Sunday, September 16, 2018

डकैती की योजना बनाते हुए 05 बदमाश, पुलिस थाना किशनगंज की गिरफ्त में। · आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा मय जिंदा कारतूस के व धारदार चाकू सहित थाना बडगोंदा इन्दौर व थाना महांकाल जिला उज्जैन से चोरी की गयी मोटर सायकलें भी हुई बरामद।


·       

इन्दौर-दिनांक 16 सितंबर 2018- शहर में अपराध व अपराधियो पर नियत्रंण हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र में सघन चैकिंग व गश्त के दौरान, अपराधियों व संदिग्धों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूं श्री नागेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना किशनगंज द्वारा डकैती की योजना बनाते हुए 05 बदमाशो को मय अवैध हथियारों व चोरी के मश्रुका के साथ पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना किशनगंज पर दिनांक 14.09.18 को मध्य रात्रि को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ए.बी.रोड सोनवाय पुलिया के नीचे पांच व्यक्ति कोई गंभीर घटना करने के लिए चर्चा करते इकट्ठे हुये है। इस सूचना पर तत्काल एस.डी.ओ.पी. महू  केमार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज करणी सिंह शक्तावत के द्वारा दो टीम का गठन कर, उन्हे योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया । पुलिस टीम तत्काल मुखबिर के बताये गये स्थान ए.बी.रोड सोनवाय पुलिया के नीचे पहुंची तो वहां पर पांच संदिग्ध व्यक्ति किसी गंभीर घटना करने के लिए चर्चा करते इकट्ठे हुये दिखे, जो आपस मे बातचीत कर रहे थे कि आज सभी मिलकर गंभीर नदी के पास के पेट्रोल पंम्प पर लूट करना है। पुलिस फोर्स द्वारा उन्हे पकडने का प्रयास किया गया तो पुलिस को देखर भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर, आरोपियों - 1.दिनेश पिता राधेश्याम पाटीदार उम्र 42 साल निवासी हनुमान चोक राऊ, 2. आरीफ बैग पिता अजीम बैग उम्र 28साल नि. 480 जल्ला कालोनी खजराना इन्दौर, 3. बाबुलाल पिता अच्छेलाल उम्र 22 साल नि. बादवाह थाना माधगवा जिला छतरपुर, 4.किशोरीलाल पिता रामबाबु उम्र 40 साल नि.बादवाह थाना माधगवा जिला छतरपुर तथा 5. जबरसिह पिता भारत भील उम्र 33 साल नि. करछट थाना टांडा जिला धार को पकडा गया। आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा , एक जिंदा कारतूस व धारदार छुरा जप्त किया गया। आरोपियो से पूछताछ करने पर, उनकी मोटर सायकले भी चोरी कीहोना बताया। टीम द्वारा इनके कब्जे से थाना बडगोंदा इन्दौर व थाना महाकाल उज्जैन से चोरी की गई मोटर सायकल टीवीएस स्पोर्ट बाईक एपी-13/एमआई-8003 व एक काले रंग की पल्सर बाईक बिना नम्बर की जप्त की गई। आरोपियों का यह कृत्य अपराध धारा 399,402, भादवि व 25,27 आर्मस एक्ट का पाया जाने से अपराध क्रमांक  479/18 धारा  399,402, भादवि व 25,27 आर्मस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया ।
      उक्त आरोपियो से पुलिस रिमाण्ड के दौरान पूछताछ में आरोपी दिनेश पाटीदार के द्वारा थाना किशनंगज क्षेत्र से मोटर साकयल चोरी करना बताया, जो उसकी निशादेही पर  आरोपी के निवास स्थान से दिनांक 16.09.18 को थाना किशनगंज के अपराध क्रमांक 478/18 धारा 379 भादवि में चोरी गई मोटर साकयल सीडी डिलक्स एमपी-09/क्यूडी- 8459 को भी जप्त किया गया है। आरोपियों से अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है। ।
      उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज श्री करणी सिंह शक्तावत व उनकी टीम के उनि. अमृतलाल गवरी, पीएसआई दिपक बघेल सउनि रुपलाल मोरे, सउनि महेश शर्मा, प्रआऱ 253 पन्नालाल, आर.3416 चन्द्रकांत, आर.1921 राघवेन्द्र,आर.1122 निलेश, आर.3053 अशोक, आर.378 सुनिल, आर.1580 सुशील, सैनिक.393 योगेश की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment