Sunday, September 16, 2018

डकैती की योजना बनाते हुए 05 बदमाश, पुलिस थाना किशनगंज की गिरफ्त में। · आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा मय जिंदा कारतूस के व धारदार चाकू सहित थाना बडगोंदा इन्दौर व थाना महांकाल जिला उज्जैन से चोरी की गयी मोटर सायकलें भी हुई बरामद।


·       

इन्दौर-दिनांक 16 सितंबर 2018- शहर में अपराध व अपराधियो पर नियत्रंण हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र में सघन चैकिंग व गश्त के दौरान, अपराधियों व संदिग्धों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूं श्री नागेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना किशनगंज द्वारा डकैती की योजना बनाते हुए 05 बदमाशो को मय अवैध हथियारों व चोरी के मश्रुका के साथ पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना किशनगंज पर दिनांक 14.09.18 को मध्य रात्रि को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ए.बी.रोड सोनवाय पुलिया के नीचे पांच व्यक्ति कोई गंभीर घटना करने के लिए चर्चा करते इकट्ठे हुये है। इस सूचना पर तत्काल एस.डी.ओ.पी. महू  केमार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज करणी सिंह शक्तावत के द्वारा दो टीम का गठन कर, उन्हे योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया । पुलिस टीम तत्काल मुखबिर के बताये गये स्थान ए.बी.रोड सोनवाय पुलिया के नीचे पहुंची तो वहां पर पांच संदिग्ध व्यक्ति किसी गंभीर घटना करने के लिए चर्चा करते इकट्ठे हुये दिखे, जो आपस मे बातचीत कर रहे थे कि आज सभी मिलकर गंभीर नदी के पास के पेट्रोल पंम्प पर लूट करना है। पुलिस फोर्स द्वारा उन्हे पकडने का प्रयास किया गया तो पुलिस को देखर भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर, आरोपियों - 1.दिनेश पिता राधेश्याम पाटीदार उम्र 42 साल निवासी हनुमान चोक राऊ, 2. आरीफ बैग पिता अजीम बैग उम्र 28साल नि. 480 जल्ला कालोनी खजराना इन्दौर, 3. बाबुलाल पिता अच्छेलाल उम्र 22 साल नि. बादवाह थाना माधगवा जिला छतरपुर, 4.किशोरीलाल पिता रामबाबु उम्र 40 साल नि.बादवाह थाना माधगवा जिला छतरपुर तथा 5. जबरसिह पिता भारत भील उम्र 33 साल नि. करछट थाना टांडा जिला धार को पकडा गया। आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा , एक जिंदा कारतूस व धारदार छुरा जप्त किया गया। आरोपियो से पूछताछ करने पर, उनकी मोटर सायकले भी चोरी कीहोना बताया। टीम द्वारा इनके कब्जे से थाना बडगोंदा इन्दौर व थाना महाकाल उज्जैन से चोरी की गई मोटर सायकल टीवीएस स्पोर्ट बाईक एपी-13/एमआई-8003 व एक काले रंग की पल्सर बाईक बिना नम्बर की जप्त की गई। आरोपियों का यह कृत्य अपराध धारा 399,402, भादवि व 25,27 आर्मस एक्ट का पाया जाने से अपराध क्रमांक  479/18 धारा  399,402, भादवि व 25,27 आर्मस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया ।
      उक्त आरोपियो से पुलिस रिमाण्ड के दौरान पूछताछ में आरोपी दिनेश पाटीदार के द्वारा थाना किशनंगज क्षेत्र से मोटर साकयल चोरी करना बताया, जो उसकी निशादेही पर  आरोपी के निवास स्थान से दिनांक 16.09.18 को थाना किशनगंज के अपराध क्रमांक 478/18 धारा 379 भादवि में चोरी गई मोटर साकयल सीडी डिलक्स एमपी-09/क्यूडी- 8459 को भी जप्त किया गया है। आरोपियों से अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है। ।
      उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज श्री करणी सिंह शक्तावत व उनकी टीम के उनि. अमृतलाल गवरी, पीएसआई दिपक बघेल सउनि रुपलाल मोरे, सउनि महेश शर्मा, प्रआऱ 253 पन्नालाल, आर.3416 चन्द्रकांत, आर.1921 राघवेन्द्र,आर.1122 निलेश, आर.3053 अशोक, आर.378 सुनिल, आर.1580 सुशील, सैनिक.393 योगेश की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 123 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में




इन्दौर-दिनांक 16 सितंबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 सितंबर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 74 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 49 आरोपियों, इस प्रकार कुल 123 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

