इन्दौर -दिनांक 27 अगस्त 2012- विजयनगर पुलिस द्वारा लूट के आरोपी रामनारायण पिता मेहताबंिसह रधुवंशी (29) निवासी महेश यादव नगर इंदौर एवं रधुनाथ पिता राधेश्याम ठाकुर (27) निवासी 14 मां अम्बिका नगर इंदौर को गिरफतार किया गया व विस्तृत पुछताछ की गयी जिसपर आरोपियो द्वारा स्कीम नं 54 विजयनगर मे एक चैन स्नेंचिग की वारदात करना कबूल किया है।
विशेष उल्लेखनीय है कि अति पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री दिलीप सोनी द्वारा पुरानी लुट की घटनाओ के मददेनजर विद्गोष स्पेशेल इन्वेस्टीगेशन टीम गठीत करने के आदेद्गा दिये गये थे। उसी आदेश के पालन मे विजयनगर अनुभाग मे इंचार्ज नगर पुलिस अधीक्षक राजेश दण्डोतिया नपुअ परदेशीपुरा द्वारा अपने नियंत्रण मे टीम गठीत टीम के उपनिरीक्षक एसएस पटेल , सउनि आर एस दण्डोतिय, प्रआर 610 अनिल , आर 540 शैलेन्द्र ंिसह पंवार , आर 2871 सुरेद्गा भदकारे, आर 2903 शैलेन्द्र मीणा , आरक्षक 990 जितेन्द्र ंिसह सिसौदिया , आर 1493 सौरभंिसह को लूट व बढती घटनाओ की पतारसी व आरोपियो को पकडने हेतु लगया गया था। उक्त टीम द्वारा दिनांक 3.07.12 को स्कीम नं 54 मे फरियादिया नितूखेतान पति प्रकाद्गा खेतान से दिन मे 15.30 बजे एक सोने की चैन करीब 16 ग्राम की चैन स्नेंिचग हो गई थी। जिसपर थाना विजयनगर पर अपराध क्र 557/12 धारा 392 भादवि का कायम किया गया था व विजयनगर थाना क्षेत्र व हीरानगर थाना क्षेत्र दिनांक 25.08.12 को शाम के समय मारूति नगर चौरहे के फरियादिया किर्ती जैन से चैन लुट कर ले गये थ। जिस पर से थाना हीरानगर मे अपराध क्र 400/12 धारा 392 भादवि का कायम कर विवेचना मे ंिलया गया था। वह भी कबूल की है। एवं विजयनगर थाना क्षेत्र की फरवरी 2011 मे दीप जैन की लूट चैन भी कबूल की है। अन्य घटनाओ मे आरेपियो का पीआर लेकर पूछताछ की जावेगी।
विशेष उल्लेखनीय है कि अति पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री दिलीप सोनी द्वारा पुरानी लुट की घटनाओ के मददेनजर विद्गोष स्पेशेल इन्वेस्टीगेशन टीम गठीत करने के आदेद्गा दिये गये थे। उसी आदेश के पालन मे विजयनगर अनुभाग मे इंचार्ज नगर पुलिस अधीक्षक राजेश दण्डोतिया नपुअ परदेशीपुरा द्वारा अपने नियंत्रण मे टीम गठीत टीम के उपनिरीक्षक एसएस पटेल , सउनि आर एस दण्डोतिय, प्रआर 610 अनिल , आर 540 शैलेन्द्र ंिसह पंवार , आर 2871 सुरेद्गा भदकारे, आर 2903 शैलेन्द्र मीणा , आरक्षक 990 जितेन्द्र ंिसह सिसौदिया , आर 1493 सौरभंिसह को लूट व बढती घटनाओ की पतारसी व आरोपियो को पकडने हेतु लगया गया था। उक्त टीम द्वारा दिनांक 3.07.12 को स्कीम नं 54 मे फरियादिया नितूखेतान पति प्रकाद्गा खेतान से दिन मे 15.30 बजे एक सोने की चैन करीब 16 ग्राम की चैन स्नेंिचग हो गई थी। जिसपर थाना विजयनगर पर अपराध क्र 557/12 धारा 392 भादवि का कायम किया गया था व विजयनगर थाना क्षेत्र व हीरानगर थाना क्षेत्र दिनांक 25.08.12 को शाम के समय मारूति नगर चौरहे के फरियादिया किर्ती जैन से चैन लुट कर ले गये थ। जिस पर से थाना हीरानगर मे अपराध क्र 400/12 धारा 392 भादवि का कायम कर विवेचना मे ंिलया गया था। वह भी कबूल की है। एवं विजयनगर थाना क्षेत्र की फरवरी 2011 मे दीप जैन की लूट चैन भी कबूल की है। अन्य घटनाओ मे आरेपियो का पीआर लेकर पूछताछ की जावेगी।