Friday, April 12, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 238 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 12 अप्रैल 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 अप्रैल 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 238 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

62 आदतन व 63 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 12 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 अप्रैल 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 62 आदतन व 63 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

22 गैर जमानती, 49 गिरफ्तारी एवं 183 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 12 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 अप्रैल 2019 को 22 गैर जमानती, 49 गिरफ्तारी एवं 183 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 17 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 अप्रैल 2019- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 अप्रैल 2019 को 19.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साई कृपा मैदान में रिक्शा स्टेंड के पास खजराना से की हार जीत का सट्‌टा लगाते हुए मिलें, वैभव लक्ष्मी नगर लसुडिया निवासी कन्हैय्यालाल पिता ग्यारसीलाल मेवडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 07 अप्रैल 2019 को 03.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साउथ तोडा निर्माणाधिन मकान में से ताश पत्तों के द्वारा हार जीतका जुआं खेलतें हुए मिलें, शैलेंद्र पिता नाथुलाल बौरासी, कादिर पिता अब्दुल वाहिद, फिरोज पिता बन्ने खां, शाहिद पिता मो सफी, इमरान पिता अनवर खान, पवन पिता रामलाल जैन, वसीम पिता अब्दुल हकीम, इमरान पिता आबिद खान, अनवर पिता गफुर, एजाज पिता मो हुसैन, शरद पिता रमेश, मो सादिक पिता नुर मो, गफ्फार पिता सत्तार, मंसुर पिता मंजुर, सलीम पिता अब्दुल लतीफ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 25310 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 अप्रैल 2019 को 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राम मंदिर के पास शिवाजी नगर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 157 शिवाजी नगर मालवा मिल इंदौर निवासी नाना पिता बाबा साहेंब को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 525 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित आरोपी 06 गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 अप्रैल 2019- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 11 अप्रैल 2019 कों 07.30 बजें, मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर शांति नगर गली न 1 आरोपी के घर के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 35/1 विनोबा नगर के पास इन्दौर निवासी धर्मराज पिता जगन्नाथ गौंड पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1400 रूपये ंकीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 11 अप्रैल 2019 को 20.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोहामंडी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 2 नार्थ गफुर खां की बजरिया इंदौर निवासी साजिद पिता मुमताज अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1260 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 617 जनता क्वाटर नंदानगर परदेशीपुरा इंदौर निवासी राहुल पिता राजेश और रैदास मोहल्ला चमार मोहल्ला खजराना निवासी लीलाबाई पति लीलाधार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 11 अप्रैल 2019 कों 13.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर भील कालोनी मुसाखेडी इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, भील कालोनी मुसाखेडी इंदौर निवासी प्रवीण पिता प्रताप मोहानिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 11 अप्रैल 2019 कों 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गमलें वाली पुलिया के पास पंजाब ढाबें के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, झुलेलाल नगर राऊ इंदौर निवासी धनराज पिता कमलसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 16 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 अप्रैल 2019- पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 11 अप्रैल 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पत्थर गौदाम भेरूबाबा मंदिर के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 96 वी विदुर नगर हवा बंगला इन्दौर निवासी आकाश पिता शत्रुध्न सिंह पकडा गया।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक11 अप्रैल 2019 कों 11.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मीबाई अनाज मंडी के सामनें से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सांई सुमन नगर गली न 1 इंदौर निवासी अजय पिता नेमीचंद जारवाल को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 14 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 अप्रैल 2019-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 11 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगर निगम टेंपो स्टेंड के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 63 तुलसी नगर हवा बंगला इंदौर निवासी कपिल पिता राजू कोली और प्रजापत नगर राम मंदिर के पास शर्मा का मकान निवासी राजेंद्र पिता चैनसिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध गडांसा और चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 11 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 88 हरिजन कालोनी न्यु पलासिया इंदौर निवासी आनंद उर्फ छोटु पिता शिव शिंदें और 34 न्यु पलासिया इन्दौरनिवासी नितीन पिता अशोक गोडानें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 11 अप्रैल 2019 को 19.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सोमनाथ की चाल कुए के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 24 भवंरकुआं हरिजन कालोनी इंदौर निवासी नीरज उर्फ धीरज पिता विजय सिरसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 11 अप्रैल 2019 को 12.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भूसा मंडी के पास खाली मैदान मालविय नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, म न 96 गली न 2 मालविय नगर विजय नगर निवासी रोहित पिता श्यामलाल मांडव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 11 अप्रैल 2019 को 14.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनीदेवी ग्राउंड परदेशीपुरा और भंडारी ब्रिज के नीचें एम आर 4 से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 334 शिवाजी नगर इंदौर निवासी अंकित पिता भरतसिंह ठाकुर और 105 शिव शक्ति नगरकुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर निवासी रोहित पिता राजेंश पवैया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 11 अप्रैल 2019 को 13.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम आर 10 ब्रिज के नीचें सें से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, नंदा नगर निवासी शुभम पिता कमलंिसह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 11 अप्रैल 2019 को 12.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाबरिया भेरू धार रोड कलाली के पास में से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, जितेंद्र गिरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 11 अप्रैल 2019 को 15.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दशहरा मैदान अन्नपुर्णा में से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मोरटक्का खंडवा हाल दशहरा मैदान झोपड पट्‌टी इन्दौर निवासी देंवेंद्र पिता राजू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 11 अप्रैल2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, आशिष पिता जीतेंद्र मेषराम, गोलु पिता बालुराम भुरिया, श्याम पिता सरदारसिंह नरवरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 अप्रैल 2019-पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 11 अप्रैल 2019 को 23.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाबू घनश्याम नगर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 1 विश्वकर्मा नगर निवासी विजय पिता बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 11 अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास ऋषि पैलेस और दिग्विजय मल्टी के पास खाली मैदान अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 263/4 ऋषि पैलेस कालोनी निवासी अजयपिता खुशाल राठौर और शीतला माता मंदिर के पास ऋषि नगर निवासी कुणाल पिता गोपाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।








No comments:

Post a Comment