Thursday, April 11, 2019

15 वर्ष पुराने 2 स्थायी वारंटियो को छत्रीपुरा पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से किया गिरफ्तार।



इंदौर- 11 अप्रेल 2019- आगामी  लोकसभा चुनाव  को दृष्टिगत रखते हुए फरार स्थाई वारंटियो की धरपकड़ कर अधिक से अधिक तामिली सुनिश्चित करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों ने निर्देशित किया है। इसी तारतम्य में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरुप्रसाद पाराशर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री डीके तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छत्रीपुरा संतोष सिंह यादव द्वारा  अधिक से अधिक  वारंटियों की तामिली  करने का लक्ष्य निर्धारित कर उनकी धरपकड़ हेतु टीमें गठित कर, लगाया गया।
इसी कड़ी में आज दिनांक 11.4.19 को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव ने टीम गठित कर जिसमें उप निरीक्षक एसएस राजपूत प्रधान आरक्षक सुभाष पाराशर आरक्षक मनोहर चौहान को स्थाई वारंटी त्रिलोकचंद पिता स्वर्गी नेमीचंद्र जैन ओम 53 वर्ष निवासी मालगंज चौराहा इंदौर वर्तमान पता 264 3 संजय नगर गुर्जर भवन के पीछे बुरहानपुर को टीम ने बुरहानपुर जाकर गुर्जर भवन के पीछे संजय नगर में घेराबंदी कर पकड़ा आरोपी विगत 2004 से फरार था एवं गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपनी उपस्थिति छिपा रहा था व पता बदल बदल कर राह रहा था जिसे आज गिरफ्तार कर न्यायालय पेश  किया ।

इसी प्रकार  थाना प्रभारी छतरीपुरा संतोष सिंह यादव को मुखबिर की सूचना मिली की एक बदमाश लाबरिया भेरू देसी कलाली के पास लंबा छुरा लेकर लोगों को डरा धमका रहा है इस सूचना पर टीम गठित कर सहायक उपनिरीक्षक एन एस तोमर आरक्षक शिव शंकर गांव और आरक्षक सोमवार को रवाना किया जिन्होंने लाबरिया भेरु कलाली के पास एक छोरे सहित आरोपी जीतू उर्फ जितेंद्र पिता प्रहलाद गिरी उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम सिलोटिया पोस्ट धनोरा पीथमपुर जिला धार को गिरफ्तार किया पूछताछ करते आरोपी वर्ष 2006 से फरार होना पाया गया आरोपी के विरुद्ध स्थाई वारंट माननीय न्यायालय फौजदारी मुकदमा नंबर 4 3 32 36 जारी होना पाया गया आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 25 आर्म्स एक्ट एवं आरोपी के विरुद्ध जारी स्थाई वारंट में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया।
         उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव एवं उनकी टीम के उप निरीक्षक एसएस राजपूत सहायक उपनिरीक्षक इन एस तोमर प्रधान आरक्षक सुभाष पाराशर आरक्षक मनोहर चौहान आरक्षक शिव शंकर कावड़ आरक्षक सोमलाल की भूमिका उल्लेखनीय रही।



महिला व बच्चों के विरूद्ध अपराधों पर नियत्रंण व त्वरित निराकरण हेतु, एसएसपी इन्दौर ने, महिला हेल्प डेस्क प्रभारियों व परीवीक्षाधीन उप निरीक्षकों को दिये कई महत्वपूर्ण टिप्स



इन्दौर- दिनांक 11 अप्रेल 2019- महिलओं व बच्चों के विरूद्ध घटित अपराधों की रोकथाम व इन प्रकरणों की त्वरित सुनवाई व निराकरण को मद्‌देनजर रखते हुए, आज दिनांक 11.04.19 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर इन्दौर के थानों में महिला हेल्प डेस्क के प्रभारियों व जिले के परीवीक्षाधीन उप निरीक्षकों की एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यशाला में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र की विशेष उपस्थिति में, पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर श्री अवधेश गोस्वामी, अति. पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती ज्योति गुप्ता, जिला विधिक सहायता एवं दहेज प्रतिषेध अधिकारी इन्दौर श्री सुभाष चौधरी व उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध श्री त्रिलोकचंद्र पंवार सहित, इन्दौर पुलिस के थानों के महिला डेस्क के प्रभारी अधिकारीगण व जिले के परीवीक्षाधीन उप निरीक्षकगण सम्मिलित हुए। 

इस कार्यशाला में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर व टे्रनर श्रीमती ज्योति गुप्ता व श्री सुभाष चौधरी द्वारा उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों को महिलाओं व बच्चों से संबंधित अपराधों के संबंध में कानूनी प्रावधानों व इनकी रोकथाम हेतु किये जाने वाले कार्यो के बारें में विस्तार से बताया गया। साथ ही सभी को घरेलू हिंसा अधिनियम, पोक्सो एक्ट, जे.जे. एक्ट आदि के प्रावधानों की बारिकीयों को भी समझाया गया। वर्तमान परिवेश में महिलाओं व नाबालिकों के विरूद्ध घटित होने वाले यौन अपराधों की रोकथाम एवं इनमें संलिप्त अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने में, पुलिस की भूमिका व उसके द्वारा की जाने वाली कार्यवाही एवं ध्यान रखने वाली बातों की समझाईश भी दी गयी।

इस दौरान श्री सुभाष चौधरी द्वारा बताया गया कि, आपके पास यदि कोई ऐसी पीड़ित महिला आती है, जिसके साथ कोई संज्ञेय अपराध घटित नहीं हुआ हो, तो उसे कानूनी रूप से अपना पक्ष रखने के लिये, फ्री में कानूनी सहायता कोर्ट में जिला विधिक सहायता अधिकारी की मदद से मिल सकती है।






बड़े स्तर पर अवैध रूप से जुआ खेलने वाले 15 जुआरी क्राईम ब्रांच के हत्थे चढ़े।


·        
·         आरोपियों से 25 हजार नगदी बरामद।
·         साउथ तोड़ा क्षेत्र में गुण्डे शागिर अद्‌दा के मकान में चल रहा था जुआ।

इन्दौर-दिनांक 11 अप्रैल 2019-  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र इन्दौर (शहर) द्वारा बड़े स्तर अवैध रूप से जुआ खेलने वाले आरोपियों के संबंध में आसमचना संकलित कर उन पर निगरानी रखकर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में क्राईम ब्राँच की टीमों को जुआरियों की धरपकड़ करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ लोग बड़े स्तर पर थाना रावजी बजार क्षेत्रांतर्गत, साउथ तोड़ा में निर्माणाधीन मकान में अवैध रूप से ताश के पत्तों पर हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। प्राप्त सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना रावजी बाजार पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये साउथ तोड़ा क्षेत्र में शागिर अद्‌दा नामक व्यक्ति के निर्माणाधीन मकान में पहुंचकर दविश दी  जहां पर लगभग 20-25 लोग अवैध रूप से ताश के पत्तों पर हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये मिले । क्राईम ब्रांच की टीम ने घेरांबंदी कर मौके से कुल 15 आरोपियों 1. शैलेन्द्र पिता नाथ्ूालाल बौरासी उम्र 30 साल नेहरू नगर इंदौर 2. मो0 सादिक पिता नूर मोहम्मद उम्र  36 साल श्रभ्नगर खजरानी कांकड 3. एजाज हुसैन पिता मो0 हुसैन उम्र 30 साउथ तोड़ा 4. मसूर पिता मंजूर उम्र 30 साल नया पीठा इंदौर 5. अनवर पिता गफूर उम्र 40 साल चंदननगर 6. वसीम पिता अब्दुल हकीम उम्र 22 साल, छत्रीपुरा 7. शरद पिता रमेश उम्र 31 साल नंदलालपुरा 8. फिरोज पिता वन्ने खां उम्र 38 साल साउथ तोड़ा 9. इमरान पिता अनवर खां उम्र 30 साल निवासी रावजी बाजार 10 पवन पिता राहतमल जैन उम्र 44 तंबोली बाखल इंदौर 11. इमरान पिता आबिद खान उम्र 35 साल कबूतर खाना इंदौर 12. सलीम पिता अब्दुल लतीफ उम्र 42 साल पंढरीनाथ इंदौर 13 गफ्फार पिता सत्तार उम्र 23 साल निवासी इकबाल कालोनी 14 कादिर पिता अब्दुल बाहीर उम्र 26 साल जूना रिसाला इंदौर 15. मो0 सईद पिता मो0 शफी उम्र 38 साल साउथ तोड़ा इंदौर को धरदबोचा जिनकी तलाशी लेने पर मौके से 25310/- रूपये नगद तथा 52 ताश के पत्ते बरामद हुये। शेष आरोपी अेंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये जोकि पुलिस गिरफ्त से बचने में  सफल रहे।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह सभी लम्बे समय से बड़े पैमाने पर उपरोक्त उल्लेंखित स्थान पर जुआ खेलने के लिये एकत्रित होते थे  जहां पर रात में लाखों रूपये का जुआ खेला जाता था। शागिर अद्‌दा नामक व्यक्ति मुखय सरगना है जोकि अपने निर्माणाधीन मकान पर लोगों को एकत्रित कर जुआ खिलाता था। शागिर अद्‌दा आदतन अपराधी है जिस पर इंदौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई अपराध पंजीबद्ध है।

ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 03 सदस्य क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में।


·       
·         आरोपीगण इन्दौर व सीमावर्ती अन्य जिलों में करते थे ब्राउन शुगर की तस्करी।
·         आरोपियों से लगभग चार लाख रूपये कीमत की ब्राउन शुगर, बरामद।
·         आरोपियों का नेटवर्क उ0प्र0, गुजरात, 0प्र0, राजस्थान आदि राज्यों में भी है सक्रिय।
·         युवा व्यापारियों तथा विद्यार्थियों को ब्राउन शुगर, सप्लाय कर बना रहे थे नशे का आदी।
·         बस तथा दो पहिया वाहनों से सफर कर, राजस्थान से आते थे तस्कर

इन्दौर-दिनांक 11 अप्रैल 2019-  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र इन्दौर (शहर) व्दारा शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व खरीदी-ब्रिकी करने वाले आरोपियों की पतारसी कर उनकी धरपकड़ किये जाने हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में क्राईम ब्रांच की टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये ।
                                                क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों में संलिप्तआरोपियों की धरपकड़ हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया था। इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि झालावाड़, राजस्थान के कुछ तस्कर इन्दौर एवं इंदौर के सीमावर्ती जिलों जैसे देवास, उज्जैन, धार, खण्डवा, रतलाम आदि जिलों में मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे हैं। सूचना की तस्दीक करते ज्ञात हुआ कि अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों में संलिप्त कुछ व्यक्ति राजस्थान से ब्राउन शुगर लाकर, इन्दौर व आस-पास के जिलों के स्थानीय तस्करों से मिलकर ब्राउन शुगर की खपत कर रहे हैं जोकि मुखय तौर पर युवा व्यापारियों तथा कॉलेज के विद्यार्थियों को ब्राउन शुगर की सप्लाय कर, उन्हें नशे का आदी बनाकर, उनके भविष्य को गर्त में धकेल रहे हैं।
                                                क्राईम ब्रांच की टीम ने इस प्रकार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी हेतु मुखबिरों के साथ मिलकर छानबीन शुरू की इसी दौरान ज्ञात हुआ कि थाना सराफा क्षेत्र में 01 व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की डिलीवरी देने के लिये किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा हैं। प्राप्त सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना सराफा पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये सराफा क्षेत्र में छानबीन कर एक संदेही व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा, जिसने पूछताछ में अपना अपना नाम 1. भेरूलाल पिता नारायणलाल उम्र-26 निवासी-ग्राम चाचुर्नी तहसील-गंगधार थाना-डग, जिला-झालावाड, राजस्थान का होना बताया।
                उक्त आरोपी आरोपी भेरूलाल पिता नारायणलाल की मौके पर संदेह के आधार पर तलाशी ली गई जिसके कब्जे से लगभग 01 लाख 30 हजार रू कीमत की अवैध ब्राउन शुगर बरामद हुई आरोपी से लायसेंस तलब करने पर आरोपी ने उक्त ब्राउन शुगर अवैध रूप से तस्करी हेतु अपने पास होना बताया अतः आरोपी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बरामद कर आरोपी के विरूद्ध थाना सराफा में अपराध क्र 45/19 धारा 08/21 स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई ।
आरोपी भेरूलाल पिता नारायणलाल ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि उसके साथ अन्य 02 साथी भी झालावाड़ से इंदौर में अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की खपत करने आये हुये हैं जोकि बाणगंगा तथा पंढरीनाथ क्षेत्रों में ग्राहकों को डिलीवरी देने के लिये रवाना हुये हैं। आरोपी भेरूलाल पिता नारायणलालसे प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना बाणगंगा पुलिस के साथ क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये लवकुश चौराहे से आरोपी 2. अरबाज पिता फिरोज खान उम्र 20 साल निवासी पिजारों का मोहल्ला ग्राम चाचोरननी तहसील गंगधार थाना डग, जिला झालावाड़ राजस्थान का होना बताया। उपरोक्त आरोपी अरबाज की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गई जिसके कब्जे से भी लगभग 01 लाख 45 हजार रू कीमत की अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बरामद हुई जिसके संबंध में आरोपी को विधिवत्‌ गिरफ्तार किया जाकर थाना बाणगंगा में अपराध क्र 444/19 धारा 08/21 स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना पंढरीनाथ पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये  चंद्रभागा पुल के पास से 3. शोएब पिता मामूर खान उम्र -18 निवासी-ग्राम चाचुर्नी तहसील-गंगधार थाना-डग, जिला-झालावाड, राजस्थान का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से भी लगभग 01 लाख 25 हजार रू कीमत की अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बरामद हुई जिसके संबंध में आरोपी को विधिवत्‌ गिरफ्तार किया जाकर थाना पंढरीनाथ में अपराध क्र 58/19 धारा 08/21 स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
आरोपियों से की गई प्रारंभिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त तीनों आरोपी ग्राम चाचुर्नी तहसील-गंगधार थाना-डग, जिला-झालावाड, राजस्थान है जोकि अपने साथीदारानों के साथ राजस्थान, मध्यप्रदेश , उत्तरप्रदेश व अन्य राज्यों में ब्राउन शुगर की तस्करी करते थे । शोएब तथा अरबाज परस्पर मामा बुआ के लड़के होकर भाई भाई हैं तथा भेरूलाल उनका साथी है जोकि मिलकर ब्राउन शुगर की तस्करी करते थे। 
                                                आरोपी अरबाज दनके नेटवर्क का सरगना है जोकि अपने साथीदारान आरोपियों के साथ मिलकर, इंदौर तथा अन्य सीमावर्ती जिलों में ब्राउन शुगर की तस्करी करता था। आरोपी अरबाज की पारिवारिक पृष्ठभूमि भी आपराधिक प्रृवत्ति की है जिसके पिता, चाचा व दादा को ब्राउन शुगर की तस्करी के मामले में 14 वर्ष का कारावास हो चुका है तत्समय ये होशंगाबाद पुलिस द्वारा पकड़े गये थे तथा वर्तमान में उज्जैन जिले की जेल में कारावास काट रहें हैं।  आरोपी अरबाज पिता के जेल में निरूद्ध होने के बाद से ब्राउन शुगर की तस्करी करने लगा था जोकि पुलिस गिरफ्त में आ गया। आरोपीगण किन किन लोगों को इंदौर में ब्राउन शुगर सप्लाय करते थे इस संबंध में पूछताछ के बाद ज्ञात जानकारी के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।



शुभम आस्पताल के पास चाकूबाजी कर की गई यतिन पिसे की हत्या का खुलासा।


·      
·        हत्याकांड में शामिल तीन बदमाश इन्दौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार।
·        आरोपीगण से एक लोडेड कट्टा, दो खटकेदार चाकू, तीन मोबाइल जप्त
·        हत्याकांड में भागने में प्रयुक्त की गयी बिना नंबर की अपाचे मोटर सायकल भी बरामद।
·        शहर में की गई अन्य लूटपाट की घटनाओं के सबंध में भी आरोपीगण से पूछताछ जारी।

