०७ स्थायी, ६९ गिरफ्तारी व १६७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २३ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २२ मार्च २०११ को ०७ स्थायी, ६९ गिरफ्तारी व १६७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १८ गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २३ मार्च २०११- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २२ मार्च २०११ को ०१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महालक्ष्मी नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले राजू, प्रमोद, अर्पित, राहुल तथा मनोज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २६ हजार रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २२ मार्च २०११ को १९.४५ बजे महावर नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले चंदन, रवि तथा राहुल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १९०० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २२ मार्च २०११ को १०.३० बजे पलसीकर कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले कमलेष, मुकेष, संजय तथा आनंद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७०० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २२ मार्च २०११ को १८.४० बजे रिंगरोड चौराहा के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले वसीम, सद्दाम, जावेद तथा असलम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६०० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
       इसी प्रकार पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २२ मार्च २०११ को १९.३० बजे गणेष मंदिर पार्किग के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त मिले स्वर्णबाग कॉलोनी इंदौर निवासी राका उर्फ रीचू पिता गुलाब बारिया तथा सांघी कॉलोनी इंदौर निवासी भगवान पिता ओंकार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६ हजार रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए महिला सहित ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २३ मार्च २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २२ मार्च २०११ को   १८.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हाट मैदान महूॅ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली भगवंती बाई पति भगवान लोधी को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५७० रूपए कीमत की ७९ क्वाटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई ।
              पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २२ मार्च २०११ को २१.३० बजे सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राधेष्याम पिता प्रितम मानकर को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १०८० रूपये कीमत की २७ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई। ।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २२ मार्च २०११ को ११.३० बजे ग्राम पेटलोद सांवेर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मेहताब पिता नानूसिंह राजपूत (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९१० रूपये कीमत की २६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक २२ मार्च २०११ को १४.०० बजे शक्ति नाका गौतमपुरा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले शीतल पिता रघुवीर यादव (४८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २२ मार्च २०११ को १६.०० बजे पेमलपुर आमरोड से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही पेमलपुर के रहने वाले जीवन पिता पन्नालाल (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की ०४ बोतल देषी शराब बरामद की गई।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०८ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २३ मार्च २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २२ मार्च २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तुकोगंज थाना क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पंचम की फेल इंदौर निवासी अनिल पिता दादूलाल, लोकेष पिता किषोर यादव (२४), राहुल पिता बाबूराम नाईक (२१) तथा जीवन पिता अषोक (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०४ छुरे बरामद किये गये।
              पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २२ मार्च २०११ को ००.१० बजे शांतीनगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले प्रकाष पिता लक्ष्मण (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
             पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २२ मार्च २०११ को २२.०० बजे विनोबा नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले अर्जुन पिता विनोद कोरी (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
            पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक २२ मार्च २०११ को २१.४५ बजे रूस्तम का बगीचा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले धर्मेन्द्र पिता किषोर (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
          पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २२ मार्च २०११ को ११.०० बजे बिजासन तिराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पंचायत क्षेत्र गांधीनगर इंदौर निवासी अंतु उर्फ हेमंत पिता नरेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।