Wednesday, April 3, 2019

· आईपीएल मैचों में सट्टे का कारोबार करने वाला सटोरिया क्राईम ब्राँच इन्दौर की गिरफ्त में।' · 05 मोबाईल, 01 लेपटाप, 01 एलईडी टीवी, लाखों के हिसाब किताब की डायरियों सहित नगदी 41,100 रुपये बरामद।' · आरोपी टैक्स कंसल्टैंसी भी चलाता था।'




 इन्दौर-दिनांक 03 अप्रैल 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र इन्दौर (शहर) द्वारा आई.पी.एल. क्रिकेट मैचों के दौरान सक्रिय हुये सटोरियों पर निगरानी रखकर उन पर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में क्राईम ब्राँच की टीमों को सट्टा संचालित करने वाले सक्रिय सटोरियों के संबंध में आसूचना संकलित कर उनकी धरपकड़ करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
         क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि थाना एमआईजी क्षेत्रांतर्गत श्रीनगर एक्सटेंशन कॉलोनी में एक व्यक्ति बड़े पैमाने पर आईपीएल क्रिकेट मैचों के दौरान ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहा है। सूचना विश्वसनीय होने से क्राईमब्रांच की टीम द्वारा थाना एमआईजी पुलिस के साथ संयुक्त कार्य्वाही करते हुये, श्रीनगर एक्सटेंशन मे मुखबिर द्वारा बताये स्थल पर पहुँचकर दबिश दी तो मकान के अंदर एक व्यक्ति आईपीएल के मैच का लेपटॉप व फोन पर आनलाईन सट्टा लेते हुयेमिला जिसने अपना नाम पारितोष श्रीवास्तव पिता रमाशंकर श्रीवास्तव उम्र 38 साल निवासी-  हाल मुकाम म.नं. 9 श्रीनगर एक्सटेंशन इन्दौर तथा स्थायी पता दृ फैजाबाद उत्तरप्रदेश का होना बताया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 05 मोबाईल फोन, 01 एलईडी टीवी, 02 कैलकुलेटर, 01 लेपटाप, लाखों रुपये के हिसाब किताब की डायरियों सहित व 41100 रुपये बरामद हुये। आरोपी पारितोष के विरूद्ध थाना एमआईजी में अपराध क्रमाँक 212/19 धारा 4 (क) सट्टा अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया है।
           आरोपी पारितोष श्रीवास्तव ने पूछताछ में बताया कि वह मूलतः जिला फैजाबाद उत्तरप्रदेश का रहने वाला है तथा विगत 12 वषोर्ं से इन्दौर में रह रहा है। आरोपी, एमबीए तक पढ़ा है तथा वर्तमान मे टैक्स कंसल्टेंट, क्रेडिट कार्ड व पेनकार्ड आदि के लिये एजेंट के रुप में इन्दौर में काम करता है। आरोपी विगत 6 माह से क्रिकेट के सट्टे का काम कर रहा थाआरोपी ने बताया कि उसे इंडिया आस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज के दौरान सट्टे के कारोबार मे लाखों का घाटा हो गया था इसलिये घाटे से उबरने के लिये वह आईपीएल मैचों मे बड़े स्तर पर सट्टे का कारोबार संचाालित कर रहा था। आरोपी श्रीनगर एक्सटेंशन जैसे पॉश ईलाके में राकेश शुक्ला के मकान में विगत पांच साल से किराये से रह रहा था जोकि किराये के मकान में ही सट्टे का कारोबार करने लगा था। आरोपी पारितोष से अन्य सटोरियों के संबंध में विस्तृत जानकारी ज्ञात की जा रही है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 223 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 03 अप्रैल 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 अप्रैल 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 223 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

86 आदतन व 42 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 03 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 86 आदतन व 42 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

