·
·
आरोपियों
के कब्जे से कुल 1185 अल्प्राजोलम टैबलेट जप्त ।
·
क्राइम
ब्रांच व थाना एमआईजी की संयुक्त टीम ने दिया कार्यवाही को अंजाम
इंदौर - दिनांक 31 जुलाई 2021 - पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया व्दारा शहर मे अवैध मादक पदार्थ की खरीदी ब्रिकी करने वाले आरोपियों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी एवं पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरुप्रसाद पाराशर द्वारा समस्त टीम प्रभारीयों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
क्राइम ब्रांच की टीम को इस कडी मे कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली की चार व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ युक्त नशीली प्रतिबंधित गोलियां अल्प्राजोलम टेबलेट लेकर अयोध्या पुरी कॉलोनी में स्थित पीपल के पेड़ के नीचे खड़े हैं जो किसी को बेचने की फिराक में है। सूचना पर क्राइम ब्रांच व थाना एम.आई. जी. की टीम संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुताबिक सूचना के मौके पर पहुंचे यहां पुलिस को देख आरोपी भागने लगे घेराबंदी कर पकड़ने पर
आरोपी का नाम पूछते 1.सरजील पिता परवेज अंसारी 90 श्रीनगर काकड़ इंदौर एमआईजी कॉलोनी इंदौर 2. शाहनवाज पिता अकरम अली 45 श्रीनगर काकड इंदौर एमआईजी कॉलोनी इंदौर 3. मोहम्मद इमरान पिता मोहम्मद शफीक 108 चंदू वाला रोड चंदन नगर इंदौर 4. शाहरुख खान पिता अब्दुल गफ्फार खान 62 ग्रीन पार्क कॉलोनी इंदौर की तलाशी लेते आरोपियों के पास से 1185 टेबलेट मादक पदार्थ युक्त प्रतिबंधित नशीली दवाएं अल्प्राजोलम टेबलेट पाई गई l आरोपी से टेबलेट के संबंध में वैध लाइसेंस पूछते नहीं होना बताया।
आरोपियो के कब्जे से कुल 1185 टेबलेट मादक पदार्थ युक्त प्रतिबंधित नशीली दवाएं अल्प्राजोलम टेबलेट जप्त कर, चारो आरोपियो के विरुध्द थाना एमआईजी जिला इंदौर में अपराध क्रमांक 539/2021 धारा 8/22 स्वापक औषधी और मनप्रभावी अधीनियम (NDPS ACT )1985 का पंजीबध्द किया गया ।
आरोपी कहा से मादक पदार्थ युक्त प्रतिबंधित नशीली दवाएं अल्प्राजोलम टेबलेट लिया करते थे तथा किन किन को सप्लाय किया करते थे, इस संबंध मे पूछताछ की जा रही है तथा अन्य आरोपियों के नाम सामने आने पर उनके विरुध्द भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment