Thursday, April 26, 2018

सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा 'सड़क सुरक्षा सप्ताह 2018' के अन्तर्गत आज किया गया कार रैली का आयोजन



इन्दौर- दिनांक 26 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन मे, दिनांक 23 अप्रैल 2018 से दिनांक 30 अप्रैल 2018 तक यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से ''सडक सुरक्षा सप्ताह 2018'' सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा थीम पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमे अधिक से अधिक जनभागीदारों हो इसे दृष्टिगत रखते हुये, यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह में चौथे दिन आज दिनांक 26.04.18 को ओला कंपनी के सौजान्य से 40 कारों द्वारा एक कार रैली का आयोजन किया गया।
                उक्त कार रैली को माननीय विधायक श्री रमेश मेन्दोला जी द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम में हरी झण्डी देकर रवाना किया गया। इस दौरान विधायक महोदय द्वारा जिला इन्दौर को स्वच्छता के समान यातायात में भी नम्बर 1 बनाने हेतु आव्हान किया गया।  उनके द्वारा विगत वर्षो में यातायात पुलिस द्वारा आमजनता के लिये किये गये प्रयासों की सराहना करते हुये अधिक दुर्घटना वाले क्षेत्रों का चयन कर उन पर प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही पर भी जोर दिया गया। उक्त कार्यक्रम में ओला कंपनी के मध्यप्रदेद्गा हेड श्री श्रीवास्तव, यातायात पुलिस की ओर से श्री प्रदीप सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री आर.पी. चौबे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री सुनील शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात, श्री आर.सी. ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात मौजूद रहें। इस दौरान मान. विधायक जी व सभी अधिकारियों एवं रैली में उपस्थित सभी वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी ली गई। आमजनता से अपील की गई वे अपने स्तर पर भी यातायात जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करें ताकि यातायात नियमों के प्रति सभी जागरूक हो सके।
                यातायात पुलिस द्वारा रोटरी क्लब, शैल्बी अस्पताल एवं आई अस्पताल के सहयोग से सरवटे बस स्टेण्ड पर कैम्प लगाया गया, जिसमें 173 वाहन चालकों के नैत्र, बीपी एवं शुगर की जांच की गई ।  शिविर में 53 वाहन चालकों को नैत्र में कम दिखने एवं अन्य बिमारी पाई गई । इस द्गिाविर में वाहन चालकों के प्रशिक्षण से योग्य एवं सक्षम वाहन चालकों को ही वाहन चलाने हेतु हिदायत दी गई ।
कल दिनांक 27 अप्रैल 2018 को यातायात पुलिस द्वारा चलाये जा रहे यातायात सप्ताह में एन.सी.सी. के बच्चों द्वारा सीआरपी लाईन से 8.30 बजे साईकिल रैली निकाली जायेगी, जो पलासिया, विजय नगर, सत्यसाई चौराहा से वापस होकर इण्ड्रस्ट्री हाउस होते हुये जंजीरवाला चौराहा, लेटर्न चौराहा से हाईकोर्ट होते हुये पुलिस नियंत्रण कक्ष पर समाप्त होगी ।





No comments:

Post a Comment