Saturday, July 31, 2021

नकली/ज़हरीली शराब बेचने वाले आरोपी को पुलिस थाना जूनी इंदौर ने भी किया गिरफ्तार।

आरोपी के विरुद्ध की जा रही है रासुका की कार्यवाही

 

इंदौर -दिनांक 31 जुलाई 2021- दिनांक 30/07/2021 को फरियादी मनीष रिझवानी निवासी साधु वासवानी नगर इंदौर ने थाना जूनी इंदौर पर रिपोर्ट किया कि उसके भाई ने बटी सुधवानी निवासी पंचशील नगर इंदौर से एक बॉटल अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग की खरीदी थी, जिसे पीने के बाद उसके भाई तरूण का स्वास्थ्य खराब होने लगा और आँखों से दिखाई नहीं दे रहा है । बंटी ने उसके भाई को जहरीली शराब बेची है । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना जूनी इंदौर पर अप.क्र . 323/21 धारा 328 , 308 भादवि , 49 ए मप्र आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

            सूचना प्राप्त होते ही अति . पुलिस अधीक्षक पश्चिम झोन -1 : श्री राजेश व्यास , नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर श्री दीशेष अग्रवाल के साथ थाना प्रभारी जूनी इंदौर व थाना प्रभारी भँवरकुँआ की टीम द्वारा आरोपी बंटी सुधवानी पिता प्रहलाद राय सुधवानी उम्र 38 वर्ष निवासी पंचशील नगर इंदौर की तलाश कर उसे पकड़ा तथा बंटी की निशानदेही पर उसके दो अन्य साथी सोनू पिता अर्जुनदास बरियानी उम्र 38 वर्ष निवासी 1041 , गांधी चौक द्वारकापुरी इंदौर एवं नवीन रमानी पिता सुगनचन्द्र रमानी उम्र 32 वर्ष निवासी 34 कालानी बाग देवास को बॉटल नकली रॉयल स्टैग शराब के साथ पकड़ा । बंटी ने पूछताछ पर जिमी असरानी कॉलोनी जूनी इंदौर तथा मनीष सुखवानी निवासी बुरहानपुर से नकली शराब खरीदकर , नवीन व सोनू के साथ मिलकर इंदौर में बेचना बताया । पुलिस अधीक्षक बुरहानुपर को सूचना देकर मनीष सुखवानी को बुरहानपुर में पकड़वाया गया है जिसे लेने एक टीम बुरहानपुर के लिए रवाना की गई है । जिमी की तलाश जारी है ।

           नकली शराब बेचकर लोगों का जीवन संकट में डालने वाले अपराधी बंटी सुखवानी के विरूद्ध रासुका के तहत भी कार्यवाही की जा रही है ।

· नकली शराब पिलाकर लोगों का जीवन संकट में डालने वाले 2 बार संचालकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 ·        बार के संचालकों को नकली शराब की सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को भी लिया गिरफ्त में।

 

·        आरोपियों के विरुद्ध धारा 304 के तहत प्रकरण दर्ज एवं की जा रही है रासुका की कार्यवाही

 

इंदौर -दिनांक 31 जुलाई 2021- घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25/07/2021 को थाना एरोड्रम पर शिशिर उर्फ छोटू चौधरी पिता ओम प्रकाश चौधरी निवासी स्कीम न . 51 इंदौर की अज्ञात कारणो से मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया था । जांच के दौरान मृतक का पीएम कराया गया तथा परिजन व दोस्तो के कथन लेख किए गए , जिन्होने अपने कथन में बताया कि शिशिर ने दिनांक 23/07/2021 को छोटा बांगडदा रोड स्थित पेराडाइज बार एवं क्लब में दोस्तो के साथ रॉयल स्टेग शराब पी थी तभी से उसकी तबीयत खराब हुई थी जिससे इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई तथा एक अन्य साथी रिंकु वर्मा का स्वास्थ्य भाई खराब होकर इलाजरत है । इसी क्रम में दिनांक 27/07/2021 को थाने पर सचिन पिता रमेशचन्द्र गुप्ता निवासी सुखदेव नगर इंदौर की   मृत्यु अज्ञात जहर से होने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर मर्ग कायम कर मृतक सचिन गुप्ता का पीएम कराया गया । मृतक के परिजनो एवं दोस्तो के कथन लेख किए गए जिन्होने अपने कथन में बताया कि सचिन दिनांक 25/07/2021 को मरीमाता चौराहा स्थित सपना बार एण्ड रेसट्रोरेंट में बैठकर रॉयल स्टेग शराब पी थी जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गड गई और दिनांक 27/07/2021 को उसकी मृत्यु हो गई । पुलिस द्वारा मर्ग कायम करके मृतकों का पीएम कराया गया था । पीएम रिपोर्ट में मृतको की मौत का कारण संदिग्ध जहर होने के कारण FSL राऊ से मृतको के विसरा का सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ परीक्षण कर रिपोर्ट देने हेतु अनुरोध किया गया था । मृतकों की विसरा रिपोर्ट में ईथाइल अल्कोहल व मिथाईल अल्कोहल पाए जाने से संदेह से परे यह प्रमाणित पाया गया कि पेराडाईज बार तथा सपना बार के संचालक द्वारा नकली शराब उक्त मृतकों को पिलाई गई , जिसके कारण ही उनकी मृत्यू हुई।  जिस पर मृतक शिशिर एवं सचिन की मर्ग जांच पर से अप.क्रं . 425/21 एवं 426/21 धारा 304,328 भादवि एवं 49 क आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है । पुलिस द्वारा अनुसंधान के दौरान दोनो बार संचालक को गिरफ्तार किया गया तथा दोनो से अवैध व जहरीली रॉयल स्टेग शराब के संबंध में पूछताछ की गई। दोनो ने बताया कि वह अपने अन्य साथी प्रवीण पिता सत्यनारायण यादव निवासी- न्यू गोविंद कालोनी बाणगंगा एवं पंकज पिता धनप्रकाश सूर्यवंशी निवासी बाल्मीकी नगर बाणगंगा इंदौर से सस्ते दाम पर नकली शराब खरीदते थे । उक्त जानकारी पर पुलिस टीम द्वारा दविश देकर प्रकरण में साथी आरोपी प्रवीण यादव व पंकज सूर्यवंशी को पकड़ा गया जिनसे नकली शराब के संबंध में पूछताछ करते राहुल उर्फ बंटी निवासी विदुर नगर से नकली शराब सस्ते दाम पर खरीदना बताया तथा राहुल उर्फ बंटी का मांधाता जिला खंडवा के कालिका प्रसाद से नकली शराब लेना बताया । सभी को दोनो अपराध में नामजद आरोपी बनाया गया है तथा अभी तक आरोपी 1. योगेश उर्फ योगी यादव 2.विकाश बरेडिया 3. प्रवीण यादव 4. पंकज सूर्यवंशी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड लिया जा रहा है ।  नकली शराब बेचकर लोगो का जीवन लेने तथा संकट में डालने वाले आरोपियान 1. योगेश उर्फ योगी यादव 2.विकाश बरेडिया 3. प्रवीण यादव 4. पंकज सूर्यवंशी के विरूद्ध रासुका के तहत भी कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध रूप से नशीली प्रतिबंधित गोलियां अल्प्राजोलम बेचने वाले चार तस्कर, क्राईम ब्राँच इन्दौर की गिरफ्त मे।

