इंदौर-
11 अप्रेल 2019- आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत
रखते हुए फरार स्थाई वारंटियो की धरपकड़ कर अधिक से अधिक तामिली सुनिश्चित करने
हेतु वरिष्ठ अधिकारियों ने निर्देशित किया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
श्री गुरुप्रसाद पाराशर, नगर
पुलिस अधीक्षक श्री डीके तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छत्रीपुरा संतोष
सिंह यादव द्वारा अधिक
से अधिक वारंटियों
की तामिली करने
का लक्ष्य निर्धारित कर उनकी धरपकड़ हेतु टीमें गठित कर, लगाया गया।
इसी कड़ी में आज दिनांक 11.4.19 को मुखबिर की
सूचना पर थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव ने टीम गठित कर जिसमें उप निरीक्षक एसएस
राजपूत प्रधान आरक्षक सुभाष पाराशर आरक्षक मनोहर चौहान को स्थाई वारंटी त्रिलोकचंद
पिता स्वर्गी नेमीचंद्र जैन ओम 53
वर्ष निवासी मालगंज चौराहा इंदौर वर्तमान पता 264 3 संजय नगर गुर्जर
भवन के पीछे बुरहानपुर को टीम ने बुरहानपुर जाकर गुर्जर भवन के पीछे संजय नगर में
घेराबंदी कर पकड़ा आरोपी विगत 2004
से फरार था एवं गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपनी उपस्थिति छिपा
रहा था व पता बदल बदल कर राह रहा था जिसे आज गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया ।
इसी प्रकार थाना प्रभारी छतरीपुरा संतोष सिंह यादव को
मुखबिर की सूचना मिली की एक बदमाश लाबरिया भेरू देसी कलाली के पास लंबा छुरा लेकर
लोगों को डरा धमका रहा है इस सूचना पर टीम गठित कर सहायक उपनिरीक्षक एन एस तोमर
आरक्षक शिव शंकर गांव और आरक्षक सोमवार को रवाना किया जिन्होंने लाबरिया भेरु
कलाली के पास एक छोरे सहित आरोपी जीतू उर्फ जितेंद्र पिता प्रहलाद गिरी उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम सिलोटिया पोस्ट
धनोरा पीथमपुर जिला धार को गिरफ्तार किया पूछताछ करते आरोपी वर्ष 2006 से फरार होना पाया गया आरोपी के
विरुद्ध स्थाई वारंट माननीय न्यायालय फौजदारी मुकदमा नंबर 4 3 32 36 जारी होना पाया
गया आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 25
आर्म्स एक्ट एवं आरोपी के विरुद्ध जारी स्थाई वारंट में गिरफ्तार कर
न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया।
उपरोक्त
कार्यवाही में थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव एवं उनकी टीम के उप निरीक्षक एसएस
राजपूत सहायक उपनिरीक्षक इन एस तोमर प्रधान आरक्षक सुभाष पाराशर आरक्षक मनोहर
चौहान आरक्षक शिव शंकर कावड़ आरक्षक सोमलाल की भूमिका उल्लेखनीय रही।
No comments:
Post a Comment