इन्दौर-दिनांक 11 अप्रैल 2019- पुलिस थाना द्वारकापुरी क्षेत्रांतर्गत दिनाक 03.04.19 को शाम करीब 8.00 बजे क्षेत्र भ्रमण के दौरान सूचना मिली कि शुभम आस्पताल के पास चाकूबाजी की घटना हुई है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचें तो घायलों को महावीर अस्पताल व एमवायएच ले जाना पता चला, घटना स्थल को सुरक्षित कर आसपास पूछताछ की गई व महावीर अस्पताल पहुंचकर मजरूह राजेस सजनानी के कथन लेख किये। तत्पश्चात अन्य घायल यतीन पिसे के कथन लेने हेतु एमवायएच पहुंचा तो घायल यतिन पिसे पिता माधव राव उम्र 47 वर्ष नि. 92 सी सूर्य देव नगर कोडाक्टर ने चाकू से आई चोटों के कारण मृत होना बताया। तथा घटना पर मर्ग इंटीमेशन क्र. 13/19 धारा 174 जाफौ का थाना पर दर्ज किया गया। सूचना पर एमवायएच पहुंचे मृतक के भाई हिंमाशु वसाले नीलेश केदारे के कथन लेकर व जांच पर से थाना द्वारकापुरी पर अपराध क्र. 164/19 धारा 302, 307, 324 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान घटना स्थल पर एक अज्ञात आरोपी का हाथ में चाकू लिये सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ। पतारसी करते फुटेज में आया आरोपी अपाचे मोटर सायकल से मौके से भागना व नवनीत गार्डन के पास अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में चाकू मारकर मोबाइल छीनने की घटना करना ज्ञात हुआ।
उक्त सनसनीखेज वारदात के घटना स्थल का मौका मुआयना वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया तथा फुटेज में आये संदिग्धों की पतारसी हेतु टीम गठित कर, दिशा-निर्देश दिये गये। सीसीटीवी फुटेज में आए अज्ञात आरोपी के हुलिये के आधार पर मोबाइल छीनने व चाकू बाजी की घटना कारित करने वाले बदमाशों की तलाश व पूछताछ संपूर्ण जिले में की गई। इसी दौरान विवेचना टीम को पता चला कि पिछले वर्ष थाना भंवरकुंआ  में चाकू बाजी की घटना में इस घटनामें आए बदमाश के हुलिये  का व्यक्ति पकडा गया था। भंवर कुँआ थाने के रिकार्ड का अवलोकन करते अपराध क्र. 559/18 धारा 323, 324, 294 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट दर्ज होना पाया गया। घटना में सीसीटीवी में आए आरोपी के हुलिये से मिलना पाया गया। तत्पश्चात उक्त संदेही राहुल उर्फ मनीष पिता शेर सिंह नि. मालवीय पेट्रोल पंप के पीछे, तपेश्वरी बाग, इंदौर की तलाश खजराना क्षेत्र में करते वर्तमान में चंदन नगर क्षेत्र रहना पाया गया। तलाश करते संदेही राहुल के घर पर ताला लगा होना पाया गया। तब आसपास तस्दीक करते व फोटो दिखाने पर यह सुनिश्चित हुआ कि इस घटना में चाकू मारने वाला आरोपी राहुल उर्फ मनीष पिता शेर सिंह ठाकुर नि. मालवीय पेट्रोल पंप के पीछे, तपेश्वरी बाग, इंदौर हाल गुलाब बाग कालोनी, चंदन नगर इंदौर ही है। इस पर आरोपी राहुल उर्फ मनीष ठाकुर के छिपने के सभी संभावित ठिकानों पर अलग अलग टीमों द्वारा दबिश दी गई।

                विवेचना के दौरान मुखबिर सूचना मिली कि घटना करने से पूर्व आरोपियों ने अंग्रेजी वाईन शाप के अहाते में शराब पी थी। उक्त सूचना की तस्दीक करते वाइन शाप के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गए। अहाता संचालक, वेटर व वाइनशाप के गार्ड आदि से पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि घटना दिनांक को घटना के पूर्व चार संदिग्ध व्यक्तियों ने अहाते में  शराब का सेवन किया था। उसके बाद दो मोटर सायकलों पर चारों संदिग्ध निकले तथा शुभम हास्पीटल के पास, एसबीआई एटीएम के सामने आने जाने वालों से मोबाइल व पर्स छीनने का प्रयास किया। इसी दौरान दो व्यक्तियों को चाकू मारे गए। जिसमें गंभीर घायल यतिन पिसे की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई। विवेचना के दौरान अहाते के सीसीटीवी फुटेजों में आये संदिग्धों में से एक की पहचान राहुल पिता शेरसिंह के रूप में हुई व अन्य तीन बदमाशों की पतारसी भी टीमों द्वारा की गयी।
                उक्त चारों संदिग्ध बदमाशों की तलाश चंदन नगर व आस पास क्षेत्र में करने के दौरान सूचना मिली कि तीन संदिग्ध हुलिये के बदमाश अपाचे मोटर सायकल पर सिरपुर तालाब के किनारे ग्वाला कालोनी रोड पर जारहे हैं। तत्काल फोर्स की मदद से घेराबंदी की गई तथा ग्वाला कालोनी रोड से बिना नंबर की अपाचे मोटर सायकल पर तीन बदमाश 1. चिंतामन उर्फ आशीष पिता जितेन्द्र मेश्राम जाति मराठा उम्र 23 वर्ष नि. पंच मूर्ती नगर, इंदौर 2. गोलू उर्फ पुष्पेन्द्र पिता बालूराम भूरियाउम्र 20 वर्ष नि. चंदन नगर, इंदौर 3. श्याम पिता सरदार सिंह नरवरिया उम्र 19 वर्ष नि. व्यास नगर, इंदौर को पकडा। जिनकी तलाशी लेते चिंतामन उर्फ आशीष के कब्जे से 12बोर लोडेड कट्टा व तीन अलग अलग कंपनी के मोबाइल मिले, गोलू उर्फ पुष्पेन्द्र व श्याम नरविरया के कब्जे से अलग अलग अवैध खटके दार चाकू मिले जिन्हें मौके पर मय अवैध हथियार, मोबाइल फोन व अपाचें मोटर सायकल को जप्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, तथा तीनों के विरुद्ध 25, 2725 आर्म्स एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। प्रकरण का एक अन्य आरोपी राहुल जो कि फरार है जिसकी तलाश जारी है, जिसकी शीघ्र ही गिरफ्तारी की जावेगी।
                उक्त गिरफ्तार आरोपियों से अपराध क्र. 164/19 धारा 302, 307, 324 भादवि बढाने धारा 393, 34 भादवि में पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा अपना जुर्म कबूल किया गया है तथा आरोपी राहुल उर्फ मनीष के साथ दिनांक 03.04.19 को मोबाइल व पर्स छीनने के प्रयास में चाकू मारना तथा राहुल व चिंतामन द्वारा अपाचे मोटर सायकल पर बैठकर भागना बताया। आरोपी चिंतामन उर्फ आशीष व राहुल उर्फ मनीष के द्वारा इस घटना के पश्चात भी शहर में अन्य जगहों पर भी मोबाइल छिनना बताया। आरोपियोंके विरुद्ध विभिन्न थानों में मारपीट, चोरी आदि अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपीगणों से गहन पूछताछ जारी है।
प्रकरण के फरार आरोपी राहुल उर्फ मनीष पिता शेर सिंह के विरुद्ध भी थाना भंवरकुँआ, थाना खजराना व अन्य थाना क्षेत्रों में चोरी, मारपीट, चाकूबाजी के कई अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी गोलू के विरूद्ध थाना चंदन नगर में एक चोरी का प्रकरण पूर्व में पंजीबद्ध है।

उक्त हत्याकांड के खुलासा कर आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र व पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2, इंदौर, श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा, श्री अखिलेश रैनवाल के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा किया गया जिसमें थाना प्रभारी द्वारकापुरी आऱ. एन. एस. भदौरिया, थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर सुनिल शर्मा, थाना प्रभारी चंदन नगर राहुल शर्मा, उनि अंकित शर्मा, आर. 3763 कृष्णचंद्र शर्मा (थाना राजेन्द्र नगर) , आऱ. प्रदीप (थाना भंवरकुँआ) , आऱ. 3393 तन्मय, आर. 3234 स्वदीप, आऱ. 3346 शशांक (थाना द्वारकापुरी), आर. धर्मेन्द्र (सीएसपी कार्यालय अन्नपूर्णा) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।