Thursday, April 26, 2018

सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा 'सड़क सुरक्षा सप्ताह 2018' के अन्तर्गत आज किया गया कार रैली का आयोजन



इन्दौर- दिनांक 26 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन मे, दिनांक 23 अप्रैल 2018 से दिनांक 30 अप्रैल 2018 तक यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से ''सडक सुरक्षा सप्ताह 2018'' सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा थीम पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमे अधिक से अधिक जनभागीदारों हो इसे दृष्टिगत रखते हुये, यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह में चौथे दिन आज दिनांक 26.04.18 को ओला कंपनी के सौजान्य से 40 कारों द्वारा एक कार रैली का आयोजन किया गया।
                उक्त कार रैली को माननीय विधायक श्री रमेश मेन्दोला जी द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम में हरी झण्डी देकर रवाना किया गया। इस दौरान विधायक महोदय द्वारा जिला इन्दौर को स्वच्छता के समान यातायात में भी नम्बर 1 बनाने हेतु आव्हान किया गया।  उनके द्वारा विगत वर्षो में यातायात पुलिस द्वारा आमजनता के लिये किये गये प्रयासों की सराहना करते हुये अधिक दुर्घटना वाले क्षेत्रों का चयन कर उन पर प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही पर भी जोर दिया गया। उक्त कार्यक्रम में ओला कंपनी के मध्यप्रदेद्गा हेड श्री श्रीवास्तव, यातायात पुलिस की ओर से श्री प्रदीप सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री आर.पी. चौबे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री सुनील शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात, श्री आर.सी. ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात मौजूद रहें। इस दौरान मान. विधायक जी व सभी अधिकारियों एवं रैली में उपस्थित सभी वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी ली गई। आमजनता से अपील की गई वे अपने स्तर पर भी यातायात जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करें ताकि यातायात नियमों के प्रति सभी जागरूक हो सके।
                यातायात पुलिस द्वारा रोटरी क्लब, शैल्बी अस्पताल एवं आई अस्पताल के सहयोग से सरवटे बस स्टेण्ड पर कैम्प लगाया गया, जिसमें 173 वाहन चालकों के नैत्र, बीपी एवं शुगर की जांच की गई ।  शिविर में 53 वाहन चालकों को नैत्र में कम दिखने एवं अन्य बिमारी पाई गई । इस द्गिाविर में वाहन चालकों के प्रशिक्षण से योग्य एवं सक्षम वाहन चालकों को ही वाहन चलाने हेतु हिदायत दी गई ।
कल दिनांक 27 अप्रैल 2018 को यातायात पुलिस द्वारा चलाये जा रहे यातायात सप्ताह में एन.सी.सी. के बच्चों द्वारा सीआरपी लाईन से 8.30 बजे साईकिल रैली निकाली जायेगी, जो पलासिया, विजय नगर, सत्यसाई चौराहा से वापस होकर इण्ड्रस्ट्री हाउस होते हुये जंजीरवाला चौराहा, लेटर्न चौराहा से हाईकोर्ट होते हुये पुलिस नियंत्रण कक्ष पर समाप्त होगी ।





दो शातिर वाहन चोर, चोरी के 04 दोपिहया वाहन सहित पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में



इन्दौर- दिनांक 26 अप्रेल 2018-शहर मे वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, इस प्रकार के अपराधों में संलिप्त पूर्व अपराधियों व संदिग्धों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के लिये पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व, श्री अवधेश गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे केमार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा चोरी के 04 दोपहिया वाहन सहित, दो शातिर वाहन चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में वाहन चोरी, नकबजनी व अन्य अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु, मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर गंभीरता से कार्यवाही हेतु नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा व उनकी टीम को निर्देश दिये गये। जिस पर थाना प्रभारी बाणगंगा तारेश कुमार सोनी व्दारा थाना बाणगंग क्षेत्र मे पुराने वाहन चोरों की निगरानी हेतु टीम बनायी जाकर कार्यवाही हेतु लगाया गया। उक्त टीम को चैकिग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की दो लड़के मंहगी मोटर सायकल 10000 रुपये मे बैचने की फिराक मे घूम रहे है। उक्त सूचना व बताये हुलिये के आधार पर उक्त टीम व्दारा शिवकण्ठ नगर पानी की टंकी के सामने से दो संदिग्ध लड़को को मय बिना नंबर की एक काली मोटर सायकल बजाज पल्सर के साथ पकड़ा। दोनो लड़को से उक्त मोटर सायकल के कागजात के संबध मे पूछताछ करने पर नही होना बताया और कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। सखती से पूछताछ करते उन्होने उक्त मोटर सायकिल 07 दिन पूर्व अरविन्दोअस्पताल की पार्किग से चोरी करना बताया बाद थाने से जानकारी प्राप्त करते अपराध क्र. 370/2018 धारा 379 भादवि मे चोरी होना पाया गया। पूछताछ पर इन्होने अपने नाम- रमेश पिता लक्ष्मण दार्वे 27 साल निवासी ग्राम डेहर थाना डही जिला धार हाल 588/13 शिवकण्ड नगर इन्दौर तथा वरुण पिता श्याम कुशवाह 20 साल निवासी 55/2 पांचु कुम्हार की चाल इन्दौर को मौके से गिरफ्तार कर मोटर सायकिल बजाज पल्सर काले रंग की न. एमपी-09/क्यूके-6114 जप्त कर थाने लाये, बाद आरोपियो से अन्य मोटर सायकिल चोरी के संबध मे सखती से पूछताछ करते 03 अन्य मोटर सायकिले अलग अलग थाना क्षेत्र से चुराना कबूल किया। दोनो चोरो की निशादेही पर उनके व्दारा बताये स्थानो से 1- थाना सदर बजार क्षेत्र से एक सफेद रंग का स्कुटर सुजुकी एक्सेस न. एमपी-09/एसएस-5400 जिसे नारायण बाग क्षैत्र से 06 माह पूर्व चोरी करना, 2- थाना चंदन नगर क्षेत्र से एक बजाज डिस्कवर मोटर सायकिल न. एमपी-09/एनडब्ल्यू-6808 को एक माह पूर्व चोरी करना, 3- थाना लसूड़िया क्षेत्र से मोटर सायकिल होन्डा स्टेनर लाल रंग न. एमपी-09/एमवाय-7303 को डेढ़ वर्ष पूर्व महालक्ष्मी नगर से चोरी करना स्वीकार किया गया, पुलिस द्वारा उक्ततीनो गाड़ियो को जप्त किया गया। आरोपी रमेश दार्वे थाना बाणगगा का निगरानी बदमाश होकर पूर्व मे भी 05 वाहन चोरी के अपराधो मे गिरफ्तार हो चुका है।
                उक्त सराहनीय कार्य मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा तारेश कुमार सोनी, सउनि दिनेश त्रिपाठी, प्रआर. चन्द्रशेखर, आर. राजकुमार, आर. विक्रम, आर. सौरभ तथा आर. भूपेन्द्र की अहम भूमिका रही।



थाना राजेन्द्रनगर क्षेत्र में अवैध रुप से जुआ खेलने वाले 09 जुआरी क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में, दत्त नगर मे मकान के पीछे रुम में संचालित हो रहा था जुआ