 

·     

·          आरोपियों के कब्जे से कुल 1185 अल्प्राजोलम टैबलेट जप्त ।

·          क्राइम ब्रांच व थाना एमआईजी की संयुक्त टीम ने दिया कार्यवाही को अंजाम

 

इंदौर - दिनांक 31 जुलाई  2021 - पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया व्दारा शहर मे अवैध मादक पदार्थ की खरीदी ब्रिकी करने वाले आरोपियों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है।  उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी एवं पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरुप्रसाद पाराशर द्वारा समस्त टीम प्रभारीयों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।

 

       क्राइम ब्रांच की टीम को इस कडी मे कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली की चार व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ युक्त नशीली प्रतिबंधित गोलियां अल्प्राजोलम  टेबलेट लेकर अयोध्या पुरी कॉलोनी में स्थित पीपल के पेड़ के नीचे खड़े हैं जो किसी को बेचने की फिराक में है।  सूचना पर क्राइम ब्रांच व थाना एम.आई. जी. की टीम  संयुक्त कार्यवाही करते हुए  मुताबिक सूचना के मौके पर पहुंचे यहां पुलिस को देख आरोपी भागने लगे घेराबंदी कर पकड़ने पर

आरोपी का नाम पूछते 1.सरजील पिता परवेज अंसारी 90 श्रीनगर काकड़ इंदौर एमआईजी कॉलोनी इंदौर 2. शाहनवाज पिता अकरम अली 45 श्रीनगर काकड इंदौर एमआईजी कॉलोनी इंदौर 3. मोहम्मद इमरान पिता मोहम्मद शफीक 108 चंदू वाला रोड चंदन नगर इंदौर 4. शाहरुख खान पिता अब्दुल गफ्फार खान 62 ग्रीन पार्क कॉलोनी इंदौर की तलाशी लेते आरोपियों के पास से 1185 टेबलेट मादक पदार्थ युक्त प्रतिबंधित नशीली दवाएं अल्प्राजोलम टेबलेट पाई  गई l आरोपी से टेबलेट के संबंध में वैध लाइसेंस पूछते नहीं होना बताया।

 

     आरोपियो के कब्जे से कुल 1185 टेबलेट मादक पदार्थ युक्त प्रतिबंधित नशीली दवाएं अल्प्राजोलम टेबलेट जप्त कर, चारो आरोपियो के विरुध्द थाना एमआईजी जिला इंदौर में अपराध क्रमांक 539/2021 धारा 8/22 स्वापक औषधी और मनप्रभावी अधीनियम (NDPS ACT )1985 का पंजीबध्द किया गया ।

      

  आरोपी कहा से मादक पदार्थ युक्त प्रतिबंधित नशीली दवाएं अल्प्राजोलम टेबलेट लिया करते थे तथा किन किन को सप्लाय किया करते थे, इस संबंध मे  पूछताछ की जा रही है तथा अन्य आरोपियों के नाम सामने आने पर उनके विरुध्द भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 214 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 31 जुलाई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 के सुबह से आज दिनांक 31 जुलाई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 214 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-

94 आदतन व 27 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 94 आदतन व 27 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


07 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 58 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जुलाई 2021 को 07 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 58 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुलाब बाग पेट्रोल पंप के पास सर्विस रोड और महालक्ष्मी नगर नरिमन पांईट चौराहें के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले, म न 42 गणराज नगर थाना खजराना निवासी आशीष सेन उर्फ मोनु और 55. 56 तुलसी काम्पलेकस परदेशीपुरा निवासी तुलसीराम बामनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 470 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।




अवैध शराब सहित, 29 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 को 22.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर म न 488 के सामनें लाला का बगीचा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 488 के सामनें लाला का बगीचा इन्दौर निवासी रामेश्वर पिता छोटेलाल प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें 16 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, सचिन, सुनिता, अनिल, अर्पित सोलंकी, श्यामु बाई, सुशीला पटेल, ओमप्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 को 22.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कुल के पास ग्राम मांचल इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम माचला थाना तेजाजी नगर इन्दौर निवासी राहुल मालविय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 700 रुपयें कीमत की 7 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाले के पास बाडी मोहल्ला राऊ इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी सपना पति महेश और महेश जाटव और शिवलाल पिता सिद्धनाथ जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, कपिल, शशिबाई, राकेश, पवन, अमन उर्फ बोरिंग, सोनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 को 11.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन ईमली ब्रीज के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 521 खातीवाला टेंक इन्दौर निवासी राकेश पिता कैलाश कनाडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 350 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, जगदीश, विकास पिता बाबूलाल चौहान, रेखा जाटवा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 को 19.0 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 414 ऋषि विहार कालोनी इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 414 ऋषि विहार कालोनी इन्दौर निवासी राकेश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1530 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 को 16.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर युवराज किराना स्टोर के सामनें नई आबादी हातोद इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, नई आबादी हातोद निवासी जितेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रुपयें कीमत की 03 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, शिव, जीवन, नरेंद्र, प्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 को 15.10 बजें,  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम धन्नड मेंन रोड शिव गुमटी के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम धन्नड निवासी अर्जुन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रुपयें कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रातर्गत विभिन्न स्थानो से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, पिंटु मालविय, संदीप जायसवाल, महादेव कोचले, जितेंद्र देशमुख, विजेंद्र यादव, ललित यादव, मनोज वामनकर, राहुल यादव, लखन तोमर, प्रवीण कोमर, मुलायम सिंह गौर को पकडा गया। 

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 10 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोखंडे पुल के पास शांति पथ रोड और पत्थर गोदाम कलाली के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 864 भागीरथपुरा इन्दौर निवासी निलेश रायकवार और 853 बाणगंगा निवासी भुपेंद्र कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 25 इलियास कालोनी खजराना इन्दौर निवासी अकरम उर्फ चिट्कु और 35 ताज नगर इन्दौर निवासी अकरम खान और मकान न 10 बाबा फरीद नगर निवासी मो इकरामुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 कांें 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, नगर निगम क्वाटर निवासी मनोज उर्फ पीलू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 कांें  0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील कालोनी मुसाखेडी इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 310 भील कालोनी मुसाखेडी निवासी कांहा डामोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 कांें 14.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन ईमली बस स्टेंशन ब्रीज के नीचें सुलभ काम्पलेक्स इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 7/1 भवानी नगर कैलाश सोलंकी का मकान बाणगंगा निवासी महेश पिता गणेश परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 कांें 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाल बाउंड्री के अंदर मेन रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 95 ऋषि पैलेस इन्दौर निवासी पप्पु तायडें उर्फ शुभम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 कांें 10.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लुनियापुरा चौराहा मंहु इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, सीतलेश्वर मंदिर के पास सात रास्ता मंहु निवासी दीशांत चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 कों 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नई सडक स्कीम न 78 इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, जयेश और जितेंद्र पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया। 

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, चेतन वर्मा, दीपक, निखिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 को 0.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह मैदान खाली जगह खजराना इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, सुधांसु उर्फ शनि पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, किशोर मेहर, गोवर्धन विश्वकर्मा, राजा ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, मो जावेद पिता मो सफी, सचिन पिता हुकुमचंद्र करोसिया, इमरान पिता अलाउद्दीन, मुख्तियार पिता बशीर शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 30 जुलाई 2021 कों 11.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेती मंडी सर्विस रोड इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, गुलाब बाग कालोनी महंु निवासी एजाज उर्फ एजु पिता अनवर हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।




पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


Friday, July 30, 2021

महूं के सात रास्ता मंदिर मे हुयी चोरी का पुलिस थाना महू ने खुलासा कर, अपचारी बालक को किया गिरफ्तार

 

इंदौर दिनांक 30 जुलाई 2021 पुलिस थाना महू क्षेत्रान्तर्गत मद्रासी मंदिर सात रास्ता महू पर अज्ञात व्यक्तियो द्वारा दिनांक 23.07.2021 को मंदिर के पीछे का दरवाजा तोडकर माताजी के गले का सोने का पेंडल निकाला गया एवं दान पेटी का ताला तोडकर उसमे से चिल्लर व नकदी रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था । उक्त चोरी की रिपोर्ट फरियादी द्वारा समाज के लोगो से चर्चा करने के बाद थाने आकर की गयी । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना महू पर अपराध क्रमांक 287 / 2021 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया तथा उक्त घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारीयों को दी गई ।

            पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर श्री मनीष कपुरिया , पुलिस अधीक्षक ( पश्चिम ) इंदौर श्री महेशचन्द्र जैन के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री पुनित गेहलोद , अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) श्री विनोद कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिलीप पुरी के नेतृत्व में थाना महू पुलिस स्टॉफ की टीम गठित कर मंदिर मे हुयी चोरी के आरोपी की पतारसी हेतू आदेशित किया गया ।