24 गैर जमानती, 41 गिरफ्तारी एवं 145 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 03 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 अप्रैल 2019 को 24 गैर जमानती, 41 गिरफ्तारी एवं 145 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 अप्रैल 2019- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2019 को 01.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेती मण्डी चौराहा के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, सादिक पिता शाकिर खान, अय्‌यूब पिता निसार खान, इमरान पिता उमर शेख, आशिक पिता इसराईल शेख, राजा उर्फ शाहरूख पिता नन्ने खान, शाहिद पिता मुजार खान, नियाज पिता माजिद खान, सद्‌दाम पिता माजिद खान, सादिक पिता माजिद खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 3605 रू. नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 13 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 अप्रैल 2019- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2019 कों 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुल्लाखेड़ी मुण्डलाबाग भेरू मंदिर के पास से एक बिना नंबर की एक्टिवा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, फर्स्ट बटालियन इंदौर निवासी युवराज पिता घनश्याम विश्वकर्मा, 118 वृन्दावन कालोनी इंदौर निवासी दीपक पिता मुकेश जोशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 15100 रूपये कीमत की 302 क्वाटर अवैध शराब मय गाड़ी के जप्त की गयी।
                पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2019 कों 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भेरू बाबा मंदिर के पास हातोद रोड़ से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, देवधरम टंकी गांधी नगर इंदौर निवासी अक्षय पिता मुकेश सुनेरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2019 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भाटखेड़ी फाटा महूं पीथमपुर रोड सेअवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ़ ग्राम भाट खेड़ी इन्दौर निवासी अनिल पिता हरिराम लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1750 रू. कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2019 कों 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गौतमपुरा रोड़ पेट्रोल पंप के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गौतमपुरा रोड़ देपालपुर निवासी ओमकार पिता गंगाराम सिंगाड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला एवं मुमताज कालोनी खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, चमार मोहल्ला खजराना इंदौर निवासी विजय पिता खाजूलाल सिसोदिया तथा मुमताज कालोनी खजराना इंदौर निवासी शिवा उर्फ नरेन्द्र पिता राकेश पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुएमिलें, 531 महेश यादव नगर इंदौर निवासी रूपेश पिता राजेश पाचौरिया, 555 शिवकण्ठ नगर इंदौर निवासी अजय पिता गंगाधर मेहता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 63 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर सांवरिया धाम के पास एवं स्कीम नं. 94 पानी की टंकी के पास मूसाखेड़ी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, श्रीकृष्ण नगर मूसाखेड़ी इन्दौर निवासी सुरेश पिता शंकरलाल रोशन तथा 61 इन्द्रा एकता नगर इंदौर निवासी योगेन्द्र सिंह पिता गिरधारीसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2019 को 12.50 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील मोहल्ला लिम्बोदी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, भील मोहल्ला लिम्बोदी इंदौर निवासी शारदा बाई पति विनोद वसुनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2019 को 08.10 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंद्रभागा पुल के पासगौतमपुरा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 40 कोयला बाखल पंढरीनाथ इंदौर निवासी अनूप उर्फ पप्पी पिता देवेन्द्र उर्फ कल्लू शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 अप्रैल 2019- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2019 कों 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निराला हनुमान मंदिर के पास सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 82 सबनीस बाग इंदौर निवासी निलेश पिता घासीराम पंवार को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 अप्रैल 2019-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2019 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली के सामने नवलखा बस स्टेण्ड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, नवलखा चौराहा इंदौर निवासीदीवन पिता नन्नू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2019 को 17.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भूसामंडी रोड़ हनुमान मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 599/17 मेघदूत नगर इंदौर निवासी संजू उर्फ धीरज पिता अवधेश रघुवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2019 को 15.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अंग्रेजी शराब दुकान के सामने बंगाली चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, भूरी टेकरी आईडीए मल्टी इंदौर निवासी ललित पिता दिलीप घाटे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2019 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अनाज मण्डी मालवा मिल से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 7/8 परदेशीपुरा मस्जिद के पास इंदौर निवासी हसन पिता नासिर खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना हीरा नगरद्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2019 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गौरी नगर पटेल मार्केट से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 120 द्वारिकापुरी इंदौर निवासी मोहित पिता राजू तंवर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध देशी कट्‌टा मय जिंदा कारतूस के जप्त किया गया।
                पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साउथ तोडा पेट्रोल पंप के पास और भाट धर्मशाला के पास शिव मंदिर के सामनें जुनी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 4 साउथ तोडा इंदौर निवासी फैजल पिता मुत्तलिक अंसारी और लक्ष्मी वर्मा के मकान के सामनें जबरन कालोनी राहुल पिता मुकेश राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।