इन्दौर- दिनांक 26 अप्रेल 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इन्दौर शहर व्दारा शहर मे जुऍ/सट्‌टे जैसी अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गये ।
         क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ लोग दत्त नगर में एक मकान के पीछे अवैध रुप से जुआ खेल रहे हैं। उक्त सूचना पर राजेन्द्रनगर पुलिस को साथ लेकर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर दबिश दी गई जिसमें मकान के पीछे 09 लोग ताश के पत्तों पर रुपये पैसों का हार जीत का दाव लगा कर जुआ खेलते मिले। जुआ खेलने वाले सभी लोगों को घेराबन्दी कर पकड़ा गया जिनका नाम पता पूछने पर उन्होंनें अपना अपना नाम (1) रमेश पिता जामा महादेव उम्र 30 साल नि. दत्त नगर इन्दौर (2) श्याम पिता दिलीप उम्र 27 साल नि. दत्त नगर इन्दौर (3) कुमार पिता दिलीप उम्र 24 साल नि. दत्त नगर इन्दौर (4) संधु पिता जामामहादेव उम्र 40 साल नि. दत्त नगर इन्दौर (5) जयंती पिता बसु उम्र 55 साल नि. दत्त नगर इन्दौर (6) संतोष गुजराती पिता हर्जी पोपट उम्र 32 साल नि. दत्त नगर इन्दौर (7) राजू पिता कस्तूर गुजराती उम्र 46 साल नि. दत्त नगर इन्दौर (8) घनश्याम पिता बाबूलाल उम्र 50 साल नि. दत्त नगर इन्दौर (9) सोनू पिता धिरु उम्र 35 साल नि. संदिपनी कालोनी राजेन्द्र नगर इन्दौर का होना बताये। आरोपीगणों के कब्जे से कुल 8670 रुपये नगद तथा 52 ताश के पत्ते जप्त किये जाकर आरोपीगणों को विधिवत्‌ गिरफ्तार किया जाकर, अग्रिम वैधानिक कार्यवही हेतु पुलिस थाना राजेन्द्रनगर के सुपुर्द किया गया ।
          आरोपी संधु पिता जामा महादेव उम्र 40 साल निवासी दत्त नगर इन्दौर ने बताया की वह विगत 1 महीने से जुआ संचालित कर रहा था जिसमें शहर के विभिन्न लोग जुआ खेलने के लिये प्रतिदिन आते थे। क्राईम ब्रांच की टीम ने अवैध रुप से संचालित होने वाले जुए की धरपकड क़र आरोपीगणों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 93 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 26 अप्रेल 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25 अप्रेल 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 47 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 46 आरोपियों, इस प्रकार कुल 93 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

09 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 26 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी एवं 66 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 26 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 अप्रेल 2018 को 02 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी एवं 66 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 अप्रेल 2018-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2018 को 13.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी पुल के पास से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 225 पी सी चंद्रशेखर सेठी नगर इन्दौर निवासी संतोष पिता अशोक वाघ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 250 रू. नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 04आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 26 अप्रेल 2018-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2018 को 13.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कार बाजार के पास मजदुर चौराहा छावनी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 467 श्यामाचरण शुक्ला नगर इन्दौर निवासी अरूण पिता नारायण रेपुरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2018 को भैरू बाबा मंदिर के पास कल्याण मिल मैदान कुलकर्णी का भट्‌टा और एन टी सी ग्राउंड मालवा मिल मैदान इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 56 ईराज नगर एरोड्रम रोड इंदौर निवासी दीपक उर्फ बंटी और सुनिल पिता भागीरथ कहार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2420 रूपयें कीमत की 47 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2018 को 16.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के पीछे नयापुरा रंगवासा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नयापुरा रंगवासा इन्दौर निवासी राजेश पिता जगन्नाथ राजपूत को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से 63 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

12 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 26 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

22 गिरफ्तारी एवं 47 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 26 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 अप्रेल 2018 को 22 गिरफ्तारी एवं 47 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 26 अप्रेल 2018- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2018 को 12.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नई आबादी हातोद से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नई आगादी हातोद इन्दौर निवासी पवित्राबाई पति संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 100 रू. कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।   
       पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2018 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उमरिया पांदा रोड नगर के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, रामदेव मंदिर के पास दतोदा रोड हरसोला इन्दौर निवासी नीरज पिता जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2880 रू. कीमत की 48 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 26 अप्रेल 2018-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2018 को 20.20 बजें, रूप नगर चौराहा छोटा बांगडदा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 40 गरीबनवाज कालोनी इंदौर निवासी लक्की पिता रमेश मालविय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया। 
       पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2018 को 11.15 बजें, बनेडिया गेट के पास देपालपुऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम बनेडिया थाना देपालपुर इंदौर निवासी देवकरण भोई पिता मंशाराम भोई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।      
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।