            थाना महू पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के .सी.टी.वी.फुटेज का डाटा एकत्रित किया गया एवं क्षेत्र मे लगातार कांबिग गस्त कर निगरानी बदमास एवं पुराने शातिर चोरो से सघन पुछताछ की गयी । पुछताछ मे पुलिस को दो संदिग्ध बालको के नाम सामने आये । दौराने विवेचना के मुखबिर द्वारा सूचना मिली की सात रास्ता मद्रासी मंदिर मे हुयी चोरी का संदिग्ध बालक बस स्टेशन पर भागने की फिराक मे खडा है । मुखबिर की सुचना विश्वनिय होने से मौके पर पहुँचे तथा उक्त संदिग्ध बाल अपचारी को पकडा जिसने पुछताछ मे बताया कि मैने मेरे साथी के साथ मिलकर दिनांक 23.07.2021 को सात रास्ता स्थित मद्रासी समाज के मा तुल्कांता मंदिर के पीछे का लोहे का दरवाजा तोडकर मंदिर की दान पेटी मे से चिल्लर व नकदी रुपये एवं माता के गले का एक सोने का पेंडल चुराया था । बाल अपचारी को अभिरक्षा मे लेकर घटना स्थल पर ले जाकर घटना की तस्दीक करायी गयी एवं बाल अपचारी के घर से उक्त सोने का पेंडल जप्त किया गया । बाल अपचारी को माननीय बाल न्यायालय पेश किया जावेगा तथा आरोपी के साथी दूसरे बालक की तलाश जारी है ।

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महूं दिलीप कुमार पुरी , उनि.देवेश पाल , प्रआर . 590 राकेश चौहान , आर . 88 हितेश परिहार आर . 690 चंद्रशेखर , आर .3726 सुखराम , आर . 3624 वसीम का सराहनीय योगदान रहा है । उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्वारा नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई ।

· दोपहिया वाहन चुराने वाला शातिर वाहन चोर,पुलिस थाना तुकोगंज की गिरफ्त में।

  

·        आरोपी के कब्जे से चोरी की 04 मोटर सायकल कीमत करीबन 2 लाख रुपये की बरामद।

 

इन्दौर दिनांक 30 जुलाई 2021- शहर में वाहन चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन, इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री महेन्द्र कपूरिया द्वारा इस प्रकार के अपराधों में संलिप्त बदमाशों पर कड़ी निगरानी रख प्रभावी कार्यवाही करने की निर्देश  इंदौर पुलिस को दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री जयवीर सिंह भदौरिया, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री हरीश मोटवानी को  वाहन चोरी पर नियंत्रण हेतु थाना क्षेत्र में विशेष कार्य योजना के साथ कार्यवाही के लिए निर्देशित किया था।  जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना थाना तुकोगंज द्वारा एक शातिर वाहन चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। 

 

            पुलिस थाना तुकोगंज टीम के द्वारा थाना क्षेत्र स्थित व्यवसायिक क्षेत्र की पार्किंग, माँल की पार्किंग, सिल्वर माँल ,56 दुकान तथा अन्य क्षेत्रो मे लगातार भ्रमण किया जा रहा है, साथ ही साथ काफी सघनता व बारिकी से वाहन चैकिंग की जा रही है । इसी दौरान दिनांक 30.07.2021 को थाना क्षेत्र में थाना तुकोगंज टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति मिला जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर मोटर सायकल होण्डा साईन नंबर MP09VG8656 सहित पकडा।जिससे उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विशाल पिता अजय ऊंटवाल उम्र 20 वर्ष पता 360 हरिजन कालोनी जूनी इन्दौर का होना बताया ।जिससे पूछताछ के दौरान मोटर सायकल को पंचम की फेल इन्दौर से चोरी करना स्वीकार  किया, जो उक्त मोटर सायकल थाना तुकोगंज के अपराध क्रमांक 383/2021 धारा 379 भादवि का मश्रुका होने से अभियुक्त से विधिवत जप्त किया जाकर आरोपी से पूछताछ की गयी । पूछताछ के दौरान आरोपी विशाल द्वारा थाना तुकोगंज क्षेत्र के अलग-अलग जगहो से अन्य तीन मोटर सायकले चोरी करना स्वीकार किया गया जो आरोपी विशाल ऊंटवाल से सभी तीनो मोटर सायकले थाना तुकोगंज के अपराध क्रमांक 07/17, अपराध क्रमांक 362/21 तथा 306/16 का चोरी गया मश्रुका होने से जप्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

 

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में  थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा व उनकी टीम के प्रधान आरक्षक 49 अनिल पुरोहित , कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 1439 सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक 3645 रामू श्रीवास व आरक्षक 1827 अजय सिंह की अहम भूमिका रही ।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 194 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 30 जुलाई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 के सुबह से आज दिनांक 30 जुलाई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 194 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-

98 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 98 आदतन व 25 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