08 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 16 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 20 संदिग्धबदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी एवं 33 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 16 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 सितंबर 2018 को 10 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी एवं 33 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 18 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 सितंबर 2018-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2018 को 23.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत मेघदूत गार्डन के पास से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुऑ खेलतें हुए मिलें, राजकुमार पिता गजेन्द्र सिंह, हेमंत पिता लक्ष्मण साहू, अंकुर पिता अजय दुबे, अनिल कुमार पिता हुकुमचंद जैन, विजय पिता बुन्देल सिंह रघुवंशी, जितेन्द्र सिंह पिता मानसिंह राजपूत तथा सोनू पिता रघुवीर सिंह को पकडा गया। पुलिसद्वारा इनके कब्जें से 5760 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2018 को 01.40 बजें, गोमा की फेल इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलतें हुए मिलें, मनीष पिता मानकराव कटारिया, प्रकाश पिता भेरूलाल कल्याणे, अनिल पिता मोहनलाल अहिरवार, मुकेश पिता बाबूलाल केवट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 890 रू. नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2018 को 20.45 बजे, मां शारदा टे्रवल्स के पास इन्दौर से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुऑ खेलतें हुए मिलें, सुनील पिता हेमसिंह तथा दीपक पिता लालसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2018 को 18.35 बजें, बजरंग नगर कांकड़ मंदिर के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, रंजीत पिता रेवा राठौर, कमल पिता गोविन्द प्रजापति, तथा गणेश पिता राजाराम अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 470 रू. नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना बाणगंगाद्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2018 को थाना क्षेत्रान्तर्गत नंदबाग चोराहा एवं कुम्हारखाड़ी मसानिया से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, नंदबाग निवासी पुषपेन्द्र पिता अनिल देवड़ा तथा प्रकाश चंद्र सेठी नगर इंदौर निवासी संतोष पिता रामचरण नानेरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 410 रू. नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 सितंबर 2018- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2018 को 23.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चिड़िया घर की दीवाल के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, श्यामाचरण शुक्ला नगर इंदौर निवासी कान्हा उर्फ शंकर पिता दिनेश वानखेड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 हजार रूपयें कीमत की 300 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2018 को 17.10 बजें, डीएलएफ सिटी पानोड़ इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गौरी नगर इंदौर निवासी सुरेन्द्र पिताशिवराज यादव तथा 430 महादेव सहारा, 2 नंबर गेट के सामने लसूड़िया इंदौर निवासी संतोष पिता रामचंद्र परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2400 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।      
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध भांग सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 सितंबर 2018-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2018 को 22.00 बजें, शिव मंदिर के पास डमरू उस्ताद चौराहा एवं गली नं. 2 नंदा नगर इंदौर से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, गली नं. 6 डमरू शिव मंदिर के पास डमरू उस्ताद चौराहे के पास रहने वाले राजेश एवं 171/2 नंदा नगर इंदौर निवासी लोकेश पिता प्रहलाद सेन तथा जगदीश पिता पूरनमल सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 22 किलो 300 ग्राम अवैध भांग जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 सितंबर 2018- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2018को 13.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कबीट वाली गली शुक्ला नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 112 श्यामाचरण शुक्ला कालोनी नवलखा इंदौर निवासी रितेश पिता छीतर बामने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

जिला बदर बदमाश, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 सितंबर 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2018 को 14.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुम्हारखाड़ी राजू पान की दुकान के पास से जिला बदर बदमाश मोनू उर्फ विष्णु उर्फ चोच पिता विघासागर निवासी 7/1 कुशवाह नगर इंदौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा जांच करने पर पता चला कि उक्त बदमाश क्षेत्र का कुखयात बदमाश है, जिसकी अपराधिक प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिये, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा बदमाश मोनू उर्फ विष्णु को इन्दौर जिले की राजस्व सीमा से निष्कासित किया गया था, जिसकी जिलाबदर अवधि का उल्लघंन कर उक्त आरोपी क्षेत्र में घूम रहा था, जिसे पुलिस थाना बाणगंगा द्वारापकड़ा गया।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर, 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनिमय के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

06 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 16 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 14 बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी एवं 49 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 16 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 सितंबर 2018 को 09 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी एवं 49 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिककार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 सितंबर 2018-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2018 को 22.00 बजें, टि्‌वंकल टी स्टाल राजमोहल्ला इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, समाजवाद नगर इंदौर निवासी हरिकुमार पिता महेन्द्र सूर्यवंशी तथा 503 महूं नाका मेनरोड़ इंदौर निवासी अक्षयकुमार पिता गोविन्द दुबे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 सितंबर 2018- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2018 को 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाल मल्टी हुकमाखेड़ी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 14 दत्त नगर राजेन्द्र नगर इंदौर निवासी विनोद पिता दिलीप गुजराती तथा लाल मल्टी हुक्माखेड़ी स्कीम नं. 97 इंदौर निवासी अभय पिता गोपीनाथ मिश्रा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना अन्नपूर्णाद्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2018 को 15.30 बजें, केशर बाग ब्रिज के नीचे रेल्वे पटरी के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, द्वारकापुरी गीता आटा चक्की के पास इंदौर निवासी महेश पिता धन्नालाल मनावरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।   पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2018 को 21.00 बजें, स्कीम नं. 71 झोपड़पट्‌टी जीरा फैक्ट्री के सामने इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 298/ए चंदन नगर इंदौर निवासी सादाब पिता याकूब उर्फ मोहम्मद अय्‌यूब को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2018 को 16.00 बजें, महूं मंडलेश्वर रोड़ खडला के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम छापरिया थाना मानपुर इंदौर निवासी मुन्नालाल पिता पुनिया भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रू. कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2018 को 21.20 बजें, ग्राम लसुड़िया आनंद फाटा नेमावर रोड़ से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, साहीढाबे के सामने थाना खुडै़ल इंदौर निवासी राजू पिता गोविंद डांवर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2018 को 23.25 बजें, हिंगोट मैदान गौतमपुरा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गुर्जर मोहल्ला गौतमपुरा इंदौर निवासी विजय पिता लक्ष्मण गुर्जर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 सितंबर 2018- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2018 को 12.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाल बहादुर शास्त्री नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 42 लाल बहादुर शास्त्री नगर इंदौर निवासी देवीलाल पिता श्यामराव इंगले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक फालिया जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करने वाला आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 सितंबर 2018- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 15 सितंबर 2018 को 23.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गणगौर घाट नाले के पास इंदौर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 96 कड़वाघाट इन्दौर निवासी शाहनवाज उर्फ मुतड़ा पिता लियाकत शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।