इन्दौर-
दिनांक 11 अप्रेल 2019- महिलओं व बच्चों के विरूद्ध घटित
अपराधों की रोकथाम व इन प्रकरणों की त्वरित सुनवाई व निराकरण को मद्देनजर रखते
हुए, आज दिनांक 11.04.19 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर इन्दौर
के थानों में महिला हेल्प डेस्क के प्रभारियों व जिले के परीवीक्षाधीन उप
निरीक्षकों की एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यशाला में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र की विशेष उपस्थिति में, पुलिस अधीक्षक
(मुखयालय) इन्दौर श्री अवधेश गोस्वामी, अति. पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर
श्रीमती मनीषा पाठक सोनी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती ज्योति गुप्ता,
जिला
विधिक सहायता एवं दहेज प्रतिषेध अधिकारी इन्दौर श्री सुभाष चौधरी व उप पुलिस
अधीक्षक महिला अपराध श्री त्रिलोकचंद्र पंवार सहित, इन्दौर पुलिस के
थानों के महिला डेस्क के प्रभारी अधिकारीगण व जिले के परीवीक्षाधीन उप निरीक्षकगण
सम्मिलित हुए।
इस कार्यशाला में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर व
टे्रनर श्रीमती ज्योति गुप्ता व श्री सुभाष चौधरी द्वारा उपस्थित सभी
प्रशिक्षणार्थियों को महिलाओं व बच्चों से संबंधित अपराधों के संबंध में कानूनी
प्रावधानों व इनकी रोकथाम हेतु किये जाने वाले कार्यो के बारें में विस्तार से
बताया गया। साथ ही सभी को घरेलू हिंसा अधिनियम, पोक्सो एक्ट,
जे.जे.
एक्ट आदि के प्रावधानों की बारिकीयों को भी समझाया गया। वर्तमान परिवेश में
महिलाओं व नाबालिकों के विरूद्ध घटित होने वाले यौन अपराधों की रोकथाम एवं इनमें
संलिप्त अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने में, पुलिस की भूमिका
व उसके द्वारा की जाने वाली कार्यवाही एवं ध्यान रखने वाली बातों की समझाईश भी दी
गयी।
इस दौरान श्री सुभाष चौधरी द्वारा बताया गया कि,
आपके
पास यदि कोई ऐसी पीड़ित महिला आती है, जिसके साथ कोई संज्ञेय अपराध घटित नहीं
हुआ हो, तो उसे कानूनी रूप से अपना पक्ष रखने के लिये, फ्री में कानूनी
सहायता कोर्ट में जिला विधिक सहायता अधिकारी की मदद से मिल सकती है।
No comments:
Post a Comment