05 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 55 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 जुलाई 2021 को 05 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 55 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना भंवरकुआं  द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पिपंल्याराव रिंग रोड के पास और खण्डेलवाल की दुकान के पास चितावद इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले, सिद्दु उर्फ असगर अली और अशोक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 680 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 को 23.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले, 216 शिवाजी नगर निवासी शशीकांत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 150 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 28 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सी 21 माल के पास और टेलीपरफार्मेन्स के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, विजेश, सतनाम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें 7770 रुपयें कीमत की 22 क्वाटर व 32 बेातल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना लुसडिया द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, विनोद, रातरतन, सुनील, राधा , मनीषा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें होण्डा एवियेटर एमपी0यूजी 8335 एक कार और आयशर ट्रक एमपी 09 जीएफ 7296 व 63200 रुपयें कीमत की 51 लीटर व 13 बोतल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, अमरित, समीर, सुगन बाई, समीर शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 800 रुपयें कीमत की 8 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 को  23.35 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल चौराहा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 40 रुस्तम का बगीचा इंदौर निवासी आशीष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1530 रुपयें कीमत 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शाैंचालय के पास बाणगंगा पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, आकाश, पारस, अमित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एमपी 09 बीडी 3841एक कार व 6 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 को 0.0 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवनगर मुसाखेडी मैदान इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें,73 शिवनगर मुसाखेडी निवासी विजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 07 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 को 16.50बजें  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव रेसीडेन्सी खाली कालोनी के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, विष्णु , नितिन, दीपक, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 6000 रुप्यें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा रंगवासा राऊ से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें,  लीला बाई और अनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2100 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर व  5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महाकाल चौराहे के पास हरिजन कालोनी के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, कमल पवार, कमलेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 8775 रुप्यें कीमत की 25 क्वाटर व 6 बाटल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  थाना क्षेत्रातंर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, नितिन, सुनील, शिवा, संजय, राजेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 6835 रूपयें कीमत की 57 क्वाटर व 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  नरलाय मे नीम के पेड के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, नाथू सिहं को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2400  रूपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 को 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रीजनल पार्क के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें,संजय, जितेन्द्र, अरविन्द, सुरेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1890 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरियाणा ढाबा के पास फोरलेन के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम बडकागांव निवासी अखिलेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 कों, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रातर्गत विभिन्न स्थानो से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, दीपक भदोरिया, महेश, रविन्द्र, चंदन राठौर, जितेन्द्र, राजकुमार, अजय ठाकुर को पकडा गया। 

 

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना संेट्रलकोतवाली द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 कांें  12.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शास्त्री ब्रिज के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, जबरन कालोनी निवासी मनीष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह मैदान शौचालय के सामनें इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 9 रानी पैलेस धार रोड निवासी सोहेल, और वसीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 कांें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मैजिक स्टेण्डं कनाडिया और बायपास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 169 तंजीम नगर खजराना के पास निवासी बाबर और चेतनसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध पृथक-पृथक छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना परदेश्ंाीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 कांें  19.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नन्दा नगर जीन इंमली के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 170/3 नन्दा नगर निवासी जीतूं को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त की गई।

पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 कांें 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  भील कालोनी मैदान के पासं इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, भील कालोनी के पास निवासी नानु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।

पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 कांें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरनेजा पेट्रोल पंप के पास से और रिजनल के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, लक्की और कैलाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरे जप्त किया गया।

पुलिस थाना द्वाराकापुरी द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 कांें 20.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कालाली के पास से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 282 अहीर खेही तलाई इदंौर के पास निवासी पंकज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तिलकनगर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम नं 140 इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें,  आईडिया मल्टी के पास निवासी राजकुमार और असीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया। 

पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, विशाल, रितेश, छोटू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाहर शाह वली दरगाह के पास बडा मदरसा गेट से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, अब्दुल रईस और सलीम पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।





Thursday, July 29, 2021

इदौर- उज्जैन हाईवे की लुटेरी गैंग पुलिस थाना सावेर की गिरफ्त मे ।


 माननीय मुख्यमंत्री महोदय म.प्र शासन द्वारा गृह मंत्रालय द्वार पुलिस विभाग को दिये गये निर्दश मे  चोरी / लुट / डकैती पर नियंत्रण करने व आरोपीयो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु प्राप्त हुये थे जिसके तारतम्य मे श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय झोन इंदौर श्रीमान हरिनारायणचारी मिश्र व श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया व  पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चन्द जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री पूनीत गेहलोद  द्वारा एस.डी.ओ.पी महोदय सावेर श्री पंकज दीक्षित को प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके पालन थाना प्रभारी थाना सावेर कार्य. उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह चौहान द्वारा अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु टीम गठित कर थाना क्षेत्र मे सतत् निगरानी हेतु निर्देश दिये । 

