Tuesday, June 28, 2011

कृष्णपुरा छत्री पर भाजपा की आम सभा के दौरान यातायात के विषेष प्रबन्ध

इन्दौर - दिनांक २८ जून २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय सिंह ने बताया कि दिनांक २९-६-११ को सांयकाल ६ बजे कृष्णपुरा छत्री पार्किग स्थल पर भाजपा व्दारा आयोजित आम सभा के दौरान आम जनता को असुविधा न हो इस हेतु निम्नानुसार यातायात व्यवस्था करीब १६०० बजे से आमसभा समाप्ति के बाद सामान्य यातायात होने तक जारी रहेगी।  इस दौरान आम सभा में शामिल होने वाले श्रोताओं एवं कार्यकर्ताओं की पार्किग चिमनबाग मैदान,षांतिपथ,षिवाजी मार्केट पार्किग,एवं संजय सेतू रिवर साईड पार्किग स्थल नियत किये गये है। कार्यकर्ता एवं अन्य सभी कार्यक्रम में आमंत्रित व्यक्ति उन स्थानों पर अपने वाहन पार्क कर सकेगें तथा कार्यक्रम स्थल पहुॅचेगें । कार्यक्रम के दौरान वीर सावरकर मार्केट से नन्दलालपुरा की ओर जाने वाला यातायात आंषिक रूप से बंद रहेगा । इसी प्रकार वीर सावरकर मार्केट के सामने आम रोड़ पर यदि यातायात का दबाब बढ़ता है तब जनहित को देखते हुए मृगनयनी से राजबाड़े तरफ आने वाले बड़े वाहनों को मृगनयनी से संजय सेतु होकर नन्दलालपुरा चौराहा,जवाहर मार्ग,यषवन्त रोड़ चौराहा होकर राजबाड़ा की ओर जाने दिया जायेगा । छोटे दो पहिया एवं आटो वाहन लगातार राजबाड़े तरफ बराबर चालू रहेगें । उन्हें परिवर्तित नहीं किया जायेगा ।
        राजबाड़े से एम.जी.रोड़ का यातायात यथावत जारी रहेगा । शेष  कोई भी मार्ग प्रभावित नहीं रहेगें । उपरोक्तानुसार यातायात की व्यवस्था लगाई जा रही है । आमजन से अनुरोध है कि उक्तानुसार निदेर्षो का ध्यान रखें ।  

०५ आदतन, २१ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २८ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २७ जून २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा २१ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०५ स्थाई, ५५ गिरफ्तारी व १७४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २८ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २७ जून २०११ को ०५ स्थाई, ५५ गिरफ्तारी व १७४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
          पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ११ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २८ जून २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २७ जून २०११ को ००.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले अब्दुल, पप्पू, हाफिज तथा विनीत को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५३० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
             पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २७ जून २०११ को १८.३० बजे पवनपुत्र नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले राकेष, राजकुमार, श्याम तथा राधेष्याम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
             पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक २७ जून २०११ को १८.३० बजे ग्राम चंबल से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मासुम, अनिल तथा मुंषी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०९० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २८ जून २०११- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २७ जून २०११ को १५.२५ मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम ठाकरी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मांगीलाल पिता छतरसिंह (४७) तथा चंदन पिता अंबाराम बलाई (३२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४०० रूपये कीमत की १० बॉटल देषी शराब बरामद की गई।
              पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २७ जून २०११ को जीडीसी कॉलेज के सामने इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले कुम्हारखेड़ी इंदौर निवासी राजकुमार पिता हुकुमचंद्र जायसवाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक २८ जून २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २७ जून २०११ को ११.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा पुराना नाका इंदौर अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मुखर्जी नगर इंदौर निवासी बालाराम पिता श्यामलाल वर्मा (१७) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
             पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २७ जून २०११ को ११.१५ बजे आईटीआई तिराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ७७ खातीपुरा मेनरोड़ इंदौर निवासी धर्मेन्द्र पिता राजेष चौकसे (२१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
            पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।