                     जिसके पालन मे दिनांक 28.07.2021 को फरियादी इमरान बैग पिता गुलाबनवी बैग जाति मुस्लमान उम्र 35 साल निवासी  महाकाल रोङ कोट मोहल्ला थाना महाकाल जिला उज्जैन मैं उपरोक्त पते पर रहता हूँ  तथा ट्रासंपोर्ट का काम करता हुँ । आज मै अपनी पत्नी अंजुम बी के साथ अपनी मोटर साईकिल नम्बर MP 13 DU 1460 से इन्दौर से उज्जैन अपने मामा के घर से आ रहा था जैसे ही खण्डेलवाल तिराहे के पास  पहुँचा तभी  एक बिना नंबर की लाल कलर की अपाचे गाङी पर तिन लङके आये जिनमे से गाङी चलाने वाले लङके ने लाल रंग की शर्ट तथा पिछे बैठे लङके ने भी लाल रंग की शर्ट पहनी थी तथा बीच मे बैठा लङका सफेद रंग की शर्ट पहने थे तिनो के बाल बारीक बारीक थे बिच वाले लङके ने मेरी पत्नी के कंधे मे लटका  हुआ गुलाबी रंग का बैग छिन कर भागने लगे मैने उनका विरोध किया तो मेरी पत्नी के साथ झुमाझटकी कर  बैग छिन कर भाग गये । बैग के हेण्डल टुटकर मेरी पत्नी के हाथ मे ही रह गया जो पेश कर रहा हुँ । मेरी पत्नी के बैग मे  एमआई कपंनी का एक मोबाईल जिसमे जिओ कंपनी की सिम क्रमांक 9009578605 लगी थी तथा  2000 रुपये नगदी एव उसमे रखा श्रगांर का सामान भागते समय तिनो मोटर साईकिल सहीत गिर गये फिर मैने 100 नम्बर पर फोन लगाकर पुलिस को सूचना दी । बाद थाने पर रोपर्ट करने आया हुँ । मै तिनो लङको को सामने आने पर पहचान लुंगा । जिस पर अपराध क्रमांक 375/2021 धारा 394 भादवि का अज्ञात बदमाश के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना  पुछताछ करने पर रहागीरो ने बताया की लाल रंग की अपाचे पर 03 लडको को घुमते देखा है जो उज्जैन की तरफ जा रहे थे, सुचना पर उज्जैन की तरफ तलाश करते ग्राम बडोदिया खान के पास जरिये मोबाईल सुचना दी की तिनो संदिग्धलडके बिना नम्बर की लाल रंग की अपाचे मोटर सायकल से धरमपुरी क्षेत्र से उज्जैन की तरफ जा रहे है, सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पानौड फाटे पर पहुँचा व रोड किनारे रखे बेरिकेट्स को रोड पर लगाकर नाकाबंदी की व संदिग्धो को इंतजार करने लगे, तभी थोडी देर मे लाल रंग की अपाचे गाडी पर 03 लडके आते दिखाई दिये मोटरसायकल चलाने वाले लडके ने जैसे ही नाका बंदी देखी उसकी मोटर सायकल वापस मोडने की कोशीश करी लेकिन मो.सो. की रफ्तार ज्यादा होने के कारण उनका संतुलन बिगड गया और मोटर सायकल फिसल गयी तो तिनो लडके रोड किनारे गिर गये और मोटरसायकल छोडकर रोड किनारे के मक्का के खेतो मे घुस गये, मेने राहगीर पंचान सुनिल उर्फ सोनु पिता मदनलाल प्रजापत उम्र 31 साल नि. ग्राम कुडाना तह सांवेर जिला इंदौर व राधेश्याम सौलंकी पिता सज्जनसिंह सौलंकी उम्र 48 साल नि. चन्द्रभागा सांवेर जिला इंदौर  को संदिग्ध बदमाशो को खेत मे तलाश कर पकडने के लिये साथ लेकर खेतो मे पहुँचा जहाँ बदमाशो की तलाश करने पर खेत मे छिपे हुए तीनो संदिग्ध बदमाश खेत मे से निकलकर भागने लगेजिन्हे हमराही बल व पंचानो की मदद से पकडा व खेत मे से निकाल कर रोड किनारे पानोड फाटे पर ले जाकर सरकारी मोबाईल मे बैठाकर कर व नाम पता पुछते तीनो ने अपने अपने नाम आयुष उर्फ भेरु उर्फ भुपेन्द्र कुमावत पिता दिनेश कुमावत उम्र 18 साल 6 माह निवासी ग्राम धमनाई जिला इंदौर थाना खुडैल हाल मुकाम विकास नगर पालीवाल किराना के पास वाली गली छोटा बांगडदा इंदौर, गौरव पिता कल्लु पाल जाति गडरिया उम्र 19 साल नि. ग्राम बमुरिया अतईखेडा जिला अशोकनगर हाल मुकाम विकास नगर हनुमान मंदिर के पास वाली गली छोटा बांगडदा इंदौर व सौरभ पिता राजेश पाखरे उम्र 20 साल नि. नैनोद मल्टी नया बसैरा ब्लाक Jम.न. 316 गांधीनगर इंदौर बताया । पुछताछ करने पर आरोपीगणो के द्वारा अपराध करना स्वीकार किया । जो आरोपीगणो को पृथक पृथक गिरफ्तारी पंचनामा बनाकर समक्ष पंचान अपराध क्रं. 375/2021 धारा 394 भादवि मे गिरफ्तार किया गया । व आरोपीगणो के चेहरे पर मास्क लगाया गया ।बाद आरोपीगणो को पृथक पृथक कर के पुछताछ करते आरोपीआयुष उर्फ भेरु उर्फ भुपेन्द्रके द्वारा बताया की करीबन 04 दिन पहले उसने अपने साथी गौरव के साथ मिलकर धरमपुरी इलाके मे रोड पर मोटरसायकल से जा रही एक मुस्लिम महिला से बेग छिना था । और करबीन 10 दिन पहले रालामण्डल इंदौर से एक महिला का बेग चोरी किया था। औरकल दिनांक 28/07/201 को आयुष ने उसके साथी गौरव पिता कल्लु पाल व सौरभ पिता राजेश पाखरे के साथ मिलकर उसकी लाल रंग की बिना नम्बर की अपाचे मोटर सायकल से खण्डेलवाल तिराहे के पास मोटरसायकल पर जा रही एक मुस्लिम महिला से एक गुलाबी रंग का बेग छिना था । उस बेग के अन्दर एक MIकम्पनी का मोबाईल व 2000/- रुपये नगद थे, माल केबटवारे मे मेरे हिस्से मे 1000/- रुपये आये थे, सौरभ पिता राजेश पाखरे के हिस्से मे 1000/- रुपये आये थे और गौरव पिता कल्लु पाल ने वो MIकम्पनी का मोबाईल रखा था। लुटे हुए गुलाबी पर्स सौरभने रख लिया था । जो 1000/- रुपये आयुष कल मिले थे वो उसकी जेब मे रखे थे, और उसकी लाल रंग की बिना नम्बर की अपाचे मोटर सायकल रोड किनारे पडी है, जो उसने जप्त करवाने को कहा । आरोपी के कहे अनुसार धारा 27 साक्ष्य अधिनियम का मेमोरेण्डम तैयार किया गया । बाद आरोपी आयुष के प्रस्तुत करने पर 1000/- रुपये नगदी व एक लाल रंग की बिना नम्बर की अपाचे मोटर सायकल को आयुष के पेश करने पर समक्ष पंचान विधिवत जप्त किया । बाद आरोपी सौरभ पिता राजेश पाखरे से पुछताछ करते उसने बताया की कल उसने अपने साथियो के साथ एक मुस्लिम महिला से गुलाबी रंग का बेग छिना था जिसमे मिले माल मे से उसे 1000/- रुपये और वो बेग मिला था तो उसने उसके घर विकास नगर इंदौर मे कमरे के अन्दर तान पर छुपा कर रखा है । आरोपी के कहे अनुसार धारा 27 साक्ष्य अधिनियम का मेमोरेण्डम तैयार किया गया ।बाद आरोपी गौरव पिता कल्लु पाल से पुछताछ करते उसने बताया की करीबन 04 दिन पहले उसने अपने साथी आयुष के साथ मिलकर धरमपुरी इलाके मे रोड पर मोटरसायकल से जा रही एक मुस्लिम महिला से बेग छिना था जिसमे से उसके हिस्से मे एक MIकम्पनी का मोबाईल आया था तो उसने उसके घर पर आगो वाले कमरे मे लोहे की अलमारी में छुपा कर रखा है । आरोपी के कहे अनुसार धारा 27 साक्ष्य अधिनियम का मेमोरेण्डम तैयार किया गया । बाद आरोपीगणो के द्वारा दिये गये मेमो के आधार पर मश्रुका जप्ती हेतु इंदौर आरोपीगणो के घर के लिये हमराही फोर्स व पंचाने सुनिल व राधेश्याम के साथ रवाना हुआ । बाद आरोपी सौरभ के घर विकास नगर इंदौर पहुँचा जहाँ आरोपी सौरभ के द्वारा आगे आगे चलकर उसके घर के अन्दर आगे वाले कमरे की सामने की तान पर छुपा कर रखा एक गुलाबी रंग का महिला का पर्स व उसमे रखे 1000/- रुपये निकाल कर पेश किये, जिसे समक्ष पंचान विधीवत जप्त किया गया। बाद रवाना होकर आरोपी गौरव पिता कल्लु पाल के घर विकास नगर इंदौर पहुँचा जहाँ आरोपी के द्वारा आगे आगे चलकर उसके घर के अगले कमरे मे रखी लोहे की अलमारी मे से निकाल कर कर एक MIकम्पनी का पुराना मोबाईल पेश किया, उक्त मोबाईल मे एकJIOकम्पनी की सिम भी लगी थी ।जिसे समक्ष पंचान विधीवत जप्त किया गया । गिरफ्ताशुदा आरोपीगणो से सीमावर्ती थाना क्षेत्र कि घटनाओ के संबध मे पूछताछ जारी है । 

                 इस प्रकार पुलिस थाना सावेर की टीम थाना प्रभारी कार्य.उप पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान, उप निरीक्षक मनोज कटारिया , स.उ.नि विरेन्द्र  सिंह गौर , स.उ.नि दिनेश आवस्या ,आर. 2633 जयवंत , आर.3943 पंकेश सिंह , आर. 1745 धर्मेन्द्र जाटव , आर. 4211 रोनक कुमारिया , आर. 3877 कृष्णपाल मालवीय , आर. 3075 ऋषिकातं शर्मा  का सराहनीय योगदान रहा ।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 176 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 के सुबह से आज दिनांक 29 जुलाई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 176 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-

71 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 71 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


02 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 60 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को 02 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 60 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 26 जुलाई 2021 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरिफ की चाय की दुकान के पास मार्केट चौक मंहु इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले, किशनगंज नाका मंहु निवासी कृष्णा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 200 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 26 जुलाई 2021 को 12.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ईदगार के पास सदर बाजार इन्दौर से ताश पत्ते के द्वारा हार जीत का जुआं ,खेंलते हुए मिले, सादिक, मो एजाज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 175 नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 27 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विनोबा नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, कबीटखेडी इन्दौर निवासी अंकित और पाटनीपुरा इन्दौर निवासी रोहित बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें 27 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना लुसडिया द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को 15.35 बजें, मुखबिर  से मिलीं सूचना के आधार पर सब्जी मंडी के पास निरजंनपुर इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, गुरूद्वारा के पीछे निरंजनपुर निवासी दिनेश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रुपयें कीमत की 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अर्जुन सिंह गौहर नगर चौराहा और एनटीसी कलाली ग्राउंउ इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 92 गणेश नगर परदेशीपुरा निवासी मनीष पिता रमेशचंद्र गुप्ता और 517 नारायण सेठ कंपाउंड रूस्तम के बगीचे के सामनें पाटनीपुरा निवासी अभिषेक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3485 रुपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को 21.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम भांगिया शकरखेडी इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम भांगिया कांकड ईट भट्टा निवासी देवकरण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1900 रुपयें कीमत 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, सम्पतबाई पति रामाजी जाटवा, रामकन्या पति प्रकाश परमार, मंजुबाई पति देवकरण आडतिया, अनिल पिता सुरेश, माखन पिता रामेश्वर परमार, ज्योति पति माखन परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को 0.0 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवनगर मुसाखेडी मैदान इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, आमवाला रोड शिवनगर मुसाखेडी निवासी बहादुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुहानी जनरल स्टोर्स के पास हनुमान टेकरी ग्राम असरावद और आरोपी रमेश चौहान के घर के पीछे असरावद खुर्द इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, प्रकाश अलावा, पूजा अलावा और रमेश चौहान, दीपक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्रमिक कालोनी राऊ और नयापुरा रंगवासा राऊ से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, वाईन शॉप के सामनें एबी रोड इन्दौर निवासी जितेंद्र और नयापुरा रंगवासा निवासी सुनिता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3140 रुपयें कीमत की 38 पाव अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, बघई माता मंदिर के पास सिंदोडा निवासी किशन और नगीन नगर जीजा किराना स्टोर के पास निवासी राजू रूपाले और राहुल पांचाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दिलखुश होटल शनि मंदिर महु इन्दौर रोड से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, मालविय नगर निवासी सुनील और हरनियाखेडी निवासी मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2295 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को 20.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के पीछे ग्राम संजय नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम संजय नगर तह सांवेेर निवासी मोहन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रूपयें कीमत की 03 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को 18.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंगा घाटी पुलिया के पास ग्राम गारी पिपल्या इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम गारी पिपल्या थाना क्षिप्रा निवासी मुकेश प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास तलाईनाका इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, तलाईनाका सिमरोल निवासी परसराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 600 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चंद्रावतिगंज द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांवेर रोड हनुमान गैस एजेंसी के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, पालिया फाटा के पास निवासी जितेंद्र उर्फ कालू पिता श्रीनिवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2160 रूपये ंकीमत की 24 क्वार्टर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को 20.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सैफी चौराहा इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, 120 नार्थ तोडा इन्दौर निवासी महेंद्र खत्री को पकडा गया। 

पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई मंदिर के पास नया बसेरा इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, 5 ए तिरूपति नगर इन्दौर निवासी सागर और पांवर हाउस के पीछे गोम्मटगिरी इन्दौर निवासी अभिषेक को पकडा गया। 

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को 15.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजा एव्हरफ्रेश अंग्रेजी वाईन शॉप के पास एबी रोड मांगलिया इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, मांगीलाल दतोदिया, आत्माराम को पकडा गया। 

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इन्दौर खंडवा रोड दरबार ढाबा सिमरोल इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, सिमरोल निवासी राजेश पिता मुलचंद्र खैर, मेंमदी निवासी मुलचंद्र को पकडा गया। 

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 14 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 कांें 13.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यु सियागंज देशी कलाली के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 210/2 पाटनीपुरा चौराहा निवासी सुरेश माली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह मैदान शौचालय के सामनें इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 135 फ्लेट न 2 श्री नगर एक्सटेंशन निवासी मो शादाब और 9 रानी पैलेस धार रोड निवासी सोहेल खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 कांें 23.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आहतें के सामनें कनाडिया बायपास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 246 विनोबा नगर इन्दौर निवासी निखिल बोरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 कांें 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सपना संगीता मेन रोड विक्रम टावर के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 636 न्यु आजाद नगर आकाशवाणी के पीछे थाना आजाद नगर निवासी हर्षीत पिता सुधाकर मानें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छूरी जप्त की गई।

पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 कांें 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंद्रभागा पुल के पास गौतमपुरा स्कुल के सामनें इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 11/1 कबुतर खाना इन्दौर निवासी राहुल पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध कटार जप्त किया गया।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 कांें 23.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर म न 109 उस्मान हाजी का मकान के पास नंदन नगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 109 उस्मान माजी का मकान के पास नदंन नगर निवासी जाकीर गौरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चौईथराम सब्जी मंडी गेट न 01 के पास और राजेंद्र नगर चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, तेजपुर गडबडी कमेंटी हाल के पास इन्दौर निवासी राकेश पिता मुन्नालाल वर्मा और विष्णु पिता सुरेशचंद्र जोगी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, लक्की चौहान, राज कौशल, शुभम पिवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राहुल पेट्रोल पंप के सामनें इन्दौर नेमावर रोड काजी पलासिया और हाईवे इस्टेट ढाबे के सामनें नेमावर रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, कस्तुबा ग्राम के सामनें तेजाजी नगर निवासी रवि और अनिल उर्फ मोनु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मराठी स्कुल शनि मंदिर के पास आडा बाजार और आडा बाजार रिक्शा स्टेंड इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 77 गरीब नवाज कालोनी छोटा बांगडदा निवासी दीपक और उर्दु स्कुल के पीछे हरसिद्धी मोती तबेला निवासी लोकेश भोसलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया। 

पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को 20.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बालवाडी के पास नयापीठा इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 96 कडाव घाट इन्दौर निवासी मो हुसैन उर्फ गोलु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को 23.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडवाली चौकी कब्रस्तान इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 230 मल्टी के सामनें नायता मुडंला निवासी फैजान उर्फ सैजान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को 21.45 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडे कुएं के पास आटो के पीछे आड राजनगर इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, म न 13 बडा कुंआ राजनगर जीवन की घर के पास निवासी आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2021 को 18.30 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी की गुमटी धरमपुरी इन्दौर उज्जैन हाइवें से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, ग्राम सोलसिंदा निवासी श्याम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।